1. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?
- (A) सामान्य नमक
- (B) समुद्र
- (C) स्टार्च
- (D) ग्लुकोस
2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?
- (A) फेरिक ऑक्साइड से
- (B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
- (C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
- (D) उपर्युक्त सभी के कारण
3. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
- (A) बैन्टिग ने
- (B) डोमेक ने
- (C) रोनॉल्ड रॉस ने
- (D) हार्वे ने
4. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
- (A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
- (B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
- (C) ऑक्सीजन द्वारा
- (D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
5. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
- (A) जस्ता
- (B) स्टील
- (C) सीसा
- (D) एल्यूमीनियम
6. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
- (A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
- (B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
- (C) हास गैस (Laughing gas)
- (D) मार्श गैस (Marsh gas)
7. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
- (A) फास्फोरस
- (B) सोडियम
- (C) लोहा
- (D) गंधक
8. फेदम (Fathom) है ?
- (A) एक मछली होती है
- (B) एक पौधे का नाम है
- (C) एक बर्तन को कहते हैं
- (D) एक माप (Measure) है
9. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?
- (A) भूकम्प की तीव्रता
- (B) वायु की गति
- (C) समुद्र की गहराई
- (D) शरीर का ताप
10. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
- (A) आइन्स्टाइन
- (B) न्यूटन
- (C) अल्फ्रेड नोबेल
- (D) मेडम क्यूरी
11. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?
- (A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
- (B) जिप्सम से
- (C) यूरिया से
- (D) कार्बन से
12. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?
- (A) एक्स किरणे
- (B) लेसर किरणें
- (C) गामा किरणें
- (D) केथोड किरणें
13. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
- (A) विद्युत तरंगें
- (B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
- (C) ध्वनि तरंगें
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?
- (A) सूर्य की रोशनी नीली होती है
- (B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
- (C) प्रकाश परावर्तन
- (D) प्रकाश अपवर्तन
15. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?
- (A) उतना ही सुनाई देता है
- (B) अधिक सुनाई देता है
- (C) कम सुनाई देता है
- (D) पहले कम और फिर अधिक
16. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?
- (A) छूकर
- (B) जलाकर
- (C) NaOH से क्रिया कराके
- (D) H.SO से क्रिया कराके
17. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?
- (A) घट जाएगा
- (B) बढ़ जाएगा
- (C) अपरिवर्तित रहेगा
- (D) शून्य हो जाएगा
18. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
- (A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
- (B) सस्ते होते हैं
- (C) आकर्षक होते हैं
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?
- (A) लोहा पानी में डूब जाता है
- (B) लकड़ी पानी पर तैरती है
- (C) पारा पानी पर तैरता है
- (D) पारे में लोहा तैरता है
20. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
- (A) D
- (B) A
- (C) C
- (D) B
21. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?
- (A) अल्ट्रावायलेट वेव से
- (B) अल्ट्रासोनिक वेव से
- (C) रेडियेशन से
- (D) स्पेशल रेटिना से
22. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
- (A) मोनानाइट
- (B) एन्थ्रासाइट
- (C) बॉक्साइट
- (D) थोरियम
23. ब्लैक होल क्या है ?
- (A) नीहारिकाएँ
- (B) उल्काएँ
- (C) सूर्य के धब्बे
- (D) इनमें से कोई नहीं
24. जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?
- (A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
- (B) कैल्सियम क्लोराइड
- (C) जिंक क्लोराइड
- (D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
25. कैलोरी की मापन इकाई है ?
- (A) ऊष्मा
- (B) ठोस
- (C) तरल
- (D) ध्वनि
26. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?
- (A) विकिरण
- (B) जल-वाष्प
- (C) धूल के कण
- (D) प्रकीर्णन
27. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
- (A) श्रेणी (Series) क्रम में
- (B) समान्तर (Parallel) क्रम में
- (C) मिश्रित क्रम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
28. 'लोहे में जंग' लगना है एक ?
- (A) भौतिकीय क्रिया
- (B) रासायनिक क्रिया
- (C) सामान्य क्रिया
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?
- (A) क्रोमियम
- (B) टंगस्टन
- (C) ताँबा
- (D) जस्ता
30. केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?
- (A) चालन (Conduction) का
- (B) संवहन (Convection) का
- (C) विकिरण (Radiation) का
- (D) संघनन (Condensation) का
31. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?
- (A) जूल
- (B) न्यूटन
- (C) वाट
- (D) घन सेन्टीमीटर
32. वायु क्या है ?
- (A) तत्व
- (B) मिश्रण
- (C) यौगिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
33. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
- (A) ट्रान्सफॉर्मर
- (B) आमीटर
- (C) गेल्वेनोमीटर
- (D) डायनमो
34. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो ?
- (A) उसके भार में कोई अन्तर नहीं आएगा
- (B) उसकी मात्रा में कमी आएगी
- (C) उसके भार में कमी आएगी
- (D) उसके भार में वृद्धि होगी
35. सल्फर का उपयोग होता है ?
- (A) डायनामाइट में
- (B) गनपॉउडर में
- (C) बारूद में
- (D) उपर्युक्त सभी में
36. बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?
- (A) स्वभाववश
- (B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
- (C) दिन में नींद आने से
- (D) इनमें से कोई नहीं
37. ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?
- (A) सोना
- (B) एल्यूमिनियम
- (C) चाँदी
- (D) पीतल
38. गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?
- (A) आँख को अच्छे लगते हैं
- (B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
- (C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
- (D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं
39. केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?
- (A) फैशन की वजह से
- (B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
- (C) हल्का होता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
40. “एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है" निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?
- (A) बॉयल का नियम
- (B) चार्ल्स का नियम
- (C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
- (D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
41. 'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?
- (A) ईथेन
- (B) अमोनिया
- (C) मीथेन
- (D) एथिलीन
42. जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
- (A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
- (B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
- (C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
- (D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
43. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
- (A) रैटिना के द्वारा
- (B) आइरिस के द्वारा
- (C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
- (D) कार्निया के द्वारा
44. सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
- (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
- (B) कार्बन डाइऑक्साइड
- (C) सल्फर डाइऑक्साइड
- (D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
45. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
- (D) अमोनियम क्लोराइड
46. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?
- (A) घर्षण बल
- (B) गुरुत्वाकर्षण
- (C) जड़त्व
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?
- (A) शैल (Shale)
- (B) नेस (Neiss)
- (C) चूना पत्थर (Lime Stone)
- (D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)
48. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
- (A) सल्फर डाइऑक्साइड
- (B) क्लोरीन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) अमोनिया
49. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) नियॉन
50. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
- (A) विटामिन 'ए'
- (B) कार्बोहाइड्रेट
- (C) विटामिन 'सी'
- (D) प्रोटीन
51. रोबोट (Robot) क्या है ?
- (A) एक प्रकार का रॉकेट
- (B) एक बम
- (C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
- (D) अफ्रीका के जंगलों में मिलने वाला एक जानवर
52. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
- (A) दो
- (B) चार
- (C) आठ
- (D) अनन्त
53. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?
- (A) ऊपर उठ जाता है
- (B) नीचे धंस जाता है
- (C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
- (D) उपर्युक्त सभी
54. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?
- (A) जड़त्वीय नियम के कारण
- (B) घर्षण बल के कारण
- (C) संवेग-संरक्षण के कारण
- (D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
55. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?
- (A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है
- (B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता
- (C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
- (D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है
56. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
- (A) आयतन
- (B) द्रव्यमान
- (C) भार
- (D) घनत्व
57. जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
- (A) नीला
- (B) लाल
- (C) नारंगी
- (D) हरा
58. मैक नम्बर सम्बन्धित है
- (A) ध्वनि की गति से
- (B) जलयान की गति से
- (C) हवाई जहाज की गति से
- (D) अन्तरिक्ष यान की गति से
59. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
- (A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
- (B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
- (C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
- (D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है
60. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
- (A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
- (B) इसका गलनांक अधिक होता है
- (C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
- (D) उपर्युक्त सभी कारणों से
61. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?
- (A) पराबैंगनी किरणें
- (B) सूर्य की रोशनी
- (C) गामा किरणें
- (D) अवरक्त किरणें
62. किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
- (A) ओस्मियम
- (B) टंगस्टन
- (C) मोलिब्डिनम
- (D) एल्यूमीनियम
63. सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
- (A) लीथियम
- (B) ईरीडियम
- (C) एल्यूमीनियम
- (D) ओस्मियम
64. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
- (A) वायु में
- (B) जल में
- (C) निर्वात में
- (D) स्टील में
65. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
- (A) बढ़ता है
- (B) कोई अन्तर नहीं होता
- (C) कम हो जाता है
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?
- (A) पीला
- (B) गुलाबी
- (C) काला
- (D) लाल
67. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?
- (A) मैनोमीटर
- (B) हाइड्रोमीटर
- (C) लैक्टोमीटर
- (D) फैदोमीटर
68. डायनुमो का कार्य है ?
- (A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
- (B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
- (C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
- (D) इनमें से कोई नहीं
69. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
- (A) जे. एल. बेयर्ड
- (B) मैकमिलन
- (C) जेम्स वाट
- (D) इनमें से कोई नहीं
70. हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
- (B) कैल्सियम बोरेट
- (C) कैल्सियम फॉस्फेट
- (D) कैल्सियम सल्फेट
71. लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
- (A) अनीलीकरण
- (B) वल्कनीकरण
- (C) यशद लेपन
- (D) इनमें से कोई नहीं
72. किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (C) एसिटिक अम्ल
- (D) नाइट्रिक अम्ल
73. विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?
- (A) निस्पंदन (Filtration) द्वारा
- (B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा
- (C) निस्तारण (Decantation) द्वारा
- (D) अवसादन (Sedimentation) द्वारा
74. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?
- (A) नाइट्रोजन
- (B) हीलियम
- (C) क्लोरीन
- (D) क्रिप्टन
75. पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर ?
- (A) नाइट्रोजन गैस निकलती है
- (B) ऑक्सीजन गैस निकलती है
- (C) हाइड्रोजन गैस निकलती है
- (D) इनमें से कोई नहीं
76. समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?
- (A) ऊर्ध्वपातन
- (B) वाष्पीकरण
- (C) क्रिस्टलीकरण
- (D) आसवन
77. किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
- (B) आसवन (Distillation)
- (C) उपचयन (Oxidation)
- (D) अपचयन (Reduction)
78. सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?
- (A) साइट्रिक अम्ल
- (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) एसिटिक अम्ल
79. पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण (Polymerisation) द्वारा होता है ?
- (A) मीथेन (Methane)
- (B) एसीटिलीन (Acetylene)
- (C) इथाईलीन (Ethylene)
- (D) स्टाईरीन (Styrene)
80. खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?
- (A) कार्बन
- (B) सिलिकॉन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) बोरोन
81. सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) सिलिकॉन
- (C) कार्बन
- (D) नाइट्रोजन
82. गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ?
- (A) यह सस्ती होती है
- (B) कम भारी होती है
- (C) उड़न क्षमता अधिक होती है
- (D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
83. कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है, उस गैस का नाम है ?
- (A) ईथेन
- (B) मीथेन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) कार्बन मोनोऑक्साइड
84. बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
- (A) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (B) नाइट्रिक अम्ल
- (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- (D) एसिटिक अम्ल
85. किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है ?
- (A) इथाइल अल्कोहल
- (B) मिथाइल अल्कोहल
- (C) एसिटिक अम्ल
- (D) खमीर
86. प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
- (A) पेट्रोल की जैली
- (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
- (C) गंधक
- (D) स्पंज
87. सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है ?
- (A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए
- (B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
- (C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है
- (D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है
88. गन पॉउडर मिश्रण होता है ?
- (A) मिट्टी और TNT का
- (B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का
- (C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का
- (D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का
89. किसी रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ?
- (A) परमाणु
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) प्रोटॉन
- (D) अणु
90. हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता है, रासायनिक तौर पर कहलाता है ?
- (A) सिल्वर ब्रोमाइड
- (B) सोडियम थायो सल्फेट
- (C) सोडियम फॉस्फेट
- (D) सोडियम नाइट्रेट
91. अप्राकृतिक रूप से फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
- (A) इथाईलीन
- (B) इथेन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) एसिटिलीन
92. तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है ?
- (A) सुक्रोज
- (B) विटामिन सी
- (C) नमक
- (D) दूध
93. निम्नलिखित में सबसे अधिक कोमल कौन सा है ?
- (A) फिटकरी
- (B) हीरा
- (C) टेरीलियम
- (D) पुखराज
94. कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है ?
- (A) त्वरण से
- (B) वेग से
- (C) विस्थापन से
- (D) उपर्युक्त किसी से नहीं
95. निम्न में से कौनसा अ-संरक्षित बल है ?
- (A) गुरुत्वाकर्षण का बल
- (B) श्यानता का बल
- (C) अन्तर परमाण्वीय बल
- (D) स्थिर विद्युत् बल
96. एटम बम की खोज किसने की थी ?
- (A) आटोहान ने
- (B) अल्बर्ट आइस्टाइन ने
- (C) कैपलर ने
- (D) रदरफोर्ड ने
97. वायुमण्डलीय दाब नापने वाला यन्त्र है ?
- (A) बैरोमीटर
- (B) पेरिस्कोप
- (C) हाइड्रोमीटर
- (D) थर्मामीटर
98. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) नील्स बोहर
- (B) जे. एल. बेयर्ड
- (C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
- (D) ग्राम वैल
99. दूध की शुद्धता किस यन्त्र से मापी जाती है ?
- (A) लेक्टोमीटर
- (B) मेनोमीटर
- (C) पिरोमीटर
- (D) टेकोमीटर
100. इन्सुलिन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?
- (A) ईजकमैन
- (B) बेटिंग
- (C) डोमाग्क
- (D) एच. जी. खुराना
101. टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि ?
- (A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है
- (B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है
- (C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती
- (D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है
102. अन्तरिक्षीय दूरबीन (Telescope) का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) गैलीलियो
- (B) ग्राम बैल
- (C) कैपलर
- (D) उक्त में से कोई नहीं
103. बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) रदरफोर्ड ने
- (B) फ्लेमिंग ने
- (C) एडीसन ने
- (D) ओह्म ने
104. अमरीका की खोज किसने की थी ?
- (A) वास्कोडिगामा
- (B) कोलम्बस
- (C) मारकोनी
- (D) इनमें से कोई नहीं
105. 'स्ट्रेप्टोमाइसिन' की खोज किसने की ?
- (A) वाक्समैन
- (B) रदरफोर्ड
- (C) बुशवेल
- (D) इनमें से कोई नहीं
106. शक्ति का मात्रक है ?
- (A) न्यूटन
- (B) jule
- (C) Watt
- (D) इनमें से कोई नहीं
107. एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) रदरफोर्ड ने
- (B) न्यूटन ने
- (C) रोन्टजेन ने
- (D) बेयर्ड ने
108. छापेखाने का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) विलियम केक्सटन
- (B) रोबट वाट्सन
- (C) रोन्टजेन ने
- (D) कार्ल बेंज
109. सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?
- (A) आइंस्टीन
- (B) एडीसन
- (C) खुराना
- (D) न्यूटन
110. अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) मैडम क्यूरी
- (B) आइंस्टीन
- (C) लूई ब्रेल
- (D) आर्कमिडीज
111. D.N.A. की खोज किसने की थी ?
- (A) प्रो. चन्द्रशेखर
- (B) वाटसन एण्ड क्रीक
- (C) डाल्टन
- (D) खुराना
112. फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया ?
- (A) वाटरमेन
- (B) जीलेट
- (C) फैराडे
- (D) लैड स्टेनीयर
113. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) पास्कल
- (B) जे. पी. एकर्ट
- (C) चार्ल्स बेबेज
- (D) कल्याडर. शेषथ
114. माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की ?
- (A) एडीसन
- (B) हम्फ्री डेवी
- (C) रिचर्ड आर्कराइट
- (D) फैराडे
115. आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है ?
- (A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता
- (B) नाभिकीय संलयन
- (C) नाभिकीय विखण्डन
- (D) आपेक्षिक सिद्धान्त
116. वोल्ट किसका मात्रक है ?
- (A) विद्युत धारा का
- (B) प्रतिरोध का
- (C) विभवान्तर का
- (D) विशिष्ट प्रतिरोध का
117. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?
- (A) डार्विन ने
- (B) मेण्डल ने
- (C) डीव्रीज ने
- (D) लेमार्क ने
118. पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?
- (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
- (B) हारवर्ड
- (C) हानसन
- (D) रोबर्ट कोच
119. चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?
- (A) प्रीस्टले
- (B) रफ्वेटिन
- (C) एडवर्ड जेनर
- (D) लायड
120. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
- (A) समय का
- (B) प्रकाश की तीव्रता का
- (C) दूरी का
- (D) इनमें से किसी का नहीं
121. पारद तापमापी के आविष्कारक कौन थे ?
- (A) एडीसन
- (B) फॉरेनहाइट
- (C) गैलीलियो
- (D) हिक्स
122. वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य है, पृथ्वी नहीं ?
- (A) कोपरनिकस
- (B) कैपलर
- (C) न्यूटन
- (D) गैलीलियो
123. ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है ?
- (A) विद्युत धारा का
- (B) प्रतिरोध का
- (C) विभवान्तर का
- (D) विद्युत धारिता का
124. अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?
- (A) डॉल्टन ने
- (B) फर्मी ने
- (C) रदरफोर्ड ने
- (D) मैडम क्यूरी ने
125. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?
- (A) प्रीस्टले
- (B) बॉयल
- (C) चार्ल्स
- (D) केवेंडिश
126. जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?
- (A) मेण्डल
- (B) लिनियस
- (C) लेमार्क
- (D) डार्विन
127. कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?
- (A) Fe
- (B) Ag
- (C) Mg
- (D) Zn
128. जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?
- (A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
- (B) क्लोरीन गैस निकलती है
- (C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
- (D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है
129. गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
- (A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
- (B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
- (C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
- (D) बीजाणुजनन
130. समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?
- (A) मेटाजोआ
- (B) प्रोटोजोआ
- (C) पोरीफेरा
- (D) आर्थोपोडा
131. निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?
- (A) प्राकृतिक गैस
- (B) पेट्रोल
- (C) कोयला
- (D) काठकोयला (चारकोल)
132. सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?
- (A) पीयूष (पिट्यूटरी)
- (B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
- (C) अधिवृक्क एड्रिनल
- (D) वृषण
133. निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?
- (A) हीमोग्लोबिन
- (B) क्लोरोफिल
- (C) विटामिन C
- (D) विटामिन B12
134. आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है ?
- (A) 1 किमी
- (B) 10 किमी
- (C) 100 किमी
- (D) 1000 किमी
135. नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?
- (A) कार्निया
- (B) उपतारा
- (C) दृष्टिपटल
- (D) श्वेतपटल
136. स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है ?
- (A) गर्भाशयी नलिका में
- (B) गर्भाशय में
- (C) मूत्रमार्ग में
- (D) अण्डाशय में
137. चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?
- (A) सरीसृप
- (B) पक्षी
- (C) स्तनधारी
- (D) जल-स्थलचर
138. एन्जाइम होते हैं ?
- (A) सूक्ष्म जीवाणु
- (B) प्रोटीन
- (C) फफूंदी
- (D) अकार्बनिक यौगिक
139. रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?
- (A) वायु की गति
- (B) शरीर का ताप
- (C) भूकम्प की तीव्रता
- (D) सागर की गहराई
140. वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?
- (A) लोहा
- (B) प्लेटीनम
- (C) ताँबा
- (D) निकिल
141. पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?
- (A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
- (B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
- (C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
- (D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा
142. सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?
- (A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
- (B) ऊष्मा को वितरित करना
- (C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
- (D) जीवाणुओं को नष्ट करना
143. पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?
- (A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
- (B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
- (C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
- (D) इनमें से कोई नहीं
144. लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?
- (A) विद्युत् चुम्बकीय बल
- (B) जल का संलागी बल
- (C) परासरणी बल
- (D) अंतःशोषणी बल
145. निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है ?
- (A) ग्लुटेमिन
- (B) इन्टरफेरॉन
- (C) केसीन
- (D) इनमें से कोई नहीं
146. निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता ?
- (A) पपीता
- (B) बरगद
- (C) आक या मदार
- (D) नीम
147. हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?
- (A) कार्डियोग्राफ
- (B) कैसकोग्राफ
- (C) क्रिसकोग्राफ
- (D) सिस्मोग्राफ
148. एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?
- (A) पृथ्वी की आयु
- (B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
- (C) बादलों की गति
- (D) पृथ्वी का आकार
149. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
- (A) रेफ्रीजरेटर
- (B) रेडिएटर
- (C) कार्बोरेटर
- (D) जी.एम. काउंटर
150. निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?
- (A) चेचक
- (B) पोलियो
- (C) मलेरिया
- (D) एड्स
151. त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?
- (A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड
- (B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया
- (C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
- (D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड
152. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
- (A) अक्रिय गैसें
- (B) वायु
- (C) प्लाज्मा
- (D) जल वाष्प
153. पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है ?
- (A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस
- (B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा
- (C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश
- (D) जस्ता, बोरोन और ताँबा
154. जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) राजस्थान
- (C) कर्नाटक
- (D) तमिलनाडु
155. जस्ता तथा पारा तत्व ?
- (A) अपरूप हैं
- (B) विरल मृदा तत्व हैं
- (C) साधारण तत्व हैं
- (D) ट्रांजिशन तत्व हैं
156. पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?
- (A) उत्स्वेदन में
- (B) ठण्डा होने में
- (C) प्रकाश संश्लेषण में
- (D) श्वसन में
157. ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?
- (A) माइक्रोटोम
- (B) लाउडस्पीकर
- (C) माइक्रोफोन
- (D) मैगनेटोमीटर
158. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है ?
- (A) डाइस्टेस
- (B) यूरिऐस
- (C) टाइलिन
- (D) पेपैन
159. द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है ?
- (A) अणुओं द्वारा
- (B) आयनों (Ions) द्वारा
- (C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा
- (D) परमाणुओं द्वारा
160. डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?
- (A) सीमेन्ट उद्योग
- (B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
- (C) निर्माण कार्यों में
- (D) उर्वरक उद्योग
161. वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है ?
- (A) हीलियम
- (B) रेडान
- (C) नाइट्रोजन
- (D) जीनान
162. कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
- (A) केन्द्रक में
- (B) केन्द्रिक में
- (C) कोशिका द्रव्य में
- (D) कोशिका भित्ति में
163. पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से होता है ?
- (A) जड़ों में
- (B) पत्तियों में
- (C) तनों में
- (D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
164. गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
- (A) एल्बुमिन
- (B) ग्लोबुलिन
- (C) ग्लुटेलिन
- (D) हिस्टोन
165. विभव प्रवणता (Potential Gradient) का मापक होता है ?
- (A) कूलाम
- (B) ओम सेमी
- (C) वोल्ट/सेमी
- (D) ऐम्पियर
166. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
- (A) क्वान्टम संख्या
- (B) परमाणु संख्या
- (C) द्रव्यमान संख्या
- (D) एवोगाद्रो संख्या
167. निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?
- (A) तम्बाकू
- (B) सिनकोना
- (C) बैलेडोना
- (D) सर्पगन्धा
168. पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?
- (A) विषाणु से
- (B) जीवाणु से
- (C) कवक से
- (D) शैवाल से
169. निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं ?
- (A) आलू
- (B) टमाटर
- (C) मक्का
- (D) मटर
170. कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?
- (A) C, N, O से
- (B) C, H, S से
- (C) C, S, P से
- (D) C, H, O से
171. टाइफॉइड तथा पेचिश रोग फैलते हैं ?
- (A) वायु प्रदूषण से
- (B) जल प्रदूषण से
- (C) स्थलीय प्रदूषण से
- (D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से
172. निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है ?
- (A) मटर
- (B) नारियल
- (C) मक्का
- (D) पीपल
173. समुद्री घोड़ा है ?
- (A) एक समुद्री स्तनधारी
- (B) एक मछली
- (C) एक कोरल पौधा
- (D) एक समुद्री शैवाल
174. प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं ?
- (A) समजात अंग
- (B) समवर्ती रचनाएं
- (C) जीवश्म
- (D) अवेशेषी अंग
175. निम्नलिखित में से कौनसा अण्डे देने वाला जन्तु है ?
- (A) कंगारू
- (B) चूहा
- (C) चमगादड़
- (D) डकविल
176. परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं ?
- (A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं
- (B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है
- (C) गैसीय तत्व
- (D) तत्वों के समस्थानिक रूप
177. वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तनों को मापते है ?
- (A) बैरोग्राफ द्वारा
- (B) क्रेस्कोग्राफ
- (C) बेरोमीटर द्वारा
- (D) सिस्मोग्राफ द्वारा
178. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
- (A) रेफ्रीजरेटर
- (B) रेडिएटर
- (C) कार्बोरेटर
- (D) जी.एम. काउंटर
179. निम्नलिखित में से कौन सा रोग सबसे घातक है ?
- (A) चेचक
- (B) पोलियो
- (C) मलेरिया
- (D) एड्स
180. पौधों में श्वसन होता है ?
- (A) केवल रात में
- (B) केवल प्रातः के समय
- (C) केवल दिन में
- (D) दिन में भी और मुख्यतया रात में
181. 'कृषि शास्त्र' में किसको उन्नत किया जाता है ?
- (A) पौधों और पशुओं को
- (B) फसल वाले पौधों को
- (C) केवल फलों के पौधों को
- (D) कृषि को
182. 'सघन खेती' का संबंध किससे है ?
- (A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
- (B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
- (C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
- (D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
183. 'ट्रक फार्मिंग' (Truck farming) क्या है ?
- (A) व्यापारिक स्तर पर सब्जियों की कृषि
- (B) व्यापारिक स्तर पर फलों की कृषि
- (C) व्यापारिक स्तर पर फूलों की कृषि
- (D) भारी संख्या में ट्रक संचालन करना
184. फ्लोरीकल्चर' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
- (A) फलों का
- (B) सब्जियों का
- (C) वनों का
- (D) फूलों का
185. 'पोमोलॉजी' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
- (A) फलों का
- (B) फूलों का
- (C) शाक-सब्जियों का
- (D) वनों का
186. ओलरीकल्चर शब्द का संबंध है ?
- (A) सब्जी विज्ञान से
- (B) पुष्प विज्ञान से
- (C) फसल विज्ञान से
- (D) पल विज्ञान से
187. सिल्वीकल्चर के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
- (A) फलों का
- (B) फूलों का
- (C) शाक-सब्जियों का
- (D) वनों का
188. मोनोकल्चर एक विशिष्ट लक्षण है ?
- (A) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
- (B) आजीविका कृषि का
- (C) व्यापारिक अनाज की कृषि
- (D) विशिष्ट बागवानी
189. मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है ?
- (A) भूमिविज्ञान
- (B) भूगर्भशास्त्र
- (C) डॉक्सोलॉजी
- (D) पारिस्थितिकी
190. मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है ?
- (A) मृदा विज्ञान
- (B) शिक्षा शास्त्र
- (C) पारिस्थितिकी
- (D) पोमोलॉजी
191. जीवित चीजों पर मुदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ?
- (A) एन्ड्रोलॉजी
- (B) एडाफोलॉजी
- (C) एग्रोबायोलॉजी
- (D) डेस्मोलॉजी
192. भारतीय कृषि अनुसंधान समिति ने भारतीय मिट्टी को कितने वर्गों में विभाजित किया है ?
- (A) 4
- (B) 6
- (C) 8
- (D) 11
193. नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है ?
- (A) खादर
- (B) बांगड़
- (C) भावर
- (D) रेह
194. काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
- (A) कार्बनिक पदार्थ
- (B) गोबर की खाद
- (C) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
- (D) ह्यूमस
195. किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है ?
- (A) लाल मिट्टी
- (B) काली मिट्टी
- (C) जलोढ़ मिट्टी
- (D) लैटराइट मिट्टी
196. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है ?
- (A) काली मिट्टी
- (B) लाल मिट्टी
- (C) जलोढ़ मिट्टी
- (D) लैटराइट मिट्टी
197. किस मिट्टी का स्थानीय नाम रेगुड़ (Regur) है ?
- (A) लाल मिट्टी
- (B) काली मिट्टी
- (C) लैटराइट मिट्टी
- (D) जलोढ़ मिट्टी
198. मूंगफली की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयु होती है ?
- (A) काली मिट्टी
- (B) लाल मिट्टी
- (C) लैटराइट मिट्टी
- (D) जलोढ़ मिट्टी
199. कपास की खेती के लिए इन सभी में से सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है ?
- (A) लैटेराइट मिट्टी
- (B) लाल मिट्टी
- (C) काली मिट्टी
- (D) जलोढ़ मिट्टी
200. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक बाब होती है ❓
- (A)
- (B)
- (C)
- (D)
0 Comments
Thanks for reading ❤️