Social media

Bharat GK most important 100 questions part 1

 

Bharat GK most important 100 questions part 1


DG WIFI EXPERT ❤️❤️❤️


1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?

  • (A) महाराणा प्रताप
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
  • (C) भरत चक्रवर्ती
  • (D) अशोका मौर्या


2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) कोलकाता
  • (C) दिल्ली
  • (D) मद्रास


3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) राजस्थान
  • (D) मध्यप्रदेश


4. भारत में कुल कितने राज्य है ?

  • (A) 28
  • (B) 29
  • (C) 36
  • (D) 15


5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

  • (A) गण्डकी
  • (B) कोसी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा


6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?

  • (A) ब्रह्मपुत्र
  • (B) गोमती
  • (C) गंगा
  • (D) चम्बल


7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?

  • (A) चारमीनार
  • (B) कुतुब मीनार
  • (C) झूलता मीनारा
  • (D) शहीद मीनार


8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

  • (A) भाखड़ा बांध
  • (B) इंदिरा सागर बांध
  • (C) हीराकुण्ड बाँध
  • (D) नागार्जुन सागर बाँध


9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?

  • (A) चेनानी– नैशारी सुरंग
  • (B) जवाहर सुरंग
  • (C) मलीगुड़ा सुरंग
  • (D) कामशेट सुरंग


10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?

  • (A) हरमंदिर साहिब
  • (B) हाम्पी
  • (C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
  • (D) गोमतेश्वर


11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?

  • (A) 1917
  • (B) 1915
  • (C) 1916
  • (D) 1925


12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

  • (A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
  • (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
  • (C) वनस्थली विद्यापीठ
  • (D) LSR महिला विश्वविद्यालय


13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कोलकाता
  • (C) मुम्बई
  • (D) बैंगलुरू


14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

  • (A) कमलजीत संधू
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) राजिया बेगम
  • (D) बछेंद्री पाल


15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

  • (A) कल्पना चावला
  • (B) रजिया सुल्तान
  • (C) बछेन्द्री पाल
  • (D) सुचेता कृपलानी


16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) किरन बेदी
  • (C) विमला देवी
  • (D) मदर टेरेरसा


17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) प्रतिभा पाटिल
  • (D) ममता बनर्जी


18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

  • (A) उमा भारती
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) एम. फातिमा बीवी
  • (D) कर्णम मल्लेश्वरी


19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

  • (A) लॉर्ड कैनिंग
  • (B) लार्ड माउंट बेटन
  • (C) लॉर्ड डफरिन
  • (D) लॉर्ड लिट्टन


20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) इन्दिरा गाँधी
  • (D) मोरारजी देसाई


21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1948
  • (D) अन्य


22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?

  • (A) प्रतिभा पाटील
  • (B) एम. फातिमा बीवी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य


23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?

  • (A) अब्दुल कलाम
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (D) बसप्पा दनप्पा जट्टी


24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?

  • (A) हरगोबिंद खुराना
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर



25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

  • (A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (B) फिरोजशाह मेहता
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) लाला लाजपत राय


26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?

  • (A) राकेश शर्मा
  • (B) कल्पना चावला
  • (C) सुनीता विलियम्स
  • (D) अन्य


27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?

  • (A) तारा चेरियन
  • (B) विमला देवी
  • (C) रीना कौशल धर्मशक्तु
  • (D) डॉ. अमृता पटेल


28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?

  • (A) राजा हरिश्चन्द्र
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) पुंडलिक
  • (D) भीष्म प्रतिज्ञा


29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?

  • (A) 1934
  • (B) 1918
  • (C) 1919
  • (D) 1913


30. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?

  • (A) भरत चक्रवर्ती
  • (B) हिन्दुस्तान
  • (C) सिंधु शब्द से
  • (D) अन्य


31. भारतखण्ड भारत का क्या है ?

  • (A) दूसरा नाम
  • (B) राष्ट्र
  • (C) सभ्यता
  • (D) अन्य


32. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?

  • (A) आर्थिक प्रगति
  • (B) रीढ़
  • (C) आर्थिक सुधार
  • (D) अन्य


33. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) मिज़ोरम
  • (C) सिक्किम
  • (D) गोआ


34. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?

  • (A) राजा हरिश्चन्द्र
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) सीता विवाह
  • (D) सती सुलोचना


35. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?

  • (A) सत्यजीत राय
  • (B) भानु अथैया
  • (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (D) किरन बेदी


36. भारत के प्रथम वायसराय ?

  • (A) सर जॉन शोर
  • (B) लॉर्ड केनिंग
  • (C) लार्ड विलियम बेन्टिक
  • (D) अर्ल कॉर्नवॉलिस


37. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?

  • (A) श्रीमती शन्नो देवी
  • (B) बी. एस. रमा देवी
  • (C) राजकुमारी अमृत कौर
  • (D) प्रिया हिमोरानी


38. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) अमृता प्रीतम
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी


39. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?

  • (A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल
  • (B) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य


40. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?

  • (A) जी. वी. मावलंकर
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (D) अन्य


41. शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय ?

  • (A) व्लादिमीर क्रैमनिक
  • (B) मीर सुल्तान खान ने
  • (C) विश्वनाथन आनंद
  • (D) दिव्येंदु बरुआ


42. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है ?

  • (A) हरि भूमि
  • (B) द न्यूज टुडे
  • (C) रभात खबर
  • (D) अन्य


43. दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर है ?

  • (A) मिथाली राज
  • (B) अंजुम चोपड़ा
  • (C) अमिता शर्मा
  • (D) पूनम यादव


44. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?

  • (A) 23 जनवरी 2003 को
  • (B) 13 जनवरी 2001 को
  • (C) 3 जनवरी 2001 को
  • (D) 9 जनवरी 2002 को


45. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?

  • (A) डॉ नागेन्द्र सिंह
  • (B) जी. वी. मावलंकर
  • (C) जगदीश चंद्र बसु
  • (D) आर. के. नारायण


46. भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला है ?

  • (A) प्रतिभा राय
  • (B) के. जे. उदेशी
  • (C) मधुर जाफरी
  • (D) अन्य


47. प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष ?

  • (A) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (B) राजकुमारी अमृत कौर
  • (C) मीरा कुमार
  • (D) विमला देवी


48. भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे ?

  • (A) विष्‍णु देव साई
  • (B) श्री बेनी प्रसाद वर्मा
  • (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • (D) अन्य

49. भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय?

  • (A) सी वी रमन
  • (B) जे जे थॉमसन
  • (C) कैलाश सत्यार्थी
  • (D) मदर टेरेसा


50. चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?

  • (A) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर
  • (B) नील्स रिबर्ग फिनसेन
  • (C) डॉ हरगोविन्द खुराना
  • (D) अमर्त्य सेन


51. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?

  • (A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
  • (B) अमर्त्य सेन
  • (C) वेंकटरामन रामकृष्णन
  • (D) अन्य


52. भारत के प्रथम सिक्ख प्रधानमंत्री ?

  • (A) डॉ॰ मनमोहन सिंह
  • (B) विश्वनाथ प्रताप सिंह
  • (C) चन्द्रशेखर सिंह
  • (D) अन्य


53. नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रथम भारतीय महिला ?

  • (A) इंदिरा गाँधी
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) किरन बेदी
  • (D) सरोजिनी नायडू


54. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला ?

  • (A) श्रीमती पी.के.गेसिया
  • (B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
  • (C) श्रीमती बछेंद्री पाल
  • (D) सुश्री सुष्मिता सेन


55. प्रथम महिला चिकित्सक ?

  • (A) ममता बनर्जी
  • (B) प्रेमा माथुर
  • (C) कादम्बिनी गांगुली
  • (D) अन्य


56. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीनों क्षैतिज पट्टियां किस अनुपात में रहते है ?

  • (A) 3:2:1
  • (B) 2:2:2
  • (C) 1:1:1
  • (D) अन्य


57. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गहरा केसरिया रंग क्या दर्शाता है ?

  • (A) ताकत और साहस
  • (B) शांति और सत्य
  • (C) विकास और उर्वरता
  • (D) अन्य


58. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है ?

  • (A) सफेद
  • (B) हरा रंग
  • (C) गहरा केसरिया रंग
  • (D) सफेद और हरा रंग


59. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच में कौन सा रंग रहता है ?

  • (A) सफेद
  • (B) हरा रंग
  • (C) केसरिया रंग
  • (D) सफेद और हरा रंग


60. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे नीचे कौन सा रंग रहता है ?

  • (A) सफेद
  • (B) हरा रंग
  • (C) गहरा केसरिया रंग
  • (D) सफेद और हरा रंग


61. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है ?

  • (A) 2:2
  • (B) 2:3
  • (C) 3:2
  • (D) 1:2


62. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है ?

  • (A) विकास और सत्य का
  • (B) साहस और विकास
  • (C) शांति और सत्य का
  • (D) अन्य


63. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?

  • (A) विकास और सत्य का
  • (B) विकास और उर्वरता को
  • (C) शांति और सत्य का
  • (D) अन्य


64. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तीलियां है ?

  • (A) 22
  • (B) 12
  • (C) 24
  • (D) 25


65. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?

  • (A) 22 जुलाई 1947 को
  • (B) 28 जुलाई 1947 को
  • (C) 17 जुलाई 1947 को
  • (D) 22 जुलाई 1948 को


66. भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी है ?

  • (A) तोता
  • (B) मोर
  • (C) हंस
  • (D) बुलबुल


67. भारत का राष्‍ट्रीय पुष्‍प है ?

  • (A) कमल
  • (B) गुलाब
  • (C) चमेली
  • (D) गेंदा


68. भारत का राष्‍ट्रीय पेड़ है ?

  • (A) नीम
  • (B) चन्दन
  • (C) बरगद
  • (D) अशोक


69. भारत का राष्‍ट्र–गान है ?

  • (A) वंदे मातरम्
  • (B) जन गण मन
  • (C) सारे जहाँ से अच्छा
  • (D) (A) और (B)


70. भारत का राष्‍ट्रीय नदी है ?

  • (A) कोशी
  • (B) यमुना
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा


71. भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है ?

  • (A) मछली
  • (B) कछुआ
  • (C) डॉलफिन
  • (D) मगरमच्छ


72. भारत का राष्‍ट्रीय पशु है ?

  • (A) घोड़ा‎
  • (B) बाघ
  • (C) हाथी‎
  • (D) गाय‎

73. भारत का राष्‍ट्रीय गीत है ?

  • (A) वंदे मातरम्
  • (B) जन गण मन
  • (C) हम होंगे कामयाब
  • (D) (A) और (B)


74. भारत का राष्‍ट्रीय फल है ?

  • (A) सेब
  • (B) आम
  • (C) अनानास
  • (D) नारियल


75. भारत का राष्‍ट्रीय खेल है ?

  • (A) शतरंज
  • (B) कबड्डी
  • (C) फुटबॉल
  • (D) हॉकी


76. भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है ?

  • (A) राजस्‍थान
  • (B) गुजरात
  • (C) केरल
  • (D) तमिल नाडु


77. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) तमिल नाडु
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) झारखण्ड


78. भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है ?

  • (A) 10 %
  • (B) 4.5 %
  • (C) 6 %
  • (D) 6.9 %


79. भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था ?

  • (A) 1998
  • (B) 1990
  • (C) 2000
  • (D) 1995


80. भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था ?

  • (A) 15 नवम्बर 1983 को
  • (B) 18 नवम्बर 1985 को
  • (C) 25 नवम्बर 1988 को
  • (D) अन्य


81. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) बेंगलुरु
  • (B) भुबनेश्वर
  • (C) मुंबई
  • (D) भोपाल


82. भारतीय सिनेमा के जनक थे ?

  • (A) देविका रानी
  • (B) दादासाहब फालके
  • (C) लूमियर ब्रदर्स
  • (D) अन्य


83. भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड क्रिप्स
  • (C) लॉर्ड कर्जन
  • (D) लॉर्ड माउण्टबेटन


84. भारत में शिक्षा है एक ?

  • (A) नागरिक अधिकार
  • (B) राज्य दायित्व
  • (C) राजनीतिक अधिकार
  • (D) मूलभूत अधिकार


85. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?

  • (A) संजीव रेड्डी
  • (B) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (C) डॉ. वी. वी. गिरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं


86. भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?

  • (A) 2000
  • (B) 2001
  • (C) 2002
  • (D) 2003


87. कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?

  • (A) कावेरी
  • (B) तुंगभद्र
  • (C) गोदावरी
  • (D) कृष्णा


88. प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?

  • (A) शोलापुर में
  • (B) सोनीपत में
  • (C) सोनमार्ग में
  • (D) सोनपुर में


89. भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?

  • (A) अहमदाबाद
  • (B) वड़ोदरा
  • (C) मुम्बई
  • (D) सूरत


90. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

  • (A) पाँच
  • (B) आठ
  • (C) चार
  • (D) छः


91. भारत के निम्न में से किस राज्य में परुषों की संख्या स्त्रियों से कम है ?

  • (A) बिहार
  • (B) राजस्थान
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र


92. भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?

  • (A) झेलम
  • (B) सतलुज
  • (C) गोदावरी
  • (D) व्यास


93. भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?

  • (A) जमशेदपुर में
  • (B) हीरापुर में
  • (C) मुम्बई में
  • (D) गुवाहाटी में


94. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश


95. भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ?

  • (A) 95
  • (B) 115
  • (C) 195
  • (D) 228



96. भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है ?

  • (A) रीवा
  • (B) हजारीबाग
  • (C) सूरत
  • (D) अहमदाबाद

97. वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है ?

  • (A) गोदावरी
  • (B) दामोदर
  • (C) पेरियार
  • (D) हुगली


98. भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) हरियाणा
  • (D) तमिलनाडु


99. शान्त घाटी स्थित है ?

  • (A) तमिलनाडु में
  • (B) हिमाचल प्रदेश में
  • (C) केरल में
  • (D) अरुणाचल प्रदेश में


100. मदुरै कहाँ है ?

  • (A) तमिलनाडु में
  • (B) आन्ध्र प्रदेश में
  • (C) सिक्किम में
  • (D) मेघालय में




Thanks for reading ❤️❤️❤️❤️
Subscribe my YouTube channel ❤️😆 
DG WIFI EXPERT ❤️❤️❤️

Post a Comment

0 Comments