Social media

GK most important questions FOR ( ARMY EXAM ) BY RAVINDRA KUMAR GUPTA ❤️❤️❤️

 

1. रुसी क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) वर्ष 1916
  • (B) वर्ष 1917
  • (C) वर्ष 1918
  • (D) वर्ष 1919

2. यूनियन ऑफ़ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक कब अस्तित्व में आया ?

  • (A) वर्ष 1920
  • (B) वर्ष 1921
  • (C) वर्ष 1922
  • (D) वर्ष 1923

3. वैज्ञानिक समाजवाद का सिद्धांत किसने दिया ?

  • (A) एंगेल्स
  • (B) कार्ल मार्क्स
  • (C) A व B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. चीनी क्रांति का नायक कौन था ?

  • (A) च्यांग काई शेक
  • (B) सुनयात सेन
  • (C) युआन शोह काई
  • (D) माओत्से तुंग

5. चीन के जनवादी गणराज्य की स्थापना कब हुई ?

  • (A) वर्ष 1947
  • (B) वर्ष 1948
  • (C) वर्ष 1949
  • (D) वर्ष 1950

6. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है ?

  • (A) प्रशा
  • (B) जर्मनी
  • (C) तुर्की
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. फासिज्म का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

  • (A) मुसोलिनी
  • (B) हिटलर
  • (C) बिस्मार्क
  • (D) डियाज

8. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ?

  • (A) हिटलर
  • (B) मुसोलिनी
  • (C) लुई सोलहवें
  • (D) लेनिन

9. त्रिगुट का निर्माण निम्न में से किस देश ने किया था ?

  • (A) इटली
  • (B) ऑस्ट्रिया
  • (C) जर्मनी
  • (D) ये सभी

10. निम्न में से एक कौन-सा देश मित्र राष्ट्रों में शामिल था ?

  • (A) इंग्लैण्ड
  • (B) जापान
  • (C) अमेरिका
  • (D) ये सभी


11. फ़्रांस की क्रांति की शुरआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1776 ई.
  • (B) 1779 ई.
  • (C) 1789 ई.
  • (D) 1780 ई.

12. जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया ?

  • (A) लौह एवं रक्त की नीति
  • (B) समझौता की नीति
  • (C) शान्ति की नीति
  • (D) सद्भाव की नीति

13. किस वेद को भारतीय संगीत का मूल कहा जाता है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) सामवेद

14. महात्मा बुद्ध को किस स्थान पर महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था ?

  • (A) सारनाथ
  • (B) बोधगया
  • (C) वैशाली
  • (D) कुशीनगर

15. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?

  • (A) बोधगया
  • (B) कुशीनगर
  • (C) श्रावस्ती
  • (D) सारनाथ

16. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) लुम्बिनी
  • (B) श्रावस्ती
  • (C) कुशीनगर
  • (D) सारनाथ

17. जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?

  • (A) वल्लभी
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) पावापुरी
  • (D) बोधगया

18. रांची का स्तूप किसने बनवाया था ?

  • (A) कनिष्क
  • (B) अशोक
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) समुद्रगुप्त

19. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?

  • (A) पुष्यमित्र
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कनिष्क

20. हड़प्पा नगर की खोज किसने की थी ?

  • (A) रवीन्द्र सिंह बिष्ट
  • (B) दायाराम साहनी
  • (C) ए. जी. मजूमदार
  • (D) ध्रुवे


21. विश्व में नवजागरण की शुरुआत किस देश में हुई ?

  • (A) इटली
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) फ़्रांस
  • (D) जर्मनी

22. यूरोप में धर्म सुधार आंदोलन की शुरुआत किसके प्रयासों से हुई ?

  • (A) मुसोलिनी
  • (B) कार्ल मार्क्स
  • (C) हिटलर
  • (D) मार्टिन लूथर

23. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा था ?

  • (A) श्यामलाल गुप्ता पार्षद
  • (B) सुभाषचंद्र बोस
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) सावरकर

24. करो या मरो का नारा किसने दिया ?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?

  • (A) विनायक सावरकर
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) सुभाषचंद्र बोस
  • (D) भगत सिंह

26. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) हसरत मोहानी
  • (C) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (D) मोहम्मद इकबाल

27. ओणम त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र

28. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने किस शहर पर परमाणु बम गिराया था ?

  • (A) नागासाकी
  • (B) हिरोशिमा
  • (C) A और B दोनों
  • (D) होन्शू

29. प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका किस वर्ष शामिल हुआ ?

  • (A) वर्ष 1916
  • (B) वर्ष 1917
  • (C) वर्ष 1918
  • (D) वर्ष 1915

30. जर्मनी का एकीकरण किस युद्ध के पश्चात हुआ ?

  • (A) प्रशा-इटली युद्ध
  • (B) प्रशा-फ़्रांस युद्ध
  • (C) जर्मनी इटली युद्ध
  • (D) जर्मनी-फ़्रांस युद्ध


31. निम्नलिखित में से किस क्रांति में स्वतंत्रता बंधुत्व तथा समानता का नारा दिया गया ?

  • (A) फ़्रांस की क्रांति
  • (B) अमेरिका की क्रांति
  • (C) रूस की क्रांति
  • (D) ये सभी

32. विश्व में आर्थिक महामंदी की घटना कब उत्पन्न हुई ?

  • (A) वर्ष 1929-30
  • (B) वर्ष 1930-31
  • (C) वर्ष 1931-32
  • (D) वर्ष 1932-33

33. निम्न में से कौन सैयद वंश के शासक थे ?

  • (A) मुबारक शाह
  • (B) खिज्र खां
  • (C) मोहम्मद शाह
  • (D) ये सभी

34. हर्यंक वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) बिम्बसार
  • (B) शिशुनाग
  • (C) धनानंद
  • (D) उदयिन

35. पाटलिपुत्र की स्थापना किस शासक ने की थी ?

  • (A) अजातशत्रु
  • (B) अशोक
  • (C) महापदमन्द
  • (D) उदयिन

36. निम्न में से कौन सिकंदर का समकालीन था ?

  • (A) महापदमन्द
  • (B) अजातशत्रु
  • (C) उदयिन
  • (D) धनानन्द

37. इक्ता प्रणाली पहली बार लागू की गई थी ?

  • (A) ऐबक द्वारा
  • (B) इल्तुतमिश द्वारा
  • (C) अकबर द्वारा
  • (D) बलबन द्वारा

38. अशोक ने किस बौद्ध संत से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?

  • (A) उपगुप्त
  • (B) विष्णुगुप्त
  • (C) बृहद्रथ
  • (D) ब्रह्मगुप्त

39. निम्न में से किस शासक ने सबसे पहले सोने के सिक्के जारी किए थे ?

  • (A) हिन्द यवन
  • (B) शक
  • (C) कनिष्क
  • (D) हर्ष

40. कनिष्क ने किस वर्ष शक संवत की शुरुआत की थी ?

  • (A) 72 ई.
  • (B) 75 ई.
  • (C) 78 ई.
  • (D) 105 ई.


41. मुहम्मद-बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?

  • (A) 712 ई.
  • (B) 825 ई.
  • (C) 1025 ई.
  • (D) 1027 ई.

42. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) बहलोल लोदी
  • (C) सिकंदर लोदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

43. मौर्य वंश के बाद किस शासक वंश का उदय हुआ ?

  • (A) कण्व वंश
  • (B) शुंग वंश
  • (C) शक वंश
  • (D) सातवाहन वंश

44. प्रसिद्ध फ़ारसी पर्व नौराज किसने प्रारम्भ किया था ?

  • (A) बलबन
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) मोहम्मद तुगलक

45. खानवा का युद्ध में बाबर ने किसके साथ लड़ा था ?

  • (A) महमूद लोदी
  • (B) मेदिनीराय
  • (C) राणा सांगा
  • (D) इब्राहिम लोदी

46. ईरान के सम्राट नादिरशाह ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया ?

  • (A) 1739 ई.
  • (B) 1740 ई.
  • (C) 1839 ई.
  • (D) 1840 ई.

47. किस मुग़ल शासक को जिन्दा पीर कहा जाता है ?

  • (A) जहांगीर
  • (B) अकबर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाहजहां

48. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

  • (A) 1526 ई.
  • (B) 1557 ई.
  • (C) 1556 ई.
  • (D) 1761 ई.

49. कन्नौज का युद्ध कब लड़ा गया ?

  • (A) 1526 ई.
  • (B) 1540 ई.
  • (C) 1556 ई.
  • (D) 1576 ई.

50. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ ?

  • (A) 1526 ई.
  • (B) 1556 ई.
  • (C) 1761 ई.
  • (D) 1576 ई.


51. पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ ?

  • (A) 1761 ई.
  • (B) 1771 ई.
  • (C) 1756 ई.
  • (D) 1556 ई.

52. निम्न में से किसके जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप मनाया जाता है ?

  • (A) हजरत मुहम्मद
  • (B) जरथ्रुस्ट
  • (C) ईसा मसीह
  • (D) गुरुनानक देव

53. सिख धर्म में कुल कितने गुरु हुए ?

  • (A) आठ
  • (B) दस
  • (C) ग्यारह
  • (D) सात

54. लाखबख्श की उपाधि किसे दी गई थी ?

  • (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (B) मोहम्मद गौरी
  • (C) इल्तुतमिश
  • (D) बलबन

55. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

  • (A) कलानौर
  • (B) रायगढ़
  • (C) आगरा
  • (D) रायचूर

56. नील दर्पण के लेखक थे ?

  • (A) भूपेन्द्र दत्त
  • (B) इकबाल
  • (C) अरविन्द घोष
  • (D) दीनबंधु मित्र

57. दादाभाई नौरोजी द्वारा सम्पादित समाचार-पत्र था ?

  • (A) आमोर जीवन
  • (B) राफ्त गुफ़्तार
  • (C) कामरेड
  • (D) लीडर

58. मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?

  • (A) हुमायूँ
  • (B) बाबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) अकबर

59. किस मुग़ल शासक ने आगरा में चित्रशाला की स्थापना की ?

  • (A) जहांगीर
  • (B) अकबर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शाहजहां

60. मोती मस्जिद निर्माण किस शासक ने कराया था ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहां
  • (C) जहांगीर
  • (D) हुमायूँ



61. निम्न में से किसे प्रकाश के त्यौहार के नाम से नाम से जाना जाता है ?

  • (A) दीपावली
  • (B) क्रिसमस
  • (C) होली
  • (D) इर्द-उल-फितर

62. कुम्भ का आयोजन निम्न से कहाँ किया जाता है ?

  • (A) हरिद्वार
  • (B) उज्जैन
  • (C) नासिक
  • (D) ये सभी

63. सौरमण्डल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) बृहस्पति
  • (D) मंगल

64. निम्न में से कौन-से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं ?

  • (A) सूर्य
  • (B) उल्का पिण्ड
  • (C) क्षुद्र ग्रह
  • (D) ये सभी

65. पृथ्वी के सबसे निकटम तारा कौन-सा है ?

  • (A) सेण्टारस
  • (B) सूर्य
  • (C) मंगल
  • (D) शनि

66. निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर स्थित है ?

  • (A) अरुण
  • (B) शुक्र
  • (C) बृहस्पति
  • (D) वरुण

67. निम्न में से किस ग्रह को नीला ग्रह के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) शुक्र
  • (B) पृथ्वी
  • (C) बुध
  • (D) मंगल

68. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) गैनीमीड
  • (B) टाइटन
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) डिमोस

69. निम्न में से किस ग्रह के पास एक भी उपग्रह नहीं है ?

  • (A) मंगल
  • (B) बुध
  • (C) शुक्र
  • (D) B और C दोनों

70. आकार के अनुसार सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?

  • (A) बुध
  • (B) यूरेनस
  • (C) पृथ्वी
  • (D) मंगल


71. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था ?

  • (A) वर्ष 1940
  • (B) वर्ष 1942
  • (C) वर्ष 1946
  • (D) वर्ष 1947

72. मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कब मनाया गया ?

  • (A) 16 अगस्त 1946
  • (B) 15 अगस्त 1946
  • (C) 14 अगस्त 1946
  • (D) 17 अगस्त 1946

73. खेड़ा सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) वल्लभभाई पटेल
  • (C) स्वामी सहजानंद
  • (D) भवन सिंह

74. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था ?

  • (A) वर्ष 1925 में
  • (B) वर्ष 1930 में
  • (C) वर्ष 1936 में
  • (D) वर्ष 1940 में

75. निम्न में से कौन अवध किसान सभा से संबद्ध थे ?

  • (A) कम्पाराम
  • (B) गौर शंकर मिश्र
  • (C) मदनमोहन मालवीय
  • (D) बाबा रामचंद्र

76. अपसौर की स्थिति किस दिन होती है ?

  • (A) 10 जनवरी
  • (B) 4 जुलाई
  • (C) 20 अप्रैल
  • (D) 15 मार्च

77. भारत ने अपना पहला उपग्रह अंतरिक्ष में किस देश की सहायता से भेजा था ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) फ़्रांस
  • (C) रूस
  • (D) चीन

78. निम्न में से भारत का पहला मौसम उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) भास्कर द्वितीय
  • (B) रिसोर्स सेट-1
  • (C) एप्पल
  • (D) मैटसेट

79. भारत का पहला उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) मैटसेट
  • (C) रोहिणी
  • (D) भास्कर-1

80. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) वर्ष 1962
  • (B) वर्ष 1965
  • (C) वर्ष 1969
  • (D) वर्ष 1970



81. पूना पैक्ट समझौता का संबंध था ?

  • (A) दलित वर्ग से
  • (B) ईसाई वर्ग से
  • (C) सिख वर्ग से
  • (D) मुस्लिम वर्ग से

82. काकोरी कांड के नायक कौन थे ?

  • (A) रामप्रसाद बिस्मिल
  • (B) बरकतुल्ला खां
  • (C) बटुकेश्वर दत्त
  • (D) भगत सिंह

83. टिहरी बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

  • (A) चंबल
  • (B) कोयला
  • (C) बेतवा
  • (D) भागीरथी

84. हीराकुड बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

  • (A) महानदी
  • (B) बेतवा
  • (C) चंबल
  • (D) कृष्णा

85. श्वेत क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) दुग्ध उत्पादन
  • (B) मांस उत्पादन
  • (C) तिलहन
  • (D) उर्वरक

86. भारत का सर्वाधिक तटरेखा वाला राज्य कौन-सा है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु

87. लाल क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) आलू
  • (B) अंडा
  • (C) प्याज
  • (D) टमाटर

88. रजत क्रांति का संबंध किस्से है ?

  • (A) मांस उत्पादन
  • (B) अंडा उत्पादन
  • (C) कोयला उत्पादन
  • (D) झींग मछली उत्पादन

89. नेपाल की सीमा से भारत का कौन-सा राज्य संलग्न है ?

  • (A) बिहार
  • (B) उत्तराखंड
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) ये सभी

90. निम्न में से कौन-सा असोम की राजधानी है ?

  • (A) ईटानगर
  • (B) दिसपुर
  • (C) इम्फाल
  • (D) आइजोल




91. निम्न में से एक कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश नहीं है ?

  • (A) पुडुचेरी
  • (B) गोवा
  • (C) लक्षद्वीप
  • (D) दमन व द्वीव

92. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 10
  • (D) 12

93. भारतीय संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

  • (A) वर्ष 1945 में
  • (B) वर्ष 1946 में
  • (C) वर्ष 1947 में
  • (D) वर्ष 1948 में

94. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?

  • (A) 9, दिसंबर 1946
  • (B) 9, सितंबर 1946
  • (C) 1 अगस्त 1946
  • (D) 9 जुलाई 1946

95. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे ?

  • (A) सरदार वल्ल्भभाई पटेल
  • (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • (C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

96. निम्न में से किन्हें संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया ?

  • (A) एच. सी मुखर्जी
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

97. निम्न में कौन प्रांतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे ?

  • (A) जे. बी. कृपलानी
  • (B) सरदार वल्ल्भभाई पटेल
  • (C) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
  • (D) एच. सी. मुखर्जी

98. संविधान की किस अनुसूची में तीन सूचियों का वर्णन है ?

  • (A) पांचवी अनुसूची
  • (B) छठी अनुसूची
  • (C) सातवीं अनुसूची
  • (D) नौवीं अनुसूची

99. संविधान की किस अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है ?

  • (A) सातवीं अनुसूची
  • (B) आठवीं अनुसूची
  • (C) नौवीं अनुसूची
  • (D) दसवीं अनुसूची

100. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची निम्न में किससे संबंधी है ?

  • (A) मान्यता प्राप्त भाषाएं
  • (B) नगरपालिका
  • (C) पंचायती राज
  • (D) शपथ


101. दल-बदल संबंधी प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित हैं ?

  • (A) आठवीं अनुसूची
  • (B) दसवीं अनुसूची
  • (C) ग्यारहवीं अनुसूची
  • (D) बारहवीं अनुसूची

102. शासन की संसदीय प्रणाली किस देश से ली गई है ?

  • (A) यू एस. ए से
  • (B) ब्रिटेन से
  • (C) रूस से
  • (D) कनाडा से

103. भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) अमेरिका
  • (C) स्विट्जरलैंड
  • (D) पूर्व सोवियत संघ

104. भारत संविधान में आपात उपलब्ध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) जर्मनी
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

105. राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) आयरलैंड
  • (C) कनाडा
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

106. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है ?

  • (A) जापान
  • (B) अमेरिका
  • (C) सोवियत संघ
  • (D) फ़्रांस

107. संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?

  • (A) दक्षिण अफ्रीका
  • (B) जर्मनी
  • (C) अमेरिका
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

108. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता समता बंधुत्व किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) फ़्रांस
  • (C) कनाडा
  • (D) जर्मनी

109. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) जापान

110. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को भारतीय संविधान में किस देश से ग्रहण किया गया है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) अमेरिका
  • (C) जर्मनी
  • (D) जापान


111. संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है ?

  • (A) प्रस्तावना को
  • (B) संवैधानिक उपचारों को
  • (C) मौलिक अधिकारों को
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

112. भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख है ?

  • (A) भाग-1
  • (B) भाग-2
  • (C) भाग-3
  • (D) भाग-4

113. भारतीय संविधान में किस किस प्रकार की नागरिकता का प्रावधान है ?

  • (A) एकल
  • (B) दोहरी
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

114. भारतीय संविधान में किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

  • (A) भाग -1
  • (B) भाग -3
  • (C) भाग -4
  • (D) भाग -5

115. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?

  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) मौलिक कर्त्तव्य
  • (C) नीति निदेशक तत्व
  • (D) प्रस्तावना

116. वर्तमान में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 7
  • (B) 6
  • (C) 10
  • (D) 11

117. भारतीय संविधान में वर्तमान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या है ?

  • (A) 8
  • (B) 9
  • (C) 10
  • (D) 11

118. राष्ट्रपति का निर्वाचन कितनी समयावधि के लिए होता है ?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 7 वर्ष
  • (D) इनमें से कोई नहीं

119. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) उप-राष्ट्रपति
  • (D) राष्ट्रपति

120. भारत में वित्तीय आपात कितनी बार लगाया गया है ?

  • (A) दो बार
  • (B) तीन बार
  • (C) एक बार
  • (D) कभी नहीं



121. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का आधार क्या है ?

  • (A) युद्ध
  • (B) बाह्य आक्रमण
  • (C) सशस्त्र विद्रोह
  • (D) ये सभी

122. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल लागू किया गया है ?

  • (A) एक बार
  • (B) दो बार
  • (C) तीन बार
  • (D) चार बार

123. निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय संसद का अंग है ?

  • (A) राज्यसभा
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोकसभा
  • (D) ये सभी

124. भारत में सर्वाधिक समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री हैं ?

  • (A) जवांहरलाल नेहरू
  • (B) इन्दिरा गाँधी
  • (C) मनमोहन सिंह
  • (D) अटल बिहारी वाजपेयी

125. किस सभा का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

  • (A) लोकसभा
  • (B) राज्यसभा
  • (C) विधानपरिषद
  • (D) विधानसभा

126. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को नियुक्त कर सकता है ?

  • (A) 6 सदस्य
  • (B) 8 सदस्य
  • (C) 10 सदस्य
  • (D) 12 सदस्य

127. मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिश पर संविधान में समाहित किया गया था ?

  • (A) स्वर्ण सिंह समिति
  • (B) सरकारिया आयोग
  • (C) दिनेश गोस्वामी समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

128. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

  • (A) सोलर सेल
  • (B) बल्ब
  • (C) सूर्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

  • (A) मोमबत्ती
  • (B) कोयला
  • (C) विद्युत सेल
  • (D) विद्युत हीटर

130. भारत रत्न किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है ?

  • (A) विज्ञान
  • (B) कला एवं साहित्य
  • (C) जनसेवा
  • (D) ये सभी



131. भारत रत्न के अलंकरण में कौन-सी आकृति निर्मित होती है ?

  • (A) चन्द्रमा की आकृति
  • (B) पृथ्वी की आकृति
  • (C) सूर्य की आकृति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

132. निम्नलिखित में से दूसरा उच्च भारतीय नागरिक सम्मान कौन-सा है ?

  • (A) भारत रत्न
  • (B) पद्मभूषण
  • (C) पद्म विभूषण
  • (D) उपयुक्त सभी

133. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?

  • (A) मधुबाला
  • (B) स्मिता पाटिल
  • (C) नरगिस दत्त
  • (D) मीना कुमारी

134. निम्नलिखित में से किस पुरस्कार को भारतीय राष्ट्रपति प्रदान करते हैं ?

  • (A) परमवीर चक्र
  • (B) भारत रत्न
  • (C) शौर्य चक्र
  • (D) ये सभी

135. भारत के दो सर्वोच्च वीरता पुरस्कार हैं ?

  • (A) महावीर चक्र व् अशोक चक्र
  • (B) परमवीर चक्र व अशोक चक्र
  • (C) परमवीर चक्र व महावीर चक्र
  • (D) परमवीर चक्र व वीर चक्र

136. परवीर चक्र का गठन किस वर्ष किया गया ?

  • (A) वर्ष 1949
  • (B) वर्ष 1950
  • (C) वर्ष 1952
  • (D) वर्ष 1954

137. शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?

  • (A) शौर्य चक्र
  • (B) अशोक चक्र
  • (C) कीर्ति चक्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

138. शक्ति स्थल का संबंध किससे है ?

  • (A) इंदिरा गाँधी
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

139. निम्न में से कौन-सा डॉ राजेंद्र प्रसाद से संबंधित है ?

  • (A) महाप्रयाण घाट
  • (B) नारायण घाट
  • (C) शांति वन
  • (D) राजघाट

140. निम्न में से कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखी गई है ?

  • (A) गोदान
  • (B) रंगभूमि
  • (C) गबन
  • (D) ये सभी



141. जगजीवन राम की समाधि स्थल है ?

  • (A) अभय घाट
  • (B) समता स्थल
  • (C) महाप्रयाण घाट
  • (D) वीर भूमि

142. महिलाओं को मताधिकार देने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा हैं ?

  • (A) न्यूजीलैण्ड
  • (B) भारत
  • (C) अमेरिका
  • (D) चीन

143. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित हुआ ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कजाकिस्तान
  • (C) डरबन
  • (D) बेलग्रेड

144. कागज का आविष्कार करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) फ़्रांस

145. निम्न में से कौन-सा अंतरिक्ष में जाने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति है ?

  • (A) राकेश शर्मा
  • (B) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
  • (C) यूरी गगरिन
  • (D) अलेक्सी लियोनोव

146. सर्वप्रथम यह बात किसने कही कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?

  • (A) क्लाडियस टॉलमी
  • (B) निकोलस कोपरनिकस
  • (C) जोहानेस कैप्लर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

147. अंतराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?

  • (A) डॉ. नागेंद्र सिंह
  • (B) विजयलक्ष्मी पंडित
  • (C) निरुपमा राव
  • (D) दलवीर भण्डारी

148. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?

  • (A) वेंकर गिरी
  • (B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) गोपालस्वरूप पाठक

149. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

  • (A) टी स्वामीनाथ
  • (B) के सी नियोगी
  • (C) सुकुमार सेन
  • (D) के वी के सुन्दरम

150. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • (A) लॉर्ड माउंबेटन
  • (B) लॉर्ड विलियम बैंटिक
  • (C) लॉर्ड कैनिंग
  • (D) सी राजगोपालचारी


151. मैग्सेसे अवार्ड पाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे ?

  • (A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
  • (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) आचार्य विनोबा भावे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

152. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (B) डॉ. बी आर अम्बेडकर
  • (C) डॉ. एस राधाकृष्णन
  • (D) डॉ. विधानचन्द राय

153. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 15 जनवरी
  • (B) 15 फरवरी
  • (C) 25 फरवरी
  • (D) 25 जनवरी

154. प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

  • (A) 9 फरवरी
  • (B) 8 मार्च
  • (C) 9 जनवरी
  • (D) 4 जनवरी

155. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है ?

  • (A) मेजर ध्यानचन्द
  • (B) सी के नायडू
  • (C) आशुतोष मुखर्जी
  • (D) जयपाल सिंह

156. राजीव गांधी की समाधि किस नाम से जानी जाती है ?

  • (A) महाप्रयाणा घाट
  • (B) राजघाट
  • (C) वीर भूमि
  • (D) अभय घाट

157. चैत्य संबंध किससे है ?

  • (A) जगजीवन राम
  • (B) बी आर अम्बेडकर
  • (C) इन्दिरा गाँधी
  • (D) चौधरी चरण सिंह

158. निम्न में से कौन-सा एक संघशासित प्रदेश दिल्ली का राजकीय पशु है ?

  • (A) नील गाय
  • (B) जंगली भैंसा
  • (C) रेड पाण्डा
  • (D) गिलहरी

159. निम्न में से किस राज्य का राजकीय पुष्प कमल है ?

  • (A) नागालैण्ड
  • (B) हरियाणा
  • (C) कर्नाटक
  • (D) ये सभी

160. ऊंट किस भारतीय राज्य का राजकीय पशु है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) मध्य प्रदेश


161. निम्न में से कौन-सा बिहार राज्य का राजकीय पक्षी हैं ?

  • (A) मैना
  • (B) कौआ
  • (C) गोरैया
  • (D) कोयल

162. थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) पुणे
  • (B) कोलकाता
  • (C) लखनऊ
  • (D) नई दिल्ली

163. नेशनल कैडेट कोर की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) वर्ष 1935
  • (B) वर्ष 1948
  • (C) वर्ष 1963
  • (D) वर्ष 1973

164. वायु सेना के शीर्ष पदाधिकारी को क्या कहते हैं ?

  • (A) जनरल
  • (B) एडमिरल
  • (C) एयर कॉमोडोर
  • (D) एयर चीफ मार्शल

165. भारतीय सेना की तीनों शाखाओं का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) मुंबई
  • (C) कोलकाता
  • (D) चेन्नई

166. आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) देहरादून
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) पुणे

167. भारतीय थल सेना के उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) उधमपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) शिमला

168. नेशनल डिफेन्स कॉलेज कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) खड़गवासला
  • (B) सिकंदराबाद
  • (C) देहरादून
  • (D) दिल्ली

169. नेशनल डिफेंस कॉलेज कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) खड़गवासला
  • (B) सिकंदराबाद
  • (C) देहरादून
  • (D) दिल्ली

170. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ ?

  • (A) वर्ष 1945 में
  • (B) वर्ष 1939 में
  • (C) वर्ष 1972 में
  • (D) वर्ष 1965 में


171. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 1965 में
  • (B) 1963 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1978 में

172. निम्न में से कौन टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) आकाश
  • (C) त्रिशूल
  • (D) नाग

173. अग्नि V मिसाइल की मास्क क्षमता कितनी किमी है ?

  • (A) 3000 किमी
  • (B) 4000 किमी
  • (C) 5000 किमी
  • (D) 6000 किमी

174. आईएनएस विराट पंडुब्बी को हर्मिज के रूप में किस वर्ष भारतीय नौ सेना शामिल किया गया ?

  • (A) मई 1987
  • (B) सितंबर, 1995
  • (C) अगस्त, 1992
  • (D) जून, 1990

175. निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?

  • (A) आईएनएस अरिहंत
  • (B) आईएनएस विराट
  • (C) आईएनएस विभूति
  • (D) आईएनएस प्रबल

176. रोहिणी क्या है ?

  • (A) राडार
  • (B) मानवरहित यान
  • (C) पनडुब्बी
  • (D) अंतरिक्ष मिशन

177. निम्न में से कौन राडार है, जो खोजने व नियंत्रण रखने में सहायक होते हैं ?

  • (A) इंद्र-२
  • (B) शांत
  • (C) राजेंद्र
  • (D) ये सभी

178. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 24 अक्टूबर, 1945
  • (B) 24 अक्टूबर 1950
  • (C) 20 अक्टूबर 1940
  • (D) 30 अक्टूबर, 1950

179. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) रोम
  • (B) वियना
  • (C) न्यूयॉर्क
  • (D) जेनेवा

180. विश्व मौसम विभाग संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) जेनेवा
  • (B) मॉण्ट्रियल
  • (C) हेग
  • (D) रोम



181. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) वर्ष 1949
  • (B) वर्ष 1960
  • (C) वर्ष 1967
  • (D) वर्ष 1991

182. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) मनीला
  • (B) वियना
  • (C) ढाका
  • (D) ब्रुसेल्स

183. GDP का पूरा रूप क्या है ?

  • (A) जनरल ड्यूटी प्रोग्राम
  • (B) गोल्डन ड्यूल प्रोग्राम
  • (C) ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट
  • (D) ग्राम डोमेस्टिक पॉलिसी

184. SDR का पूरा रूप क्या है ?

  • (A) स्पेसिफिक डॉलर राइट्स
  • (B) स्पेशल डॉलर राइट्स
  • (C) स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स
  • (D) स्टेट ड्रॉइंग राइट्स

185. FTZ का पूरा रूप क्या है ?

  • (A) फ्री ट्रेड ज्वॉइंट
  • (B) फ्री ट्रेड जोन
  • (C) फ्री ट्रेड जिला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

186. हिंदुस्तान समाचार एजेंसी का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) नोएडा
  • (B) भोपाल
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) महाराष्ट्र

187. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया की स्थापना कब हुई ?

  • (A) वर्ष 1948
  • (B) वर्ष 1947
  • (C) वर्ष 1949
  • (D) वर्ष 1950

188. हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

  • (A) मुसी
  • (B) गोमती
  • (C) महानदी
  • (D) नर्मदा

189. कोलकाता किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

  • (A) दामोदर
  • (B) गोमती
  • (C) हुगली
  • (D) गंगा

190. श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) रावी
  • (B) सतलज
  • (C) झेलम
  • (D) चेनाब



191. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

  • (A) गंगा
  • (B) गोमती
  • (C) हिण्डन
  • (D) कर्मनाशा

192. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे अवस्थित नहीं है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) पटना
  • (C) भागलपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

193. आनंद बाजार पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

  • (A) कटक
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कोलकाता

194. सर्च लाइट समाचार-पत्र किस भाषा में प्रकाशित किया जाता है ?

  • (A) अंग्रेजी
  • (B) हिंदी
  • (C) बंगाली
  • (D) उर्दू

195. डेनमार्क की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) क्रसेल्स
  • (B) ब्यूनस आयर्स
  • (C) एम्सटर्डम
  • (D) कोपेनहेगन

196. इराक की मुद्रा क्या है ?

  • (A) रियाल
  • (B) क्रोन
  • (C) रूबल
  • (D) दिनार

197. जकार्ता किस देश की राजधानी है ?

  • (A) मलेशिया
  • (B) भूटान
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) बांग्लादेश

198. इटली की राजधानी कहाँ है ?

  • (A) पेरिस
  • (B) ब्राजीलिया
  • (C) एम्सटर्डम
  • (D) रोम

199. रिंगिट किस देश की मुद्रा है ?

  • (A) मलेशिया
  • (B) फिलीपींस
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) इण्डोनेशिया

200. फ़्रांस की मुद्रा का नाम क्या है ?

  • (A) यूरो
  • (B) येन
  • (C) रुपया
  • (D) पौण्ड



201. कनाडा की राजधानी कहाँ है ?

  • (A) ओटावा
  • (B) बोगोटा
  • (C) वेलिंग्टन
  • (D) कैनबरा

202. जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?

  • (A) डॉलर
  • (B) युआन
  • (C) येन
  • (D) रूबल

203. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) कावारती
  • (B) दमन
  • (C) पोर्टब्लेयर
  • (D) सिलवासा

204. निम्न में से कौन-सा वेद कर्मकाण्ड प्रधान है ?

  • (A) सामवेद
  • (B) यजुर्वेद
  • (C) अर्थर्ववेद
  • (D) ऋग्वेद

205. निम्न में से किसकी खेती हड़प्पावासी करते थे ?

  • (A) गेहूं
  • (B) कपास
  • (C) जौ
  • (D) ये सभी

206. हड़प्पाकालीन स्थल लोथन किस नदी के किनारे स्थित था ?

  • (A) सिंधु
  • (B) रावी
  • (C) भोगवां
  • (D) घग्घर

207. निम्न में से किस थान के उत्खनन में तांबे की मुहरें प्राप्त हुई थी ?

  • (A) लोथल
  • (B) हड़प्पा
  • (C) कालीबंगा
  • (D) राखीगढ़ी

208. बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था ?

  • (A) कालीबंगा
  • (B) चन्हूदड़ो
  • (C) मोहनजोदड़ों
  • (D) हड़प्पा

209. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) एम जी रानाडे
  • (C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
  • (D) वोमेश चंद्र बनर्जी

210. ऑस्कर अवार्ड्स का संबंध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) संगीत
  • (B) विज्ञान
  • (C) पत्रकारिता
  • (D) फिल्म



211. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?

  • (A) 21
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 25

212. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित वर्तमान में कुल कितने न्यायाधीश हो सकते हैं ?

  • (A) 25
  • (B) 27
  • (C) 30
  • (D) 31

213. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी आयु के पश्चात अवकाश ग्रहण करते है ?

  • (A) 60 वर्ष
  • (B) 62 वर्ष
  • (C) 65 वर्ष
  • (D) 67 वर्ष

214. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्यमंत्री

215. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश ग्रहण करते हैं ?

  • (A) 60 वर्ष
  • (B) 62 वर्ष
  • (C) 65 वर्ष
  • (D) 61 वर्ष

216. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 6 वर्ष
  • (C) 4 वर्ष
  • (D) 10 वर्ष

217. राज्यों में मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश
  • (C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
  • (D) राज्यपाल

218. संसद के दो सन्नों के बीच अधिकतम कितने समय का अंतराल हो सकता है ?

  • (A) 6 सप्ताह
  • (B) 6 माह
  • (C) 7 माह
  • (D) 7 सप्ताह

219. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?

  • (A) महावीर
  • (B) सुधर्मन
  • (C) पाश्र्वनाथ
  • (D) ऋषभदेव

220. महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ?

  • (A) पालि
  • (B) मागधी
  • (C) प्राकृत
  • (D) संस्कृत

221. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?

  • (A) जमालि
  • (B) त्रिशला
  • (C) अणोज्मा
  • (D) यशोदा

222. जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था ?

  • (A) मोहम्मद-बिन तुगलक
  • (B) औरंगजेब
  • (C) फिरोजशाह तुगलक
  • (D) बलबन

223. भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1905
  • (B) 1895
  • (C) 1900
  • (D) 1947

224. वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत हैं?

  • (A) 7
  • (B) 6
  • (C) 5
  • (D) 4

225. भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) कोलकाता
  • (B) दीमापुर
  • (C) गंगटोक
  • (D) गुवाहाटी

226. भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) पठानकोट
  • (B) जम्मू
  • (C) श्रीनगर
  • (D) ऊधमपुर

227. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) जयपुर
  • (C) अम्बाला
  • (D) पटियाला

228. भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) चेन्नई
  • (B) पुणे
  • (C) मुंबई
  • (D) मैसूर

229. भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) जयपुर
  • (C) बीकानेर
  • (D) भोपाल

230. भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान का मुख्यालय कहां है?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) आगरा
  • (C) मथुरा
  • (D) शिमला


231. भारतीय सेना के वर्तमान सेनाध्यक्ष कौन हैं?

  • (A) आर. के. धोवन
  • (B) अरूप राहा
  • (C) बिपीन रावत
  • (D) दलबीर सिंह सुहाग

232. भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?

  • (A) बटालियन
  • (B) सेक्शन
  • (C) प्लाटून
  • (D) कंपनी

233. निम्नलिखित में से अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा किसकी है ?

  • (A) कांच
  • (B) जल
  • (C) सीसा
  • (D) तांबा

234. क्रायोजेनिक किस्से संबंधित विज्ञान है ?

  • (A) क्रिस्टलों में वृद्धि
  • (B) उच्च तापमान
  • (C) निम्न तापमान
  • (D) घर्षण और टूट-फूट

235. वह युक्ति जिसके द्वारा ऊष्मा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण किया जाता है ?

  • (A) ऊष्मा जनित्र
  • (B) मोटर
  • (C) ऊष्मा इंजन
  • (D) डायनेमो

236. पूर्ण कृष्णिका का परावर्तन गुणांक होता है ?

  • (A) अनंत
  • (B) शून्य
  • (C) 1
  • (D) -1

237. निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है ?

  • (A) D-फ्रक्टोस
  • (B) ग्लूकोस
  • (C) सुक्रोस
  • (D) माल्टोस

238. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा हेतु कोशिकीय ईंधन होता है ?

  • (A) कार्बोहाइड्रेट
  • (B) प्रोटीन
  • (C) विटामिन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

239. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पुरस्कार है ?

  • (A) ग्रेमी पुरस्कार
  • (B) पुलित्जर पुरस्कार
  • (C) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

240. मान बुकर पुरस्कार संबंधित है ?

  • (A) साहित्य
  • (B) प्रशिक्षण
  • (C) खेल
  • (D) उपयुक्त सभी


241. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) कावारती
  • (B) दमन
  • (C) पोर्टब्लेयर
  • (D) सिलवासा

242. जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?

  • (A) डॉलर
  • (B) युआन
  • (C) येन
  • (D) रूबल

243. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?

  • (A) कुशीनगर
  • (B) श्रावस्ती
  • (C) सारनाथ
  • (D) बोधगया

244. साँची का स्तूप किसने बनवाया था ?

  • (A) अशोक
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कनिष्क

245. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) आयरलैण्ड
  • (C) स्विट्जरलैण्ड
  • (D) अमेरिका

246. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ था ?

  • (A) मोहम्मद गौरी-महाराणा प्रताप
  • (B) मोहम्मद गौरी-राणा सांगा
  • (C) मोहम्मद गौरी-पृथ्वी राज चौहान
  • (D) मोहम्मद गौरी-राणा रतन सिंह

247. देश में सर्वाधिक लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?

  • (A) विवेक एक्सप्रेस
  • (B) गतिमान एक्सप्रेस
  • (C) तेजस एक्सप्रेस
  • (D) दुरन्तो एक्सप्रेस

248. निम्न में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ द्वारा रचित है ?

  • (A) गीतांजलि
  • (B) चित्रा
  • (C) पोस्ट ऑफिस
  • (D) ये सभी

249. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

  • (A) गोमती
  • (B) हिण्डन
  • (C) कर्मनाशा
  • (D) गंगा

250. सूरजकुण्ड, मेला कहाँ आयोजित होता है ?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) अमृतसर
  • (C) बीकानेर
  • (D) सोनपुर


251. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मानाया जाता है ?

  • (A) सी के नायडू
  • (B) आशुतोष मुखर्जी
  • (C) जयपाल सिंह
  • (D) मेजर ध्यानचंद

252. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?

  • (A) मौलिक कर्त्तव्य
  • (B) मौलिक अधिकार
  • (C) निति निदेशक तत्व
  • (D) प्रस्तावना

253. निष्क्रिय गैसों का वर्ग है ?

  • (A) 1
  • (B) 7
  • (C) 18
  • (D) 2

254. दूध से दही बनने के लिए कौन उत्तरदायी है ?

  • (A) जीवाणु
  • (B) कवक
  • (C) कीटाणु
  • (D) विषाणु

255. ओजोन परत किसे पृथ्वी पर आने से रोकती है ?

  • (A) पराबैंगनी किरणे
  • (B) गामा किरणें
  • (C) एक्स किरणें
  • (D) अवरक्त किरणें

256. लिटमस को निष्कर्षित करते हैं ?

  • (A) इमली से
  • (B) आम के पेड़ से
  • (C) लाइकेन से
  • (D) नीम से

257. चन्द्रग्हरण किस तिथि को लगता है?

  • (A) अमावस्या को
  • (B) पूर्णिमा को
  • (C) पंचमी को
  • (D) अष्टमी को

258. वायुमण्डल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की कितनी मात्रा पाई जाती है?

  • (A) 0.03 %
  • (B) 0.05 %
  • (C) 0.08 %
  • (D) 0.5 %



Post a Comment

0 Comments