1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?
- (A) 26 November 1935
- (B) 15 August 1947
- (C) 27 September 1925
- (D) 26 January 1950
2. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) नागपुर
- (B) भोपाल
- (C) आग्रा
- (D) अहमदाबाद
3. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?
- (A) मोहन भागवत
- (B) अटल बिहारी वाजपेयी
- (C) मोरारजी देसाई
- (D) केशव बलिराम हेडगेवार
4. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?
- (A) 15 August 1947
- (B) 6 April 1980
- (C) 26 January 1950
- (D) अन्य
5. भारतीय जन संघ का स्थापना कब हुआ था ?
- (A) 27 September 1925
- (B) 25 March 1960
- (C) 21 October 1951
- (D) अन्य
6. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) गुजरात
- (C) झारखण्ड
- (D) महाराष्ट्र
7. भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह क्या है ?
- (A) घड़ी
- (B) लालटेन
- (C) हाथी
- (D) कमल
8. आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?
- (A) 15 October 2012
- (B) 26 November 2012
- (C) 17 December 2013
- (D) अन्य
9. भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?
- (A) अशोक कुमार सेन
- (B) हंस राज खन्ना
- (C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
- (D) अन्य
10. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
- (A) 25
- (B) 30
- (C) 35
- (D) 18
11. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
- (A) 30
- (B) 40
- (C) 35
- (D) अन्य
12. योजना आयोग कब बनाई गयी ?
- (A) 1945
- (B) 1950
- (C) 1947
- (D) 1960
13. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?
- (A) केन्द्र आयोग
- (B) मुखर्जी आयोग
- (C) नीति आयोग
- (D) अन्य
14. नीति आयोग कब बनाई गयी ?
- (A) 1 January 2015
- (B) 13 Aprail 2014
- (C) 23 June 2015
- (D) अन्य
15. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?
- (A) 1 April 2015
- (B) 9 December 2014
- (C) 2 October 2014
- (D) 26 January 2015
16. निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?
- (A) 2005
- (B) 1998
- (C) 1999
- (D) 1995
17. आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?
- (A) 1942
- (B) 1995
- (C) 1950
- (D) अन्य
18. राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ?
- (A) Sept 1950
- (B) Aug 1953
- (C) Aug 1952
- (D) Jan 1899
19. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ?
- (A) पुनर्जागरण
- (B) धर्मसुधार आंदोलन
- (C) फ़्रांस की क्रांति
- (D) गौरवपूर्ण क्रांति
20. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
- (A) राजा राममोहन राय
- (B) सुभाषचन्द्र बोस
- (C) महात्मा गांधी
- (D) जवाहरलाल नेहरू
21. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?
- (A) लॉर्ड डलहौजी
- (B) लॉर्ड क्रिप्स
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) लॉर्ड माउण्टबेटन
22. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ?
- (A) दीवाना चमनलाल
- (B) लाला राजपत राय
- (C) स्वामी सहजानन्द
- (D) जवाहरलाल नेहरू
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
- (A) डब्ल्यू सी बनर्जी
- (B) मोतीलाल नेहरू
- (C) बल्ल्भभाई पटेल सी
- (D) इनमें से कोई नहीं
24. भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है ?
- (A) दादाभाई नौरोजी
- (B) महात्मा गांधी
- (C) गोपालकृष्ण गोखले
- (D) सुभाषचन्द्र बोस
25. किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया ?
- (A) कूपलैण्ड
- (B) लुइस फिसर
- (C) गोखले
- (D) सुभाषचन्द्र बोस
26. महात्मा गांधी ने कब हरिजन पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया था ?
- (A) 1920
- (B) 1965
- (C) 1986
- (D) 1933
27. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था ?
- (A) 1951
- (B) 1919
- (C) 1819
- (D) 1958
28. स्टैफोर्ड क्रिप्स किस दल/समूह का था ?
- (A) लेबर पार्टी
- (B) लिबरल पार्टी
- (C) राजकीय अधिकारी
- (D) अन्य
29. सुभाषचन्द्र बोस ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपना आन्दोलन कहाँ से आरम्भ किया ?
- (A) बर्मा से
- (B) जापान से
- (C) थाईलैण्ड से
- (D) सिंगापुर से
30. कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
- (A) डब्ल्यू सी बनर्जी
- (B) ए. ओ. ह्यूम
- (C) लाला राजपत राय
- (D) इनमें से कोई नहीं
31. गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया ?
- (A) खेडा में
- (B) अहमदाबाद में
- (C) चम्पारन में
- (D) इनमें से कोई नहीं
32. भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?
- (A) 1935
- (B) 1950
- (C) 1947
- (D) 1942
33. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था ?
- (A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
- (B) लोकमान्य तिलक
- (C) लाला लाजपत राय
- (D) महात्मा गांधी
34. महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी ?
- (A) मोतीलाल नेहरू
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) मदनमोहन मालवीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
35. नमक सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से कौन गांधीजी से जुड़े ?
- (A) सरदार पटेल
- (B) सरोजिनी नायडू
- (C) गोपालकृष्ण गोखले
- (D) दादाभाई नौरोजी
36. भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की ?
- (A) दादाभाई नौरोजी
- (B) महात्मा गांधी
- (C) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
37. भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
- (A) कर्जन
- (B) लिटन
- (C) रिपन
- (D) इनमें से कोई नहीं
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की ?
- (A) कृषक प्रजा पार्टी
- (B) कांग्रेस समाजवादी पार्टी
- (C) स्वराज पार्टी
- (D) फॉरवर्ड ब्लॉक
39. महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था ?
- (A) 1920
- (B) 1914
- (C) 1917
- (D) 1947
40. महात्मा गांधी द्वारा सम्पादित अंग्रेजी साप्ताहिक था ?
- (A) केसरी
- (B) यंग इण्डिया
- (C) केसरी
- (D) इनमें से कोई नहीं
41. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे ?
- (A) शाहनवाज खान
- (B) खान अब्दुल गफ्फार खान
- (C) डब्ल्यू सी बनर्जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
42. "मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है " यह किसने कहा ?
- (A) लॉर्ड नेल्सन
- (B) नेपोलियन
- (C) चर्चिल
- (D) सुभाषचन्द्र बोस
43. 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी ?
- (A) लॉर्ड माउण्टबेटन
- (B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) लॉर्ड क्रिप्स
44. 'गदर पार्टी' का मुख्यालय कहाँ था ?
- (A) मॉस्को में
- (B) बर्लिन में
- (C) कराची में
- (D) सान फ्रांसिस्को में
45. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?
- (A) 1947
- (B) 1950
- (C) 1939
- (D) 1937
46. किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ?
- (A) गोपालहरी देशमुख
- (B) लाला लाजपत राय
- (C) मोतीलाल नेहरू
- (D) महात्मा गांधी
47. स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?
- (A) साबरमती से
- (B) बारदोली से
- (C) चम्पारण से
- (D) बिजौलिया से
48. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
- (A) एटली
- (B) लॉर्ड क्रिप्स
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) इनमें से कोई नहीं
49. 1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ?
- (A) प्रान्तों में उद्योग
- (B) प्रौढ़ मतदान
- (C) प्रान्तीय स्वायत्तता
- (D) इनमें से कोई नहीं
50. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था ?
- (A) 1955
- (B) 1942
- (C) 1947
- (D) इनमें से कोई नहीं
51. 1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ?
- (A) गोपालकृष्ण गोखले
- (B) महात्मा गांधी
- (C) मोतीलाल नेहरू
- (D) लोकमान्य तिलक
52. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?
- (A) एम. के. गांधी ने
- (B) एस. सी. बोस ने
- (C) एल. एल. राय ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
53. किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा ?
- (A) चौरी-चौरा
- (B) चम्पारण
- (C) दाण्डी
- (D) इनमें से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं ?
- (A) लॉर्ड माउण्टबेटन
- (B) सरदार पटेल
- (C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
- (D) लॉर्ड डलहौजी
55. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
- (A) सरोजिनी नायडू
- (B) एनी बीसेंट
- (C) सुचेता कृपलानी
- (D) इनमें से कोई नहीं
56. केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?
- (A) 256-263
- (B) 250-280
- (C) 352-356
- (D) इनमें से कोई नहीं
57. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है ?
- (A) जाति और धर्म
- (B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित
- (C) राष्ट्रीय हित और धर्म
- (D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित
58. गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?
- (A) 1961
- (B) 1947
- (C) 1950
- (D) 1963
59. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में रखा गया है ?
- (A) जनसंख्या नियोजन
- (B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन
- (C) आर्थिक कर
- (D) राजकोष
60. निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?
- (A) आर. वेंकटमन
- (B) राजेन्द्र प्रसाद
- (C) वी. वी. गिरि
- (D) राधाकृष्णन
61. राष्ट्रपति देश में आपात स्थिति की घोषणा निम्नलिखित में से किससे लिखित परामर्श प्राप्त करने के बाद ही कर सकता है ?
- (A) संघीय मंत्रिमण्डल
- (B) लोक सभा अध्यक्ष
- (C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
- (D) प्रधानमंत्री
62. संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?
- (A) सुभाषचन्द्र बोस
- (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (C) स्वामी सहजानन्द
- (D) महात्मा गांधी
63. स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं ?
- (A) जिला परिषद् के
- (B) पंचायत समिति के
- (C) ग्राम पंचायत के
- (D) सभी
64. मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ?
- (A) राष्ट्रीपति द्वारा
- (B) लोक सभा द्वारा
- (C) उच्चतम न्यायालय द्वारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
65. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है ?
- (A) नियम निर्धारण
- (B) कर्मचारियों के प्रकरण
- (C) आर्थिक प्रकरण
- (D) नागरिकों की शिकायतें
66. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था ?
- (A) रूसो ने
- (B) जॉन लॉक ने
- (C) थामस हॉक्स ने
- (D) टी. एच. ग्रीन ने
67. किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?
- (A) रुसी संविधान
- (B) फ्रेंच संविधान
- (C) चीनी संविधान
- (D) अमरीकी संविधान
68. विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
- (A) राज्य सभा अध्यक्ष
- (B) लोक सभा अध्यक्ष
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) राष्ट्रपति
69. किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?
- (A) विधान सभा भंग करने की
- (B) विधान सभा स्थगित करने की
- (C) विधान सभा बुलाने की
- (D) विधान सभा का सत्तवसान करने की
70. निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
- (A) सुनन्दा भण्डारे
- (B) इन्दिरा जयसिंह
- (C) फतिमा बीवी
- (D) लीला सेठ
71. 15 वीं लोक सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
- (A) मीरा कुमार
- (B) चरणजीत सिंह अटवाल
- (C) के. रहमान खान
- (D) अरुण जेटली
72. भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
- (A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) लोक सभा
73. पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?
- (A) 1970
- (B) 1977
- (C) 1960
- (D) 1956
74. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है ?
- (A) नियम समिति
- (B) लोक लेखा समिति
- (C) विशेषाधिकार समिति
- (D) प्राक्कलन समिति
75. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
- (A) राज्यपाल
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) मुख्यमंत्री
76. राज्य सभा कब भंग होती है ?
- (A) 4 साल बाद
- (B) 6 साल बाद
- (C) संकटकाल में
- (D) कभी नहीं
77. भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
- (A) लोक सभा
- (B) संसद
- (C) राष्ट्रपति
- (D) राज्य सभा
78. भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?
- (A) भारत के वयस्क नागरिकों को
- (B) समस्त देशवासियों को
- (C) केन्द्रीय सरकार को
- (D) राज्य सरकारों को
79. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) फजल अली
- (B) सरदार पटेल
- (C) गोविन्द बल्लभ पन्त
- (D) इनमें से कोई नहीं
80. 15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?
- (A) 80
- (B) 77
- (C) 41
- (D) 84
81. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) लोक सभा अध्यक्ष
- (D) मुख्यमंत्री
82. भारत गणतंत्र कब बना ?
- (A) 26 जनवरी 1950
- (B) 26 नवम्बर 1949
- (C) 15 अगस्त 1947
- (D) 15 अगस्त 1952
83. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?
- (A) 1971
- (B) 1977
- (C) 1976
- (D) 1985
84. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?
- (A) धारा 23
- (B) धारा 17
- (C) धारा 29/2
- (D) धारा 330 व 332
85. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?
- (A) 50%
- (B) 47%
- (C) 33%
- (D) 37%
86. भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?
- (A) संसद को
- (B) लोक सभा को
- (C) जनता को
- (D) राष्ट्रपति को
87. उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?
- (A) सर्वोच्च न्यायालय
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) मुख्यमंत्री
88. भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?
- (A) अनिवार्य
- (B) ऐच्छिक
- (C) स्थायी
- (D) पसन्द
89. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का घटक नहीं है ?
- (A) सत्ता
- (B) जनता
- (C) भू-भाग
- (D) शासन
90. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?
- (A) धर्म विरोधी राष्ट्र
- (B) धर्म विरहित राष्ट्र
- (C) अधार्मिक राष्ट्र
- (D) धार्मिक राष्ट्र
91. आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?
- (A) प्रथा
- (B) विधानमंडल
- (C) धर्म
- (D) शासन
92. समाजिक समता से क्या अभिप्राय है ?
- (A) कानून के सामने सब समान हैं
- (B) समाज में सब समान है
- (C) समाज में कोई मतभेद न हो
- (D) समाज में भेदभाव न हो
93. किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है ?
- (A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
- (B) एकल एवं दोहरी
- (C) नागरिक एवं राजनीतिक
- (D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक
94. कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
- (A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार
- (B) मतदान का अधिकार
- (C) शिक्षा का अधिकार
- (D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार
95. भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
- (D) लोक सभा के अध्यक्ष
96. संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं ?
- (A) पहली
- (B) पाँचवीं
- (C) आठवीं
- (D) सातवीं
97. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) नियोजन मंत्री
- (C) मुख्यमंत्री
- (D) राष्ट्रपति
98. 'गरीबी हटाओ' नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ?
- (A) महात्मा गांधी
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) मोतीलाल नेहरू
- (D) इन्दिरा गांधी
99. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष यू. एस. ए. के संविधान के समान है ?
- (A) मौलिक अधिकार
- (B) कानून का शासन
- (C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
- (D) दृढ संविधान
100. संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- (A) 13 मार्च
- (B) 24 मार्च
- (C) 24 अक्टूबर
- (D) 15 अक्टूबर
101. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने के वाले प्रथम व्यक्ति हैं ?
- (A) अटल बिहारी वाजपेयी
- (B) मनमोहन सिंह
- (C) अरुण जेटली
- (D) इनमें से कोई नहीं
102. संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्नलिखित में से कौन से दिन मानव अधिकारों का घोषणा-पत्र स्वीकृत किया था ?
- (A) 1945
- (B) 1947
- (C) 1950
- (D) 1948
103. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में कितने जज होते हैं ?
- (A) 10
- (B) 17
- (C) 22
- (D) 15
104. संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा पहला विशिष्ठ संगठन है ?
- (A) यूनेस्को
- (B) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
- (C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
- (D) खाद्य एवं कृषि संगठन
105. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर है ?
- (A) लंदन में
- (B) न्यूयॉर्क में
- (C) वाशिंगटन में
- (D) जेनेवा में
106. निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?
- (A) रूस
- (B) जर्मनी
- (C) संयुक्त राज्य अमरीका
- (D) इंगलैण्ड
107. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतगर्त कुल कितने राष्ट्र हैं ?
- (A) 187
- (B) 185
- (C) 193
- (D) 192
108. संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या है ?
- (A) 11
- (B) 14
- (C) 15
- (D) 19
109. इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन का मुख्यालय स्थित है ?
- (A) न्यूयॉर्क में
- (B) वाशिंगटन में
- (C) लंदन में
- (D) जेनेवा में
110. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 अप्रैल
- (B) 5 मार्च
- (C) 5 मई
- (D) 5 जून
111. रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था ?
- (A) बैडेन पॉवेल
- (B) फ्रेडरिक पास्से
- (C) जे. एच. ड्यूनान्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
112. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया ?
- (A) 1946
- (B) 1945
- (C) 1949
- (D) 1950
113. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
- (A) हेग में
- (B) न्यूयॉर्क में
- (C) जिनेवा में
- (D) पेरिस में
114. संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा की अध्यक्ष एकमात्र कौन भारतीय महिला बनी थी ?
- (A) इन्दिरा गांधी
- (B) पुपुल जयकार
- (C) डॉ. पद्माज नायडू
- (D) विजय लक्ष्मी पंडित
115. वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
- (A) जेनेवा में
- (B) डरबन में
- (C) दोहा में
- (D) रोम में
116. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है ?
- (A) 1 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) 2 वर्ष
- (D) 3 वर्ष
117. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?
- (A) रूस
- (B) सं. रा. अमरीका
- (C) फ्रांस
- (D) ब्रिटेन
118. UNDP का पूरा नाम है ?
- (A) यूनाइटेड नेशनल डेवलपिंग प्रोविन्स
- (B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
- (C) अरब नेशन ड्रिलिंग पेट्रोलियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
119. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) न्यूयॉर्क में
- (B) वाशिंगटन में
- (C) लंदन में
- (D) जेनेवा में
120. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे ।
- (A) 28 वें
- (B) 40 वें
- (C) 42 वें
- (D) 52 वें
121. भारतीय संविधान को अपनाया गया ?
- (A) संविधान सभा द्वारा
- (B) भारतीय संसद द्वारा
- (C) गवर्नर जनरल द्वारा
- (D) ब्रिटिश संसद द्वारा
122. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
- (A) 26 नवम्बर 1949
- (B) 15 अगस्त 1947
- (C) 26 जनवरी 1850
- (D) 12 दिसम्बर 1976
123. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी ?
- (A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
- (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (D) इनमें से कोई नहीं
124. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था ?
- (A) चेन्नई
- (B) मुम्बई
- (C) संयुक्त प्रान्त
- (D) बंगाल
125. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
- (A) लाहौर में
- (B) दिल्ली में
- (C) कोलकता में
- (D) मुम्बई में
126. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी ?
- (A) लिबरल पार्टी
- (B) काँग्रेस
- (C) लेबर पार्टी
- (D) इनमें से कोई नहीं
127. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?
- (A) 1945
- (B) 1935
- (C) 1957
- (D) 1978
128. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
- (A) कैबिनेट मिशन योजना
- (B) क्रिप्स प्रस्ताव
- (C) माउण्टबेटन योजना
- (D) साइमन आयोग का प्रस्ताव
129. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया ?
- (A) मोतीलाल नेहरू
- (B) एम. एन. राय
- (C) जवाहरलाल नेहरू
- (D) महात्मा गाँधी
130. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया ?
- (A) 1899 ई.
- (B) 1875 ई.
- (C) 1858 ई.
- (D) 1900 ई.
131. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?
- (A) 1903 में
- (B) 1906 में
- (C) 1909 में
- (D) 1911 में
132. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया ?
- (A) 1778 ई. में
- (B) 1773 ई. में
- (C) 1776 ई. में
- (D) 1793 ई. में
133. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ?
- (A) स्विट्जरलैंड
- (B) फ्रांस
- (C) बिटेन
- (D) इनमें से कोई नहीं
134. भारत का संविधान किस प्रकार का है ?
- (A) नम्य
- (B) अनम्य
- (C) नम्य औरअनम्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
135. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) अफ्रीका
- (C) भारत
- (D) कनाडा
136. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया ?
- (A) समाजवाद
- (B) राजनीतिक
- (C) लोकतांत्रिक
- (D) न्याय
137. भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है ?
- (A) सर आइतर जेनिंग्स
- (B) डी. डी. बसु
- (C) जी. आस्टिन
- (D) इनमें से कोई नहीं
138. भारतीय सविंधान की संरचना किस प्रकार की है ?
- (A) संघीय
- (B) कठोर
- (C) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
- (D) एकात्मका
139. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है ?
- (A) सर्वोच्च न्यायालय
- (B) निर्वाचन आयोग
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) राष्ट्रपति
140. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ?
- (A) सर्वोच्च न्यायालय
- (B) संविधान
- (C) धर्म
- (D) संसद
141. भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है ?
- (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
- (B) कनाडा
- (C) आस्ट्रेलिया
- (D) अफगानिस्तान
142. भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है ?
- (A) नीदरलैंड से
- (B) इंग्लैंड से
- (C) फ्रांस से
- (D) न्यूजीलैंड से
143. 'कानून के समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है ?
- (A) अमेरिका
- (B) आस्ट्रेलिया
- (C) कनाडा
- (D) इनमें से कोई नहीं
144. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) अमेरिका
- (C) आयरलैंड
- (D) पूर्व सोवियत संघ
145. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?
- (A) आयरलैंड
- (B) आस्ट्रेलिया
- (C) ब्रिटेन
- (D) थाईलैंड
146. भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था ?
- (A) संयुक्त राज्य अमेरिका से
- (B) बांग्लादेश से
- (C) इंग्लैंड से
- (D) जापान से
147. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ ?
- (A) न्यूजीलैंड
- (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
- (C) मिस्त्र
- (D) चीन
148. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है ?
- (A) मंत्रिमण्डल में
- (B) राष्ट्रपति में
- (C) संविधान में
- (D) न्यायपालिका में
149. भारत में सर्वोच्च माना गया है ?
- (A) न्यायपालिका को
- (B) संविधान को
- (C) राष्ट्रपति को
- (D) संसद को
150. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं ?
- (A) 18
- (B) 20
- (C) 22
- (D) 24
151. संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ?
- (A) भाग 2
- (B) भाग 3
- (C) भाग 4
- (D) भाग 5
152. मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी ?
- (A) 5
- (B) 8
- (C) 11
- (D) 12
153. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है ?
- (A) मणिपुर
- (B) मेघालय
- (C) असम
- (D) त्रिपुरा
154. सुचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं होता है ?
- (A) जम्मू एवं कश्मीर
- (B) मेघालय
- (C) दिल्ली
- (D) अरुणाचल प्रदेश
155. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) संसद
- (C) लोकसभा
- (D) सर्वोच्च न्यायालय
156. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है ?
- (A) दोहरी नागरिकता
- (B) एकल नागरिकता
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
157. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं ?
- (A) अनुच्छेद 12-35
- (B) अनुच्छेद 5-11
- (C) अनुच्छेद 1-4
- (D) अनुच्छेद 36-51
158. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है ?
- (A) 3 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) 7 वर्ष
- (D) 9 वर्ष
159. भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?
- (A) 1951
- (B) 1956
- (C) 1999
- (D) 1988
160. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है ?
- (A) भारत
- (B) आस्ट्रेलिया
- (C) कनाडा
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
161. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?
- (A) राज्यों का समूह
- (B) राज्यों का फेडरेशन
- (C) राज्यों का यूनियन
- (D) राज्यों का कन्फेडरेशन
162. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है ?
- (A) राज्यों का संघ
- (B) एकात्म
- (C) अर्द्धसंघीय
- (D) राज्य राज्यों का महासंघ
163. संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।
- (A) 8 वां
- (B) 9वां
- (C) 10 वां
- (D) 11 वां
164. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
- (A) अनुच्छेद 352
- (B) अनुच्छेद 356
- (C) अनुच्छेद 360
- (D) अनुच्छेद 368
165. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?
- (A) अनुच्छेद 32
- (B) अनुच्छेद 36
- (C) अनुच्छेद 40
- (D) अनुच्छेद 48
166. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(Writ) की आवश्यकता होती है ?
- (A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- (B) उत्प्रेषण
- (C) परमाधिदेश
- (D) अधिकार पृच्छा
167. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक ?
- (A) मौलिक अधिकार
- (B) वैधानिक अधिकार
- (C) नैतिक अधिकार
- (D) इनमें से कोई नहीं
168. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है ?
- (A) मूल अधिकार
- (B) नीति निदेशक का अधिकार
- (C) सांविधिक अधिकार
- (D) इनमें से कोई नहीं
169. नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?
- (A) नागरिक
- (B) राज्य
- (C) समाज
- (D) संघ
170. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
- (A) गोवा
- (B) केरल
- (C) मेघालय
- (D) हरियाणा
171. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है ?
- (A) अनुच्छेद 32
- (B) अनुच्छेद 67
- (C) अनुच्छेद 51
- (D) अनुच्छेद 55
172. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है ?
- (A) मूल अधिकारों में
- (B) प्रस्तावना में
- (C) नीति निर्देशक तत्वों में
- (D) संशोधन में
173. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?
- (A) 1972
- (B) 1976
- (C) 1977
- (D) 1979
174. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूचि निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी ?
- (A) दो
- (B) तीन
- (C) चार
- (D) पाँच
175. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया ?
- (A) 1975 ई.
- (B) 1978 ई.
- (C) 1976 ई.
- (D) 1980 ई.
176. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया ?
- (A) 1975 ई.
- (B) 1978 ई.
- (C) 1976 ई.
- (D) 1980 ई.
177. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) राज्यपाल
178. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) राष्ट्रपति
- (C) लोकसभा
- (D) राज्यसभा
179. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) राष्ट्रपति
- (D) लोकसभा
180. भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कब हुआ था ?
- (A) 1919 में
- (B) 1921 में
- (C) 1923 में
- (D) 1927 में
181. अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही ?
- (A) 11 जनवरी 1950
- (B) 31 दिसंबर 1950
- (C) 19 सितम्बर 1951
- (D) 17 अप्रैल 1952
182. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) विरोधी दल का नेता
183. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) लोकसभा
184. भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) रक्षा मंत्री
185. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है ?
- (A) कैबिनेट में
- (B) उच्च सदन में
- (C) व्यवस्थापिका में
- (D) राष्ट्रपति में
186. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है ?
- (A) प्रत्यक्ष से
- (B) अप्रत्यक्ष रूप से
- (C) मनोनयन द्वारा
- (D) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं
187. राष्ट्रपति पद के चुनाव के संबंधि विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है ?
- (A) लोकसभा अध्यक्ष
- (B) संसदीय समिति
- (C) निर्वाचन आयोग
- (D) उच्चतम न्यायलय
188. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
- (A) भारत का महान्यायवादी
- (B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
- (C) लोकसभाध्यक्ष को
- (D) प्रधानमंत्री को
189. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ?
- (A) वित्त मंत्री
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) किसी का भी नहीं
190. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्ति नहीं करता है ?
- (A) योजना आयोग
- (B) वित्त आयोग
- (C) राजकीय भाषा आयोग
- (D) संघ लोक सेवा आयोग
191. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है ?
- (A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) राज्यपाल
- (D) प्रधानमंत्री
192. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए ?
- (A) 30 माह में
- (B) 6 माह में
- (C) 9 माह में
- (D) 8 माह में
193. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ?
- (A) एंग्लो-इण्डियन
- (B) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
- (C) अल्पसंख्यक
- (D) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है
194. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है ?
- (A) प्रशासनिक
- (B) न्यायी
- (C) विधायी
- (D) वैयक्तिक
195. राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किसकी सलाह ली जाती है ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) सर्वोच्च न्यायालय
- (C) चुनाव आयोग
- (D) लोकसभाध्यक्ष
196. लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ?
- (A) संघीय संसद
- (B) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
- (C) उच्चतम न्यायालय
- (D) संघ लोक सेवा आयोग
197. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
- (D) महान्यायवादी
198. भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
- (A) 3
- (B) 13
- (C) 19
- (D) 12
199. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था ?
- (A) संसद द्वारा
- (B) निर्वाचक मंडल द्वारा
- (C) भारत की जनता द्वारा
- (D) संविधान सभा द्वारा
200. भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
- (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
- (C) डॉ जाकिर हुसैन
- (D) ज्ञानी जैल सिंह
201. संसद में शामिल नहीं है ?
- (A) राज्यसभा
- (B) भारतीय राष्ट्रपति
- (C) लोकसभा
- (D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
202. युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) मंत्रिपरिषद
- (D) संसद
203. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है ?
- (A) निलम्बित निषेध
- (B) पूर्ण निषेध
- (C) पॉकेट
- (D) ये सभी
204. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता ?
- (A) राज्यसभा
- (B) लोकसभा
- (C) विधान परिषद
- (D) विधानसभा
205. एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है ?
- (A) कई बार
- (B) दो बार
- (C) तीन बार
- (D) केवल एकबार
206. लोकसभा का नेता कौन होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) इनमें से कोई नहीं
207. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ?
- (A) किसी भी सदन में
- (B) लोकसभा
- (C) राज्यसभा
- (D) इनमें से कोई नहीं
208. लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है ?
- (A) स्थगन द्वारा
- (B) विघटन द्वारा
- (C) सत्रावसान द्वारा
- (D) इनमें से सभी द्वारा
209. लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ?
- (A) प्रधानमंत्री को
- (B) राष्ट्रपति को
- (C) लोकसभाध्यक्ष को
- (D) इनमें से कोई नहीं
210. लोकसभा सदस्यों के निर्योग्यता से सम्बन्धित प्रश्नों पर निर्णय कौन करता है ?
- (A) लोकसभाध्यक्ष
- (B) संसदीय मामलों के मंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
211. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है ?
- (A) विरोधी दल का नेता
- (B) लोकसभाध्यक्ष
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
212. अस्थायी लोकसभाध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) निर्वाचन आयोग
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) निर्वतमान लोकसभाध्यक्ष
213. भारतीय संसद में शामिल है ?
- (A) केवल लोकसभा
- (B) लोकसभा और राष्ट्रपति
- (C) केवल राज्यसभा
- (D) लोकसभा और राज्यसभा
214. बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है ?
- (A) राज्यसभा
- (B) लोकसभा
- (C) (A) और (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
215. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
- (A) 1950
- (B) 1951
- (C) 1952
- (D) 1955
216. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) उत्तर प्रदेश
- (C) बिहार
- (D) पश्चिम बंगाल
217. कौन-सी लोकसभा के चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न हुए ?
- (A) 13 वीं
- (B) 14 वीं
- (C) 11 वीं
- (D) इनमें से कोई नहीं
218. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है ?
- (A) दस
- (B) पाँच
- (C) कुल सदस्यों का पाँचवा भाग
- (D) बारह
219. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?
- (A) जनसख्यां
- (B) क्षेत्रफल
- (C) गरीबी
- (D) भाषा
220. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
- (A) 510
- (B) 540
- (C) 552
- (D) 570
221. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ?
- (A) फ्रांस
- (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
- (C) न्यूजीलैंड
- (D) रूस
222. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ?
- (A) फ्रांस
- (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
- (C) न्यूजीलैंड
- (D) रूस
223. उपराष्ट्रपति को पद की अवधि कितने वर्ष की होती है ?
- (A) 5 वर्ष
- (B) 6 वर्ष
- (C) 7 वर्ष
- (D) 8 वर्ष
224. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) स्पीकर
225. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है ?
- (A) प्रत्यक्ष रूप से
- (B) अप्रत्यक्ष रूप से
- (C) मनोनयन द्वारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
226. किस सदन में अध्यक्षता करनेवाले अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
- (A) लोकसभा
- (B) राज्यसभा
- (C) विधान परिषद
- (D) विधानसभा
227. राज्यपाल के बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) इनमें से कोई नहीं
228. किसी धन विधेयक के पारित होने में राज्य सभा अधिक-से-अधिक कितनी देरी कर सकता है ?
- (A) 15 दिन
- (B) 19 दिन
- (C) 14 दिन
- (D) 21 दिन
229. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ?
- (A) मंत्रिमंडल
- (B) जनता
- (C) संसद
- (D) राष्ट्रपति
230. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जाता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) उच्चतम न्यायलय
- (D) संसद
231. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ?
- (A) लोकसभा
- (B) राज्यसभा
- (C) (A) और (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
232. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
- (A) उपराष्ट्रपति
- (B) राष्ट्रपति
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) इनमें से कोई नहीं
233. राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है ?
- (A) बिहार
- (B) उ. प्र.
- (C) म. प्र.
- (D) आ. प्र.
234. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?
- (A) डॉ. जाकिर हुसैन
- (B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
- (C) गोपाल स्वरूप पाठक
- (D) इनमें से कोई नहीं
235. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?
- (A) डॉ. जाकिर हुसैन
- (B) गोपाल स्वरूप पाठक
- (C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
- (D) डॉ. एस. राधाकृष्णन
236. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) लोकसभाध्यक्ष
- (C) राष्ट्रपति
- (D) संसद
237. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?
- (A) 14
- (B) 17 A
- (C) 19 (I)
- (D) 22
238. भाषीय आधार पर राज्यों का पुनगर्ठन किस वर्ष किया गया ?
- (A) 1905 ई. में
- (B) 1956 ई. मे
- (C) 1971 ई. में
- (D) 1962 ई. में
239. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है ?
- (A) संसद
- (B) क्षेत्रीय परिषद्
- (C) राजव्यवस्था
- (D) राष्ट्रपति
240. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?
- (A) मंत्रिमण्डल को
- (B) संसद को
- (C) प्रधानमंत्री को
- (D) राष्ट्रपति को
241. भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है ?
- (A) अनुच्छेद 22
- (B) अनुच्छेद 12
- (C) अनुच्छेद 17
- (D) अनुच्छेद 18
242. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
- (A) 1952 ई.
- (B) 1953 ई.
- (C) 1971 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
243. निम्नलिखित में से किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?
- (A) जन्म
- (B) पंजीकरण
- (C) वंशानुगत
- (D) ये सभी
244. मौलिक अधिकार को निलम्बन कौन कर सकता है ?
- (A) सर्वोच्च न्यायालय
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) संसद
- (D) राष्ट्रपति
245. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३२ के अन्तगर्त प्रवर्तित किये जा सकता हैं ?
- (A) मौलिक अधिकार
- (B) संवैधानिक अधिकार
- (C) सांविधिक अधिकार
- (D) इनमें से कोई नहीं
246. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार निम्न को प्रदान किया जाता है ?
- (A) उच्च न्यायालय
- (B) सर्वोच्च न्यायालय
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) राष्ट्रपति
247. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है ?
- (A) अनुच्छेद 22
- (B) अनुच्छेद 25
- (C) अनुच्छेद 40
- (D) अनुच्छेद 18
248. निम्नोक्त समादेशों में से कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
- (A) परमादेश
- (B) अधिकार पृच्छा
- (C) उत्प्रेषण
- (D) निषेधाज्ञा
249. भारत की संचित निधि से 'धन निर्गम' पर किसका नियंत्रण है ?
- (A) भारत के वित्त मंत्री
- (B) महानियंत्रक
- (C) संसद
- (D) अधिकृत मंत्री
250. किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के सन्दर्भ में निर्णय कौन करता है ?
- (A) अध्यक्ष
- (B) राष्ट्रपति
- (C) सभापति
- (D) इनमें से कोई नहीं
251. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए ?
- (A) भारतीय जनता पार्टी
- (B) समाजवादी जनता पार्टी
- (C) जनता दल
- (D) जनता पार्टी
252. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुक्त निवास करती है ?
- (A) संसद में
- (B) प्रधानमंत्री में
- (C) जनता में
- (D) राष्ट्रपति में
253. भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है ?
- (A) लोकसभा
- (B) मंत्रिपरिषद
- (C) प्रधानमंत्री
- (D) राज्यसभा
254. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यप्रालिका शक्ति किसके पास होती है ?
- (A) संसद
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) इनमें से कोई नहीं
255. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है ?
- (A) सदन का विघटन
- (B) अविश्वास प्रस्ताव
- (C) संकल्प
- (D) प्रश्न
256. भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है ?
- (A) राज्यसभा के लिए
- (B) लोकसभा के लिए
- (C) राष्ट्रपति के लिए
- (D) प्रधानमंत्री के लिए
257. मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
- (A) मंत्रिपरिषद
- (B) प्रधानमंत्री
- (C) राष्ट्रपति
- (D) उपराष्ट्रपति
258. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापतित्व कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) राज्यपाल
- (C) राज्यसभा
- (D) प्रधानमंत्री
259. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
- (A) अनुच्छेद 61
- (B) अनुच्छेद 67
- (C) अनुच्छेद 75
- (D) अनुच्छेद 80
260. यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती है ?
- (A) मंत्रिपरिषद
- (B) मंत्रिमण्डल
- (C) राष्ट्रपति
- (D) ये सभी
261. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) राष्ट्रपति
- (C) गृहमंत्री
- (D) कैबिनेट सचिव
262. मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते है ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4
263. मंत्रिपरिषद में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है ?
- (A) कैबिनेट मंत्री
- (B) संसदीय सचिव
- (C) उपमंत्री
- (D) राज्य मंत्री
264. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस पद का उल्लेख नहीं है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उप-प्रधानमंत्री
- (C) उपराष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
265. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
- (A) मोरारजी देसाई
- (B) बाबू जगजीवन राम
- (C) चौधरी चरण सिंह
- (D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
266. निम्नलिखित में से कौन -सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है ?
- (A) अविश्वास प्रस्ताव
- (B) विश्वास प्रस्ताव
- (C) स्थगन प्रस्ताव
- (D) इनमें से कोई नहीं
267. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
- (A) मंत्रिपरिषद
- (B) मंत्रिमंडल के सदस्य
- (C) भारत के राष्ट्रपति
- (D) लोकसभा के सदस्य
268. संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
- (A) राज्यसभा
- (B) लोकसभा
- (C) संसद
- (D) राष्ट्रपति
269. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं ?
- (A) राष्ट्रपति के प्रति
- (B) केवल लोकसभा के प्रति
- (C) संसद के प्रति
- (D) प्रधानमंत्री के प्रति
270. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) अनन्तशयनम् आयंगर
- (B) नीलम संजीव रेड्डी
- (C) सरदार हुकुम सिंह
- (D) गणेश वासुदेव मावलंकर
271. लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है ?
- (A) लोकसभा अध्यक्ष
- (B) संसदीय मामलों का मंत्रालय
- (C) गृहमंत्री
- (D) प्रधानमंत्री
272. निम्नलिखित में कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं रहे ?
- (A) बलिराम भगत
- (B) के. बी. के. सुंदरम्
- (C) हुकुम सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
273. कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) लोकसभा अध्यक्ष
- (D) वित्त मंत्री
274. लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) राष्ट्रपति
- (D) लोकसभा अध्यक्ष
275. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है ?
- (A) संसदीय कार्यमंत्री को
- (B) उपाध्यक्ष को
- (C) प्रधानमंत्री को
- (D) राष्ट्रपति को
276. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था ?
- (A) अशोक मेहता
- (B) डॉ. इकबाल नारायण
- (C) जीव राज मेहता
- (D) बलवन्त राय मेहता
277. जिला परिषद का मुख्य कार्य है ?
- (A) समन्वय एवं पर्यवेक्षण
- (B) ग्रामीण एकता का निर्माण
- (C) नागरिक सुविधाएं जुटाना
- (D) ग्राम विकास
278. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है ?
- (A) चुनाव आयोग
- (B) राज्य सरकार
- (C) केन्द्र सरकार
- (D) कलेक्टर
279. 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी ?
- (A) बलवन्त राय मेहता
- (B) जगजीवन राम
- (C) अशोक मेहता
- (D) इनमें से कोई नहीं
280. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है ?
- (A) ग्राम स्तर पर
- (B) जिला स्तर पर
- (C) प्रखण्ड स्तर पर
- (D) नगर स्तर पर
281. पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश
- (B) आंन्ध्र प्रदेश
- (C) उड़ीसा
- (D) राजस्थान
282. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था ?
- (A) चेन्नई
- (B) दिल्ली
- (C) मुम्बई
- (D) कलकत्ता
283. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ?
- (A) 1 माह
- (B) 2 माह
- (C) 6 माह
- (D) 4 माह
284. पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि हेतु निर्भर है ?
- (A) सम्पत्ति कर पर
- (B) विशेष कर पर
- (C) स्थानीय कर पर
- (D) सरकारी अनुदान पर
285. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
- (A) ग्राम सेवक
- (B) पंचायत समिति
- (C) सरपंच
- (D) ग्राम मुखिया
286. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है ?
- (A) स्थानीय कर
- (B) संघीय राजस्व में अंश
- (C) क्षेत्रीय निधि
- (D) सरकारी अनुदान
287. पंचायती चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए ?
- (A) 18 वर्ष
- (B) 20 वर्ष
- (C) 21 वर्ष
- (D) 30 वर्ष
288. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई ?
- (A) 1975 ई.
- (B) 1979 ई.
- (C) 1990 ई.
- (D) 1993 ई.
289. दल-बदल विरोध कानून से संविधान का कौन-सा संसोधन संबंधित है ?
- (A) 50 वाँ
- (B) 51 वाँ
- (C) 52 वाँ
- (D) 53 वाँ
290. निम्नलिखित संविधान संशोधन में से कौन संसद में पक्ष परिवर्तन करने से निषिद्ध करता है ?
- (A) 52 वाँ
- (B) 53 वाँ
- (C) 55 वाँ
- (D) 63 वाँ
291. किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ?
- (A) प्रधानमंत्री
- (B) उपराष्ट्रपति
- (C) राष्ट्रपति
- (D) वित्त मंत्री
292. अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था ?
- (A) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
- (B) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
- (C) पंचायती राज
- (D) आर्थिक सुधार
293. भारत में पंचायती राज प्रारंभ किया गया ?
- (A) 1956 ई.
- (B) 1957 ई.
- (C) 1958 ई.
- (D) 1959 ई.
294. भारत के सविंधान में प्रथम संशोधन हुआ था ?
- (A) 1950 में
- (B) 1951 में
- (C) 1952 में
- (D) 1954 में
295. किस सविंधान संशोधन अधिनियम द्वारा वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
- (A) 42 वाँ
- (B) 44 वाँ
- (C) 61 वाँ
- (D) 75 वाँ
296. 42 वें सविंधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद अंबंधित है ?
- (A) सम्पत्ति के अधिकार से
- (B) भूमि सुधार से
- (C) मूल कर्तव्यों से
- (D) व्यवसाय से
297. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
- (A) कार्यपालक आदेश द्वारा
- (B) संसदीय आदेश द्वारा
- (C) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
- (D) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
298. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था ?
- (A) 1984 का 50 वाँ संशोधन
- (B) 1986 का 53वाँ संशोधन
- (C) 1985 का 52 वाँ संशोधन
- (D) 1986 का 54वाँ संशोधन
299. भारतीय संविधान के संशोधन में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सिमित करता है ?
- (A) 78 वाँ संशोधन
- (B) 91 वाँ संशोधन
- (C) 90 वाँ संशोधन
- (D) 92 वाँ संशोधन
300. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
0 Comments
Thanks for reading ❤️