1. भारत के किस समाचार-पत्र को यूनेस्को किंग सेंजोंग पुरस्कार-2009 मिला ?
- (A) खबर लहरिया
- (B) दैनिक हिन्दुस्तान
- (C) अमर उजाला
- (D) आज
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए एक बहू-उद्देशीय ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म को क्या नाम दिया गया है?
- (A) प्रबंधन
- (B) उन्नति
- (C) प्रगति
- (D) निराकरण
3. अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने 'एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार' 2015 जीता है?
- (A) पंजाब नेशनल बैंक
- (B) भारतीय महिला बैंक
- (C) केनरा बैंक
- (D) भारतीय स्टेट बैंक
4. हाल में दिंवगत हुए मल्ली मस्तान बाबू का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से था?
- (A) कुश्ती
- (B) वालीबाल
- (C) पर्वतारोहण
- (D) फुटबाल
5. ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?
- (A) 14 अप्रैल 2017
- (B) 15 मार्च 2017
- (C) 15 अगस्त 2017
- (D) इनमें से कोई नहीं
6. मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
- (A) एचडीएफसी
- (B) ऐक्सिस बैंक
- (C) आईसीआईसीआई
- (D) भारतीय स्टेट बैंक
7. 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- (A) अल्फ्रेड गोवन
- (B) माइकल ब्लूमबर्ग
- (C) लियोन पनेत्ता
- (D) मैरी मैक गोवन डेविस
8. ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) गुजरात
- (C) हरियाणा
- (D) राजस्थान
9. GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
- (A) 12
- (B) 14
- (C) 19
- (D) 29
10. 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता" बाल चन्द्र नेमदे " किस भाषा के लेखक है ?
- (A) मराठी
- (B) कोंकणी
- (C) बंगाली
- (D) गुजराती
11. कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है
- (A) मुंबई
- (B) नई दिल्ली
- (C) कोलकाता
- (D) चेन्नई
12. भारत और अमरीका के बीच "पेस(PACE)" कार्यक्रम किस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लिए शुरू किया गया है ?
- (A) स्वच्छ ऊर्जा
- (B) व्यापार
- (C) कपड़ा
- (D) कृषि
13. "एशिया के लिए धुरी(Pivot to Asia) " विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?
- (A) अमेरिका
- (B) जापान
- (C) चीन
- (D) भारत
14. कौन सा देश नवजात शिशु से "अंग दान" करने में सफल हो गया है ?
- (A) भारत
- (B) यूके
- (C) फ्रांस
- (D) अमेरीका
15. "दीनदयाल अंत्योदय योजना " किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है ?
- (A) महिला सशक्तिकरण
- (B) गरीबी उन्मूलन
- (C) कौशल विकास
- (D) वित्तीय समावेशन
16. हाल ही में खबरों में रहे, पेरूमल मुरुगन है एक ?
- (A) अभिनेता
- (B) लेखक
- (C) राजनेता
- (D) कार्यकर्ता
17. केन्द्र सरकार की " हृदय " योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है ?
- (A) रोजगार
- (B) श्रमिकों के स्वास्थ्य
- (C) विरासत(Heritage) विकास
- (D) शिक्षा
18. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
- (A) 03 मई को
- (B) 02 मई को
- (C) 04 मई को
- (D) 01 मई को
19. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
- (A) 02 मई को
- (B) 28 अप्रैल को
- (C) 01 मई को
- (D) 30 अप्रैल को
20. भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ सैन्य युद्धाभ्यास हरिमऊ शक्ति 2018 आरंभ किया है?
- (A) मलेशिया
- (B) नेपाल
- (C) चीन
- (D) जापान
21. किस राज्य को हाल ही में, ‘फिल्म फ्रेंडली राज्य’ का पुरस्कार मिला है?
- (A) त्रिपुरा
- (B) कर्नाटक
- (C) तमिलनाडु
- (D) मध्यप्रदेश
22. किस देश का नाम बदलकर हाल ही में, ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?
- (A) केन्या
- (B) जर्मनी
- (C) जापान
- (D) स्वाज़ीलैंड
23. किस देश की सरकार ने हाल ही में, सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने का निर्णय लिया है?
- (A) पाकिस्तान
- (B) बांग्लादेश
- (C) श्रीलंका
- (D) भारत
24. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है?
- (A) दिल्ली
- (B) हरियाणा
- (C) झारखण्ड
- (D) मध्यप्रदेश
25. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शहरी क्षेत्रों हेतु वाटर ATM पॉलिसी शुरू की है?
- (A) राजस्थान
- (B) हरियाणा
- (C) गुजरात
- (D) महाराष्ट्र
26. निम्न में से किस देश ने 'भेदभाव' के कारण संयुक्त राष्ट्र का योगदान घटा दिया है?
- (A) कुवैत
- (B) पाकिस्तान
- (C) इजरायल
- (D) ईरान
27. केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को किस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए?
- (A) वोटर कार्ड
- (B) पैन कार्ड
- (C) आधार कार्ड
- (D) उपरोक्त सभी
28. निम्न में से किस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता?
- (A) वित्त आयोग
- (B) विधि आयोग
- (C) गृह आयोग
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया?
- (A) डेविड बैस्ली
- (B) बिली एलियास
- (C) वाल्टर नीयर
- (D) एंड्रयू लेस्ली
30. भारतीय मूल की किस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
- (A) गुरिंदर चढ्ढा
- (B) राहुल सचदेवा
- (C) राकेश रोशन
- (D) रमेश भट्ट
31. हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
- (A) गुजरात
- (B) मुंबई
- (C) बंगलुरु
- (D) त्रिवेंद्रम
32. भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहाँ पर आरंभ की गई?
- (A) शिमला
- (B) मुंबई
- (C) चंडीगढ़
- (D) सूरत
33. घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत किस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है?
- (A) नेपाल
- (B) जापान
- (C) भूटान
- (D) इनमें से कोई नहीं
34. उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?
- (A) देविका पाठक
- (B) तेजस्विनी ओझा
- (C) प्रियंका गायकवाड़
- (D) तनुश्री पारीक
35. किस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
- (A) अनुपम खेर
- (B) अजय देवगन
- (C) अमिताभ बच्चन
- (D) सलमान खान
36. मंगल ऑर्बिटर मिशन ने लाल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में निम्न में से कौन सी प्रमुख खोज की है?
- (A) सुपरहॉट कार्बन
- (B) सुपरहॉट आर्गन
- (C) सुपरहॉट नाइट्रोजन
- (D) इनमें से कोई नहीं
37. निम्न में से किस टेलीकॉम कंपनी ने 12 जनवरी 2017 को एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया?
- (A) आइडिया
- (B) वोडाफोन
- (C) भारती एयरटेल
- (D) रिलायंस जिओ
38. सालरजंग संग्राहलय (Salar Jung Museum) कहाँ स्थित है?
- (A) पटना
- (B) नई दिल्ली
- (C) हैदराबाद
- (D) लखनऊ
39. "शेरशाह का मकबरा" कहाँ स्थित है?
- (A) दिल्ली
- (B) अजमेर
- (C) लाहौर
- (D) सासाराम
40. विनोबा भावे द्वारा स्थापित "पवनार आश्रम (Paunar Ashram)" कहाँ स्थित है?
- (A) महाराष्ट्र में
- (B) राजस्थान में
- (C) बिहार में
- (D) गुजरात में
41. "हवा महल" कहाँ स्थित है?
- (A) उदयपुर में
- (B) जैसलमेर में
- (C) चितौड़गढ़ में
- (D) जयपुर में
42. "हाथी गुम्फा (Hathigumpha)" किस राज्य में स्थित है ?
- (A) राजस्थान में
- (B) मध्य प्रदेश में
- (C) बिहार में
- (D) उड़ीसा में
43. "बुलंद दरवाजा (Buland Darwaza)" कहाँ स्थित है ?
- (A) दिल्ली में
- (B) फ़तेहपुर सीकरी में
- (C) मेरठ में
- (D) लखनऊ में
44. भीमबेटका गुफा (Bhimbetka Cave) किस राज्य में है?
- (A) मध्य प्रदेश में
- (B) झारखण्ड में
- (C) बिहार में
- (D) उड़ीसा में
45. "बीबी का मकबरा (Bibi-Ka-Maqbara)" कहाँ है ?
- (A) आगरा
- (B) अजमेर
- (C) दिल्ली
- (D) औरंगाबाद
46. विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) स्थित है ?
- (A) त्रिवेन्द्रपुरम
- (B) बंगलौर
- (C) ट्राम्बे
- (D) श्रीहरिकोटा
47. गारो हिल्स (Garo hills) कहाँ है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश
- (B) नागालैंड में
- (C) मणिपुर में
- (D) मेघालय में
48. मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
- (A) गुजरात
- (B) राजस्थान
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) केरल
49. निम्नलिखित में से किस नदी को जीवित व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है?
- (A) गंगा
- (B) कावेरी
- (C) ब्रह्मपुत्र
- (D) सरस्वती
50. मेघदूत क्या है ?
- (A) चम्पुकाव्य
- (B) गीतिकाव्य
- (C) महाकाव्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
51. मुद्राराक्षस किसकी रचना है ?
- (A) कालिदास
- (B) विशाखदत्त
- (C) बाणभट्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
52. संगम साहित्य (Sangam literature) किस क्षेत्र का साहित्य है?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) कर्नाटक
53. हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है ?
- (A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे
- (B) एक धूमकेतु
- (C) बृहस्पति का नया उपग्रह
- (D) एक आकाशगंगा
54. पृथ्वी की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
- (A) 10%
- (B) 40%
- (C) 30%
- (D) 20%
55. पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है ?
- (A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds
- (B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds
- (C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds
- (D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds
56. आकर और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किसके समान है?
- (A) बुध
- (B) यूरेनस
- (C) मंगल
- (D) शुक्र
57. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4
58. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे शुरू होता है?
- (A) एक बजे
- (B) दस बजे
- (C) बारह बजे
- (D) दो बजे
59. VINBAX 2018 किन देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
- (A) भारत और वियतनाम
- (B) उत्तरी कोरिया और जापान
- (C) भारत और बांग्लादेश
- (D) पाकिस्तान और चीन
60. ‘किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू किया गया है?
- (A) नासा
- (B) इसरो
- (C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
- (D) इनमें से कोई नहीं
61. ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
- (A) वर्ल्ड बैंक
- (B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
- (C) आई.एम.एफ़.
- (D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
62. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने फूट से ज्यादा बोरवेल खोदने पर रोक लगायी है ?
- (A) 270 फूट
- (B) 250 फूट
- (C) 300 फूट
- (D) 200 फूट
63. "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से संबन्धित है ?
- (A) जवाहर लाल नेहरू
- (B) सुभास चन्द्र बोस
- (C) महात्मा गांधी
- (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
64. "नचारी राग" व लगनी राग" का सृजन किसने किया था ?
- (A) कवि विद्यापति
- (B) बुकानन
- (C) रजाशाह
- (D) इनमें से कोई नहीं
65. प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?
- (A) याज्ञवलक्य
- (B) ऋषि भृगु
- (C) गौत्तम
- (D) उपरोक्त सभी
66. हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?
- (A) सेमसंग
- (B) क्वालकॉम
- (C) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
- (D) एनवीडिया
67. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
- (A) पाकिस्तान
- (B) चीन
- (C) उत्तर कोरिया
- (D) दक्षिण कोरिया
68. कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?
- (A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
- (B) नीति आयोग
- (C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
- (D) इनमे से कोई नहीं
69. कबीर के गुरु कौन थे
- (A) रामानंद
- (B) रामानुज
- (C) वल्लभाचार्य
- (D) नामदेव
70. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?
- (A) 1 अप्रैल 2016
- (B) 1 जुलाई 2016
- (C) 1 जुलाई 2017
- (D) 1 अप्रैल 2017
71. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
- (A) 121 वां
- (B) 122 वां
- (C) 123 वां
- (D) 124 वां
72. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?
- (A) पशु
- (B) बैक्टीरिया
- (C) कृमि
- (D) फंगस
73. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
- (A) थाल घाट
- (B) पीपली घाट
- (C) पाल घाट
- (D) भोर घाट
74. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
- (A) नरेन्द्रनाथ दत
- (B) बटुकेश्वर दत
- (C) कृष्ण दत
- (D) सुरेन्द्र दत
75. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?
- (A) 15 जुलाई 2017 से
- (B) 1 जुलाई 2017 से
- (C) 1 अगस्त 2017 से
- (D) 10 अगस्त 2017 से
76. राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
- (A) 1 जनवरी
- (B) 12 जनवरी
- (C) 10 जनवरी
- (D) 5 जनवरी
77. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
- (A) नेपाली
- (B) अंग्रेजी
- (C) सिन्धी
- (D) कश्मीरी
78. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
- (A) पुदुचेरी
- (B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
- (C) नागालैंड
- (D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
79. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
- (A) बोडो
- (B) असमिया
- (C) डोगरी
- (D) अंग्रेजी
80. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
- (A) अनुसूची 5
- (B) अनुसूची 6
- (C) अनुसूची 7
- (D) अनुसूची 8
81. हल्दी घाटी पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
- (A) समाज सेवा
- (B) पर्यावरण संरक्षण
- (C) पत्रकारिता
- (D) राष्ट्रीय एकता
82. राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
- (A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
- (B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
- (C) भारतीय रिज़र्व बैंक
- (D) भारतीय बैंक संघ
83. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 10 मार्च
- (B) 21 अक्टूबर
- (C) 15 अप्रैल
- (D) 12 जुलाई
84. नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी ?
- (A) 1 अप्रैल
- (B) 31 मार्च
- (C) 1 मार्च
- (D) 1 फरवरी
85. हाल ही में किस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
- (A) भारत
- (B) नेपाल
- (C) पाकिस्तान
- (D) बांग्लादेश
86. निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?
- (A) पाकिस्तान
- (B) चीन
- (C) सिंगापुर
- (D) रूस
87. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 10 जनवरी
- (B) 12 मार्च
- (C) 15 अप्रैल
- (D) 17 अक्टूबर
88. पुलिस स्मृति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- (A) 12 अप्रैल
- (B) 21 अक्टूबर
- (C) 15 जून
- (D) 10 अगस्त
89. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान निम्न में से किस देश को प्राप्त हुआ है ?
- (A) बांग्लादेश
- (B) नेपाल
- (C) रूस
- (D) भारत
90. गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है ?
- (A) गुलाबम फ्रूट
- (B) गेंदा फ्रूट
- (C) कमलम फ्रूट
- (D) सूरजमुखी फ्रूट
91. गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर निम्न में से कौन बन जाएँगी ?
- (A) अवनी चतुर्वेदी
- (B) शिवांगी सिंह
- (C) मोहना सिंह
- (D) भावना कांत
92. फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है ?
- (A) 10 साल
- (B) 25 साल
- (C) 20 साल
- (D) 14 साल
93. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है ?
- (A) ब्राजील
- (B) रूस
- (C) तुर्की
- (D) स्पेन
94. इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस राष्ट्र में बनाया जा रहा है ?
- (A) स्विट्जरलैंड
- (B) ग्रीनलैंड
- (C) जर्मनी
- (D) इटली
95. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को ‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’ के तौर पर फिर से नामित किया है ?
- (A) यूक्रेन
- (B) तुर्की
- (C) ईरान
- (D) क्यूबा
96. कोलेरू झील कहां है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) आंध्र प्रदेश
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) महाराष्ट्र
97. पुलिकट झील कहां स्थित है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) उत्तर प्रदेश
98. पुलीकट हैं एक ?
- (A) खारी झील
- (B) शुष्क झील
- (C) क्रेटर झील
- (D) लैगून
99. भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?
- (A) चो लामू झील
- (B) लोनार झील
- (C) डल झील
- (D) वूलर झील
100. एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है ?
- (A) हिमायत सागर,हैदराबाद
- (B) उदयपुर, ढेबर झील
- (C) कालीवेली ,तमिलनाडु
- (D) पुलीकट, तमिलनाडु
0 Comments
Thanks for reading ❤️