Social media

भारत gk most important 50 question part 3

 भारत gk most important 50 question part 3


DG WIFI EXPERT ❤️❤️❤️❤️



151. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है ?

  • (A) कार्बेट
  • (B) नागार्जुन
  • (C) मानस
  • (D) पेंच


152. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8


153. भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?

  • (A) काली
  • (B) लाल
  • (C) लैटेराइट
  • (D) जलोढ़


154. भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) लाल
  • (B) लैटेराइट
  • (C) जलोढ़
  • (D) काली


155. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है ?

  • (A) 21 %
  • (B) 22 %
  • (C) 24 %
  • (D) 27 %


156. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?

  • (A) नहरें
  • (B) तालाब
  • (C) कुँए
  • (D) नलकूप और कुँए


157. भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है ?

  • (A) पूर्वी
  • (B) पश्चिमी
  • (C) दक्षिणी
  • (D) उत्तरी


158. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है ?

  • (A) आ. प्र.
  • (B) उत्तर-प्रदेश
  • (C) प. बंगाल
  • (D) पंजाब


159. भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) राजस्थान
  • (D) महाराष्ट्र


160. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है ?

  • (A) कर्नाटक में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) देहरादून में


161. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) तराई
  • (B) रेगुड़
  • (C) बांगर
  • (D) खादर


162. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) चावल
  • (C) गन्ना
  • (D) चना


163. भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन-सी फसल उगायी जाती है ?

  • (A) धान
  • (B) गेहूँ
  • (C) गन्ना
  • (D) मक्का


164. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं


165. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) केरल


166. भारत का सबसे बड़ा काजू उत्पादक राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) केरल
  • (D) कर्नाटक


167. भारत का कौन-सा राज्य भारत का अग्रणी दलहन उत्पादक है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) राजस्थान
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) पंजाब


168. भारत का वह एक मात्र राज्य जो केशर का उत्पादन करता है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

169. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) कर्नाटक
  • (D) हिमाचल प्रदेश


170. फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ


171. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ


172. भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) प. बंगाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं


173. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है ?

  • (A) दार्जिलिंग
  • (B) जोरहट
  • (C) नीलगिरि
  • (D) इनमें से कोई नहीं


174. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है ?

  • (A) केरल
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) असम
  • (D) इनमें से कोई नहीं


175. भारत के सबसे बड़ा कहवा उत्पादक राज्य है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात
  • (D) उत्तर प्रदेश


176. भारत के सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश


177. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य होता है ?

  • (A) असम
  • (B) केरल
  • (C) गुजरात
  • (D) महाराष्ट्र


178. भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?

  • (A) प. बंगाल
  • (B) बिहार
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं


179. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) हरियाणा


180. भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

  • (A) 1952 ई.
  • (B) 1973 ई.
  • (C) 1970 ई.
  • (D) इनमें से कोई नहीं


181. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है ?

  • (A) प. बंगाल
  • (B) बिहार
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं


182. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश


183. भारत में सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) कर्नाटक
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र


184. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?

  • (A) ज्वार
  • (B) मक्का
  • (C) चावल
  • (D) गेहूँ


185. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी है ?

  • (A) जल-विद्युत्
  • (B) ताप-विद्युत्
  • (C) सौर-ऊर्जा
  • (D) परमाणु-विद्युत्


186. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र है ?

  • (A) नरौरा
  • (B) काकरापार
  • (C) तारापुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं


187. भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) दार्जिलिंग


188. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

  • (A) 65 %
  • (B) 56 %
  • (C) 53 %
  • (D) 67 %


189. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है ?

  • (A) कोयला
  • (B) प्राकृतिक गैस
  • (C) नाभिकीय ऊर्जा
  • (D) खनिज तेल


190. भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) झारखण्ड
  • (D) चेन्नई


191. भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) सिक्किम
  • (D) महाराष्ट्र


192. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) नागपुर
  • (C) उड़ीसा
  • (D) झारखण्ड


193. भारत में सर्वाधिक हीरा निम्न में से किस स्थान से निकाला जाता है ?

  • (A) गोलकुण्डा
  • (B) क्विलोन
  • (C) पन्ना
  • (D) जयपुर


194. भारत में स्वर्ण कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) कोलार
  • (B) पन्ना
  • (C) मोतीपुरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं


195. भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाए जाते हैं ?

  • (A) झारखण्ड
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) उड़ीसा
  • (D) प. बंगाल


196. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?

  • (A) अवसादी
  • (B) कायान्तरित
  • (C) आग्नेय
  • (D) इनमें से कोई नहीं


197. भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था ?

  • (A) डिग्बोई में
  • (B) नहरकटिया में
  • (C) अंकलेश्वर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं


198. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?

  • (A) वाशी
  • (B) जादूगोड़ा
  • (C) गोरिविदनूर
  • (D) इनमें से कोई नहीं


199. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक के उत्पादन में आगे हैं ?

  • (A) असम
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पंजाब
  • (D) तमिलनाडु


200. भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?

  • (A) कोयला
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) ये सभी



Thanks for reading ❤️❤️❤️
Subscribe my YouTube channel ❤️❤️
DG WIFI EXPERT ❤️❤️❤️

Post a Comment

0 Comments