1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
- (A) उत्तल दर्पण में
 - (B) समतल दर्पण से
 - (C) अवतल दर्पण में
 - (D) इनमें से सभी
 
2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
- (A) समतल, उत्तल, अवतल
 - (B) समतल, अवतल
 - (C) उत्तल-अवतल
 - (D) समतल, उत्तल
 
3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
- (A) उल्टा
 - (B) सीधा
 - (C) सीधा और उल्टा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
- (A) उत्तल दर्पण
 - (B) अवतल दर्पण
 - (C) समतल दर्पण
 - (D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
 
5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार -
- (A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
 - (B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
 - (C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
 - (D) सभी कथन सत्य है
 
6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
- (A) आभासी और उल्टा
 - (B) वास्तविक और सीधा
 - (C) सीधा और आभासी
 - (D) वास्तविक
 
7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
- (A) परितारिका
 - (B) पुतली
 - (C) लेंस
 - (D) पक्ष्माभि पेशियाँ
 
8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
- (A) गोलाकार
 - (B) घनाकार
 - (C) अण्डाकार
 - (D) चपटा
 
9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
- (A) अवतल
 - (B) उत्तल
 - (C) समतल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
- (A) वास्तविक
 - (B) काल्पनिक
 - (C) उल्टा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
11. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
- (A) जल
 - (B) मिट्टी
 - (C) प्लास्टिक
 - (D) काँच
 
12. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
- (A) ऋणात्मक
 - (B) धनात्मक
 - (C) शून्य
 - (D) अन्य
 
13. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
- (A) मीटर
 - (B) (मीटर)2
 - (C) डयोप्टर
 - (D) अन्य
 
14. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
- (A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
 - (B) अपवर्तन
 - (C) परावर्तन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
15. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
- (A) परावर्तन
 - (B) अपवर्तन
 - (C) परावर्तन और अपवर्तन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
16. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
- (A) फोकस
 - (B) ध्रुव
 - (C) द्वारक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
17. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
- (A) अवतल दर्पण
 - (B) उत्तल दर्पण
 - (C) समतल दर्पण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
18. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है ?
- (A) समतल दर्पण
 - (B) उत्तल दर्पण
 - (C) अवतल दर्पण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
19. हीरा का अपवर्तनांक है ?
- (A) 1.77 है
 - (B) 1.47 है
 - (C) 1.44है
 - (D) 2.42 है
 
20. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
- (A) अवतल दर्पण
 - (B) समतल दर्पण
 - (C) उत्तल दर्पण
 - (D) अन्य
 
21. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
- (A) समांतर प्रकाशपुंज
 - (B) संसृत प्रकाशपुंज
 - (C) अपसृत प्रकाशपुंज
 - (D) सभी कथन सत्य है
 
22. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
- (A) आभासी और सीधा
 - (B) वास्तविक और सीधा
 - (C) वास्तविक और उल्टा
 - (D) आभासी और उल्टा
 
23. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
- (A) आयरिस द्वारा
 - (B) नेत्र लेंस द्वारा
 - (C) सिलियरी पेशियों द्वारा
 - (D) कॉर्निया द्वारा
 
24. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
- (A) 2.5 cm
 - (B) 25 cm
 - (C) 2.5 m
 - (D) 3 m
 
25. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
- (A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
 - (B) दृक तंत्रिका की भाँति
 - (C) पुतली की भाँति
 - (D) अन्य
 
26. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
- (A) 25 सेमी पर होता है
 - (B) अनंत पर होता है
 - (C) 25 मिमी पर होता है
 - (D) 25 मी पर होता है
 
27. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
- (A) आभासी प्रतिबिंब
 - (B) वास्तविक प्रतिबिंब
 - (C) दोनों
 - (D) सभी कथन सत्य है
 
28. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
- (A) पीला रंग
 - (B) बैंगनी रंग
 - (C) नीला रंग
 - (D) लाल रंग
 
29. किलोवाट घंटा मात्रक है ?
- (A) आवेश का विद्युत
 - (B) ऊर्जा का
 - (C) विभवान्तर विद्युत
 - (D) शक्ति का
 
30. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
- (A) ताँबा का
 - (B) प्लेटिनम का
 - (C) टंगस्टन का
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
31. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
- (A) अोम-मीटर
 - (B) अोम /मीटर
 - (C) मीटर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
32. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
- (A) एमीटर
 - (B) गैल्वेनोमीटर
 - (C) जनित्र
 - (D) मीटर
 
33. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
- (A) उत्तल लेंस
 - (B) अवतल लेंस
 - (C) द्विफोकस लेंस
 - (D) बेलनाकार लेंस
 
34. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
- (A) अवतल लेंस
 - (B) द्विफोकस लेंस
 - (C) उत्तल लेंस
 - (D) बेलनाकार लेंस
 
35. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
- (A) बड़ा
 - (B) छोटा
 - (C) कोई परिवर्तन नहीं
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
36. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
- (A) बड़ा
 - (B) छोटा
 - (C) कोई परिवर्तन नहीं
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
37. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
- (A) निकट की वस्तुओं को
 - (B) बड़ी वस्तुओं को
 - (C) दूर की वस्तुओं को
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
38. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?
- (A) पीतबिंदु
 - (B) अंधबिंदु
 - (C) निकटबिंदु
 - (D) दूरबिंदु
 
39. मानव-नेत्र में होता है ?
- (A) अवतल लेंस
 - (B) उत्तल दर्पण
 - (C) उत्तल लेंस
 - (D) अवतल दर्पण
 
40. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?
- (A) लाल
 - (B) नीला
 - (C) काला
 - (D) पीला
 
41. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
- (A) 2 मिनट
 - (B) 1 मिनट
 - (C) 4 मिनट
 - (D) 3 मिनट
 
42. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
- (A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
 - (B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
 - (C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
 - (D) सभी कथन सत्य है
 
43. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
- (A) लाल
 - (B) काला
 - (C) पीला
 - (D) नीला
 
44. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
- (A) कॉर्निया
 - (B) रेटिना
 - (C) आइरिस
 - (D) पुतली
 
45. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- (A) न्यूटन
 - (B) टेसला
 - (C) एम्पीयर
 - (D) मीटर
 
46. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
- (A) दिष्ट धारा
 - (B) प्रत्यावर्ती धारा
 - (C) दोनों धारा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
47. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?
- (A) स्थायी चुम्बक
 - (B) नाल चुम्बक
 - (C) विद्युत चुम्बक
 - (D) सामान्य छड़ चुम्बक
 
48. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
- (A) हाथ और पैर
 - (B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
 - (C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
 - (D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
 
49. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
- (A) इस्पात
 - (B) नरम लोहे
 - (C) पीतल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
50. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
- (A) मैक्सवेल ने
 - (B) फ्लेमिंग ने
 - (C) फैराडे ने
 - (D) एम्पियर ने
 
51. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
- (A) क्रोमियम
 - (B) सिलिकन
 - (C) यूरेनियम
 - (D) एल्युमिनियम
 
52. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?
- (A) विद्युत ऊर्जा
 - (B) सौर ऊर्जा
 - (C) पेशीय ऊर्जा
 - (D) रासायनिक ऊर्जा
 
53. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?
- (A) कोयला
 - (B) परमाणु
 - (C) जल
 - (D) सूर्य
 
54. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
- (A) कोयला
 - (B) सौर ऊर्जा
 - (C) प्राकृतिक गैस
 - (D) पेट्रोल
 
55. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?
- (A) सूर्य
 - (B) लकड़ी
 - (C) चन्द्रमा
 - (D) कोयला
 
56. डेनमार्क को कहा जाता है ?
- (A) उद्योगों का देश
 - (B) जल विद्युत का देश
 - (C) पवनों का देश
 - (D) खनिज पर्दार्थों का देश
 
57. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
- (A) स्टील
 - (B) सिलिकॉन
 - (C) अबरख
 - (D) शीशा
 
58. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?
- (A) विद्युत ऊर्जा में
 - (B) गतिज ऊर्जा में
 - (C) यांत्रिक ऊर्जा में
 - (D) ताप ऊर्जा में
 
59. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?
- (A) LPG
 - (B) बायोगैस
 - (C) CNG
 - (D) कोयला
 
60. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?
- (A) स्टोमाटा
 - (B) जड़
 - (C) हरित लवक
 - (D) पत्ती
 
61. कार्य का मात्रक है ?
- (A) वाट
 - (B) जूल
 - (C) न्यूटन
 - (D) एम्पियर
 
62. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
- (A) समय की
 - (B) द्रव्यमान की
 - (C) दूरी की
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
63. पारसेक इकाई है ?
- (A) द्रव्यमान की
 - (B) चुम्बकीय बल की
 - (C) समय की
 - (D) दूरी की
 
64. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
- (A) प्रकाश वर्ष
 - (B) अधि वर्ष
 - (C) चन्द्र माह
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
65. दाब का मात्रक है ?
- (A) डाइन
 - (B) जूल
 - (C) वाट
 - (D) पास्कल
 
66. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
- (A) ऑप्टर
 - (B) कैण्डेला
 - (C) न्यूटन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
67. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
- (A) 1965
 - (B) 1971
 - (C) 1991
 - (D) 1985
 
68. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
- (A) जूल
 - (B) कैलोरी
 - (C) अर्ग
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
69. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
- (A) ओम
 - (B) वोल्ट
 - (C) एम्पियर
 - (D) वाट
 
70. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
- (A) वाट
 - (B) ऑप्टर
 - (C) डायोप्टर
 - (D) न्यूटन
 
71. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?
- (A) करेन्ट
 - (B) प्रतिरोध
 - (C) पावर
 - (D) वोल्टेज
 
72. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
- (A) ऊर्जा
 - (B) तापमान
 - (C) बल
 - (D) चाल
 
73. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
- (A) वेग
 - (B) संवेग
 - (C) द्रव्यमान
 - (D) कोणीय वेग
 
74. अदिश राशि है ?
- (A) बल आघूर्ण
 - (B) ऊर्जा
 - (C) संवेग
 - (D) ये सभी
 
75. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?
- (A) दाब
 - (B) ऊर्जा
 - (C) संवेग
 - (D) कार्य
 
76. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
- (A) वेग
 - (B) द्रव्यमान
 - (C) कोणीय वेग
 - (D) त्वरण
 
77. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण
 - (B) बर्नोली प्रमेय
 - (C) संवेग संरक्षण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
78. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) गैलीलियो
 - (B) न्यूटन
 - (C) कॉपरनिकस
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
79. पास्कल इकाई है ?
- (A) दाब की
 - (B) वर्षा की
 - (C) आर्द्रता की
 - (D) तापमान की
 
80. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
- (A) जल की बहाव
 - (B) जल की गहराई
 - (C) जल की मात्रा
 - (D) जल की शुद्धता
 
81. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?
- (A) गीली मिट्टी
 - (B) प्लास्टिक
 - (C) रबड़
 - (D) स्टील
 
82. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?
- (A) द्रव्यमान
 - (B) आवेगी बल
 - (C) गुरुत्वाकर्षण
 - (D) संवेग
 
83. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?
- (A) 1/2
 - (B) 1/4
 - (C) 1/6
 - (D) 1/5
 
84. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
- (A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
 - (B) समकोण त्रिभुज का नियम
 - (C) प्लवन का नियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
85. श्यानता की इकाई है ?
- (A) प्वाइज
 - (B) प्वाइजुली
 - (C) पास्कल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
86. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?
- (A) घर्षण बल
 - (B) अभिकेन्द्रीय बल
 - (C) अपकेन्द्रीय बल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
87. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
- (A) स्थितिज ऊर्जा
 - (B) गतिज ऊर्जा
 - (C) संचित ऊर्जा
 - (D) यांत्रिक ऊर्जा
 
88. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ?
- (A) ऑक्सीकरण द्वारा
 - (B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
 - (C) आयनन द्वारा
 - (D) नाभिकीय संलयन द्वारा
 
89. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ?
- (A) दाब
 - (B) घनत्व
 - (C) ताप
 - (D) वेग
 
90. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ?
- (A) आयतन
 - (B) घनत्व
 - (C) द्रव्यमान
 - (D) भार
 
91. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
- (A) प्रथम नियम
 - (B) द्वितीय नियम
 - (C) तृतीय नियम
 - (D) ये सभी
 
92. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?
- (A) वेग
 - (B) आयतन
 - (C) विस्थापन
 - (D) बल
 
93. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?
- (A) तरंगदैर्ध्य
 - (B) आवर्तकाल
 - (C) आवृत्ति
 - (D) समय
 
94. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
- (A) सेल्सियस
 - (B) जूल
 - (C) डेवी
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
95. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
- (A) सेल्सियस
 - (B) डेवी
 - (C) जूल
 - (D) रामफोर्ड
 
96. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?
- (A) श्यानता
 - (B) गुरुत्वीय त्वरण
 - (C) पृष्ट तनाव
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
97. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ?
- (A) मर्करी
 - (B) पेट्रोल
 - (C) स्वच्छ जल
 - (D) नमकीन जल
 
98. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?
- (A) 450 वाट
 - (B) 600 वाट
 - (C) 734 वाट
 - (D) 746 वाट
 
99. बर्नोली प्रमेय आधारित है ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण पर
 - (B) संवेग संरक्षण पर
 - (C) आवेश संरक्षण पर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
100. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ?
- (A) घट जायेगा
 - (B) बढ़ जायेगा
 - (C) शून्य हो जायेगा
 - (D) अपरिवर्तित रहेगा
 
101. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ?
- (A) 65 डिग्री
 - (B) 95 डिग्री
 - (C) 98 डिग्री
 - (D) 99 डिग्री
 
102. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
- (A) चांदी
 - (B) सोना
 - (C) तांबा
 - (D) एलुमिनियम
 
103. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ?
- (A) बेन्जीन
 - (B) जल
 - (C) स्वर्ण का टुकड़ा
 - (D) लोहे का टुकड़ा
 
104. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ?
- (A) भाप
 - (B) गर्म हवा
 - (C) सूर्य की किरणें
 - (D) ये सभी
 
105. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ?
- (A) ताँबा
 - (B) सीसा
 - (C) जल
 - (D) कांच
 
106. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?
- (A) चांदी
 - (B) तांबा
 - (C) सोना
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
107. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?
- (A) संवहन
 - (B) विकिरण
 - (C) चालन
 - (D) प्रकीर्णन
 
108. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
- (A) ईथर
 - (B) बेंजीन
 - (C) पारा
 - (D) पानी
 
109. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
- (A) वाष्पन
 - (B) गलन
 - (C) क्वथन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
110. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) ऊर्ध्वपातन
 - (B) वाष्पीकरण
 - (C) पिघलना
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
111. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) संघनन
 - (B) हिमीकरण
 - (C) वाष्पीकरण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
112. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
- (A) संवेग
 - (B) ऊर्जा
 - (C) ऊर्जा और संवेग दोनों
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
113. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?
- (A) बढ़ती है
 - (B) घटती है
 - (C) स्थिर रहती है
 - (D) घटती-बढ़ती रहती है
 
114. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
- (A) अनुदैध्र्य
 - (B) अप्रगामी
 - (C) अनुप्रस्थ
 - (D) विद्युत् चुम्बकीय
 
115. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
- (A) जल में
 - (B) वायु में
 - (C) निर्वात में
 - (D) इस्पात में
 
116. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
- (A) ध्रुवण
 - (B) अपवर्तन
 - (C) विवर्तन
 - (D) परावर्तन
 
117. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?
- (A) विवर्तन
 - (B) अपवर्तन
 - (C) परावर्तन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
118. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?
- (A) अनुनाद
 - (B) अपवर्तन
 - (C) व्यतिकरण
 - (D) परावर्तन
 
119. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
- (A) मुद्रा प्रचलन
 - (B) मनोविज्ञान
 - (C) ध्वनि
 - (D) जनसंख्या
 
120. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?
- (A) ऊष्मा
 - (B) ध्वनि
 - (C) प्रकाश
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
121. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?
- (A) वायु से
 - (B) निर्वात से
 - (C) स्टील से
 - (D) जल से
 
122. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?
- (A) बाघ
 - (B) गोरिल्ला
 - (C) बन्दर
 - (D) चिम्पान्जी
 
123. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
- (A) लोहा में
 - (B) वायु में
 - (C) जल में
 - (D) पारा में
 
124. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं ?
- (A) द्रव्यमान
 - (B) ध्वनि
 - (C) ऊर्जा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
125. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?
- (A) काला
 - (B) श्याम
 - (C) सफेद
 - (D) मैजेन्टा
 
126. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
- (A) उत्तल
 - (B) वर्तुलाकार
 - (C) समान मोटाई का
 - (D) अवतल
 
127. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
- (A) लेंस
 - (B) कार्निया
 - (C) पूरी आँख
 - (D) रेटिना
 
128. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?
- (A) नेत्र तारा में
 - (B) रेटिना से
 - (C) लेन्स से
 - (D) कॉर्निया से
 
129. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
- (A) निकट दृष्टि दोष
 - (B) वर्णान्धता
 - (C) दूर दृष्टि दोष
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
130. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
- (A) एडीसन
 - (B) गैलीलियो
 - (C) गुटेनबर्ग
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
131. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
- (A) अपवर्तन
 - (B) परावर्तन
 - (C) विवर्तन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
132. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
- (A) प्रकीर्णन
 - (B) विक्षेपण
 - (C) विवर्तन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
133. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
- (A) नीला प्रकाश
 - (B) लाल प्रकाश
 - (C) पीला प्रकाश
 - (D) हरा प्रकाश
 
134. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?
- (A) ऑफसेट प्रिंटिंग
 - (B) वोटिंग मशीन
 - (C) रेलवे संकेतन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
135. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
- (A) उत्तल लेंस
 - (B) उत्तल दर्पण
 - (C) अवतल लेंस
 - (D) अवतल दर्पण
 
136. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
- (A) वायु
 - (B) जल
 - (C) काँच
 - (D) निर्वात
 
137. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?
- (A) तारे का दुरी
 - (B) तारे का ताप
 - (C) तारे का भार
 - (D) तारे का आकर
 
138. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
- (A) 12 अप्रैल
 - (B) 2 मार्च
 - (C) 18 मार्च
 - (D) 21 जून
 
139. पीले रंग का पूरक रंग है ?
- (A) नारंगी
 - (B) लाल
 - (C) नीला
 - (D) हरा
 
140. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
- (A) व्यतिकरण का
 - (B) प्रकीर्णन का
 - (C) अपवर्तन का
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
141. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
- (A) प्रकीर्णन
 - (B) व्यतिकरण
 - (C) अपवर्तन
 - (D) प्रकाश
 
142. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?
- (A) काला
 - (B) लाल
 - (C) सफेद
 - (D) नीला
 
143. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
- (A) अवतल लेंस
 - (B) उत्तल लेंस
 - (C) सिलिंडरी लेंस
 - (D) द्विफोकसी लेंस
 
144. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?
- (A) हरा
 - (B) बैंगनी
 - (C) लाल
 - (D) नारंगी
 
145. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
- (A) न्यूट्रॉन
 - (B) प्रोटॉन
 - (C) इलेक्ट्रॉन
 - (D) पोजिट्रॉन
 
146. अतिचालक का लक्षण है ?
- (A) उच्च पारगम्यता
 - (B) अनन्त पारगम्यता
 - (C) शून्य पारगम्यता
 - (D) निम्न पारगम्यता
 
147. शुष्क सेल है ?
- (A) प्राथमिक सेल
 - (B) द्वितीयक सेल
 - (C) तृतीयक सेल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
148. तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?
- (A) लॉर्ड लिस्टर
 - (B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
 - (C) ग्राहम बेल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
149. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?
- (A) लोहा
 - (B) यूरेनियम
 - (C) ताँबा
 - (D) ये सभी
 
150. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
- (A) डायनेमो
 - (B) विद्युत् मोटर
 - (C) ट्रान्सफॉर्मर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
151. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?
- (A) सिलिकॉन
 - (B) जिरकॉन
 - (C) कार्बन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
152. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?
- (A) रेक्टीफायर
 - (B) ट्रान्सफार्मर
 - (C) ट्रान्समीटर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
153. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
- (A) तांबे के
 - (B) इस्पात के
 - (C) नर्म लोहे के
 - (D) ये सभी
 
154. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- (A) वेबर
 - (B) डोमेन
 - (C) गौस
 - (D) हेनरी
 
155. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
- (A) उष्मीय ऊर्जा
 - (B) रासायनिक ऊर्जा
 - (C) वैद्युत् ऊर्जा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
156. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?
- (A) स्विच
 - (B) रेक्टिफायर
 - (C) रेगुलेटर
 - (D) अन्य
 
157. फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
- (A) गैसों का दाब
 - (B) गैसों की अभिक्रिया
 - (C) तापमान एवं दाब
 - (D) इलेक्ट्रोलाइसिस
 
158. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?
- (A) कोबाल्ट
 - (B) क्रोमियम
 - (C) तांबा
 - (D) निकिल
 
159. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
- (A) चुम्बकीय आघूर्ण
 - (B) चुम्बकीय नति
 - (C) चुम्बकीय दिकपात्
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
160. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) ऑक्सीजन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) लौह
 
161. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है ?
- (A) लोहा
 - (B) निकिल
 - (C) पीतल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
162. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?
- (A) न्यूटन
 - (B) नील्स बोर
 - (C) आइन्स्टीन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
163. रडार का आविष्कारक कौन था ?
- (A) फ्लेमिंग
 - (B) रॉबर्ट वाटसन
 - (C) ऑस्टिन
 - (D) न्यूटन
 
164. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- (A) चैडविक
 - (B) एण्डरसन
 - (C) न्यूटन
 - (D) गैलीलियो
 
165. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?
- (A) उत्तर
 - (B) आकाश
 - (C) पूर्व
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
166. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
- (A) निकिल
 - (B) एलुमिनियम
 - (C) बिस्मथ
 - (D) ये सभी
 
167. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?
- (A) ओम का नियम
 - (B) लेन्ज का नियम
 - (C) फैराडे के नियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
168. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ताँबा
 - (B) कोबाल्ट
 - (C) लोहा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
169. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
- (A) चांदी
 - (B) ग्रेफाइट
 - (C) जर्मेनियम
 - (D) ये सभी
 
170. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
- (A) शीतलक
 - (B) नियंत्रक
 - (C) मंदक
 - (D) परिरक्षक
 
171. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
- (A) सूक्ष्म तरंगे
 - (B) रेडियो तरंगे
 - (C) एक्स किरणें
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
172. ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
- (A) सिलिकॉन
 - (B) रजत
 - (C) एलुमिनियम
 - (D) ताँबा
 
173. सिलिकॉन क्या है ?
- (A) इन्सुलेटर
 - (B) कंडक्टर
 - (C) सेमीकंडक्टर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
174. X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
- (A) त्वचा
 - (B) अस्थि
 - (C) मांस
 - (D) लकड़ी
 
175. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) स्टीफन हाकिंग
 - (B) गैलीलियो
 - (C) ग्राहम बेल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
176. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
- (A) जे. एल. वेयर्ड
 - (B) जॉन्सन
 - (C) गैलीलियो
 - (D) स्टीफन
 
177. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) जॉन्सन
 - (B) रदरफोर्ड
 - (C) गैलीलियो
 - (D) न्यूटन
 
178. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) न्यूटन
 - (B) नील्स बोर
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) जे एल वेयर्ड
 
179. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ?
- (A) 0.25
 - (B) 0.41
 - (C) 0.24
 - (D) 0.76
 
180. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोनार
 - (B) आल्टीमीटर
 - (C) रडार
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
181. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?
- (A) आल्टरनेटर
 - (B) कन्डेन्सर
 - (C) ट्रान्सफ़ॉर्मर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
182. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) परमाणु
 - (B) आयन
 - (C) प्रोटॉन
 - (D) ये सभी
 
183. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?
- (A) बल एवं दाब
 - (B) भार एवं बल
 - (C) आवेग एवं संवेग
 - (D) कार्य एवं ऊर्जा
 
184. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
- (A) पहले जितना होगा
 - (B) थोड़ा नीचे आएगा
 - (C) थोड़ा ऊपर आएगा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
185. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
- (A) बढ़ेगा
 - (B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
 - (C) घटेगा
 - (D) उतना ही रहेगा
 
186. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?
- (A) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
 - (B) पानी गर्म करने पर फैलता है
 - (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
 - (D) पानी जमने पर फैलता है
 
187. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
- (A) तेज चल सके
 - (B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
 - (C) शक्ति संरक्षण हेतु
 - (D) फिसलने की संभावना कम हो जाए
 
188. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ?
- (A) बढ़ता है
 - (B) वही बना रहता है
 - (C) घटता है
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
189. बल गुणनफल है ?
- (A) द्रव्यमान और वेग का
 - (B) भार और त्वरण का
 - (C) द्रव्यमान और त्वरण का
 - (D) भार और वेग का
 
190. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?
- (A) समान वेग होता है
 - (B) समान बल होता है
 - (C) समान गति होती है
 - (D) समान त्वरण होता है
 
191. एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
- (A) कम हो जाएगा
 - (B) अपरिवर्तित रहेगा
 - (C) अधिक हो जाएगा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
192. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
- (A) संवेग दुगना हो जाता है
 - (B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
 - (C) उपर्युक्त दोनों
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
193. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?
- (A) वेग
 - (B) लम्बाई
 - (C) समय
 - (D) द्रव्यमान
 
194. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
- (A) संवेग संरक्षण का नियम
 - (B) गतिशीलता का नियम
 - (C) जड़त्व का नियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
195. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?
- (A) उनकी दिशा अलग होगी
 - (B) उनका परिणाम शून्य होगा
 - (C) उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
196. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
- (A) घट जाता है
 - (B) बढ़ जाता है
 - (C) अपरिवर्तित रहता है
 - (D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
 
197. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?
- (A) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
 - (B) थोड़ी डूब जाती है
 - (C) अपरिवर्तित रहती है
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
198. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
- (A) चली हुई गोली
 - (B) खिंचा हुआ धनुष
 - (C) चलता हथौड़ा
 - (D) बहता हुआ पानी
 
199. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?
- (A) दुगुनी हो जाती है
 - (B) तीन गुनी बढ़ जाती है
 - (C) समान रहती है
 - (D) चौगुनी हो जाती है
 
200. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?
- (A) गुरुत्वाकर्षण बल
 - (B) घर्षण बल
 - (C) केन्द्रापसारी बल
 - (D) ऊष्मा
 
201. कोई साईकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह ?
- (A) बाहर की ओर झुकता है
 - (B) अंदर की ओर झुकता है
 - (C) आगे की ओर झुकता है
 - (D) बिल्कुल नहीं झुकता है
 
202. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकर परिवर्तित हो जाता है, ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
- (A) गतिज ऊर्जा
 - (B) विखण्डन ऊर्जा
 - (C) संचित ऊर्जा
 - (D) स्थितिज ऊर्जा
 
203. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
 - (B) परासरण का नियम
 - (C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
204. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
- (A) आयतन के बराबर
 - (B) पृष्ठ भाग के बराबर
 - (C) घनत्व के बराबर
 - (D) भार के बराबर
 
205. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
- (A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
 - (B) ठोस के भार पर
 - (C) ठोस के द्रव्यमान पर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
206. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
- (A) तेल बहुत हल्का है
 - (B) कैपिलरी क्रिया के कारण
 - (C) सतह तनाव घटने के कारण
 - (D) तेल वाष्पशील है
 
207. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
- (A) पृष्ठ तनाव
 - (B) आसंजन
 - (C) ससंजन
 - (D) केशिकत्व
 
208. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
- (A) घर्षण
 - (B) पृष्ठ तनाव
 - (C) प्रत्यास्थता
 - (D) श्यानता
 
209. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
- (A) श्यानता
 - (B) अल्प भार
 - (C) पृष्ठ तनाव
 - (D) वायुमण्डलीय दाब
 
210. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
- (A) घटता है
 - (B) चार गुना हो जाता है
 - (C) एक चौथाई हो जाता है
 - (D) दुगुना होता है
 
211. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
- (A) उपकेन्द्रण
 - (B) विसरण
 - (C) अपकेन्द्रण
 - (D) अपोहन
 
212. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
- (A) त्वरण के साथ ऊपर
 - (B) समान गति से नीचे
 - (C) समान गति के साथ ऊपर
 - (D) त्वरण के साथ नीचे
 
213. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
- (A) पास्कल का सिद्धान्त
 - (B) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
 - (C) गुरुत्वाकर्षण का नियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
214. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?
- (A) बढ़ेगा कम होगा
 - (B) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
 - (C) उतना ही रहेगा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
215. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?
- (A) अधिक लम्बा
 - (B) वही रहेगा
 - (C) गोलाकार
 - (D) अधिक छोटा
 
216. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?
- (A) बल
 - (B) ऊर्जा
 - (C) कार्य
 - (D) गतिज ऊर्जा
 
217. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
- (A) की चाल बढ़ जाएगी
 - (B) का भार घट जाएगा
 - (C) का भार बढ़ जाएगा
 - (D) की ऊर्जा कम हो जाएगा
 
218. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?
- (A) कैलोरी
 - (B) डिग्री सेल्सियस
 - (C) जूल
 - (D) किलो कैलोरी
 
219. इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
- (A) घट जाता है
 - (B) बढ़ जाता है
 - (C) न घटता है न बढ़ता है
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
220. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
- (A) समुद्र तट पर
 - (B) शिमला में
 - (C) माउण्ट एवरेस्ट पर
 - (D) समुद्र की गहराई पर
 
221. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
- (A) हिमांक
 - (B) त्रिक बिन्दु
 - (C) क्रांतिक ताप
 - (D) क्वथनांक
 
222. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
- (A) बढ़ेगा
 - (B) अपरिवर्तित रहेगा
 - (C) तेजी से बढ़ेगा
 - (D) घटेगा
 
223. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
- (A) पनडुब्बी नोदन में
 - (B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
 - (C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
 - (D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
 
224. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
- (A) कार्बन डाईऑक्सायड
 - (B) जलवाष्प
 - (C) हीलियम
 - (D) धूलकण
 
225. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
- (A) विवर्तन के कारण
 - (B) प्रकीर्णन के कारण
 - (C) परावर्तन के कारण
 - (D) अपवर्तन के कारण
 
226. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
- (A) 7
 - (B) 10
 - (C) 12
 - (D) 5
 
227. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
- (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
 - (B) अपवर्तन
 - (C) परावर्तन
 - (D) विसरण
 
228. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
- (A) जल से कांच में
 - (B) वायु से जल में
 - (C) हीरे से कांच में
 - (D) वायु से कांच में
 
229. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
- (A) प्रकीर्णन
 - (B) उत्प्लावन
 - (C) अपवर्तन
 - (D) परावर्तन
 
230. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- (A) प्रतिपदा
 - (B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
 - (C) पूर्णिमा को
 - (D) किसी भी दिन
 
231. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
- (A) गैलीलियो
 - (B) माइकेल्सन
 - (C) रोमर
 - (D) न्यूटन
 
232. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
- (A) तरंग के समान
 - (B) तरंग एवं कण के समान नहीं
 - (C) तरंग एवं कण दोनों के समान
 - (D) कण के समान
 
233. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
- (A) हीरे में
 - (B) कांच में
 - (C) पानी में
 - (D) निर्वात में
 
234. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
- (A) बढ़ती है
 - (B) सहसा गिर जाती है
 - (C) वैसी ही रहती है
 - (D) घटती है
 
235. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
- (A) वर्णमण्डल
 - (B) किरीट
 - (C) प्रभामण्डल
 - (D) कोई भाग नहीं
 
236. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
- (A) अनुदैर्ध्य तरंग
 - (B) अनुप्रस्थ तरंग
 - (C) उपर्युक्त दोनों
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
237. डेसीबल होता है ?
- (A) एक संगीत नोट
 - (B) एक ध्वनि स्तर का मापन
 - (C) एक संगीत यंत्र
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
238. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
- (A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
 - (B) नौसंचालकों द्वारा
 - (C) इंजीनियरों द्वारा
 - (D) डॉक्टर द्वारा
 
239. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
- (A) वही रहता है
 - (B) बढ़ जाता है
 - (C) घट जाता है
 - (D) कोई संबंध नहीं है
 
240. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
- (A) रसोई गैस से
 - (B) ठोस को पिघलाने से
 - (C) सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
 - (D) पानी के बहने से
 
241. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण
 - (B) ताप संरक्षण
 - (C) कार्य संरक्षण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
242. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?
- (A) अपवर्तन के कारण
 - (B) प्रकीर्णन के कारण
 - (C) परावर्तन के कारण
 - (D) सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
 
243. निम्न में से कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?
- (A) लोहा
 - (B) कोबाल्ट
 - (C) निकिल
 - (D) बिस्मथ
 
244. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?
- (A) वेबर
 - (B) टेसला
 - (C) गौस
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
245. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?
- (A) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
 - (B) दिष्टकारी द्वारा
 - (C) दोलक द्वारा
 - (D) डाइनेमो द्वारा
 
246. गैस इंजन की खोज किसने की ?
- (A) डीजल
 - (B) चार्ल्स
 - (C) डैमलर
 - (D) डेवी
 
247. परमाणु बम का विकास किसने किया ?
- (A) वर्नर वॉन ब्रॉन
 - (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
 - (C) सैमुएल कोहेन
 - (D) एडवर्ड टेलर
 
248. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?
- (A) वर्नर वॉन ब्रॉन
 - (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
 - (C) एडवर्ड टेलर
 - (D) सैमुएल कोहेन
 
249. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
- (A) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
 - (B) एडवर्ड टेलर
 - (C) सैमुएल कोहेन
 - (D) वर्नर वॉन ब्रॉन
 
250. लेसर का अविष्कार किसने किया था ?
- (A) सर फ्रेंक ह्विटल
 - (B) सेमूर क्रे
 - (C) फ्रेड मोरिसन
 - (D) टी. एच. मेमन
 
251. कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ?
- (A) एस. चन्द्रशेखर ने
 - (B) हरगोविन्द खुराना ने
 - (C) एच. जे. भाभा ने
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
252. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?
- (A) रेडियो कोबाल्ट
 - (B) रेडियो सीसा
 - (C) रेडियो आयोडीन
 - (D) रेडियो फॉस्फोरस
 
253. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
- (A) की संख्या बढ़ जाती है
 - (B) का आकार बढ़ जाता है
 - (C) की संख्या घट जाती है
 - (D) का आकर छोटा हो जाता है
 
254. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
- (A) की संख्या बढ़ जाती है
 - (B) का आकार बढ़ जाता है
 - (C) की संख्या घट जाती है
 - (D) का आकर छोटा हो जाता है
 
255. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौसने होते है?
- (A) लाल, पीला, हरा
 - (B) लाल, नीला, पीला
 - (C) नीला, पीला, हरा
 - (D) लाल, नीला, हरा
 
256. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नही
 
257. रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज की थी?
- (A) जे. जे. थॉमसन ने
 - (B) मैडम क्यूरी ने
 - (C) बैकेरल ने
 - (D) रोएन्टजन ने
 
258. निम्नलिखित में से कौनसी गैस उच्चतम उष्मीय मान रखती है?
- (A) भाप-अंगार गैस
 - (B) प्राकृतिक गैस
 - (C) इण्डेन गैस
 - (D) कोयला गैस
 
259. इनसैट-2 ई कहाँ से प्रमोचित किया गया?
- (A) कौरू
 - (B) बैकानूर
 - (C) चांदीपुर
 - (D) श्रीहरिकोटा
 
260. नीचे दिए ईंधन में किसमें सर्वाधिक उष्मीय मान है?
- (A) पत्थर का कोयला
 - (B) कोक
 - (C) प्राकृतिक गैस
 - (D) लकड़ी
 
261. सागर में बहते हिमखण्ड के द्रव्यमान के कुल दस भागों में कितना जल तल के ऊपर होगा?
- (A) एक भाग
 - (B) दो भाग
 - (C) चार भाग
 - (D) छ: भाग
 
262. चन्द्रमा पर क्या नहीं होने के कारण, वहां किसी प्रकार का जीवन नहीं है?
- (A) गंधक
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) जल
 - (D) ऑक्सीजन
 
263. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौनसा ईंधन का काम करता है?
- (A) यूरेनियम
 - (B) कोयला
 - (C) डीजल
 - (D) रेडियम
 
264. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग, प्रशीतन में किया जाता है?
- (A) क्लोरीन
 - (B) सल्फर डाइऑक्साइड
 - (C) फॉस्फिन
 - (D) फ्रीऑन
 
265. निम्नलिखित में से कौनसी ग्रीन हाउस गैस है?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) ऑक्सीजन
 - (C) ओजोन
 - (D) कार्बन डाइऑक्साइड
 
266. किसी प्रशीतित्र में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव?
- (A) तली में होनी चाहिए
 - (B) शीर्ष पर होनी चाहिए
 - (C) कहीं भी हो सकती है
 - (D) मध्य में होनी चाहिए
 
267. ‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है?
- (A) वह वायु से हल्की है
 - (B) उसका परमाणु क्रमांक 2 है
 - (C) वह एक उत्कृष्ट गैस है
 - (D) वह जल के अवयवों में से एक है
 
268. ‘अग्नि’ का सही वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
- (A) सर्वतोमुखी टैंक
 - (B) लड़ाकू विमान
 - (C) दीर्घ-परास तोप
 - (D) दीर्घ-परास मिसाइल
 
269. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
- (A) क्वार्ट्ज घड़ियाँ
 - (B) पुल्सर
 - (C) श्वेत वामन
 - (D) परमाणु घड़ियाँ
 
270. यूरेनियम अन्तत: किस तत्व के स्थायी आइसोटोप में बदल जाता है?
- (A) थोरियम
 - (B) रेडियम
 - (C) पोलोनियम
 - (D) सीसा
 
271. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है?
- (A) डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम
 - (B) डॉ. यू. आर. राव
 - (C) डॉ. होमी भाभा
 - (D) डॉ. चिदंबरम
 
272. यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है?
- (A) थोरियम
 - (B) रेडियम
 - (C) सीसा
 - (D) पोलोनियम
 
273. कोयले की किस किस्म में मूल पादप द्रव्य के अभिज्ञेय अवशेष पाए जाते है?
- (A) लिग्नाइट
 - (B) एन्थ्रेसाइट
 - (C) बिटुमिन
 - (D) पीट
 
274. किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है, उसका तीन-चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है?
- (A) 4 महीने
 - (B) 6 महीने
 - (C) 8 महीने
 - (D) 12 महीने
 
275. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने एक महत्वपूर्ण नैदानिक यंत्र के एम.आर.आई. के विकास में सहायता की और उसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
- (A) पाल.सी. लोटरबर
 - (B) सिडनी ब्रेनर
 - (C) एच. रॉबर्ट हॉर्विटज
 - (D) जॉन. ई. स्लटन
 
276. न्यूक्लीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
- (A) ईंधन
 - (B) शीतलक
 - (C) नियामक
 - (D) इनमें से कोई नही
 
277. परमाणु रीएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है?
- (A) पेट्रोल
 - (B) कोयला
 - (C) यूरेनियम
 - (D) जलने वाली गैसें
 
278. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है?
- (A) विमंदक के रूप में
 - (B) ईंधन के रूप में
 - (C) स्नेहक के रूप में
 - (D) विद्युत्रोधी के रूप में
 
279. भारत में निर्मित कौन सा मध्यवर्ती परास परमाणु क्षमता योग्य प्रक्षेपास्त्र है?
- (A) पृथ्वी
 - (B) अग्नि
 - (C) त्रिशूल
 - (D) नाग
 
280. “ज्यामिति का जनक” किसे कहते है?
- (A) यूक्लिड
 - (B) पाइथागोरस
 - (C) कैप्लर
 - (D) अरस्तू
 
281. निम्नलिखित में से उन रेखाओं को क्या कहा जाता है जो उन स्थानों पर मिलती है जहाँ तड़ित-झंझा आती है?
- (A) आइसोक्रोन्स
 - (B) आइसोफिन्स
 - (C) आइसोब्रोंट्स
 - (D) आइसोहाइट्स
 
282. तापमान घटने के साथ-साथ्किसी वस्तु का प्रतिरोध?
- (A) घटता जाता है
 - (B) बढ़ता जाता है
 - (C) अपरिवर्तित रहता है
 - (D) शुरू में घ जाता है और उसके बाद बढ़ जाता है
 
283. पोर्टलैंड सीमेंट का अविष्कार किसने किया था?
- (A) डेनिस गेसॉन
 - (B) लियोनार्डो-डा-विन्सी
 - (C) पेर्सि एल. स्पैंसर
 - (D) जोसेफ अस्पडीन
 
284. निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
- (A) सीसा
 - (B) आर्सेनिक
 - (C) मैग्नीशियम
 - (D) पोटैशियम
 
285. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?
- (A) प्रोटोन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) न्यूट्रोन
 - (D) इनमें से कोई नही
 
286. ट्राई नाइट्रोटॉलुइन का विस्फोटक निम्नलिखित में से किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है?
- (A) अमोनियम नाइट्राइट
 - (B) अमोनियम क्लोराइड
 - (C) अमोनियम नाइट्रेट
 - (D) अमोनियम सल्फेट
 
287. सौर ऊर्जा का कारण है?
- (A) विखण्डन अभिक्रियाएँ
 - (B) संलयन अभिक्रियाएँ
 - (C) रासायनिक अभिक्रियाएँ
 - (D) दहन अभिक्रियाएँ
 
288. निम्नलिखित में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है?
- (A) प्रकाशिक लक्षण अभिज्ञाता
 - (B) इंकजेट मुद्रक
 - (C) स्पीकर
 - (D) इनमें से कोई नही
 
289. सूर्य का प्रकाश, तापमान, वर्षा, दाब तथा वायु वेग एक साथ क्या बनाते है?
- (A) परिवेश
 - (B) पर्यावरण
 - (C) जैविक यौगिक
 - (D) जलवायवी कारक
 
290. ‘सौर प्रणाली’ की खोज किसने की थी?
- (A) जे. एल. बेयर्ड
 - (B) गैलीलियो
 - (C) केप्लर
 - (D) कॉपरनिकस
 
291. ‘2G स्पेक्ट्रम’ में प्रयुक्त ‘G’ अक्षर क्या द्योतित करता है?
- (A) ग्लोबल
 - (B) गूगल
 - (C) जेनेरेशन
 - (D) गर्वेन्स
 
292. ऑटोहॉन किस अविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
- (A) खनन का सेफ्टी लैम्प
 - (B) एटम बम
 - (C) एक्स-किरणें
 - (D) टेलीविजन
 
293. भारत में समस्त अन्तरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केंद्र एम.सी.एफ. का मुख्यालय कहाँ है?
- (A) थुम्बा – केरल
 - (B) हैदराबाद – आंध्र प्रदेश
 - (C) हासन – कर्नाटक
 - (D) श्रीहरिकोटा – आंध्र प्रदेश
 
294. तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है, जब उनमें?
- (A) अत्यधिक यातायात हो
 - (B) सड़क पर पानी स्थिर हो जाए
 - (C) ढाल न हो
 - (D) रख-रखाव न हो
 
295. पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
- (A) सौर विकिरण की तीव्रता
 - (B) घनत्व
 - (C) उच्च तामपान
 - (D) भूकम्प की तीव्रता
 
296. सूखी बर्फ क्या है?
- (A) बेंजोइक एसिड
 - (B) बिना पानी की ठोस बर्फ
 - (C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) ग्लेसियल एसिटिक एसिड
 
297. भारत की मिसाइल अग्नि-2 है?
- (A) पृथ्वी से आकाश मिसाइल
 - (B) न्यूक्लीय अम्ल
 - (C) पृथ्वी से सागर मिसाइल
 - (D) पृथ्वी से पृथ्वी मिसाइल
 
298. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौनसा प्रशीतक प्रयोग में लाते है?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) नियॉन
 - (C) फ्रेयॉन
 - (D) नाइट्रोजन
 
299. निम्नलिखित में से सजीवन उत्पन्न करने वाली वह कौनसी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है?
- (A) आकृतिक निरूपण
 - (B) अन्त: स्थापन
 - (C) क्रमवीक्षण
 - (D) इनमें से कोई नही
 
300. एस. चन्द्रशेखर का नाम निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में साथ जुड़ा हुआ है?
- (A) रसायन-विज्ञान
 - (B) तरल-यांत्रिकी
 - (C) खगोल-भौतिकी
 - (D) इनमें से कोई नही
 
301. ‘फोर-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है?
- (A) कोनों चक्र
 - (B) बॉयल चक्र
 - (C) डीजल-चक्र
 - (D) ओटो-चक्र
 
302. खगोल भौतिकी के लिए भारत में जन्मे किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
- (A) सर सी. वी. रमन
 - (B) प्रो. चन्द्रशेखर
 - (C) विक्रम साराभाई
 - (D) सत्येन्द्र नाथ बोस
 
303. क्लोरोफ्लोरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते है?
- (A) सौर्य हीटरों में
 - (B) माइक्रो ओवनों में
 - (C) रेफ्रिजरेटरों में
 - (D) धुलाई मशीनों में
 
304. उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी?
- (A) अमुंदसन
 - (B) रॉबर्ट पियरी
 - (C) जॉन केबोट
 - (D) तासमान
 
305. निम्नलिखित में से कौनसा कण परमाणु के नाभिक से संबंधित नहीं है?
- (A) प्रोटोन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) मेरॉन
 - (D) न्यूट्रोन
 
306. अधिकतम जैविक क्षति किससे होती है?
- (A) गामा किरणें
 - (B) एक्स किरणें/ एक्सरे
 - (C) अल्फ़ा किरणें
 - (D) बीटा किरणें
 
307. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्टर ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है?
- (A) अग्नि
 - (B) पृथ्वी
 - (C) अस्त्र
 - (D) आकाश
 
308. X-किरणों की खोज किसने की थी?
- (A) रोएंटजेन
 - (B) फैराडे
 - (C) लैवोजियर
 - (D) एच. डेवी
 
309. नौसेना के निम्नलिखित जहाजों में से विमान वाहक की पहचान कीजिए?
- (A) आई. एन. एस. तलवार
 - (B) आई. एन. एस. विराट
 - (C) आई. एन. एस. मैसूर
 - (D) आई. एन. एस. राजपूत
 
310. वायुयान का अविष्कार किसने किया था?
- (A) सर फ्रैंक ह्रिटले
 - (B) ऑरविल राइट एंड विल्बर राइट
 - (C) किश्चियन ह्यूजेनस
 - (D) माइकल फैराडे
 
311. बारूद का अविष्कार किसने किया था?
- (A) रोजर बैकन
 - (B) एल्फ्रेड नोबेल
 - (C) एल्बर्ट आइन्स्टीन
 - (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
 
312. जेट इंजन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) कार्ल बेंज
 - (B) माइकल फैराडे
 - (C) थॉमस सेबरी
 - (D) सर फ्रैंक व्हीट्टल
 
313. सौर बैटरियों में प्रयुक्त पदार्थ में होता है?
- (A) टिन
 - (B) सिलीकॉन
 - (C) थैलियम
 - (D) सीजियम
 
314. टीका का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एडवर्ड जेनर
 - (B) जेम्स सिम्पसन
 - (C) क्रिस्टियन बर्नार्ड
 - (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
 
315. स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
- (A) कांच का
 - (B) एल्यूमिना का
 - (C) चूना-पत्थर का
 - (D) सिलिका का
 
316. टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
 - (B) जी. मार्कोनी
 - (C) थॉमस बेरो
 - (D) जे. एल. बेयर्ड
 
317. पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एडवर्ड जेनर
 - (B) जेम्स सिम्पसन
 - (C) क्रिस्टिअन बर्नार्ड
 - (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
 
318. नासा के किससे संबंधित मिशन का नाम ‘जूनो’ है?
- (A) मंगल
 - (B) शनि
 - (C) बृहस्पति
 - (D) इनमें से कोई नही
 
319. अन्तरिक्ष एवं संबंधित विज्ञानों में अनुसंधान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय केन्द्र, जिसे भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला कहते है, कहाँ स्थित है?
- (A) देहरादून
 - (B) अहमदाबाद
 - (C) बंगलुरु
 - (D) पुणे
 
320. आलेख पाठ, ध्वनि, वीडियो तथा सजीवन के संयोजन में सूचना को कहा जाता है?
- (A) बहु-फलकिका
 - (B) बहुक्रमादेश
 - (C) बहु-संसाधन
 - (D) बहु-मिडिया
 
321. 2003 में छोड़े गये भारत के मौसम अनुसंधान उपग्रह (मैट सैट) को क्या नाम दिया गया है?
- (A) कल्पना-1
 - (B) आर्यभट्ट-1
 - (C) विक्रम-1
 - (D) भास्कर-1
 
322. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
- (A) अँधा बक्सा
 - (B) गहरा बक्सा
 - (C) ऊंचाई मापी यंत्र
 - (D) काला बक्सा
 
323. भारत के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिन्होंने भारतीय वायु सेना के सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट में 30 मिनट की उड़ान भरी थी?
- (A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
 - (B) के. आर. नारायण
 - (C) डॉ. शंकर लाल शर्मा
 - (D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
 
324. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौनसा ईंधन प्रयोग किया जाता है?
- (A) पेट्रोल
 - (B) नाभिकीय ईंधन
 - (C) डीजल
 - (D) कोयला
 
325. भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
- (A) चन्द्रयान-1
 - (B) विक्रम-1
 - (C) कल्पना-2
 - (D) इनसेट-5
 
326. गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है?
- (A) निकेल का
 - (B) जिंक का
 - (C) सल्फर का
 - (D) क्रोमियम का
 
327. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
- (A) काल
 - (B) खगोलीय दूरी
 - (C) प्रकाश की तीव्रता
 - (D) वेग
 
328. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए तो?
- (A) भार और द्रव्यमान दोनों एक समान रहते है
 - (B) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते है
 - (C) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
 - (D) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
 
329. सेकण्ड के लोकक की काल अवधि है?
- (A) 2 सेकण्ड
 - (B) 1 सेकण्ड
 - (C) 1.5 सेकण्ड
 - (D) 0.5 सेकण्ड
 
330. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?
- (A) तापीय दहन
 - (B) विखण्डन
 - (C) संलयन
 - (D) इनमें से कोई नही
 
331. प्रकाश वर्ष किस का एकक है?
- (A) दूरी
 - (B) समय
 - (C) प्रकाश तीव्रता
 - (D) प्रकाश
 
332. कटरीना नाम दिया गया है?
- (A) तारे को
 - (B) उपग्रह को
 - (C) प्रभंजन को
 - (D) ऊष्मा तरंग को
 
333. किसने पहला स्वचालित वाहन बनाया था?
- (A) हेनरी फोर्ड
 - (B) गोटलिव डेमलेर
 - (C) कार्ल बेंज
 - (D) रुडोल्फ डीजल
 
334. जलविद्युत् पावर स्टेशन में ऊर्जा का परम स्त्रोत क्या है?
- (A) जल का विभव ऊर्जा
 - (B) जल की गतिज ऊर्जा
 - (C) जल की वैद्युत रासायनिक ऊर्जा
 - (D) सौर ऊर्जा
 
335. सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा से होता है?
- (A) प्रकाशसंश्लेषण के दौरान
 - (B) वाष्पोत्सर्जन के दौरान
 - (C) परासरण के दौरान
 - (D) विसरण के दौरान
 
336. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ अतिशितित द्रव है?
- (A) अमोनिया
 - (B) आइसक्रीम
 - (C) लकड़ी
 - (D) कांच
 
337. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
 - (B) नाइट्रिक एसिड
 - (C) सल्फ्यूरिक एसिड
 - (D) फास्फोरिक एसिड
 
338. जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?
- (A) क्रोनोमीटर
 - (B) बोलोमीटर
 - (C) गेल्वेनोमीटर
 - (D) सोनोमीटर
 
339. जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्या है?
- (A) ओम मीटर
 - (B) मिली क्यूरी
 - (C) क्यूसेक
 - (D) माइक्रो म्हो
 
340. पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती है?
- (A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
 - (B) दे ब्रॉगली तरंगें
 - (C) अनुदैधर्य तरंगें
 - (D) अनुप्रस्थ तरंगें
 
341. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौनसा है जो गंधक के उत्पादन में आगे है?
- (A) महाराष्ट्र
 - (B) पंजाब
 - (C) तमिलनाडु
 - (D) असम
 
342. कोई भी नाव नही डूबेगी, यदि वह पानी हटाती है अपने?
- (A) भार के बराबर
 - (B) आयतन के बराबर
 - (C) घनत्व के बराबर
 - (D) पृष्ठ भाग के बराबर
 
343. भारत की सबसे पहली इंजनियरी शिक्षा संस्था है?
- (A) बी.एच.यू. (आई.टी.) वाराणसी
 - (B) रुड़की इंजिनियरिंग कॉलेज (आई.आई.टी. रुड़की)
 - (C) आई.आई.टी. खड़गपुर
 - (D) बिरला प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान संस्थान, पिलानी
 
344. किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है?
- (A) अक्षांश
 - (B) दिगंश
 - (C) नीति
 - (D) समक्रांतिक
 
345. लेसर का अविष्कार किसने किया था?
- (A) फ्रेंड मोरिसन
 - (B) सर फ्रैंक ह्रिन्टल
 - (C) सेमर क्रे
 - (D) टी. एच. मेमैन
 
346. निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
- (A) सोनार
 - (B) रडार
 - (C) पल्सर
 - (D) कवासार
 
347. वह उपकरण कौनसा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
- (A) रडार
 - (B) ऑल्टीमीटर
 - (C) वैन्चुरीमीटर
 - (D) सोनार
 
348. यदि कोई दण्ड चुम्बक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- (A) आधी हो जायेगी
 - (B) दुगुनी हो जायेगी
 - (C) शून्य हो जायेगी
 - (D) यथावत रहेगी
 
349. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?
- (A) रेडियो सक्रिय प्रदूषक
 - (B) रासायनिक प्रदूषक
 - (C) वायु प्रदूषक
 - (D) जल प्रदूषक
 
350. उपग्रह संचार के लिए कौनसा विद्युत् चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
- (A) अवरक्त
 - (B) पराबैंगनी
 - (C) मिलीमीटर तरंग
 - (D) सूक्ष्म तरंग
 
351. किसी चुम्बकीय क्षेत्र में जब कुण्डली को घुमाते है, तो कुण्डली में प्रेरित धारा पैदा होती है| इस सिद्धांत का उपयोग्ग किया जाता है?
- (A) वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए
 - (B) वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए
 - (C) वैद्युत मोटर बनाने के लिए
 - (D) विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए
 
352. उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्रा चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है ?
- (A) रबर की शील्ड
 - (B) लोहे की शील्ड
 - (C) काँच की शील्ड
 - (D) पीतल की शील्ड
 
353. यदि किसी चुम्बक तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है?
- (A) परिणामी ध्रुव
 - (B) अतिरिक्त ध्रुव
 - (C) दोषपूर्ण ध्रुव
 - (D) इनमें से कोई नही
 
354. ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करता है, क्योंकि?
- (A) वे ऊष्मा को परावर्तित करते है
 - (B) वे ऊष्मा के सुचालक होते है
 - (C) वे ऊष्मा के कुचालक होते है
 - (D) ऊनी कपडे के माध्यम से किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती है
 
355. उत्तर प्रदेश में 'मुस्लिम शैली के मन्दिर' कहां स्थित हैं?
- (A) वाराणसी में
 - (B) प्रयागराज में
 - (C) मथुरा में
 - (D) कानपुर में
 
356. प्रदेश का 'शाकम्भरी देवी का मन्दिर' किस जिले में स्थित है?
- (A) सहारनपुर में
 - (B) मेरठ जिले में
 - (C) प्रयागराज में
 - (D) आगरा में
 
357. बिल्वेश्वरनाथ का मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
- (A) अयोध्या
 - (B) मेरठ
 - (C) सहारनपुर
 - (D) मुजफ्फरनगर
 
358. प्रसिद्ध 'बाबा औघड़नाथ का मन्दिर' प्रदेश के किस नगर में है?
- (A) अलीगढ
 - (B) आगरा
 - (C) मथुरा
 - (D) मेरठ
 
359. मनसादेवी का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
- (A) मेरठ
 - (B) बुलन्दशहर
 - (C) अलीगढ
 - (D) वाराणसी
 
360. निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है, जिसका प्रयोग लोहे पर कलई चढ़ाने के लिए किया जाता है?
- (A) सीसा
 - (B) जस्ता
 - (C) पारा
 - (D) तांबा
 
361. किसी अर्द्धचालक को गर्म करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
- (A) घटता है
 - (B) बढ़ता है
 - (C) घटता-बढ़ता रहता है
 - (D) अपरिवर्तित रहता है
 
362. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध?
- (A) घटता है
 - (B) बढ़ता है
 - (C) स्थिर रहता है
 - (D) उपर्युक्त सभी
 
363. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में बदल जाती है?
- (A) डायनेमी
 - (B) परमणु बम
 - (C) बिजली का हीटर
 - (D) बैटरी
 
364. यदि तांबे के तार को दो गुना बढ़ा दिया जाये, तो उसका प्रतिरोध हो जायेगा?
- (A) एक-चौथाई
 - (B) चार गुना
 - (C) आधा
 - (D) दोगुना
 
365. वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
- (A) संधारित्र
 - (B) प्रेरक
 - (C) ट्रांजिस्टर
 - (D) परिणामित्र
 
366. इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में D.C. को ‘ब्लॉक’ करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा परिपथ एलिमेंट प्रयोग किया जाता है?
- (A) धारिता
 - (B) प्रतिरोध
 - (C) डायोड
 - (D) प्रेरकत्व
 
367. टेप-रिकॉर्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए?
- (A) चुम्बक
 - (B) घड़ी
 - (C) रेडियो
 - (D) बिजली का स्विच बोर्ड
 
368. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है?
- (A) मीटर/एम्पियर
 - (B) मीटर/वोल्ट
 - (C) वोल्ट/धारा
 - (D) एम्पियर/मीटर
 
369. एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है?
- (A) रासायनिक ऊर्जा में
 - (B) स्थितिज ऊर्जा में
 - (C) विद्युत् ऊर्जा में
 - (D) ऊष्मा ऊर्जा में
 
370. ट्रांसजिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है?
- (A) ताम्र
 - (B) एल्युमिनियम
 - (C) रजत
 - (D) सिलिकॉन
 
371. तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत् शक्ति प्रकट होती है?
- (A) अवरक्त किरणों के रूप में
 - (B) विद्युत् ऊष्मा के रूप में
 - (C) पराबैंगनी किरणों के रूप में
 - (D) उपर्युक्त में से कोई नही
 
372. धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
- (A) प्रोटोन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) छिद्र
 - (D) आयन
 
373. बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) ऑर्गन
 
374. विद्युत् बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?
- (A) नाइकोम
 - (B) तांबा
 - (C) टंग्स्टन
 - (D) सीसा
 
375. ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है?
- (A) मृदु इस्पात
 - (B) स्टेनलेस स्टील
 - (C) नर्म लोहा
 - (D) कठोर स्टील
 
376. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंग्स्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि?
- (A) यह सस्ती है
 - (B) यह सुचालक है
 - (C) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है
 - (D) यह आघातवर्धनीय है
 
377. वैद्युत आवेश का S.I. एकक है?
- (A) कूलॉम
 - (B) एम्पियर
 - (C) केल्विन
 - (D) ई.एस.यू.
 
378. विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है| इसका क्या कारण है?
- (A) ऊर्जा की कम हानि होती है
 - (B) वह द्रुतगामी है
 - (C) वह सस्ता है
 - (D) वह सुरक्षित है
 
379. ए.सी. परिपथों में ए.सी. मीटर मापते है?
- (A) rms मान
 - (B) माध्य मान
 - (C) माध्य वर्ग मान
 - (D) शिखर मान
 
380. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
- (A) रेगुलेटर
 - (B) रेक्टिफायर
 - (C) स्विच
 - (D) एम्लिफायर
 
381. सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर कार्य करती है?
- (A) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
 - (B) प्रकाश की वोल्टीय प्रभाव
 - (C) प्रकाश-संश्लेषण
 - (D) प्रकाश चालकीय प्रभाव
 
382. हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है?
- (A) धारा में
 - (B) प्रेरण में
 - (C) धारिता में
 - (D) प्रतिरोध में
 
383. प्रकाश विद्युत् सेल बदलता है?
- (A) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
 - (B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
 - (C) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
 - (D) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
 
384. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है?
- (A) डाईनेमो द्वारा
 - (B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
 - (C) दिष्टकारी द्वारा
 - (D) दोलक द्वारा
 
385. ‘वीडियो टेप’ का अविष्कार किसने किया था?
- (A) चालर्स गिन्सबर्ग ने
 - (B) रिचर्ड जेम्स ने
 - (C) जार्जेस द मेस्ट्रोल ने
 - (D) पी.टी. फंर्सवर्थ ने
 
386. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है?
- (A) ऊर्जा
 - (B) प्रतिरोध
 - (C) ताप
 - (D) धारा
 
387. बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
- (A) वोल्टता
 - (B) धारा
 - (C) प्रतिरोध
 - (D) उपर्युक्त सभी
 
388. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?
- (A) कैडमियम
 - (B) ग्रेफाइट
 - (C) सीसा
 - (D) जस्ता
 
389. सेमीकंडक्टर का एक उदाहरण है?
- (A) जर्मेनियम
 - (B) जर्मन सिल्वर
 - (C) आर्सेनिक
 - (D) फॉस्फोरस
 
390. डायनेमो एक यंत्र है जो?
- (A) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
 - (B) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
 - (C) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
 - (D) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
 
391. तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है?
- (A) कॉपर
 - (B) लोहा
 - (C) एल्युमिनियम
 - (D) जिंक
 
392. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौनसी है जो सिग्नल को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अंतरित कर देती है?
- (A) ट्रांसजिस्टर
 - (B) डायोड
 - (C) प्रेरक
 - (D) संधारित्र
 
393. धारावाहक तार कैसा होता है?
- (A) ऋणात्मक आवेशित
 - (B) धनात्मक आवेशित
 - (C) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
 - (D) न्यूट्रल
 
394. निम्न में से कौनसा CRT का हिस्सा नहीं है?
- (A) छाया आच्छद
 - (B) फ़ॉस्टर प्रपट्ट
 - (C) गैस प्लाज्मा
 - (D) इलेक्ट्रॉन गन
 
395. अतिचालक वह चालक है जिसका क्या शून्य होता है?
- (A) करेन्ट
 - (B) विभव
 - (C) प्रेरकत्व
 - (D) प्रतिरोध
 
396. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोतम विद्युत्-चालक है?
- (A) लोहा
 - (B) तांबा
 - (C) चाँदी
 - (D) एल्युमिनियम
 
397. ठोस अवस्था में विद्युत् धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौनसा है?
- (A) ग्रेफाइट
 - (B) हीरा
 - (C) सोडियम क्लोराइड
 - (D) आयोडीन
 
398. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?
- (A) अर्द्धचालक
 - (B) रोधी
 - (C) अतिचालक
 - (D) चालक
 
399. सिलिकॉन क्या है?
- (A) विद्युत् रोधक
 - (B) अर्धचालक
 - (C) चालक
 - (D) कुचालक
 
400. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?
- (A) अपोहन
 - (B) अम्ल आधारित अंतरक्रिया
 - (C) उपापचयन
 - (D) विद्युत्-अपघट्य
 
401. वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है?
- (A) बरतन
 - (B) ऐनोड
 - (C) कैथोड
 - (D) विद्युत्-अपघट्य
 
402. धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है?
- (A) विद्युतीय निष्प्रभावी
 - (B) वैकल्पिक रूप से धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित
 - (C) ऋणात्मक: आवेशित
 - (D) धनात्मक्त: आवेशित
 
403. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारने नही होता, क्योंकि?
- (A) उसके पैर सु-विद्युत् रोधी होते है
 - (B) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनता है
 - (C) उसमें उच्च प्रतिरोध क्षमता होती है
 - (D) उसका शरीर भूमि से संपर्क कर जाता है
 
404. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी कौनसा है?
- (A) लकड़ी
 - (B) कागज
 - (C) काँच
 - (D) कपड़ा
 
405. ‘नॉट’ गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?
- (A) दो डायोड
 - (B) एकल डायोड
 - (C) एकल ट्रांसिस्टर
 - (D) एकल विद्युत् रोधक
 
406. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते है, परन्तु नयून ताप पर नहीं, वे कहलाते है?
- (A) धात्विक चालक
 - (B) अतिचालक
 - (C) विद्युतरोधी
 - (D) अर्धचालक
 
407. ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते है?
- (A) दिष्टकारी
 - (B) परिणामित्र
 - (C) डायनेमो
 - (D) प्रेरण तेल
 
408. चुम्बक रक्षक किसके टुकड़े होते है?
- (A) कोबाल्ट
 - (B) निकेल
 - (C) नर्म लोहा
 - (D) इस्पात
 
409. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित होता है?
- (A) शक्ति और वोल्टता
 - (B) शक्ति और धारा
 - (C) ऊर्जा और बिजली
 - (D) धारा और वोल्टता
 
410. जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते है?
- (A) प्रतिरोधक
 - (B) चालक
 - (C) द्रवणित
 - (D) विद्युतरोधी
 
411. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं ?
- (A) आसवन
 - (B) क्वथन
 - (C) बहुलीकरण
 - (D) उर्ध्वपातन
 
412. उर्ध्वपातज पदार्थ हैं ?
- (A) कपूर नेथलीन
 - (B) क्लोराइड
 - (C) अमोनियम
 - (D) उपर्युक्त सभी
 
413. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है ?
- (A) क्वथनांक
 - (B) वाष्पन
 - (C) गलनांक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
414. शुद्ध पर्दार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- (A) अपरिवर्तित रहता है
 - (B) बढ़ जाता है
 - (C) घट जाता है
 - (D) पहले बढ़ता फिर घटता है
 
415. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा ?
- (A) बराबर होते है
 - (B) निम्न होते है
 - (C) उच्च होते है
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
416. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
- (A) वाष्पन
 - (B) गलन
 - (C) क्वथन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
417. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक ?
- (A) बढ़ेगा
 - (B) घटेगा
 - (C) अपरिवर्तित रहेगा
 - (D) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
 
418. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- (A) बढ़ेगा
 - (B) घटेगा
 - (C) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
 - (D) अपरिवर्तित रहेगा
 
419. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई ?
- (A) अप्रभावित रहती है
 - (B) अव्यवस्थित रहती है
 - (C) बढ़ जाता है
 - (D) घट जाता है
 
420. चांदी की उष्मीय चालकता तांबे की उष्मीय चालकता की अपेक्षा ?
- (A) कम होती है
 - (B) विशिष्ट ऊष्मा
 - (C) ध्वनि की तीव्रता
 - (D) अधिक होती है
 
421. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, कौन-सी है ?
- (A) चालन
 - (B) विकिरण
 - (C) संवहन
 - (D) इनमें इस सभी
 
422. ऊष्मा के स्थानांतरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है ?
- (A) चालन
 - (B) संवहन
 - (C) विकिरण
 - (D) इनमें से सभी
 
423. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
- (A) संवहन
 - (B) ताप विनिमय
 - (C) सन्नयन
 - (D) विकिरण
 
424. भौतिकी की वह शाखा जो वस्तु की गति का अध्ययन करती है, कहलाती है ?
- (A) यांत्रिकी
 - (B) उष्मागतिकी
 - (C) इलेक्ट्रॉनिकी
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
425. दूरी कौन-सी राशि है ?
- (A) अदिश
 - (B) सदिश
 - (C) अदिश और सदिश दोनों
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
426. किसी वस्तु का विस्थापन हो सकता है ?
- (A) शून्य
 - (B) ऋणात्मक
 - (C) धनात्मक
 - (D) ये सभी
 
427. निम्नलिखित में से दूरी का मात्रक है ?
- (A) सेकण्ड
 - (B) मीटर
 - (C) लीटर
 - (D) किलोग्राम
 
428. किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी है ?
- (A) चाल
 - (B) वेग
 - (C) पथ लम्बाई
 - (D) विस्थापन
 
429. चाल का मात्रक है ?
- (A) मी-से
 - (B) मी/से
 - (C) सेमी
 - (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
 
430. बल तथा समयांतराल का गुणनफल होगा ?
- (A) वेग
 - (B) आवेग
 - (C) संवेग
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
431. निम्न में से कौन-सा आभासी बल है ?
- (A) अभिकेंद्र बल
 - (B) प्रतिक्रिया बल
 - (C) नाभिकीय बल
 - (D) अपकेंद्र बल
 
432. बल की परिभाषा मिलती है ?
- (A) गति के प्रथम नियम से
 - (B) गति के तृतीय नियम से
 - (C) गति के द्वितीय नियम से
 - (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
 
433. एकसमान गति वाला पिंड ?
- (A) त्वरित नहीं होता है
 - (B) सदैव त्वरित होता है
 - (C) त्वरित हो सकता है
 - (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
 
434. किसी गतिशील वस्तु के वेग-परिवर्तन की दर कहलाती है ?
- (A) चाल
 - (B) मंदन
 - (C) संवेग
 - (D) त्वरण
 
435. किसी वास्तु के ऋणात्मक त्वरण को कहते हैं ?
- (A) संवेग
 - (B) मंदन
 - (C) त्वरण
 - (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
 
436. निर्वात में स्वतंत्र रूप से गिरती सभी वस्तुओं के लिए किसका मान समान होगा ?
- (A) वेग
 - (B) बल
 - (C) त्वरण
 - (D) चाल
 
437. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी, समय के वर्ग के समानुपाती है, तो ?
- (A) त्वरण नियत है
 - (B) त्वरण शून्य है
 - (C) वेग नियत है
 - (D) वेग और त्वरण दोनों परिवर्तीत है
 
438. वृत्ताकार पथ के चारों ओर पिण्ड की गति किसका उदाहरण है ?
- (A) समान वेग, समान चाल
 - (B) समान वेग, परिवर्ती चाल
 - (C) समान चाल, परिवर्ती वेग
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
439. एकसमान वृत्तीय गति में ?
- (A) त्वरण एवं वेग दोनों ही परिवर्ती होते हैं
 - (B) वेग व त्वरण दोनों ही नियत रहते हैं
 - (C) त्वरण एवं चाल नियत रहती है, जबकि वेग परिवर्ती होता है
 - (D) त्वरण एवं चाल दोनों हो नियत रहते है
 
440. दूध को मथने पर क्रीम अलग हो जाती है, इसका कारण है ?
- (A) अपकेंद्र बल
 - (B) गुरुत्वीय बल
 - (C) घर्षण बल
 - (D) अभिकेंद्र बल
 
441. निम्नलिखित में से कौन-सी जड़त्व की माप है ?
- (A) वेग
 - (B) द्रव्यमान
 - (C) भार
 - (D) त्वरण
 
442. जड़त्व का गुण ?
- (A) किसी भी वस्तु में नहीं होता
 - (B) किसी-किसी वस्तु में होता है
 - (C) प्रत्येक वस्तु में होता है
 - (D) केवल गतिशील वस्तु में होता है
 
443. न्यूटन का प्रथम गति का नियम संकल्पना देता है ?
- (A) संवेग की
 - (B) ऊर्जा की
 - (C) कार्य की
 - (D) जड़त्व की
 
444. किसी गतिशील पिण्ड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता है ?
- (A) आधा
 - (B) दोगुना
 - (C) चार गुना
 - (D) एक चौथाई
 
445. क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम है ?
- (A) न्यूटन का प्रथम नियम
 - (B) न्यूटन का द्वितीय नियम
 - (C) न्यूटन का तृतीय नियम
 - (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
 
446. गुरुत्वाकर्षण की परिभाषा किसने दी थी ?
- (A) आर्किमिडीज
 - (B) न्यूटन
 - (C) फैराडे
 - (D) गैलिलियो
 
447. सभी मूल बलों में सबसे दुर्बल है ?
- (A) चुंबकीय बल
 - (B) नाभिकीय बल
 - (C) गुरुत्वीय बल
 - (D) स्थिर विद्युत बल
 
448. पृथ्वी द्वारा लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को कहते हैं ?
- (A) गुरुत्वीय बल
 - (B) उत्प्लावन बल
 - (C) प्रणोद
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
449. न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम लागू होता है ?
- (A) केवल आकाशीय पिण्डों के लिए
 - (B) केवल अनावेशित कणों के लिए
 - (C) केवल ग्रहों के लिए
 - (D) सभी पिण्डों के लिए
 
450. पृष्ठ तनाव की इकाई है ?
- (A) न्यूटन
 - (B) न्यूटन-मी2
 - (C) न्यूटन-मी
 - (D) न्यूटन/मी
 
451. निम्नलिखित में से उत्प्लावन बल किस कारक पर निर्भर करता है ?
- (A) घनत्व
 - (B) गुरुत्वाकर्षण
 - (C) आयतन
 - (D) बल
 
452. जल का ताप बढ़ाने पर इसकी श्यानता ?
- (A) कम होगी
 - (B) बढ़ेगी
 - (C) बढ़ेगी या घटेगी दोनों
 - (D) अपरिवर्तनीय रहेगी
 
453. बर्फ पानी पर तैरती है क्योंकि ?
- (A) बर्फ का घनत्व उतना हो होता है, जितना की पानी का
 - (B) बर्फ ठोस होती है तथा पानी तरल
 - (C) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत कम होता है
 - (D) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत अधिक होता है
 
454. किसी वस्तु का गुरुत्वीय त्वरण निर्भर करता है ?
- (A) आकर पर
 - (B) द्रव्यमान पर
 - (C) त्रिज्या पर
 - (D) ये सभी
 
455. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है ?
- (A) ध्रुवों पर
 - (B) विषुवत रेखा पर
 - (C) पृथ्वी के केंद्र पर
 - (D) भू-पृष्ठ पर
 
456. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है ?
- (A) सतह पर
 - (B) धुर्वों पर
 - (C) विषुवत रेखा पर
 - (D) गुरुत्वाकर्षण केंद्र पर
 
457. गुरुत्वीय त्वरण का मान शून्य होगा ?
- (A) अक्षांशों पर
 - (B) धुर्वों पर
 - (C) पृथ्वी की सतह पर
 - (D) पृथ्वी के केंद्र पर
 
458. पृथ्वी की बढ़ती गहराई के साथ गुरुत्वीय त्वरण का मान ?
- (A) घटता है
 - (B) स्थिर रहता है
 - (C) बढ़ता है
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
459. G का मान निर्भर करता है ?
- (A) समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर
 - (B) पिण्डों के द्रव्यमानों पर
 - (C) पिण्डों के मध्य की दूरी पर
 - (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
460. किसी वस्तु का कार्य हो सकता है ?
- (A) धनात्मक
 - (B) शून्य
 - (C) ऋणात्मक
 - (D) ये सभी
 
461. शक्ति या सामर्थ्य राशि है ?
- (A) अदिश
 - (B) प्रदीश
 - (C) सदिश
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
462. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं ?
- (A) ऊर्जा
 - (B) त्वरण
 - (C) विस्थापन
 - (D) बल
 
463. निम्नलिखित में से किसका मात्रक न्यूटन है ?
- (A) बल
 - (B) विस्थापन
 - (C) दूरी
 - (D) ऊर्जा
 
464. निम्नलिखित में से द्रव्यमान की इकाई नहीं है ?
- (A) पाउण्ड
 - (B) डाइन
 - (C) ग्राम
 - (D) किग्रा
 
465. फैराड किसका मात्रक है ?
- (A) चालकत्व का
 - (B) प्रतिरोध का
 - (C) प्रेरकत्व का
 - (D) धारिता का
 
466. पूरक मात्रक का उदाहरण है ?
- (A) बल
 - (B) उष्मा
 - (C) घनकोण
 - (D) दाब
 
467. निम्नलिखित में से ताप की इकाई है ?
- (A) सेल्सियस
 - (B) केल्विन
 - (C) फॉरेनहाइट
 - (D) ये सभी
 
468. प्रकाश वर्ष निम्न में से किस भौतिक राशि की इकाई है ?
- (A) लघुसमयान्तराल
 - (B) द्रव्यमान
 - (C) कार्य
 - (D) दूरी
 
469. न्यूटन/किग्रा मात्रक है ?
- (A) वेग का
 - (B) गुरुत्वीय विभव का
 - (C) बल का
 - (D) त्वरण का
 
470. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है ?
- (A) माइक्रॉन
 - (B) फर्मीमीटर
 - (C) ऐंग्स्ट्राम
 - (D) नैनोमीटर
 
471. दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है ?
- (A) रेटिना से पीछे
 - (B) रेटिना पर
 - (C) रेटिना से आगे
 - (D) कही नहीं
 
472. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्मे में प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) उत्तल लेंस
 - (B) अवतल लेंस
 - (C) अवतल दर्पण
 - (D) उत्तल दर्पण
 
473. आइरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं ?
- (A) पुतली
 - (B) रक्तक पटल
 - (C) रेटिना
 - (D) दृढपटल
 
474. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब ?
- (A) उल्टा होता है उल्टा ही दिखाई देता है
 - (B) सीधा होता है परन्तु उल्टा वाला प्रतिबिम्ब देता है
 - (C) उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है
 - (D) सीधा होता है सीधा ही दिखाई देता है
 
475. नेत्र लेंस होता है ?
- (A) अभिसारी
 - (B) अपसारी
 - (C) उत्तल व अवतल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
476. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी है ?
- (A) 25 सेमी
 - (B) 50 सेमी
 - (C) 100 सेमी
 - (D) अनन्त
 
477. मनुष्य के स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है ?
- (A) रेटिना के आगे पीछे
 - (B) रेटिना के आगे आगे
 - (C) रेटिना पर
 - (D) अनन्त पर
 
478. एक उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर है, इसकी फोकस दुरी होगी ?
- (A) 24 सेमी
 - (B) 50 सेमी
 - (C) 40 सेमी
 - (D) 100 सेमी
 
479. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है ?
- (A) एक और अनन्त के बीच
 - (B) शून्य
 - (C) एक
 - (D) अनन्त
 
480. विक्षेपण के अंतगर्त प्रिज्म से गुजरने पर किस रंग के प्रकाश का विचलन अधिकतम होता है ?
- (A) लाल रंग
 - (B) हरा रंग
 - (C) नीला रंग
 - (D) बेंगनी रंग
 
481. लेंस की फोकस दूरी अधिकतम है ?
- (A) हरे रंग के लिए
 - (B) लाल रंग के लिए
 - (C) पीले रंग के लिए
 - (D) बैंगनी रंग के लिए
 
482. उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) मानव नेत्र में उत्पन्न दृष्टि दोष को दूर करने में
 - (B) दूरदर्शी में
 - (C) सूक्ष्मदर्शी में
 - (D) उपरोक्त सभी में
 
483. किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
- (A) समतल दर्पण
 - (B) उत्तल दर्पण
 - (C) अवतल दर्पण
 - (D) इनमें सभी
 
484. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक पाए जाते हैं ?
- (A) यूरैनियम के
 - (B) हाइड्रोजन के
 - (C) पौलोनियम के
 - (D) लेड के
 
485. आबर्त सारणी में ऊर्घ्वाघर पंक्तियाँ कहलाती हैं ?
- (A) वर्ग
 - (B) आवर्त
 - (C) कक्षा
 - (D) कक्षक
 
486. MKS पद्धति से तात्पर्य है
- (A) माइक्रौ-केल्विन-सैकण्ड
 - (B) मीटर-केल्विन-सेकण्ड
 - (C) माइक्रो-किलोग्राम-सेकण्ड
 - (D) मीटर-किलोग्राम-सेकण्ड
 
487. भौतिकी की वह शाखा जो वस्तु की गति का अध्ययन करती है, कहलाती है ?
- (A) यान्त्रिकी
 - (B) इलेक्ट्रॉनिकी
 - (C) ऊष्मागतिकी
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
488. निम्नलिखित में से सही विकल्प है ?
- (A) कार्य = विस्थापन/बल
 - (B) कार्य = बल × विस्थापन
 - (C) कार्य = बल/विस्थापन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
489. गुरुत्वाकर्षण की परिभाषा किसने दी थीं ?
- (A) आर्किमिडीज़
 - (B) न्यूटन
 - (C) फैराडे
 - (D) गैलिलियों
 
490. निम्नलिखित में से ऊष्मा का सुचालक है ?
- (A) पारद
 - (B) ऐल्कोहॉल
 - (C) पानी
 - (D) ईथर
 
491. जीवन की इकाई है ?
- (A) जीन
 - (B) कोशिका
 - (C) जीव
 - (D) DNA
 
492. कोशिका सिद्धान्त किसने दिया था ?
- (A) रॉबर्ट हुक ने
 - (B) श्लाइडेन व श्वान ने
 - (C) मैल्पीघी व विरकोव ने
 - (D) नॉल व रुस्का ने
 
493. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?
- (A) दाँत का इनेमल
 - (B) पेशियाँ
 - (C) हडिंडयाँ
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
494. निम्न में से किसका उपयोग गंधयुक्त सूचक के रूप होता है ?
- (A) सेब
 - (B) गाजर
 - (C) प्याज
 - (D) A एवं B दोनों
 
495. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक सूचक का उदाहरण है ?
- (A) मेथिल ऑरेन्ज
 - (B) लिटमस
 - (C) मेथिल लाल
 - (D) फिनॉल्फथैलिन
 
496. लिटमस है ?
- (A) एक फल
 - (B) एक वृक्ष
 - (C) एक पात्र
 - (D) एक रंजक
 
497. निम्नलिखित में कौन-सा अधिक ऋणात्मक तत्व है ?
- (A) I
 - (B) Na
 - (C) Br
 - (D) Mg
 
498. किसी तत्व का ऑक्साइड उभयधर्मी है ?
- (A) C
 - (B) Na
 - (C) Mg
 - (D) Sn
 
499. धातु जिन्हें संक्रमण धातु की श्रेणी में रखा गया है ?
- (A) जिनक
 - (B) स्कैण्डियन
 - (C) पारा
 - (D) कैडमियम
 
500. निष्क्रिय गैसों का वर्ग है ?
- (A) 1
 - (B) 7
 - (C) 18
 - (D) 2
 
  
0 Comments
Thanks for reading ❤️