Social media

Most important questions

 🧗‍♀ Most important questions ✍

 


DG WIFI EXPERT ❤️😆❤️


प्रश्‍न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है? 

उत्‍तर – जीवाश्‍मों की


प्रश्‍न – अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? 

उत्‍तर – यकृत  (Liver)


प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? 

उत्‍तर – तिल्‍ली (Spleen)


प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है? 

उत्‍तर – शरीर को बीमारियों से बचाना।


प्रश्‍न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं? 

उत्‍तर – दो (Two-Chambered)


प्रश्‍न – मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है? 

उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)


प्रश्‍न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे? 

उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर



प्रश्‍न – पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था? 

उत्‍तर – रेडियम


प्रश्‍न – गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है? 

उत्‍तर – उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण


प्रश्‍न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज


प्रश्‍न – समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते? 

उत्‍तर – क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।


प्रश्‍न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?

 उत्‍तर – विटामिन C


प्रश्‍न – ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 

उत्‍तर – ऑडियोमीटर


प्रश्‍न – दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा


प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 

उत्‍तर – बैंगनी


प्रश्‍न – रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 

उत्‍तर – फ्रीयोन


🧗‍♀General Science सामान्य विज्ञान

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

✔आयरन सर्वाधिक पाया जाता है ?

🔷 पालक पत्ता में


✔मीनामाता रोग होता है ?

🔷 जल में


✔‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है ?

🔷 दुग्ध विकास से


✔भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं

🔷 एम. एस. स्वामीनाथन


✔सेल्यूलोज बना होता है ?

🔷 ग्लूकोज का


✔ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है ?

🔷 कार्बन डाईऑक्साइड गैस


✔मसूड़ों से खून आता है ?

🔷 विटामिन-C की कमी के कारण


✔पेनिसिलिन एक उत्तम प्रतिजैविक है, जो प्राप्त होता है ?

🔷 कवक से


✔'एन्जाइम’ एक विशेष प्रकार का होता है ?

🔷 प्रोटीन


✔पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है ?

🔷 C02


लूसेंट GK पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर


प्रश्‍न 1– एशियाटिक सोसायटी के संस्‍थापक थे?

 उत्‍तर – विलियम जोन्‍स


प्रश्‍न 2 – ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गांधी को कैद किया था?

उत्‍तर– 10 मार्च, 1922 को


प्रश्‍न 4 – 1929 ई के कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिेवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी? 

उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने


प्रश्‍न 5 – जिन्‍ना ने किस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ मनाने का आदेश मुसलमानों को दिया? 

उत्‍तर– 22 दिसम्‍बर, 1939


प्रश्‍न 6– भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान ‘कांग्रेस का रेडियो’ संचालन का श्रेय किसको दिया जाता है?

 उत्‍तर – ऊषा मेहता को


प्रश्‍न 7 – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेसके प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे?

 उत्‍तर – बदरूद्दीन तय्यब जी


प्रश्‍न 8 – भारत के विभाजन के विरोध में किस प्रमुख दल ने 3 जुलाई 1947 को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाया था? 

उत्‍तर – हिन्‍दू महासभा ने


प्रश्‍न 9– सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग्‍ज द्वितीय


प्रश्‍न 10 – 1866 में लन्‍दन में ‘ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन'(East India Association) की स्‍थापना किसने की थी?

 उत्‍तर – दादाभाई नौरोजी ने



Thanks for reading ❤️❤️❤️

Subscribe my YouTube channel ❤️😆❤️❤️

DG WIFI EXPERT ❤️😆❤️

Post a Comment

0 Comments