ध्वनि तरंग किस प्रकार की तरंगें है?
अनुदैधर्य यांत्रिक तरंगे
ध्वनि के नाम से पुकारी जाने वाली यांत्रिक तरंगों की आवृति कितनी होती है?
20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज
20 हर्ट्ज से नीचे की आवृति वाली ध्वनि को क्या कहते है?
अपराश्रव्य
जिन तरंगों को हम सुन सकते है, उन्हें कौन-सी तरंग कहते है?
श्रव्य तरंग
20,000 Hz से ऊपर की तरंगों को क्या कहते है?
दैशिक संकर्तों के लिए
कौन-सी तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
पराश्रव्य तरंगों का
पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले सिटी मारकर किसने उत्पन्न किया है?
गाल्टन ने
किसी माध्यम मेन ध्वनि की चाल मुख्यत: किस पर निर्भर करती है?
माध्यम की प्रत्यास्थता तथा घनत्व पर
ध्वनि की चाल सबसे अधिक किसमें होती है?
ठोस में
ध्वनि की चाल सबसे कम किसमें होती है?
गैस में
जल में ध्वनि की चाल कितनी होती है?
1483 मी/से
लोहे में ध्वनि की चाल कितनी होती है?
5130 मी/से
जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो ध्वनि पर क्या प्रभाव पड़ता है?
ध्वनि की चाल एवं तरंग धैर्य बदल जाती है जबकि आवर्ती नहीं बदलती है
किस माध्यम में ध्वनि की चाल पर दाब का पर क्या प्रभाव पड़ता है?
ध्वनि की चाल अपरिवर्तित रहती है
वायु में ध्वनि की चाल 332 मी/से है यदि बाढ़ बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल कितनी हो जाएगी
332 मी/से
किसी माध्यम में ध्वनि की चाल पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
ध्वनि की चाल बढ़ जाती है
वायु में प्रति 1०C ताप बढ़ने पर ध्वनि की चाल कितनी बढ़ जाती है?
0.61 मी/से
ध्वनि की चाल पर आंदर्ता का क्या प्रभाव पड़ता है?
शुष्क वायु की अपेक्षा नवी युक्त वायु में ध्वनि की चाल अधिक होती है
ध्वनि के मुख्यतः कितने लक्षण होते हैं?
3 तीव्रता, तारत्व और गुणता
ध्वनि की प्रबलता व्यक्त करने का क्या मात्रक है?
बेल
ध्वनि की निरपेक्षता को किससे व्यक्त किया जाता है?
वाटर मीटर^2
डेसीबल (Db), बेल का कौन सा भाग है?
दसवां
ध्वनि के किस लक्षण के कारण ध्वनि की मोटी या पतली कहां जाता है?
तारत्व
तारत्व किस पर निर्भर करता है?
आवर्ती पर
संनादी, स्वरों की संख्या, क्रम तथा आपेक्षिक तीव्रता पर
जब ध्वनि तरंगें दूर स्थित किसी दृढ़ टावर या पहाड़ से टकराकर परावर्तित होती है तो इस परावर्तित ध्वनि को क्या कहते हैं?
प्रतिध्वनि
प्रतिध्वनि सुनने के लिए सतत एवं परावर्तक सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए?
17 मीटर
कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
1/10 सेकंड तक
किसके कारण ध्वनि रात में अधिक और दिन में कम सुनाई देती है?
ध्वनि के अपवर्तन के कारण
ध्वनि की तीव्रता किस यंत्र से मापते हैं?
ऑडियो मीटर से
जब किसी वस्तु के कम कंपनों की स्वाभाविक आवृत्ति किस चालक बल के कंपनों की आवृत्ति के बराबर होती है, तो वह वस्तु बहुत अधिक कंपन करने लगती है इस घटना को क्या कहते हैं?
अनुनाद
जब समान वृत्तीय आयाम की दो ध्वनि तरंगें एक साथ किसी बिंदु पर पहुंचती है तो उस बिंदु पर ध्वनि उर्जा का पुनर्वितरण हो जाता है इस घटना को क्या कहते हैं?
ध्वनि का व्यतिकरण
ध्वनि का तरंग धैर्य कितने मीटर की कोटि का होता है?
1 मीटर
जब 1 मीटर तरंग धैर्य की कोटि का कोई अवरोध ध्वनि के मार्ग में आता है तो ध्वनि अवरोधक के किनारों से मुड़ कर आगे बढ़ जाती है इस घटना को क्या कहते हैं?
ध्वनि का विवर्तन
किसी माध्यम के किसी पिंड की चाल तथा उसी माध्यम में ताप एवं दाब की उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि की चाल के अनुपात को उस माध्यम में उस वस्तु की क्या कहते हैं?
मैक संख्या
मैक अंको का प्रयोग किस वर्ग के संबंध में किया जाता है?
वायुयान का वेग
यदि मैक संख्या 1 से अधिक है तो पिंड की चाल क्या कहलाती है?
पराध्वनिक
यदि मैक संख्या 5 से अधिक है तो पिंड की चाल क्या कहलाती है?
अति पराध्वनिक
जब पिंड की चाल पराध्वनिक हो जाती है तो वह अपने पीछे मैक शंक्वाकार विक्षोभ छोड़ दी है इस वर्कशॉप के संचरण को क्या कहते हैं?
प्रघाति तरंग
साधारण बातचीत की ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है?
30-40 डेसीबल
ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है?
परावर्तन के कारण
किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?
अवरक्त किरणों का
कौन सी तरंगे सुनने में संचरण नहीं कर सकती है?
ध्वनि तरंगें
इको साउंड का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
समुंदर की गहराई नापने के लिए
एकॉस्टिक विज्ञान क्या है?
ध्वनि से संबंधित
जब ध्वनि तरंगे चलती है तो वह अपने साथ क्यों ले जाती है?
ऊर्जा
0 Comments
Thanks for reading ❤️