1. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
- (A) अवक्षेपण
 - (B) भोजन का पचना
 - (C) श्वसन
 - (D) दहन
 
2. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
- (A) विस्थापन
 - (B) उदासीनीकरण
 - (C) संयोजन
 - (D) अवक्षेपण
 
3. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) अपचयन अभिक्रिया
 - (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
 - (C) उपचयन अभिक्रिया
 - (D) संयोजन अभिक्रिया
 
4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
- (A) अपचयन अभिक्रिया
 - (B) उपचयन अभिक्रिया
 - (C) उष्माशोषी अभिक्रिया
 - (D) विस्थापन अभिक्रिया
 
5. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
- (A) संयोजन और विघटन
 - (B) अवक्षेपण और विस्थापन
 - (C) उदासीनीकरण और विस्थापन
 - (D) ऑक्सीकरण और अवकरण
 
6. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
- (A) उदासीनीकरण
 - (B) विघटन
 - (C) संयोजन
 - (D) अवक्षेपण
 
7. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
- (A) प्रतिफल
 - (B) अवकारक
 - (C) अभिकारक
 - (D) ऑक्सीकारक
 
8. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- (A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
 - (B) संयोजन अभिक्रिया
 - (C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
 - (D) द्विअपघटन अभिक्रिया
 
9. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
- (A) 7 से अधिक
 - (B) 7 से कम
 - (C) 10 और 14 के बीच
 - (D) 14 से कम
 
10. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
- (A) (OH)-आयन
 - (B) H+ आयन
 - (C) दोनों आयन
 - (D) कोई आयन नहीं
 
11. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
 - (B) साइट्रिक अम्ल
 - (C) ऑक्जेलिक अम्ल
 - (D) अन्य
 
12. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) ऑक्सीजन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) अमोनिया
 
13. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
- (A) अम्ल
 - (B) लवण
 - (C) भस्म
 - (D) क्षारक
 
14. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
- (A) क्षारक
 - (B) क्षार
 - (C) संक्षारण
 - (D) क्षरण
 
15. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
- (A) pH = 7
 - (B) pH = 14
 - (C) pH = 0
 - (D) pH = 3
 
16. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
- (A) लाल
 - (B) लाइकेन
 - (C) पत्ता गोभी हल्दी
 - (D) पेटुनिया फूल
 
17. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
 - (B) विरंजक चूर्ण
 - (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
 - (D) जल
 
18. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
- (A) संश्लेषित
 - (B) प्राकृतिक
 - (C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
 - (D) अन्य
 
19. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
- (A) एन्टैसिड
 - (B) एंटीबायोटिक
 - (C) एनालजेसिक
 - (D) एंटीसेप्टिक
 
20. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
- (A) दहन
 - (B) अवक्षेपण
 - (C) भोजन का पचना
 - (D) श्वसन
 
21. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
- (A) संयोजन अभिक्रिया
 - (B) अपघटन अभिक्रिया
 - (C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
 - (D) विघटन अभिक्रिया
 
22. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
- (A) काली
 - (B) श्वेत
 - (C) पीला
 - (D) भूरा
 
23. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
- (A) उष्माक्षोषी
 - (B) उष्माक्षेपी
 - (C) प्रतिस्थापन
 - (D) उभयगामी
 
24. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
- (A) 11 है
 - (B) 12 है
 - (C) 13 है
 - (D) 14 है
 
25. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
- (A) 7 है
 - (B) 2 है
 - (C) 9 है
 - (D) 11 है
 
26. दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
- (A) कॉपर क्लोराइड
 - (B) कैल्सियम फॉस्फेट
 - (C) कैल्सियम कार्बाइड
 - (D) कैल्सियम कार्बोनेट
 
27. इमली में कौन-सा अम्ल है ?
- (A) मेथेनॉइक अम्ल
 - (B) टार्टरिक अम्ल
 - (C) लैक्टिक अम्ल
 - (D) ऑक्जेलिक अम्ल
 
28. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) उष्माशोषी अभिक्रिया
 - (B) रेडॉक्स अभिक्रिया
 - (C) अवक्षेपण अभिक्रिया
 - (D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
 
29. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
- (A) हाइड्रोजन गैस
 - (B) सल्फर डाइऑक्साइड
 - (C) ऑक्सीजन गैस
 - (D) कोई गैस नहीं
 
30. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
- (A) विस्थापन
 - (B) विघटन
 - (C) प्रकाश रसायनिक
 - (D) अवक्षेपण
 
31. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
- (A) कम क्रियाशील है
 - (B) अधिक क्रियाशील है
 - (C) समान क्रियाशील है
 - (D) अन्य
 
32. अंगूर का किण्वन करना एक ?
- (A) रासायनिक परिवर्तन है
 - (B) भौतिक परिवर्तन है
 - (C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
 - (D) अन्य
 
33. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
- (A) लाल और चमकदार
 - (B) नीला चमकदार
 - (C) श्वेत चमकदार
 - (D) हरा चमकदार
 
34. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
 - (B) साइट्रिक अम्ल
 - (C) मेथैनॉइक अम्ल
 - (D) एसीटीक अम्ल
 
35. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?
- (A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
 - (B) खड़िया
 - (C) संगमरमर
 - (D) चूना पत्थर
 
36. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
- (A) 10 है
 - (B) 2.2 है
 - (C) 12 है
 - (D) 14 है
 
37. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
- (A) बेकिंग सोडा
 - (B) सोडियम कार्बोनेट
 - (C) सोडियम क्लोराइड
 - (D) अन्य
 
38. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
- (A) अम्लीय दंतमंजन
 - (B) क्षारकीय दंतमंजन
 - (C) उदासीन दंतमंजन
 - (D) सभी
 
39. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
- (A) ग्रेफाइट
 - (B) कॉपर
 - (C) सल्फर
 - (D) हीरा
 
40. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
- (A) मैग्नेशियम
 - (B) सल्फर
 - (C) सोडियम
 - (D) क्रोमियम
 
41. जस्ता के अयस्क है ?
- (A) जिंक ब्लेड
 - (B) बॉक्साइट
 - (C) सोडियम क्लोराइड
 - (D) सिनावार
 
42. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
- (A) हाइड्रोजन गैस
 - (B) नाइट्रोजन गैस
 - (C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
 - (D) आँक्सीजन गैस
 
43. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
- (A) 3 %
 - (B) 4 %
 - (C) 2 %
 - (D) 5 %
 
44. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
- (A) लोहा
 - (B) सोना
 - (C) पोटाशियम
 - (D) ऐलुमिनियम
 
45. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
- (A) कैल्सियम
 - (B) निकेल
 - (C) मैग्नीशियम
 - (D) पोटाशियम
 
46. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
- (A) तन्यता
 - (B) कठोरता
 - (C) आघातवर्ध्यता
 - (D) चालकता
 
47. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ?
- (A) कार्बन
 - (B) आयोडिन
 - (C) सल्फर
 - (D) ब्रोमीन
 
48. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का -
- (A) सुचालक है
 - (B) अर्द्धचालक है
 - (C) कुचालक है
 - (D) चालक और सुचालक दोनों है
 
49. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
- (A) सोना
 - (B) पोटाशियम
 - (C) सिल्वर
 - (D) लेड
 
50. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक -
- (A) निम्न होते हैं
 - (B) उच्च होते हैं
 - (C) सामान्य होते हैं
 - (D) सभी कथन सत्य है
 
51. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह -
- (A) अम्लीय है
 - (B) उदासीन है
 - (C) क्षारीय है
 - (D) सभी
 
52. सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
- (A) सोडियम
 - (B) लीथियम
 - (C) कैल्सियम
 - (D) सभी
 
53. आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
- (A) 22 कैरेट का
 - (B) 24 कैरेट का
 - (C) 16 कैरेट का
 - (D) 23 कैरेट का
 
54. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
- (A) सबसे अच्छे चालक हैं
 - (B) कम चालक हैं
 - (C) अचालक हैं
 - (D) सबसे अच्छे कुचालक है
 
55. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
- (A) लोहा
 - (B) मरकरी
 - (C) चाँदी
 - (D) अन्य
 
56. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
- (A) सोडियम
 - (B) मैग्नेशियम
 - (C) जिंक
 - (D) सभी
 
57. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
- (A) सल्फर
 - (B) श्वेत फॉसफोरस
 - (C) लाल फॉसफोरस
 - (D) आयोडीन
 
58. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
- (A) कैल्सियम
 - (B) मैग्नेशियम
 - (C) कॉपर
 - (D) लेड
 
59. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
- (A) Ag
 - (B) Mg
 - (C) Al
 - (D) Zn
 
60. निम्न में से कौन अधातु है ?
- (A) कोबाल्ट
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) लोहा
 - (D) सोना
 
61. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
- (A) पीतल
 - (B) डयूरालुमिन
 - (C) काँसा
 - (D) सोलडर
 
62. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
- (A) पारा
 - (B) ऐलुमिनियम
 - (C) ब्रोमीन
 - (D) ताँबा
 
63. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
- (A) स्टील
 - (B) उपधातु
 - (C) गन मेटन
 - (D) सोल्डर
 
64. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
- (A) ग्रेफाइट
 - (B) हीरा
 - (C) कोयला
 - (D) काजल
 
65. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
- (A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
 - (B) कॉपर हाइड्राइड
 - (C) कॉपर ऑक्साइड
 - (D) कुछ नहीं
 
66. सिलिका क्या है ?
- (A) उपधातु
 - (B) धातु
 - (C) अधातु
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
67. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
- (A) कठोरता
 - (B) आघातवर्ध्यता
 - (C) चालकता
 - (D) सक्रियता
 
68. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
- (A) पारद मिश्रधातु
 - (B) आयरन मिश्रधातु
 - (C) अमलगम
 - (D) जिंक मिश्रधातु
 
69. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
- (A) हाइड्रोजन गैस
 - (B) ऑक्सीजन गैस
 - (C) अमोनिया गैस
 - (D) नाइट्रोजन गैस
 
70. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
- (A) जल में विलयेता
 - (B) निम्न द्रवणांक
 - (C) ज्वलनशीलता
 - (D) सभी
 
71. निम्न में कौन विद्युत का सुचालक है ?
- (A) एथनॉल
 - (B) ग्रेफाइट
 - (C) हीरा
 - (D) एल्कीन
 
72. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
- (A) हीरा
 - (B) फुलेरिन
 - (C) ग्रेफाइट
 - (D) सभी
 
73. निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ?
- (A) मेथनॉल
 - (B) एथेनॉल
 - (C) हेक्सेनॉल
 - (D) प्रोपेनॉल
 
74. कार्बन क्या है ?
- (A) अधातु
 - (B) धातु
 - (C) उपधातु
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
75. क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ?
- (A) 391K
 - (B) 334K
 - (C) 351K
 - (D) 111K
 
76. साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है ?
- (A) कठोर जल में
 - (B) मृदु जल में
 - (C) दोनों प्रकार के जल में
 - (D) सभी कथन सत्य है
 
77. निम्न में कौन जल में अविलेय है ?
- (A) एथाइन
 - (B) ग्लूकोज
 - (C) एथेनोइक अम्ल
 - (D) अन्य
 
78. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ?
- (A) अपरूप
 - (B) समस्थानिक
 - (C) बहुलक
 - (D) समावयवी
 
79. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ?
- (A) मिथेन
 - (B) ब्यूटेन
 - (C) इथेन
 - (D) बेंजिन
 
80. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?
- (A) कोक
 - (B) आइसोप्रीन
 - (C) ग्रेफाइट
 - (D) चारकोल
 
81. रबर निम्न में किसका बहुलक है ?
- (A) आइसोप्रीन
 - (B) प्रोपीन
 - (C) एथिलीन
 - (D) ऐसीटिलीन
 
82. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ?
- (A) हीरा
 - (B) चारकोल
 - (C) ग्रेफाइट
 - (D) मिथेन
 
83. तेल लगा कागज होता है ?
- (A) पारभाषक
 - (B) अपारदर्शक
 - (C) पारदर्शक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
84. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ?
- (A) यौगिक
 - (B) मिश्रण
 - (C) द्रव
 - (D) तत्व
 
85. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?
- (A) यौगिक
 - (B) मिश्रण
 - (C) द्रव
 - (D) तत्व
 
86. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?
- (A) द्रव
 - (B) ठोस
 - (C) मिश्रण
 - (D) गैस
 
87. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ?
- (A) उपधातु
 - (B) धातुमल
 - (C) मिश्रधातु
 - (D) ये सभी
 
88. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ?
- (A) लेड
 - (B) तीन
 - (C) कॉपर
 - (D) निकेल
 
89. निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?
- (A) आयोडीन
 - (B) ग्रेफाइट
 - (C) (A) और (B) दोनों
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
90. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?
- (A) अमोनिया
 - (B) अोजोन
 - (C) वायु
 - (D) पारा
 
91. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ?
- (A) मिट्टी का तेल
 - (B) काँच
 - (C) रेत
 - (D) सीमेन्ट
 
92. वायु क्या है ?
- (A) यौगिक
 - (B) मिश्रण
 - (C) द्रव
 - (D) विलयन
 
93. स्टेनलेस स्टील क्या है ?
- (A) यौगिक
 - (B) तत्व
 - (C) ठोस
 - (D) मिश्रण
 
94. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
- (A) पारा
 - (B) जल
 - (C) वायु
 - (D) सोडियम क्लोराइड
 
95. पदार्थ का चतुर्थ अवस्था क्या है ?
- (A) प्लाज्मा
 - (B) तरल
 - (C) गैस
 - (D) ठोस
 
96. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ?
- (A) पीतल
 - (B) स्टील
 - (C) रेत
 - (D) हीरा
 
97. विरंजक चूर्ण क्या है ?
- (A) तत्व
 - (B) यौगिक
 - (C) मिश्रण
 - (D) विलयन
 
98. बारूद होता है ?
- (A) यौगिक
 - (B) मिश्रण
 - (C) द्रव
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
99. " विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है ", यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) डाल्टन
 - (C) कणाद
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
100. कोयला क्या है ?
- (A) यौगिक
 - (B) मिश्रण
 - (C) तत्व
 - (D) ठोस
 
101. हीरा क्या है ?
- (A) यौगिक
 - (B) मिश्रण
 - (C) ठोस
 - (D) तत्व
 
102. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?
- (A) अमोनिया
 - (B) वायु
 - (C) पारा
 - (D) ये सभी
 
103. शुद्ध तत्व कौन-सा है ?
- (A) काँच
 - (B) सीमेंट
 - (C) सोडियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
104. किस वैज्ञानिक ने ' परमाणु सिद्धांत ' की खोज की ?
- (A) जॉन डाल्टन
 - (B) मैडम क्यूरी
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
105. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
- (A) न्यूट्रॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) प्रोटॉन
 - (D) ये सभी
 
106. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?
- (A) प्रोटॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) न्यूट्रॉन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
107. परमाणु विद्युततः क्या होते है ?
- (A) ऋणात्मक
 - (B) धनात्मक
 - (C) द्विधनात्मक
 - (D) उदासीन
 
108. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- (A) जॉन डाल्टन
 - (B) थॉमसन
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
109. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
- (A) मैडम क्यूरी
 - (B) फैराडे
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) जॉन डाल्टन
 
110. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- (A) चैडविक
 - (B) न्यूटन
 - (C) फैराडे
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
111. परमाणवीय नाभिक किसने खोज था ?
- (A) थॉमसन
 - (B) रदरफोर्ड
 - (C) चैडविक
 - (D) जॉन डाल्टन
 
112. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ?
- (A) बोस
 - (B) रमन
 - (C) साहा
 - (D) चन्द्रशेखर
 
113. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
- (A) हीलियम
 - (B) ट्राइटियम
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) लीथियम
 
114. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
- (A) डी ब्रोग्ली
 - (B) रदरफोर्ड
 - (C) थॉमसन
 - (D) लीनियस
 
115. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ?
- (A) परमाणु
 - (B) ऋणायन
 - (C) धनायन
 - (D) अणु
 
116. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ?
- (A) अणु
 - (B) धनायन
 - (C) परमाणु
 - (D) ऋणायन
 
117. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
- (A) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
 - (B) न्यूट्रॉन की संख्या पर
 - (C) परमाणु भार पर
 - (D) प्रोटॉन की संख्या पर
 
118. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ?
- (A) क्वान्टम संख्या
 - (B) द्रव्यमान संख्या
 - (C) परमाणु संख्या
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
119. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
- (A) γ -कण
 - (B) β -कण
 - (C) δ - कण
 - (D) α -कण
 
120. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ?
- (A) जॉन डाल्टन
 - (B) रदरफोर्ड
 - (C) अरस्तू
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
121. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?
- (A) H-1
 - (B) N-15
 - (C) O-16
 - (D) C-12
 
122. निम्नलिखित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
- (A) जॉन डाल्टन
 - (B) मैडम क्यूरी
 - (C) चैडविक
 - (D) फैराडे
 
123. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
- (A) 10
 - (B) 8
 - (C) 6
 - (D) 20
 
124. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ?
- (A) 9
 - (B) 8
 - (C) 11
 - (D) 10
 
125. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
 - (C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
 - (D) प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
 
126. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?
- (A) हाइजेनबर्ग
 - (B) पाउली
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) ट्रेविरेनस
 
127. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ?
- (A) γ -कण
 - (B) β -कण
 - (C) X - कण
 - (D) α -कण
 
128. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करते हैं ?
- (A) इलेक्ट्रॉन पर
 - (B) न्यूट्रॉन पर
 - (C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
 - (D) प्रोटॉन पर
 
129. किसी तत्व के रसायनिक गुण निर्भर करते हैं ?
- (A) परमाणु संख्या पर
 - (B) द्रव्यमान संख्या पर
 - (C) परमाणु द्रव्यमान भार पर
 - (D) परमाणु भार पर
 
130. निम्नलिखित में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?
- (A) धन आयन
 - (B) परमाणु
 - (C) नाभिक
 - (D) फोटॉन
 
131. रेडियोसक्रियता की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की ?
- (A) हेनरी बेक्वेरल
 - (B) आइरीन क्यूरी
 - (C) मैडम क्यूरी
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
132. रेडियोसक्रियता किसका गुण ?
- (A) न्यूट्रॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) प्रोटॉन
 - (D) नाभिक
 
133. रेडियोसक्रियता की इकाई क्या है ?
- (A) फर्मी
 - (B) क्यूरी
 - (C) केन्डेला
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
134. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी ?
- (A) विलार्ड
 - (B) डाल्टन
 - (C) फैराडे
 - (D) रदरफोर्ड
 
135. एक्स किरणों की खोज किसने की थी?
- (A) फ़ैराडे
 - (B) न्यूटन
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
136. गामा किरणों की खोज किसने की थी ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) फैराडे
 - (C) चैडविक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
137. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?
- (A) एक्स किरण
 - (B) गामा किरण
 - (C) बीटा किरण
 - (D) अल्फा किरण
 
138. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
- (A) अल्फा किरण
 - (B) गामा किरण
 - (C) एक्स किरण
 - (D) बीटा किरण
 
139. β- किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करता है ?
- (A) ऋणात्मक
 - (B) धनात्मक
 - (C) शून्य आवेश
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
140. निम्नलिखित में से किस किरण की आयतन क्षमता सबसे कम है ?
- (A) अल्फा किरण
 - (B) बीटा किरण
 - (C) गामा किरण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
141. निम्नलिखित में से किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक है ?
- (A) अल्फा किरण
 - (B) गामा किरण
 - (C) बीटा किरण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
142. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ?
- (A) कार्बन डेटिंग से
 - (B) जैविक घड़ी से
 - (C) यूरेनियम डेटिंग से
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
143. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) ऑटो हान
 - (C) मैडम क्यूरी
 - (D) रदरफोर्ड और मैडम क्यूरी
 
144. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
- (A) तापीय दहन
 - (B) संलयन
 - (C) विखण्डन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
145. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?
- (A) रासायनिक अभिक्रिया से
 - (B) कोयला जलने से
 - (C) नाभिकीय विखण्डन से
 - (D) नाभिकीय संलयन से
 
146. कार्बन डेटिंग निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है ।
- (A) पौधे
 - (B) चट्टानें
 - (C) जीवाश्म
 - (D) ये सभी
 
147. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?
- (A) 5
 - (B) 3
 - (C) 2
 - (D) 4
 
148. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ?
- (A) लेड
 - (B) यूरेनियम
 - (C) पोलोनियम
 - (D) हाइड्रोजन
 
149. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?
- (A) अल्फा किरण
 - (B) बीटा किरण
 - (C) गामा किरण
 - (D) एक्स किरण
 
150. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ?
- (A) जल
 - (B) अमोनिया
 - (C) ऐसीटिलीन
 - (D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
 
151. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
 - (B) मिथेन
 - (C) सोडियम क्लोराइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
152. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
- (A) अभिप्रेरण
 - (B) अवकरण
 - (C) ऑक्सीकरण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
153. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
- (A) ऑक्सीकरण
 - (B) अवकरण
 - (C) अभिप्रेरण
 - (D) उत्प्रेरण
 
154. पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है ?
- (A) 20
 - (B) 25
 - (C) 27
 - (D) 24
 
155. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ?
- (A) कोबाल्ट-60
 - (B) सोडियम-24
 - (C) आयोडीन-131
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
156. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?
- (A) अभिप्रेरण
 - (B) ऑक्सीकरण
 - (C) अवकरण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
157. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया क्या है ?
- (A) अवकरण
 - (B) हाइड्रोजनीकरण
 - (C) अभिप्रेरण
 - (D) ऑक्सीकरण
 
158. लोहें पर जंग लगना किसका उदाहरण है ?
- (A) जस्तीकरण
 - (B) बहुलीकरण
 - (C) ऑक्सीकरण
 - (D) अभिप्रेरण
 
159. प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है ?
- (A) उत्प्रेरक द्धारा
 - (B) प्रकाश द्धारा
 - (C) ऊष्मा द्धारा
 - (D) ऑक्सीजन द्धारा
 
160. वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं ?
- (A) कोयला
 - (B) ईंधन
 - (C) उष्मादायक
 - (D) ज्वालक
 
161. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है ?
- (A) इथेन
 - (B) ब्यूटेन
 - (C) प्रोपेन
 - (D) मिथेन
 
162. गोबर गैस में मुख्यतः होता है ?
- (A) मिथेन
 - (B) ऐसीटिलीन
 - (C) इथिलीन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
163. अम्ल और क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ?
- (A) लवण
 - (B) ईस्टर
 - (C) अल्कोहल
 - (D) अम्ल
 
164. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ?
- (A) उदासीन
 - (B) रंगीन
 - (C) क्षारीय
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
165. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ?
- (A) 3.5 - 4.5
 - (B) 7.35 - 7.45
 - (C) 5.45 - 6.55
 - (D) 7.35 - 7.55
 
166. हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ?
- (A) प्रिस्टले
 - (B) कैवेन्डिश
 - (C) यूरे
 - (D) लेवाइजर
 
167. किस तत्व को रसायन में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) कार्बन
 
168. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?
- (A) सल्फर
 - (B) ऐल्युमिनियम
 - (C) कार्बन
 - (D) नाइट्रोजन
 
169. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते हैं ?
- (A) नाइट्राइट
 - (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
 - (C) नाइट्रस ऑक्साइड
 - (D) नाइट्रेट्स
 
170. निम्न में से कौन एकपरमाण्विक गैस है ?
- (A) क्लोरीन
 - (B) हीलियम
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
171. निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ?
- (A) पानी
 - (B) बेन्जीन
 - (C) ऐल्कोहॉल
 - (D) अम्ल
 
172. निम्न पदार्थों में से कौन केवल एक ही तत्व से बना है ?
- (A) काँच
 - (B) पानी
 - (C) हीरा
 - (D) बालू
 
173. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) हीलियम
 
174. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) क्लोरीन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
175. निम्नलिखित में से सबसे कठोर पदार्थ कौन है ?
- (A) इस्पात
 - (B) पत्थर
 - (C) हीरा
 - (D) ग्रेफाइट
 
176. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ?
- (A) लकड़ी
 - (B) काँच
 - (C) आइसक्रीम
 - (D) अमोनिया
 
177. निम्नलिखित में से कौन हरित गृह गैस है ?
- (A) सल्फर डाइऑक्साइड
 - (B) मिथेन
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) ये सभी
 
178. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
- (A) विटामिन
 - (B) प्रोटीन
 - (C) वसा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
179. हीरे का एक कैरेट कितने मिलिग्राम का होता है ?
- (A) 155 mg
 - (B) 250 mg
 - (C) 200 mg
 - (D) 150 mg
 
180. अधातु के ऑक्साइड प्रायः होते हैं ?
- (A) अम्लीय
 - (B) उदासीन
 - (C) क्षारीय
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
181. आग बुझाने वाली गैस कौन-सा है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
182. हँसाने वाली गैस है ?
- (A) हीलियम
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) नाइट्रस ऑक्साइड
 - (D) हाइड्रोजन
 
183. सूर्य में होता है ?
- (A) हाइड्रोजन व हीलियम
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) फॉस्फोरस
 
184. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) कार्बन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) आयरन
 
185. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है ?
- (A) कार्बन
 - (B) फॉस्फोरस
 - (C) मिथेन
 - (D) सल्फर
 
186. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) स्नेहक के रूप में
 - (B) विमंदक के रूप में
 - (C) ईंधन के रूप में
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
187. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) हीलियम
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) हाइड्रोजन
 
188. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
 - (C) मिथेन
 - (D) ओजोन गैस
 
189. विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते हैं ?
- (A) मुक्त उपलब्ध क्लोरीन
 - (B) संयुक्त उपलब्ध क्लोरीन
 - (C) मुक्त क्लोरीन
 - (D) अवशिष्ट क्लोरीन
 
190. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) नाइट्रिक ऑक्साइड
 
191. जल का शुद्धतम रूप है ?
- (A) आसुत जल
 - (B) वर्षा का जल
 - (C) भौम का जल
 - (D) नाल का जल
 
192. बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
 - (B) सल्फ्यूरस एसिड
 - (C) सल्फ्यूरिक एसिड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
193. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है ?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
 - (C) फ्रिऑन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
194. मौसमी गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
- (A) वायु
 - (B) हीलियम
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) नाइट्रोजन
 
195. हीरा और ग्रेफाइड होते हैं ?
- (A) समाकृतिक
 - (B) आइसोबार
 - (C) अपरूप
 - (D) आइसोमर
 
196. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ?
- (A) पौधे
 - (B) चट्टानें
 - (C) जीवाश्म
 - (D) ये सभी
 
197. दियासलाई की नोक में क्या रहता है ?
- (A) लाल फॉस्फोरस
 - (B) श्वेत फॉस्फोरस
 - (C) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
198. हीरे का खनिजीय बनावट क्या है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) कार्बन
 - (C) जस्ता
 - (D) ये सभी
 
199. हीलियम की खोज किसने की थी ?
- (A) शीले
 - (B) लोकेयर
 - (C) हेनरी केवेन्डिश
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
200. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है ?
- (A) जीनॉन
 - (B) आर्गन
 - (C) हीलियम
 - (D) ऑक्सीजन
 
201. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ अवस्थित रहती है ?
- (A) आयनोस्फीयर
 - (B) ट्रोपोस्फीयर
 - (C) स्ट्रेटोस्फीयर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
202. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में किस देश का सर्वाधिक योगदान है ?
- (A) सं. रा. अमेरिका
 - (B) भारत
 - (C) चीन
 - (D) जापान
 
203. कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) जल मृदुकरण
 - (B) फिल्टरेशन
 - (C) अवसादन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
204. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?
- (A) आर्गन
 - (B) हीलियम
 - (C) नियॉन
 - (D) जीनॉन
 
205. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है ?
- (A) ऑर्गन
 - (B) हीलियम
 - (C) रेडॉन
 - (D) नियॉन
 
206. एक विद्युत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) ऑर्गन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) क्रिप्टॉन
 
207. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस कौन-सी है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) रेडॉन
 - (C) अक्रिय गैस
 - (D) ऑर्गन
 
208. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है ?
- (A) हीलियम
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) मिथेन
 
209. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
- (A) रैम्जे
 - (B) लोकेयर
 - (C) शीले
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
210. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ?
- (A) एस्टैटीन
 - (B) क्लोरीन
 - (C) मैगनीज
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
211. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) हाइड्रोजन फ्लोराइड
 - (B) नाइट्रिक अम्ल
 - (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
212. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ?
- (A) HF
 - (B) HI
 - (C) HCI
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
213. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ?
- (A) मार्शल अम्ल
 - (B) म्यूरिएटिक अम्ल
 - (C) ओलियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
214. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) हीलियम
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) ऑक्सीजन
 
215. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?
- (A) मिथेन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) प्राकृतिक गैस
 - (D) ये सभी
 
216. सामान्य किस्म का कोयला है ?
- (A) बिटुमिनस
 - (B) पीट
 - (C) लिग्नाइट
 - (D) कोयला
 
217. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ?
- (A) आसवन
 - (B) उपचयन
 - (C) हाइड्रोजनीकरण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
218. भारी जल एक प्रकार का है ?
- (A) मन्दक
 - (B) ईंधन
 - (C) शीतलक
 - (D) अयस्क
 
219. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) कार्बन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) गन्धक
 
220. पेन्सिल का लेड है ?
- (A) चारकोल
 - (B) कोयला
 - (C) ग्रेफाइट
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
221. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) डेवी
 - (C) प्रीस्टले
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
222. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?
- (A) प्राकृतिक गैस
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) चारकोल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
223. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, उसे उस पदार्थ को कहतें है ?
- (A) ज्वलन ताप
 - (B) उष्मीय ताप
 - (C) कैलोरी मान
 - (D) ये सभी
 
224. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ?
- (A) मन्द दहन
 - (B) विस्फोट दहन
 - (C) द्रुत दहन
 - (D) स्वत दहन
 
225. भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ?
- (A) लिग्नाइट
 - (B) बिटुमिनस
 - (C) पीट
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
226. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
- (A) कोयला
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) पेट्रोलियम
 - (D) जल गैस
 
227. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ?
- (A) रेडियम
 - (B) थोरियम
 - (C) हीलियम
 - (D) यूरेनियम
 
228. निम्नलिखित में से किस ईंधन से वातावरण में न्यूनतम प्रदूषण फैलता है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) डीजल
 - (C) कोयला
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
229. प्रेट्रोल से लगनेवाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडा अम्ल वाला
 - (B) पाउडर वाला
 - (C) झाग वाला
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
230. वायु से हल्की गैस है ?
- (A) प्रोपेन
 - (B) ऑक्सीजन
 - (C) क्लोरीन
 - (D) अमोनिया
 
231. गैसीय समीकरण pV = nRT में R क्या सूचित करता है ?
- (A) एक ग्राम गैस को
 - (B) एक मोल गैस को
 - (C) एक लिटर गैस को
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
232. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?
- (A) फैराडे का नियम
 - (B) बॉयल का नियम
 - (C) चार्ल्स का नियम
 - (D) गे-लुसाक का नियम
 
233. भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ?
- (A) आइसोथर्मल्स
 - (B) आइसोकोर्स
 - (C) आइसोकर्वस
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
234. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?
- (A) आयतन पर
 - (B) मोल की संख्या पर
 - (C) दाब पर
 - (D) तापमान पर
 
235. तापमान एवं दबाव की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है । यह नियम क्या कहलाता है ?
- (A) बॉयल नियम
 - (B) चार्ल्स नियम
 - (C) अवोगाद्रो नियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
236. उत्प्रेरक की खोज किसने की ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) लुईस
 - (C) बर्जीलियस
 - (D) कोसेल
 
237. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ?
- (A) लोयर मेयर
 - (B) मेंडेलीफ
 - (C) डोबेरेनर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
238. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित त्रिक के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) मेंडेलीफ
 - (B) डोबेरेनर
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) न्यूलैंडस
 
239. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित अष्टक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) लोयर मेयर
 - (B) न्यूलैंडस
 - (C) मेंडेलीफ
 - (D) डोबेरेनर
 
240. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) लुईस
 - (C) मेंडेलीफ
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
241. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?
- (A) लोहा
 - (B) सीसा
 - (C) सोडियम
 - (D) ताँबा
 
242. साधारण नमक है ?
- (A) सोडियम कार्बोनेट
 - (B) सोडियम क्लोराइड
 - (C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
243. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
 - (B) सोडियम सल्फेट
 - (C) सोडियम बाइकार्बोनेट
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
244. निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
 - (B) सोडियम सल्फेट
 - (C) कैल्सियम क्लोराइड
 - (D) सोडियम बाइकार्बोनेट
 
245. फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
 - (B) सोडियम थायोसल्फेट
 - (C) कैल्सियम क्लोराइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
246. कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?
- (A) ऐलुमिनियम
 - (B) चाँदी
 - (C) सोना
 - (D) लोहा
 
247. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ?
- (A) कोल गैस
 - (B) प्रणोदक
 - (C) कोक
 - (D) बायोमास
 
248. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
- (A) कोयला
 - (B) केरोसिन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) डीजल
 
249. गैस एजेन्सियों द्वारा सिलिण्डरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है ?
- (A) गैस
 - (B) ठोस
 - (C) द्रव
 - (D) एक घोल
 
250. धातु की प्रकृति कैसी होती है ?
- (A) उदासीन
 - (B) विद्युत ऋणात्मक
 - (C) विद्युत धनात्मक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
251. इनमें से कौन ठोस नहीं है ?
- (A) पोटैशियम
 - (B) पारद
 - (C) सोडियम
 - (D) ये सभी
 
252. ऐल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क कौन-सा है ?
- (A) लिग्नाइट
 - (B) बॉक्साइट
 - (C) डोलोमाइट
 - (D) कॉपर
 
253. निम्नलिखित में कौन-सी मिश्रधातु नहीं है ?
- (A) पीतल
 - (B) स्टील
 - (C) ताँबा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
254. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन-सा है ?
- (A) स्वर्ण
 - (B) सिल्वर
 - (C) सीसा
 - (D) लोहा
 
255. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है ?
- (A) चाँदी
 - (B) ताबाँ
 - (C) ऐलुमिनियम
 - (D) यूरेनियम
 
256. निम्न में से कौन सीमेन्ट का मुख्य संघटक है ?
- (A) राख
 - (B) जिप्सम
 - (C) चूना पत्थर
 - (D) मटियार
 
257. मानव निर्मित तत्व की पहचान कीजिए ?
- (A) कैल्सियम
 - (B) कैलीफोर्नियम
 - (C) कार्बन
 - (D) सोना
 
258. प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में भी पाया जाता है ?
- (A) सोना
 - (B) ताँबा
 - (C) चाँदी
 - (D) ये सभी
 
259. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इतना कम है की वह हाथ में ही पिघल जाती है ?
- (A) गैलियम
 - (B) सोडियम
 - (C) पोटैशियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
260. सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है ?
- (A) वाशिंग सोडा
 - (B) सोडा एश
 - (C) बेकिंग सोडा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
261. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं ?
- (A) सामान्य लवण
 - (B) मिश्रित लवण
 - (C) अम्ल लवण
 - (D) भास्मिक लवण
 
262. हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है, यह सर्वप्रथम किसने कहा था ?
- (A) ब्रॉन्सटेड
 - (B) लॉरी
 - (C) डेवी
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
263. भस्मों का स्वाद होता है ?
- (A) मीठा
 - (B) स्वादहीन
 - (C) खट्टा
 - (D) खारा
 
264. नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?
- (A) क्षार
 - (B) भस्म
 - (C) अम्ल
 - (D) लवण
 
265. आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं ?
- (A) मोसले
 - (B) एवोगाड्रो
 - (C) डाल्टन
 - (D) मेंडेलीफ
 
266. सबसे अधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व है ?
- (A) सोडियम
 - (B) लिथियम
 - (C) क्लोरीन
 - (D) फ्लोरिन
 
267. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है ?
- (A) सिलिकन
 - (B) लोहा
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) एलुमिनियम
 
268. प्रत्येक आवर्त का अन्तिम सदस्य होता है ?
- (A) एक हैलोजन
 - (B) एक धातु
 - (C) एक निष्क्रिय गैस
 - (D) एक उपधातु
 
269. प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है ?
- (A) एक अक्रिय गैस
 - (B) एक क्षार धातु
 - (C) एक उपधातु
 - (D) एक हैलोजन
 
270. चूना-पत्थर का रासायनिक नाम है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
 - (B) कैल्सियम सल्फेट
 - (C) कैल्सियम ऑक्साइड
 - (D) कैल्सियम कार्बोनेट
 
271. मोती मुख्य रूप से बना होता है ?
- (A) कैल्सियम सल्फेट
 - (B) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (C) कैल्सियम ऑक्साइड
 - (D) कैल्सियम ऑक्जेलेट
 
272. ताप जिप्सम क्या है ?
- (A) चूना
 - (B) नीला थोथा
 - (C) ब्लीचिंग पाउडर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
273. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है ?
- (A) कैडमियम
 - (B) लिथियम
 - (C) सोडियम
 - (D) पोटैशियम
 
274. रासायनिक दृष्टि से सिन्दूर है ?
- (A) मरक्यूरिक सल्फाइड
 - (B) पोटैशियम नाइट्रेट
 - (C) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
275. ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ?
- (A) आयरन ऑक्साइड
 - (B) सिल्वर आयोडाइड
 - (C) सोडियम हाईड्राक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
276. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है ?
- (A) कॉपर
 - (B) जिंक
 - (C) सिल्वर
 - (D) निकेल
 
277. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है ?
- (A) 0.1 से 1.5
 - (B) 1.5 से 3.0
 - (C) 3.0 से 4.0
 - (D) 4.0 से 6.0
 
278. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक मात्रा में समुद्र में पाया जाता है ?
- (A) एल्युमिनिय
 - (B) लिथियम
 - (C) आयरन
 - (D) मसोडियम
 
279. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है ?
- (A) रेडियम
 - (B) सीसा
 - (C) पोलोनियम
 - (D) थोरियम
 
280. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है ?
- (A) एल्कोहॉल
 - (B) पानी
 - (C) ईथर
 - (D) पारद
 
281. काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
- (A) कोबाल्ट ऑक्साइड
 - (B) निकेल ऑक्साइड
 - (C) फेरस ऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
282. स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषालु धातु प्रदूषक है ?
- (A) लेड
 - (B) मरकरी
 - (C) कैडमियम
 - (D) कॉपर
 
283. पीतल में कौन-सी धातुएँ होती हैं ?
- (A) तांबा एवं लोहा
 - (B) तांबा एवं निकेल
 - (C) तांबा एवं जस्ता
 - (D) निकेल एवं लोहा
 
284. प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है ?
- (A) कैल्सियम ऑक्साइड
 - (B) कैल्सियम सल्फेट
 - (C) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (D) कैल्सियम ऑक्जेलेट
 
285. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है ?
- (A) ताँबा
 - (B) लोहा
 - (C) सोना
 - (D) चाँदी
 
286. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
- (A) सोडियम
 - (B) स्ट्रान्शियम
 - (C) बेरियम
 - (D) मैग्नीशियम
 
287. प्याज-लहसून में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है ?
- (A) लीथियम
 - (B) क्लोरीन
 - (C) पोटैशियम
 - (D) सोडियम
 
288. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन है ?
- (A) यूरेनियम
 - (B) प्लूटोनियम
 - (C) रेडियम
 - (D) थोरियम
 
289. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प कहलाता है ?
- (A) जिंक ऑक्साइड
 - (B) जिंक क्लोराइड
 - (C) जिंक नाइट्रेट
 - (D) जिंक ब्रोमाइड
 
290. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता है ?
- (A) जर्मन सिल्वर
 - (B) हॉर्न सिल्वर
 - (C) रूबी सिल्वर
 - (D) लूनर कास्टिक
 
291. माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं ?
- (A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
 - (B) बोरिन नाइट्राइट
 - (C) एल्युमिनियम ऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
292. फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है ?
- (A) अवशोषण
 - (B) अपोहन
 - (C) स्कन्द
 - (D) अविशोषण
 
293. शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड
 - (B) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
 - (C) मैगनीज डाइऑक्साइड
 - (D) सल्फ्यूरिक एसिड
 
294. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है ?
- (A) क्लोरीन
 - (B) आयोडीन
 - (C) फ्लोरीन
 - (D) ब्रोमीन
 
295. निम्नलिखित में से कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में पाया जाता है ?
- (A) आयोडीन
 - (B) क्लोरीन
 - (C) ब्रोमीन
 - (D) फ्लोरीन
 
296. हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?
- (A) 5
 - (B) 8
 - (C) 10
 - (D) 18
 
297. स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है ?
- (A) एलुमिना का
 - (B) चूना पत्थर का
 - (C) काँच का
 - (D) सिलिका का
 
298. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक-समान होता है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) क्लोरीन
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) लिथियम
 
299. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?
- (A) अपवर्तनांक
 - (B) कुचालकता
 - (C) उच्च मूल्य
 - (D) अति कठोरता
 
300. भारी जल का अणु भार है ?
- (A) 18
 - (B) 20
 - (C) 22
 - (D) 25
 
301. कच्ची चीची को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ?
- (A) काष्ठ चारकोल
 - (B) एनीमल चारकोल
 - (C) चीनी का चारकोल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
302. शुष्क सेल की धनात्मक छड़ होती है ?
- (A) ग्रेफाइट की
 - (B) पीतल की
 - (C) जस्ते की
 - (D) ताँबे की
 
303. निम्नलिखित में से कौन एक बहुलक नहीं है ?
- (A) यूरिया
 - (B) स्टाइरीन
 - (C) स्टार्च
 - (D) विनाइल क्लोराइड
 
304. कर्पूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
- (A) उध्र्वपातन
 - (B) निर्वात् आसवन
 - (C) वर्णलेखन
 - (D) आसवन
 
305. कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन-सा तत्व सामान्यतः होता है ?
- (A) गंधक
 - (B) कार्बन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) फॉस्फोरस
 
306. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक था ?
- (A) यूरिया
 - (B) फॉर्मल अम्ल
 - (C) मीथेन
 - (D) एसीटिक अम्ल
 
307. बिजली में लगी आग को बुझाने में प्रयुक्त होता है ?
- (A) पायरीन अग्निशामक
 - (B) जल अग्निशामक
 - (C) झाग अग्निशामक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
308. किण्वन कैसी अभिक्रिया है ?
- (A) ऊष्माशोषी
 - (B) उत्क्रमणीय
 - (C) ऊष्माक्षेपी
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
309. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?
- (A) उत्प्रेरण
 - (B) विस्थापन
 - (C) संयोजन
 - (D) किण्वन
 
310. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?
- (A) एसीटम
 - (B) फॉर्मिक्स
 - (C) ऑक्जैलम
 - (D) ब्यूटिरम
 
311. नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
 - (B) एसीटिक अम्ल
 - (C) साइट्रिक अम्ल
 - (D) टार्टरिक अम्ल
 
312. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) लैक्टिक अम्ल
 - (B) टार्टरिक अम्ल
 - (C) साइट्रिक अम्ल
 - (D) एसीटिक अम्ल
 
313. इमली में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
- (A) एसीटम अम्ल
 - (B) ब्यूटिरम अम्ल
 - (C) ऑक्जैलम अम्ल
 - (D) टार्टरिक अम्ल
 
314. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ब्यूटिरम अम्ल
 - (B) टार्टरिक अम्ल
 - (C) ऑक्जैलिक अम्ल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
315. मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है ?
- (A) कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट की
 - (B) मैग्नीशियम सल्फेट की
 - (C) सोडियम एसीटेट की
 - (D) कैल्सियम की
 
316. निम्न में से किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्व होता है ?
- (A) यूरिया
 - (B) अमोनियम नाइट्रोजन
 - (C) पोटैशियम नाइट्रेट
 - (D) अमोनियम फॉस्फेट
 
317. निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ?
- (A) क्लोरोबेन्जीन
 - (B) हाइड्रोक्सिबेन्जीन
 - (C) बेन्जीन
 - (D) नाइट्रोबेन्जीन
 
318. गैमेक्सीन है एक ?
- (A) कवकनाशक
 - (B) कीटाणुनाशक
 - (C) अपतृणनाशक
 - (D) पीड़कनाशक
 
319. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है ?
- (A) सिलिकल
 - (B) सिरामिक
 - (C) कॉपर
 - (D) लोहा
 
320. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
- (A) प्लेटिनम
 - (B) एलुमिनियम
 - (C) ताँबा
 - (D) पारा
 
321. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है ?
- (A) सिडरोसिस
 - (B) विल्सन बीमारी
 - (C) घेघा
 - (D) रक्ताल्पता
 
322. ताँबा का शत्रु तत्व है ?
- (A) कार्बन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) गंधक
 
323. नीला थोथा है ?
- (A) कॉपर सल्फेट
 - (B) सोडियम सल्फेट
 - (C) आयरन सल्फेट
 - (D) कैल्सियम सल्फेट
 
324. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) कॉपर सल्फेट
 - (B) जिंक ब्लैंड
 - (C) मैग्नीशियम सल्फेट
 - (D) नाइट्रिक अम्ल
 
325. जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) कैलेमाइन
 - (B) विलेमाइट
 - (C) जिंक ब्लैंड
 - (D) जिंकाइट
 
326. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का क्या नाम है ?
- (A) यशद लेपन
 - (B) विद्युत् लेपन
 - (C) कलई करना
 - (D) तप्त निमज्जन करना
 
327. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
- (A) कैल्सियम
 - (B) मैग्नीशियम
 - (C) जस्ता
 - (D) नाइट्रोजन
 
328. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है ?
- (A) सोडियम क्लोराइड का
 - (B) जिंक क्लोराइड का
 - (C) सिल्वर ब्रोमाइड का
 - (D) अमोनियम क्लोराइड
 
329. चूहों को मारने की दवा है ?
- (A) जिंक फॉस्फाइड
 - (B) सोडियम क्लोराइड
 - (C) जिंक कार्बोनेट
 - (D) जिंक क्लोराइड
 
330. रंगने में काम आनेवाले तीखा पदार्थ है ?
- (A) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
 - (B) ऐलुमिनियम सल्फेट
 - (C) जिंक फॉस्फेट
 - (D) कैल्सियम कार्बोनेट
 
331. चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) अर्जेण्टाइट
 - (B) कैलामिन
 - (C) नेटिव सिल्वर
 - (D) ये सभी
 
332. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
- (A) चाँदी
 - (B) जस्ता
 - (C) सोना
 - (D) ताँबा
 
333. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है ?
- (A) सिल्वर ब्रोमाइड
 - (B) मरक्यूरिक क्लोराइड
 - (C) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (D) सोडियम सल्फेट
 
334. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडियम आयोडाइड
 - (B) इथाइल ब्रोमाइड
 - (C) सिल्वर ब्रोमाइड
 - (D) सिल्वर आयोडाइड
 
335. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
- (A) ताँबा
 - (B) चाँदी
 - (C) सीसा
 - (D) सोना
 
336. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सदैव मुक्त आस्था में पायी जाती है ?
- (A) नियॉन
 - (B) सोना
 - (C) यूरेनियम
 - (D) पारा
 
337. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है ?
- (A) सोना
 - (B) सीसा
 - (C) चाँदी
 - (D) ऐलुमिनियम
 
338. निम्नलिखित में से कौन कार्बनिक यौगिक है ?
- (A) जल
 - (B) क्लोरोफॉर्म
 - (C) अमोनियम क्लोराइड
 - (D) सोडियम क्लोराइड
 
339. ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं ?
- (A) हिमीकरण
 - (B) पिघलना
 - (C) उध्र्वपातन
 - (D) वाष्पीकरण
 
340. निम्नलिखित में कौन समावयवता प्रदर्शित करता है ?
- (A) इथेन
 - (B) ब्यूटेन
 - (C) प्रोपेन
 - (D) मिथेन
 
341. द्रव सोना के नाम से जाना जाता है ?
- (A) प्लेटिनम
 - (B) पेट्रोलियम
 - (C) एक्वारेजिया
 - (D) पायरीन
 
342. नार्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन हैं ?
- (A) चेन आइसोमर
 - (B) पोजीशन आइसोमर
 - (C) ऑप्टिकल आइसोमर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
343. पेट्रोल जिसे मोटरगाड़ी के ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, किसका मिश्रण है ?
- (A) कार्बोहाइड्रेट्स का
 - (B) हाइड्रोकार्बन व ऐल्कोहॉल
 - (C) हाइड्रोकार्बन का
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
344. कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
- (A) इथाइल ऐल्कोहॉल
 - (B) श्वेत पेट्रोल
 - (C) लेड टेट्राइथाइल
 - (D) ब्यूटेन
 
345. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है ?
- (A) पैराफिन मोम
 - (B) मधुमक्खी का मोम
 - (C) जोजोबा मोम
 - (D) कार्नोब मोम
 
346. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ?
- (A) पादप गोन्द
 - (B) पेट्रोलियम
 - (C) अर्ण मोम
 - (D) कोलतार
 
347. पेट्रोल का मुख्य संघटन क्या है ?
- (A) पेन्टेन
 - (B) हेक्सेन
 - (C) मिथेन
 - (D) ऑक्टेन
 
348. मिथेन अणु की आकृति होती है ?
- (A) कोणीय
 - (B) समचतुष्फलकीय
 - (C) रैखिक
 - (D) समतलीय
 
349. मिथेन अणु की आकृति होती है ?
- (A) कोणीय
 - (B) समचतुष्फलकीय
 - (C) रैखिक
 - (D) समतलीय
 
350. सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है ?
- (A) अमोनिया
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) मिथेन
 - (D) हाइड्रोजन
 
351. बायो गैस का मुख्य घटक है ?
- (A) इथेन
 - (B) प्रोपेन
 - (C) ब्यूटेन
 - (D) मिथेन
 
352. गोबर गैस में मुख्य रूप से पाया जाता है ?
- (A) क्लोरीन
 - (B) मिथेन
 - (C) इथिलीन
 - (D) हाइड्रोजन
 
353. कच्चे फलों को कृतिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली गैस का नाम है ?
- (A) एसीटिलीन
 - (B) इथिलीन
 - (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (D) अमोनिया
 
354. युद्ध में प्रयोग की जाने विषैली गैस ल्यूसाइट बनायी जाती है ?
- (A) क्लोरीन से
 - (B) एसीटिलीन से
 - (C) अमोनियम से
 - (D) नाइट्रोबेंजीन से
 
355. कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनता है ?
- (A) मिथेन
 - (B) इथेन
 - (C) एसीटिलीन
 - (D) इथिलीन
 
356. घरेलू फ्रिज में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक उपयोग में लाया जाता है ?
- (A) निऑन
 - (B) फ्रिऑन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) ऑक्सीजन
 
357. दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है ?
- (A) इथेन
 - (B) ब्यूटेन
 - (C) मिथेन
 - (D) प्रोपेन
 
358. बरसाती किससे बनाया जाता है ?
- (A) पॉली इथिलीन
 - (B) पॉली क्लोरोथीन
 - (C) पॉली कार्बोनेट्स
 - (D) पॉली स्टाइरीन
 
359. कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है ?
- (A) पॉली विनाइल क्लोराइड
 - (B) पॉली इथिलीन
 - (C) पॉली प्रोपीलिन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
360. लाह है, एक ?
- (A) प्राकृतिक बहुलक
 - (B) प्राकृतिक अपरूप
 - (C) कृत्रिम बहुलक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
361. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
- (A) बेन्जोइक अम्ल
 - (B) थैलिक अम्ल
 - (C) ऑक्जैलिक अम्ल
 - (D) सिनैमिक अम्ल
 
362. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किसको सर्वप्रथम प्रयोगशाला में तैयार किया गया ?
- (A) इथेन
 - (B) यूरिया
 - (C) इथिलीन
 - (D) मिथेन
 
363. यूरिया में नायट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है ?
- (A) 26 %
 - (B) 36 %
 - (C) 46 %
 - (D) 60 %
 
364. मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा था ?
- (A) नायलॉन
 - (B) टेरीकॉट
 - (C) पॉलिस्टर
 - (D) रेयॉन
 
365. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) एसीटिक अम्ल
 - (B) बेन्जोइक अम्ल
 - (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
 - (D) फॉर्मिक अम्ल
 
366. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?
- (A) चमड़ा
 - (B) उन
 - (C) नाइलोन
 - (D) रेशम
 
367. प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है ?
- (A) एसीटिलीन का
 - (B) क्लोराइड का
 - (C) आइसोप्रीन का
 - (D) इथिलीन का
 
368. फूड प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होता है ?
- (A) एसीटिक अम्ल
 - (B) फॉर्मिक अम्ल
 - (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
 - (D) बेन्जोइक अम्ल
 
369. नेचुरल फॉर्म में रबड़ किस रूप में होता है ?
- (A) गोन्द
 - (B) लाह
 - (C) लेटेक्स
 - (D) रेजिन
 
370. अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव पड़ता है ?
- (A) किडनी पर
 - (B) आंत पर
 - (C) हृदय पर
 - (D) लीवर पर
 
371. विश्व में खनन किया जाने वाला अधिकांश कोयला होता है ?
- (A) लिग्नाइट
 - (B) एन्थ्रासाइट
 - (C) पीट
 - (D) बिटुमिनस
 
372. मोटरकारों के धुओं में कैंसर उतपन्न करने वाली गैस होती है ?
- (A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (B) हाइड्रोकार्बन
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
373. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है ?
- (A) हाइड्रोकार्बन
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
 
374. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?
- (A) सल्फर डाइऑक्साइड
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
 - (D) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 
375. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (D) कार्बन डाइऑक्साइड
 
376. मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO2 गैस कम होती है, वह है ?
- (A) उत्प्रेरकता
 - (B) इलेक्ट्रोलिसिस
 - (C) प्रकाश-संश्लेषण
 - (D) संकलन
 
377. प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ?
- (A) क्लोरीन
 - (B) अमोनिया
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
378. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं ?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) ऑक्सीजन
 - (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
 
379. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है ?
- (A) कार्बोनिक अम्ल
 - (B) कार्बोमिक अम्ल
 - (C) सल्फ्यूरस अम्ल
 - (D) कार्बोलिक अम्ल
 
380. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है ?
- (A) CO2
 - (B) SO2
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) अमोनिया
 
381. न्यूट्रिनो के खोजकर्ता हैं ?
- (A) पाउली
 - (B) एण्डरसन
 - (C) गोल्डस्टीन
 - (D) युकावा
 
382. मेसॉन के खोजकर्ता हैं ?
- (A) चैडविक
 - (B) थॉमसन
 - (C) युकावा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
383. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?
- (A) 8
 - (B) 16
 - (C) 32
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
384. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है । इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते है ।
- (A) 12
 - (B) 18
 - (C) 6
 - (D) 2
 
385. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ?
- (A) 2
 - (B) 4
 - (C) 6
 - (D) 8
 
386. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
- (A) मानव की आयु मानव
 - (B) धातुओं की शुद्धता
 - (C) जीवाश्म की आयु
 - (D) शरीर की बीमारी
 
387. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों से किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है ?
- (A) गामा किरणों की
 - (B) बीटा किरणों की
 - (C) अल्फा किरणों की
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
388. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है ?
- (A) प्रोटियम
 - (B) ट्राइटियम
 - (C) इट्रियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
389. समभारिक में किसकी संख्या समान समान होती है ?
- (A) न्यूट्रॉन
 - (B) न्यूक्लियन
 - (C) प्रोटॉन
 - (D) इलेक्ट्रॉन
 
390. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है ?
- (A) इथेन
 - (B) मिथेन
 - (C) ब्यूटेन
 - (D) प्रोपेन
 
391. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप उपयोग किया गया था ?
- (A) मस्टर्ड गैस
 - (B) हाइड्रोजन सायनाइड
 - (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
392. जल में विलेय है ?
- (A) इथाइल एल्कोहॉल
 - (B) क्लोरोफॉर्म
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
 
393. शराब में उपस्थित रहता है ?
- (A) इथाइल एल्कोहॉल
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
 - (D) क्लोरोफॉर्म
 
394. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा ?
- (A) तिगुना
 - (B) तिहाई
 - (C) आधा
 - (D) चौथाई
 
395. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है उसका अणु भार होगा ?
- (A) 14
 - (B) 21
 - (C) 28
 - (D) 42
 
396. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
- (A) दुगना
 - (B) आधा
 - (C) तिगुना
 - (D) चार गुना
 
397. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?
- (A) संभव हो
 - (B) संभव न हो
 - (C) धीमी हो
 - (D) तेज हो
 
398. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपनी सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ?
- (A) कार्बन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) फ्लोरीन
 - (D) ऑक्सीजन
 
399. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
- (A) बॉयल
 - (B) ग्राह्म
 - (C) चार्ल्स
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
400. रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना ?
- (A) अभिक्रिया की ऊष्मा
 - (B) अभिक्रिया का उत्पादन
 - (C) सक्रियण ऊर्जा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
401. पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) झाग वाला
 - (B) पाउडर वाला
 - (C) सोडा अम्ल वाला
 - (D) ये सभी
 
402. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह ?
- (A) डूब जायेगा
 - (B) धुआँ देगा
 - (C) तैरता हुआ जलने लगेगा
 - (D) तैरता रहेगा
 
403. आजकल सड़क की रौशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं । इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं ?
- (A) सोडियम
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) नियॉन
 
404. शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ?
- (A) हैलोजन
 - (B) मृदा धातु
 - (C) क्षार धातुएँ
 - (D) निष्क्रिय तत्व
 
405. लोहे का शुद्धतम रूप है ?
- (A) स्टील
 - (B) स्टेनलेस स्टील
 - (C) ढलवाँ लोहा
 - (D) पिटवा लोहा
 
406. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
- (A) रांगा
 - (B) कैडमियम
 - (C) निकेल
 - (D) मैंगनीज
 
407. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है ?
- (A) मैगनीज की मात्रा
 - (B) कार्बन की मात्रा
 - (C) सिलिकॉन की मात्रा
 - (D) क्रोमियम की मात्रा
 
408. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है ?
- (A) फेरिक क्लोराइड
 - (B) अमोनियम क्लोराइड
 - (C) पोटैशियम क्लोराइड
 - (D) सोडियम क्लोराइड
 
409. निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ?
- (A) लोहा
 - (B) चाँदी
 - (C) सोना
 - (D) ताँबा
 
410. निम्नलिखित में से कौन धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है ?
- (A) ताँबा
 - (B) जस्ता
 - (C) टिन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
411. कैलोरीमीटर बनाया जाता है ?
- (A) लोहा
 - (B) ऐलुमिनियम
 - (C) ताँबा
 - (D) चाँदी
 
412. तड़ित चालक निर्मित होते हैं ?
- (A) इस्पात
 - (B) ताँबा
 - (C) लोहा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
413. अण्डे का बाह्य खोल प्रमुखतः किसका बना होता है ?
- (A) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
 - (C) कैल्सियम क्लोराइड
 - (D) कैल्सियम फॉस्फेट
 
414. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है, वह धातु है ?
- (A) निकेल
 - (B) ताँबा
 - (C) जस्ता
 - (D) चाँदी
 
415. नमकीन पानी लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को कहते हैं ?
- (A) उपचयन
 - (B) विखण्डन
 - (C) अपकर्षण
 - (D) संक्षारण
 
416. निम्नलिखित में से किससे टेप रिकार्डर की टेप लेपित रहती है ?
- (A) फेरोमेग्नेटिक चूर्ण
 - (B) नीला थोथा
 - (C) पारा
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
417. निम्न में से कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनाता है ?
- (A) सोडियम
 - (B) लोहा
 - (C) ताँबा
 - (D) पोटैशियम
 
418. सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
- (A) निकेल
 - (B) लोहा
 - (C) सीसा
 - (D) ताँबा
 
419. शुद्ध सोना होता है ?
- (A) 18 कैरेट
 - (B) 20 कैरेट
 - (C) 21 कैरेट
 - (D) 24 कैरेट
 
420. पारा का निष्कर्षण किया जाता है ?
- (A) गैलना से
 - (B) पाइरोलुसाइट से
 - (C) सिनेबार से
 - (D) बॉक्साइट से
 
421. निम्न में से कौन एक द्रव धातु है ?
- (A) सोडियम
 - (B) मरकरी
 - (C) लिथियम
 - (D) बेरीलियम
 
422. निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ?
- (A) सीसा
 - (B) टिन
 - (C) निकेल
 - (D) पारा
 
423. मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
- (A) लोहा
 - (B) जस्ता
 - (C) सिल्वर
 - (D) लेड
 
424. सीसा का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) गैलना
 - (B) हेमेटाइट
 - (C) सिनेबार
 - (D) ये सभी
 
425. वाहनों से उत्सर्जित धुएँ में किसकी उपस्थिति से प्रदूषण होता है ?
- (A) लौह
 - (B) सीसा
 - (C) सोडियम
 - (D) पोटैशियम
 
426. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सीसा
 - (B) ताँबा
 - (C) ऐलुमिनियम
 - (D) जस्ता
 
427. निम्नलिखित में से किसे भविष्य का धातु कहते हैं ?
- (A) लोहा
 - (B) स्टील
 - (C) ताँबा
 - (D) टाइटेनियम
 
428. नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है ?
- (A) निकेल
 - (B) जिरकोनियम
 - (C) टंगस्टन
 - (D) कोबाल्ट
 
429. वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ?
- (A) पैलेडियम
 - (B) सीसा
 - (C) टाइटेनियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
430. निम्न में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है ?
- (A) रेडियम
 - (B) सिलिकॉन
 - (C) सोडियम
 - (D) गेलियम
 
431. सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है ?
- (A) प्लेटियम
 - (B) शुद्ध सवर्ण
 - (C) चाँदी
 - (D) पेट्रोलियम
 
432. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है ?
- (A) लोहा
 - (B) टंगस्टन
 - (C) सोना
 - (D) प्लेटिनम
 
433. निम्नलिखित में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है ?
- (A) मॉलिडेनम
 - (B) लोहा
 - (C) टंगस्टन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
434. विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है ?
- (A) लोहा
 - (B) टंगस्टन
 - (C) प्लेटिनम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
435. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?
- (A) नाइट्रोजन परऑक्साइड
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) कार्बन मोनोऑक्साइड
 - (D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
 
436. सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाले मुख्य पदार्थ कौन है ?
- (A) सिलिकॉन
 - (B) कार्बन
 - (C) सोडियम
 - (D) चाँदी
 
437. ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) प्लेटिनम
 - (B) ताबाँ
 - (C) एबोनाइट
 - (D) सिलिकॉन
 
438. कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है ?
- (A) सिलिकॉन कार्बाइड
 - (B) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड
 - (C) सिलिकॉन सिलिकेट
 - (D) ये सभी
 
439. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं ?
- (A) रेडियम
 - (B) ड्यूटीरियम
 - (C) ट्राइटियम
 - (D) प्रोटियम
 
440. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी धातु नमक के तनु अम्ल की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है ?
- (A) AI
 - (B) Cu
 - (C) Fe
 - (D) Zn
 
441. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है ?
- (A) हाइड्रोजन क्लोराइड
 - (B) एल्कोहॉल
 - (C) जल
 - (D) ईथर
 
442. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) नियॉन
 
443. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?
- (A) 1:8
 - (B) 2:1
 - (C) 1:2
 - (D) 8:1
 
444. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?
- (A) 1:8
 - (B) 8:1
 - (C) 1:2
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
445. भारी जल की खोज किसने की ?
- (A) रैमजे
 - (B) एच. यूरे
 - (C) रोन्टजन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
446. क्वार्टज किससे बनता है ?
- (A) कैल्सियम सल्फेट से
 - (B) सोडियम सिलिकेट से
 - (C) सोडियम हाइड्राइड से
 - (D) कैल्सियम सिलिकेट से
 
447. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?
- (A) अमोनिया के रूप में
 - (B) नाइट्रोजन के रूप में
 - (C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में मुक्त
 - (D) नाइट्रेट्स के रूप में
 
448. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ?
- (A) कैल्सियम
 - (B) फॉस्फोरस
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) लौह
 
449. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?
- (A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
 - (B) ओजोन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) मिथेन
 
450. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) नाइट्रस ऑक्साइड
 - (C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
451. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है ?
- (A) पीला फॉस्फोरस
 - (B) बैंगनी फॉस्फोरस
 - (C) लाल फॉस्फोरस
 - (D) काला फॉस्फोरस
 
452. पीला फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है ?
- (A) हवा में
 - (B) कैरोसिन में
 - (C) जल में
 - (D) पेट्रोल में
 
453. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है ?
- (A) लाल फॉस्फोरस
 - (B) सेलिनियम
 - (C) सिलिकॉन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
454. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
- (A) नियॉन
 - (B) फ्रिऑन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) अमोनिया
 
455. जल में आसानी से घुलनशील है ?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) आयोडीन
 - (C) अमोनिया
 - (D) कार्बन
 
456. निम्नलिखित में कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है ?
- (A) लोहा
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) हाइड्रोजन
 
457. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) ओजोन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) कार्बन डाइऑक्साइड
 
458. टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?
- (A) क्लोरीन
 - (B) आयोडीन
 - (C) ब्रोमीन
 - (D) फ्लोरिन
 
459. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है ?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
 - (B) आसुत जल
 - (C) नाइट्रिक अम्ल
 - (D) सल्फ्यूरिक अम्ल
 
460. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है ?
- (A) हाइड्रोजन सल्फाइड
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
461. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) क्लोरीन
 - (C) नियॉन
 - (D) हाइड्रोजन
 
462. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
- (A) पेंट विनिर्माण उद्योग
 - (B) विद्युत्-लेपन उद्योग
 - (C) कोयला खान
 - (D) कार्बनिक विलायक उद्योग
 
463. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
- (A) क्रिप्टॉन
 - (B) हीलियम
 - (C) ऑर्गन
 - (D) रेडॉन
 
464. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?
- (A) कार्बन मोनोक्साइड होती है
 - (B) नाइट्रिक अम्ल होता है
 - (C) ओजोन होती है
 - (D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
 
465. ऐरोसॉल का उदाहरण है?
- (A) नदी का जल
 - (B) दूध
 - (C) रुधिर
 - (D) धुआँ
 
466. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) नाइट्रिक ऑक्साइड
 - (C) सल्फर डाइऑक्साइड
 - (D) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
 
467. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
- (A) मीथेन
 - (B) ओजोन
 - (C) हीलियम
 - (D) नाइट्रोजन
 
468. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
- (A) सोडियम क्लोराइड
 - (B) सिल्वर आयोडाइड
 - (C) सूखी बर्फ
 - (D) उपर्युक्त सभी
 
469. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
- (A) एसिटिलीन
 - (B) मीथेन
 - (C) इथेन
 - (D) एथिलीन
 
470. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
- (A) बेन्जीन
 - (B) डी. डी. टी.
 - (C) एथिलीन ओजोननाइड
 - (D) मेथिल ब्रोमाइट
 
471. एस्पिरिन साधारण नाम है?
- (A) सैलिसिलेट का
 - (B) सैलिसिलिक एसिड का
 - (C) एसिटिल सैलिसिलेट एसिड का
 - (D) मैथिल सैलिसिलेट का
 
472. निम्नलिखित में से जैव शैल कौनसा है?
- (A) कोयला
 - (B) संगमरमर
 - (C) स्लेट
 - (D) ग्रेनाइट
 
473. गामा किरणों से क्या हो सकता है?
- (A) छींकना
 - (B) जीन-म्यूटेशन
 - (C) ज्वर
 - (D) जलन
 
474. एस्पिरीन का रासायनिक नाम है?
- (A) हाइड्रॉक्सीसैलिसिलेट
 - (B) मेथिल सैलिसिलेट
 - (C) एल्किल सैलिसिलिक एसिड
 - (D) ऐसिटिल सैलिसिलिक एसिड
 
475. निम्नलिखित में से वह कौनसी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा सांस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) हाइड्रोजन
 - (C) हीलियम
 - (D) मीथेन
 
476. भोपाल गैस-त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी?
- (A) कार्बन मोनोक्साइड
 - (B) फॉस्जीन
 - (C) क्लोरीन
 - (D) मिथाइल आइसोसाइनेट
 
477. बारूद का मिश्रण होता है?
- (A) TNT और चारकोल का
 - (B) सल्फर, बालू और चारकोल का
 - (C) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
 - (D) बालू और TNT का
 
478. उपास्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है?
- (A) कैल्सियम
 - (B) मैग्नीशियम
 - (C) सिलिकॉन
 - (D) जिंक
 
479. फ्रीऑन का प्रयोग निम्नलिखित में से किस रूप में किया जाता है?
- (A) शाकनाशी
 - (B) कीटनाशी
 - (C) कवकनाशी
 - (D) प्रशीतक
 
480. ओजोन में होती है?
- (A) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
 - (B) केवल ऑक्सीजन
 - (C) ऑक्सीजन और कार्बन
 - (D) हाइड्रोजन और कार्बन
 
481. प्रशीतक ‘फ्रेऑन’ है?
- (A) डाइक्लोरो मेथेन
 - (B) कैल्सियम ट्रेटा फ्लोराइड
 - (C) हाइड्रोफ्लुओसिलिसिक एसिड
 - (D) फ्लुऔरस्पार और फ्लैस्पार
 
482. वायुमण्डल में ओजोन ह्रास मुख्यत: किया जाता है?
- (A) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा
 - (B) सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा
 - (C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन द्वारा
 - (D) हाइड्रोजन सल्फाइड द्वारा
 
483. निम्नलिखित में से कौनसी गैस फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में प्रयोग की जाती है?
- (A) इथलीन
 - (B) एसिटिलीन
 - (C) इथेन
 - (D) मीथेन
 
484. शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है?
- (A) अधिक प्रोटीनों को भंग करने के लिए
 - (B) शरीर में अधिक वसा बनाने के लिए
 - (C) गिरते बालों की क्षतिपूर्ति के लिए
 - (D) शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
 
485. सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है?
- (A) डाइओक्सिन और बेन्जीन
 - (B) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन
 - (C) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
 - (D) कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
 
486. उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो?
- (A) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 - (B) अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है
 - (C) अभिक्रिया की दर को घटाता है
 - (D) अभिक्रिया की दर को प्रभावित नहीं करता
 
487. प्रमुख वायु प्रदूषक का एक उदाहरण है?
- (A) हीलियम
 - (B) ऑक्सीजन
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) कार्बन मोनोक्साइड
 
488. तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है?
- (A) मेलाथीन
 - (B) कार्बन मोनोक्साइड
 - (C) निकोटीन
 - (D) पॉलिसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
 
489. खाद्य परिरक्षण के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है?
- (A) बेन्जोइक एसिड का सोडियम लवण
 - (B) सोडियम कार्बोनेट
 - (C) टार्टरिक एसिड
 - (D) एसिटिक एसिड
 
490. वह जीव कौनसा है, जो वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है?
- (A) लाइकेन
 - (B) बैक्टीरिया
 - (C) फंजाई
 - (D) शैवाल
 
491. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौनसी है?
- (A) नाइट्रोजन
 - (B) ओजोन
 - (C) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (D) ऑक्सीजन
 
492. निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक विषाक्त है?
- (A) क्लोरीन
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) कार्बन मोनोक्साइड
 - (D) सल्फर डाइऑक्साइड
 
493. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है?
- (A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
 - (B) ज्वालामुखीय उद्भेदन
 - (C) विमानन ईंधन
 - (D) रेडियोधर्मी किरणें
 
494. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौनसी है?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) कार्बन मोनोक्साइड
 - (C) मीथेन
 - (D) ओजोन गैस
 
495. निम्न में से कौन “पौधा घर प्रभाव” पर ज्यादा असर डालता है?
- (A) कार्बन मोनोक्साइड
 - (B) ओजोन
 - (C) जल वाष्प
 - (D) कार्बन डाइऑक्साइड
 
496. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नही दी जाती, क्योंकि तब इससे?
- (A) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
 - (B) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
 - (C) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
 - (D) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है
 
497. जिंक फॉस्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है?
- (A) गन्धहारक के रूप में
 - (B) कवकनाशी के रूप में
 - (C) शाकनाशी के रूप में
 - (D) कृन्तनाशी के रूप में
 
498. प्रकृति में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है?
- (A) कार्बन
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) फॉस्फोरस
 
499. वायु का मुख्य घटक है?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) ऑक्सीजन
 
500. ‘बोन ऐश’ में होता है?
- (A) कैल्सियम सल्फेट
 - (B) फॉस्फोरिक एसिड
 - (C) कैल्सियम हाइपो फॉस्फेट
 - (D) कैल्सियम फॉस्फेट
 
501. निम्नलिखित में से कौनसी ‘ग्रीन हाउस गैस’ नहीं है?
- (A) मीथेन
 - (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) कार्बन डाइऑक्साइड
 
502. सागरीय खर-पतवार (Sea Weeds) किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है?
- (A) क्लोरीन
 - (B) लोहा
 - (C) आयोडीन
 - (D) ब्रोमीन
 
503. गैसों के निम्न समूहों में से कौनसा “हरित घर प्रभाव” में योगदान करता है?
- (A) अमोनिया और ओजोन
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
 - (C) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
 - (D) कार्बन ट्रेटाफ्लुओराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
 
504. सूचना अभियांत्रिकी एवं संबद्ध विज्ञानों के क्षेत्र में राष्ट्रीय उत्कृष्टता संस्थान कहाँ पर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है?
- (A) हैदराबाद
 - (B) बंगलुरु
 - (C) इलाहबाद
 - (D) पुणे
 
505. गोबर गैस में प्रमुखत: क्या होता है?
- (A) कार्बन मोनोक्साइड
 - (B) कार्बन डाइमोनोक्साइड
 - (C) मीथेन
 - (D) हाइड्रोजन सल्फाइड
 
506. विज्ञान और टेक्नोलॉजी उपक्रम (एंटर-प्रेन्योशिप) पार्कों में निम्नोक्त में से किसका स्थान नहीं है?
- (A) परीक्षण एवं अंकशोधन
 - (B) प्रशिक्षण
 - (C) उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना
 - (D) प्रौद्योगिकी विकास
 
507. चूहों के विष का रासायनिक नाम है?
- (A) लैड नाइट्रेट
 - (B) जिंक ऑक्साइड
 - (C) जिंक फॉस्फाइड
 - (D) लैड नाइट्रेट
 
508. बायोगैस बनाने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त द्रव्य है?
- (A) पशुओं का अपशिष्ट
 - (B) शस्य अवशेष
 - (C) जलीय पादप
 - (D) वन अवशेष
 
509. निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौनसा है?
- (A) एथेन
 - (B) क्लोरोपिक्रिन
 - (C) ईथर
 - (D) एथानॉल
 
510. बायोगैस का मुख्य घटक है?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) मेथिल एल्कोहॉल
 - (C) ऐसिटिक एसिड
 - (D) मीथेन
 
511. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है?
- (A) क्लोरीन
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) हाइड्रोजन सल्फाइड
 - (D) अमोनिया
 
512. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले ‘स्वीटेक्स’ में कितनी ऊर्जा होती है?
- (A) दस कैलोरी
 - (B) पांच कैलोरी
 - (C) शून्य कैलोरी
 - (D) सौ कैलोरी
 
513. एस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग होता है?
- (A) लकवा
 - (B) वातस्फीति
 - (C) पेचिश
 - (D) अतिसार
 
514. वह औषधि कौनसी है, जो दुशिचंता को कम करती है, और शांति प्रदान करती है?
- (A) मूत्रल
 - (B) प्रशांतक
 - (C) पीड़ा-हरक
 - (D) इनमें से कोई नही
 
515. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया था?
- (A) जे. रॉबर्ट ओपनहीमर
 - (B) वर्नहर वॉन ब्रॉउन
 - (C) सैमुएल कोहेन
 - (D) एडवर्ड टेलर
 
516. प्रौद्योगिकी मिशन में निम्नलिखित में से क्या शामिल है?
- (A) दालें
 - (B) तिलहन
 - (C) सब्जियां
 - (D) मकई
 
517. सेक्स-हॉर्मोन का पता किसने लगाया था?
- (A) यूजीन स्टीनैक
 - (B) ड्रेसर
 - (C) सैमुएल कोहेन
 - (D) एडवर्ड कॉलविन
 
518. ‘एड्स’ वायरस क्या होता है?
- (A) एक-सूची डी. एन. ए.
 - (B) एक-सूची आर. एन. ए.
 - (C) दोहरी सूची आर. एन. ए.
 - (D) दोहरी सूची डी. एन. ए.
 
519. वायुमण्डल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है?
- (A) ऑर्गन
 - (B) हीलियम
 - (C) क्रिप्टॉन
 - (D) नियॉन
 
520. विकृतीकृत स्पिरिट एथेनॉल का मिश्रण है?
- (A) केरोसिन के साथ
 - (B) पेट्रोल के साथ
 - (C) पाइरिडीन के साथ
 - (D) जल के साथ
 
521. जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है?
- (A) आयोडीन
 - (B) क्लोरीन
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) हीलियम
 
522. नैप्थलीन का मुख्य स्त्रोत है?
- (A) डीजल
 - (B) कोल-तार
 - (C) कैम्फर
 - (D) चारकोल
 
523. एल्युमिनियम को शुद्ध किया जा सकता है?
- (A) आसवन द्वारा
 - (B) ऑक्सीकरण द्वारा
 - (C) ओजोन-अपघटन द्वारा
 - (D) विद्युत्-अपघटन द्वारा
 
524. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
- (A) निऑन
 - (B) हीलियम
 - (C) ऑक्सीजन
 - (D) ऑर्गन
 
525. कार्बन डाइऑक्साइड है?
- (A) निर्जलीकरण
 - (B) उपचायक
 - (C) विरंजन कारक
 - (D) अपचायक
 
526. कौन सी गैस वायुमण्डल का अंग नही है?
- (A) क्लोरीन
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हीलियम
 - (D) इनमें से कोई नही
 
527. शुष्क पाउडर अग्नि शामक में होता है?
- (A) बालू और सोडियम बाईकार्बोनेट
 - (B) बालू
 - (C) बालू और सोडियम कार्बोनेट
 - (D) बालू और पोटैशियम कार्बोनेट
 
528. साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त एल्कोहॉल कौनसा होता है?
- (A) मिथाइल एल्कोहॉल
 - (B) इथाइल एल्कोहॉल
 - (C) ग्लिसरॉल
 - (D) काष्ठ स्पिरिट
 
529. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी?
- (A) एर्विन श्रोडिंजर
 - (B) डाल्टन
 - (C) रदरफोर्ड
 - (D) नील्स बोर
 
530. दाहक सोडा कैसा होता है?
- (A) प्रस्वेदी
 - (B) उत्फुल्ल
 - (C) अपचायक
 - (D) आक्सीकारक
 
531. साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है?
- (A) जल अपघटन
 - (B) बहुलकीकरण
 - (C) द्रवण
 - (D) साबुनीकरण
 
532. फॉर्मेलिन एक जलीय विलयन है?
- (A) फ्रक्टोस का
 - (B) ईथेनॉल का
 - (C) मीथेनॉल का
 - (D) नाइट्रिक एसिड का
 
533. जैव पदार्थों के शव-लेपन में इस रसायन का प्रयोग करते है?
- (A) मीथेनॉल में फॉर्मेल्डीहाइड
 - (B) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
 - (C) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड
 - (D) एथीलीन गलाईकोल
 
534. साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है?
- (A) ग्लिसरोल
 - (B) कास्टिक सोडा
 - (C) कास्टिक सोडा
 - (D) नेपथलीन
 
535. आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है?
- (A) 16
 - (B) 28
 - (C) 33
 - (D) 32
 
536. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है?
- (A) एल्कोहॉल
 - (B) केरोसिन (मिट्टी का तेल)
 - (C) अमोनिया
 - (D) जल
 
537. सफेद फॉस्फोरस निम्नलिखित में से किसके नीचे रखा जाता है?
- (A) शीतल जल
 - (B) अमोनिया
 - (C) एल्कोहॉल
 - (D) केरोसिन
 
538. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है ?
- (A) बैरोमीटर
 - (B) पॉलीग्राफ
 - (C) पाइरोमा
 - (D) काइमो ग्राफ
 
539. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है ?
- (A) नैनोमीटर
 - (B) फर्मीमीटर
 - (C) एंगस्ट्राम
 - (D) माइक्रॉन
 
540. दूध के घनत्व को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
- (A) बैरोमीटर
 - (B) वोल्टमीटर
 - (C) हाइड्रोमीटर
 - (D) लैक्टोमीटर
 
541. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है ?
- (A) दूरी
 - (B) समय
 - (C) विस्थापन
 - (D) चाल
 
542. रक्त दाब नापने का यंत्र है ?
- (A) स्फिग्नोमैनोमीटर
 - (B) अमीटर
 - (C) बोलोमीटर
 - (D) बैरोमीटर
 
543. गैसों का दाब मापने का यंत्र है ?
- (A) हाइग्रोमीटर
 - (B) फोनोमीटर
 - (C) फैदोमीटर
 - (D) मैनोमीटर
 
544. ध्वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है ?
- (A) क्रोनोमीटर
 - (B) ऑडियोमीटर
 - (C) एनीमोमीटर
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
545. प्रतिस्थापन अभिक्रिया निम्न में से किसका गुण होता है ?
- (A) एल्कीन का
 - (B) पैराफिन का
 - (C) एल्काइन का
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
546. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
- (A) मैग्नीशियम पीते का जलना
 - (B) फलों का पकना
 - (C) दही का खट्टा होना
 - (D) ये सभी
 
547. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
- (A) प्रकाश-संश्लेषण
 - (B) लकड़ी का जलना
 - (C) बर्फ का गलना
 - (D) पत्तियों का जलना
 
548. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन को प्रदर्शित करता है ?
- (A) लोहे का चुंबकत्व
 - (B) ईंधन का दहन
 - (C) लोहे का जंग लगना
 - (D) B एवं C दोनों
 
549. लोहे में जंग लग्न निम्न के कारण होता है ?
- (A) ऑक्सीकरण
 - (B) अपचयन
 - (C) ऑक्सीजन के साथ रासायनिक समीकरण
 - (D) A एवं C दोनों
 
550. मोमबत्ती का जलना उदाहरण है ?
- (A) भौतिक परिवर्तन का
 - (B) रासायनिक परिवर्तन का
 - (C) रासायनिक के साथ-साथ भौतिक परिवर्तन का
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
551. यदि उत्पाद अधिक स्थायित्व रखते है, तो रासायनिक अभिक्रिया ?
- (A) निम्न गति से होती है
 - (B) सम्पन्न होती है
 - (C) सम्पन्न नहीं होती है
 - (D) अत्यधिक तीव्र होती है
 
552. रासायनिक परिवर्तन के दौरान निम्न में से कौन सदैव उपस्थित रहेगा ?
- (A) ऊष्मा का उत्सर्जन
 - (B) प्रकाश का उत्सर्जन
 - (C) ऊष्मा का उत्सर्जन या अवशोषण
 - (D) केवल ऊष्मा का उत्सर्जन
 
553. संक्षारण है ?
- (A) द्रुत ऑक्सीजन
 - (B) मंद ऑक्सीजन
 - (C) अपचयन
 - (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
554. वसीय खाद्य का विकृत होने के प्रक्रम का कारण है ?
- (A) संक्षारण
 - (B) आक्सीकरण
 - (C) हाइड्रोजनीकरण
 - (D) अपचयन
 
555. प्रकृति में होने वाले रासायनिक समीकरण सामान्यतः होते है ?
- (A) उत्क्रमणीय
 - (B) आक्सीकरण
 - (C) अनुत्क्रमणीय
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
556. रासायनिक अभिक्रिया निम्न में से कौन-सी जानकारी देती है ?
- (A) ऊष्मा का उत्सर्जन
 - (B) ऊष्मा का अवशोषण
 - (C) यौगिक का प्रतीक एवं सूत्र
 - (D) उपयुक्त सभी
 
557. विरंजक चूर्ण एक है ?
- (A) ज्वरनाशी
 - (B) पुतिरोधक
 - (C) विसंक्रामक
 - (D) प्रतिजैविक
 
558. अम्ल वर्षा में होता है ?
- (A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
 - (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
 - (C) हीलियम
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
559. लिटमस को निष्कर्षित करते हैं ?
- (A) लाइकेन से
 - (B) इमली से
 - (C) नीम से
 - (D) आम के पेड़ से
 
560. हमारे उदर में कौन-सा अम्ल उपस्थित रहता है ?
- (A) मेथेनोइक अम्ल
 - (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
 - (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
561. चींटी के डंक में होता है ?
- (A) ऑक्साइड अम्ल
 - (B) फॉर्मिक अम्ल
 - (C) लैक्टिक अम्ल
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
562. मधुमक्खी में पाया जाने वाला अम्ल है ?
- (A) फॉर्मिक अम्ल
 - (B) एसीटिक अम्ल
 - (C) कार्बोलिक अम्ल
 - (D) ऑक्सेलिक अम्ल
 
563. क्षारक लाल लिटमस विलयन को परिवर्तित करता है ?
- (A) हरे में
 - (B) नील में
 - (C) रंगहीन में
 - (D) पीले में
 
564. अम्ल नीले लिटमस को परिवर्तित करता है ?
- (A) सफेद में
 - (B) बैंगनी में
 - (C) हरा में
 - (D) लाल में
 
565. जल की स्थायी कठोरता को दूर करने में उपयोग किया जाता है ?
- (A) धावन सोडा
 - (B) विरंजक चूर्ण
 - (C) कास्टिक सोडा
 - (D) बेकिंग सोडा
 
566. गैस्ट्रिक जूस में अम्ल होते हैं ?
- (A) एसीटिक अम्ल
 - (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
 - (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
 - (D) नाइट्रिक अम्ल
 
567. कपड़े धोने के लिए उपयोग किया जाता है ?
- (A) कार्बोनेट
 - (B) सल्फेट
 - (C) सल्फोनेट
 - (D) बाइकार्बोनेट
 
568. मानव द्वारा सर्वप्रथम उपयोग में लाए जाने वाली धातु है ?
- (A) सोना
 - (B) लोहा
 - (C) ताँबा
 - (D) चांदी
 
569. भू-पर्पटी में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध धातु है ?
- (A) SI
 - (B) FE
 - (C) AL
 - (D) CU
 
570. निम्न में से कौन सबसे मृदु है ?
- (A) सोडियम
 - (B) कॉपर
 - (C) लोहा
 - (D) एलुमिनियम
 
571. निम्न में से कौन एक द्रव अधातु है ?
- (A) मर्करी
 - (B) एल्कोहॉल
 - (C) जल
 - (D) ब्रोमीन
 
572. श्वास संबंधी समस्या से निदान के लिए रोगियों को ऑक्सीजन के साथ दी जाने वाली गैस है ?
- (A) हीलियम
 - (B) ऑर्गन
 - (C) रेडॉन
 - (D) क्रिप्टॉन
 
573. निम्न में से कौन सी धातु अमलगम का निर्माण नहीं करती हैं ?
- (A) जिनक
 - (B) लोहा
 - (C) मैंगनीज
 - (D) कॉपर
 
574. हीरे में रासायनिक बंध की प्रकृति होती है ?
- (A) आयनिक
 - (B) धात्विक
 - (C) उपसहसंयोजक
 - (D) सहसंयोजक
 
575. गुणों के आधार पर तत्वों को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है ?
- (A) 4
 - (B) 6
 - (C) 3
 - (D) 2
 
576. वह धातु जो सामान्य ताप पर द्रव है ?
- (A) मर्करी
 - (B) लोहा
 - (C) ब्रोमीन
 - (D) जल
 
577. निम्न में कौन सा गुण धातुएं प्रदर्शित नहीं करती है ?
- (A) ध्वनि प्रकृति
 - (B) तन्यता
 - (C) विद्युत चालकता
 - (D) मन्दता
 
578. निम्न में कौन सी धातुएं सुनहरी ज्वाला के साथ जलती है ?
- (A) Zn
 - (B) K
 - (C) Mg
 - (D) Na
 
579. निम्न में से कौन-सी धातु ठंडे या गर्म जल के साथ क्रिया नहीं करती है ?
- (A) Na
 - (B) Ca
 - (C) Mg
 - (D) Fe
 
580. धातुओं में ऑक्साइड सामान्यतः होते है ?
- (A) अम्लीय
 - (B) उदासीन
 - (C) उभयधर्मी
 - (D) क्षारीय
 
581. बकमिंस्टर फुलेरीन एक अपररूप है ?
- (A) फॉस्फोरस का
 - (B) टिन का
 - (C) कार्बन का
 - (D) सल्फर का
 
582. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकने में उपयोग किया जाता है ?
- (A) ऐसीटिलीन
 - (B) कार्बन डाइऑक्साइड
 - (C) एथेन
 - (D) एथिलीन
 
583. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन की केबल एक संरचना होती है ?
- (A) मेथेन
 - (B) प्रोपेन
 - (C) एथेन
 - (D) उपयुक्त सभी
 
584. शीशा काटने में प्रयुक्त होने वाले कार्बन का अपररूप है ?
- (A) ग्रेफाइट
 - (B) हीरा
 - (C) काजल
 - (D) कोयला
 
585. हीरा विद्युत् का कुचालक है क्योंकि ?
- (A) इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं है
 - (B) यह चमकीली है
 - (C) यह काफी कीमती है
 - (D) यह काफी चिकना है
 
586. स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होने वाला कार्बन का अपररूप है ?
- (A) हीरा
 - (B) काजल
 - (C) ग्रेफाइट
 - (D) कोयला
 
587. हीरा तथा ग्रेफाइट उदाहरण है ?
- (A) धातु तथा अधातु के
 - (B) मिश्रण के
 - (C) यौगिक के
 - (D) अपररूप के
 
588. निम्न में से कौन-सी गैस कोयले की खानों में पाई जाती है ?
- (A) एथेन
 - (B) ब्यूटेन
 - (C) मेथेन
 - (D) प्रोपेन
 
589. कार्बनिक यैगिकों में क्रियात्मक समूह के कारण कार्बनिक यौगिक दर्शाते हैं ?
- (A) सामान्य गुण
 - (B) निष्क्रिय गुण
 - (C) विशिष्ट गुण
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
590. कम से कम एक त्रिबंध रखने वाले हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं ?
- (A) एल्केन
 - (B) ऐल्काइन
 - (C) ऐल्कीन
 - (D) ये सभी
 
591. सजातीय श्रेणी पायी जाती है ?
- (A) एल्केन में
 - (B) ऐल्काइन में
 - (C) ऐल्कीन में
 - (D) इन सभी में
 
592. लेड पेन्सिल में लेड की प्रतिशत मात्रा है ?
- (A) 0
 - (B) 100
 - (C) 77
 - (D) 65
 
593. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक आघातवर्धनीय धातु है ?
- (A) Fe
 - (B) Na
 - (C) Mg
 - (D) Au
 
594. धातुओं को पतले तारों में खींचने की क्षमता को कहते हैं ?
- (A) तन्यता
 - (B) आघातवर्धनीयता
 - (C) सुचालकता
 - (D) ध्वनिकता
 
595. सोना धातु का घनत्व मैग्नीशियम की अपेक्षा होता है ?
- (A) कम
 - (B) बराबर
 - (C) अधिक
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
596. निम्न में से कौन-सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर क्रिया करती है ?
- (A) तांबा
 - (B) एलुमिनियम
 - (C) पोटेशियम
 - (D) सोना
 
597. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर क्रिया करती है ?
- (A) Cu
 - (B) Na
 - (C) Al
 - (D) Mg
 
598. निम्न में से कौन-सा तत्व हाइड्रोजन गैस को तनु अम्ल से विस्थापित नहीं कर सकता ?
- (A) जिंक
 - (B) लोहा
 - (C) मैंगनीज
 - (D) कॉपर
 
599. निम्न में से कौन-सी धातु जल से क्रिया कर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न नहीं करती है ?
- (A) पोटैशियम
 - (B) लीथियम
 - (C) सोडियम
 - (D) कैडमियम
 
600. निम्न में से कौन-सा कण परमाणु के नाभिक के चारों ओर घूमता तथा ऋणावेशित होता है ?
- (A) प्रोटॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) पॉजिट्रॉन
 - (D) न्यूट्रॉन
 
601. प्रोटॉन होता है ?
- (A) उदासीन
 - (B) धनावेशित
 - (C) ऋणावेशित
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
602. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ?
- (A) जे. जे. थॉमसन
 - (B) रदरफोर्ड
 - (C) ई. गोल्डस्टीन
 - (D) चैडविक
 
603. किसके द्वारा न्यूट्रॉन की खोज हुई थी ?
- (A) रदरफोर्ड
 - (B) डाल्टन
 - (C) चैडविक
 - (D) जे. जे. थॉमसन
 
604. परमाणु के नाभिक में होते हैं ?
- (A) प्रोटॉन
 - (B) न्यूट्रॉन
 - (C) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
 - (D) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
 
605. एक नाभिक का धनावेशित भाग कहलाता है ?
- (A) प्रोटॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) न्यूट्रॉन
 - (D) नाभिक
 
606. प्रोटॉन पर आवेश होता है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन के आवेश के बराबर
 - (B) इलेक्ट्रॉन के आवेश के विपरीत
 - (C) (A) और (B) दोनों
 - (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
607. निम्न में से किस तत्व में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) कॉपर
 
608. निम्न में से किसे न्यूक्लिऑन कहते हैं ?
- (A) इलेक्ट्रॉन
 - (B) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
 - (C) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
 - (D) न्यूट्रॉन
 
609. रदरफोर्ड के प्रयोग में α - किरण प्रकीर्णन द्वारा किस धातु पर बमबारी होती हैं ?
- (A) कॉपर
 - (B) चाँदी
 - (C) सोना
 - (D) लोहा
 
610. रदरफोर्ड प्रकीर्णन प्रयोग इनकी उपस्थिति को दर्शाता है ?
- (A) सभी द्रव्यों में परमाणु
 - (B) परमाणु में इलेक्ट्रॉन
 - (C) परमाणु में न्यूट्रॉन
 - (D) परमाणु में नाभिक
 
611. रदरफोर्ड का α - कण प्रकीर्णन प्रयोग इनके खोज के लिए जिम्मेदार है ?
- (A) न्यूट्रॉन
 - (B) प्रोटॉन
 - (C) इलेक्ट्रॉन
 - (D) परमाणु नाभिक
 
612. रदरफोर्ड का प्रयोग निम्न में से किसकी व्याख्या नहीं कर सकता ?
- (A) परमाणु के इलक्ट्रॉनिक विन्यास की
 - (B) परमाणु के स्थायित्व की
 - (C) (A) और (B) दोनों
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
613. परमाणु की द्रव्यमान संख्या बराबर होती है ?
- (A) न्यूक्लिऑनों की कुल संख्या
 - (B) न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
 - (C) प्रोटॉनों तथा इलेक्ट्रॉनों की संख्या
 - (D) प्रोटॉनों, इलेक्ट्रॉनों तथा न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
 
614. नाभिक के चारों ओर निश्चित ऊर्जा वाली कक्षा को कहते हैं ?
- (A) न्यूक्लिऑन्स
 - (B) मेसॉन
 - (C) ऊर्जा-स्तर
 - (D) कक्ष
 
615. परमाणु के नाभिक के निकट कौन-सी कक्षा होती है ?
- (A) K
 - (B) L
 - (C) M
 - (D) N
 
616. किस कक्षा या शैल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है ?
- (A) K-कक्षा
 - (B) L-कक्षा
 - (C) M-कक्षा
 - (D) N-कक्षा
 
617. हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या है ?
- (A) 1
 - (B) 2
 - (C) 3
 - (D) 0
 
618. निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 13, 1 है ?
- (A) क्रोमियम
 - (B) कॉपर
 - (C) सिल्वर
 - (D) पैलेडियम
 
619. 2, 8, 2 विन्यास वाले तत्व की संयोजकता है ?
- (A) 2
 - (B) 4
 - (C) 6
 - (D) 0
 
620. निम्नलिखित में कौन-सा एक कण आवेश रहित है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन
 - (B) प्रोटॉन
 - (C) न्यूट्रॉन
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
621. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
- (A) प्रोटॉनों की संख्या पर
 - (B) न्यूट्रॉनों की संख्या पर
 - (C) परमाणु भार पर
 - (D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
 
622. नाभिक की द्रव्यमान संख्या है ?
- (A) नाभिक में न्यूक्लिऑनों की संख्या
 - (B) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या
 - (C) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
 - (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
623. 'आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक' किसे माना जाता है ?
- (A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
 - (B) ओटो हॉन
 - (C) मेंडलीफ
 - (D) एंटोनी लवोइसिएर
 
624. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है ?
- (A) तीन
 - (B) चार
 - (C) पाँच
 - (D) परिवर्तनशील
 
625. सामान्यतः द्रव्य की अवस्थाओं के भौतिक वर्गीकरण में अवस्था शामिल नहीं होती है ?
- (A) कोलाइडल
 - (B) गैसीय
 - (C) द्रव
 - (D) ठोस
 
626. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ?
- (A) इसकी संरचना नियत होती है
 - (B) यह दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है
 - (C) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है
 - (D) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाए रखते हैं
 
627. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ?
- (A) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है
 - (B) पानी नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है
 - (C) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है
 - (D) पानी एक मूल तत्व है
 
628. हवा एक है ?
- (A) शुद्ध मिश्रण
 - (B) केवल यौगिकों का मिश्रण
 - (C) केवल तत्वों का मिश्रण
 - (D) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण
 
629. किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) नाइट्रोजन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) कार्बन
 
630. 'विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है, यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
- (A) डाल्टन ने
 - (B) कणाद ने
 - (C) रदरफोर्ड ने
 - (D) एवोगाड्रो ने
 
631. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है ?
- (A) ग्रेफाइट
 - (B) काँच
 - (C) पीतल
 - (D) इस्पात
 
632. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) अमोनिया
 - (C) पारा
 - (D) वायु
 
633. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ?
- (A) जॉन डाल्टन
 - (B) रदरफोर्ड
 - (C) जे. जे. थॉमसन
 - (D) नील्स बोर
 
634. किसी परमाणु के लिए 'प्लम पुडिंग मॉडल' किसके द्वारा दिया गया था ?
- (A) एन्टोनी लवोइसिएर
 - (B) रॉबर्ट बॉयल
 - (C) जे.जे. थॉमसन
 - (D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
 
635. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं ?
- (A) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
 - (B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
 - (C) प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
 - (D) प्रोटॉन, न्यूट्रिनो तथा आयन
 
636. 'द्रव्यमान संख्या' किसका योग है ?
- (A) केवल प्रोटॉन
 - (B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
 - (C) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
 - (D) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन
 
637. निम्नलिखित में से कौन-सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है ?
- (A) प्रोटॉन
 - (B) न्यूट्रॉन
 - (C) इलेक्ट्रॉन
 - (D) पोजिट्रॉन
 
638. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
- (A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
 - (B) नील्स बोहर
 - (C) अल्बर्ट
 - (D) जे.जे. थॉमसन
 
639. जिन एक परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्हें किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) पोजिट्रान
 - (B) प्रतिकण
 - (C) फोटोन
 - (D) न्यूट्रिनो
 
640. इलेक्ट्रॉन का एन्टी-पार्टिकल क्या है ?
- (A) पॉजिट्रान
 - (B) प्रोटोन
 - (C) एल्फा-पार्टिकल
 - (D) बीटा-पार्टिकल
 
641. कण 'बोसॉन' नाम का संबंध किस नाम से है ?
- (A) जे. सी. बोस
 - (B) एस. एन. बोस
 - (C) आइजेक न्यूटन
 - (D) अल्बर्ट आइंस्टीन
 
642. किसी परमाणु की परमाणविक संख्या से निम्नलिखित में से किसकी संख्या का पता चलता है ?
- (A) इलेक्ट्रॉन
 - (B) प्रोटॉन
 - (C) न्यूट्रॉन
 - (D) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
 
643. किसी तत्व का सर्वाधिक अभिलाक्षणिक गुणधर्म निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
- (A) घनत्व
 - (B) क्वथनांक
 - (C) द्रव्यमान
 - (D) परमाणु क्रमांक
 
644. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या फॉस्फोरस की तुलना में अधिक है ?
- (A) ऐलुमिनियम
 - (B) सिलिकॉन
 - (C) क्लोरीन
 - (D) मैग्नीशियम
 
645. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या नियॉन की तुलना में अधिक है ?
- (A) ऑक्सीजन
 - (B) मैग्नीशियम
 - (C) नाइट्रोजन
 - (D) बोरॉन
 
646. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या आयरन की तुलना में अधिक है ?
- (A) मैंगनीज
 - (B) कोबाल्ट
 - (C) कैल्सियम
 - (D) क्रोमियम
 
647. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या क्लोरीन की तुलना में अधिक है ?
- (A) पोटेशियम
 - (B) सल्फर
 - (C) ऐलुमिनियम
 - (D) फॉस्फोरस
 
648. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या मैग्नीशियम की तुलना में अधिक है ?
- (A) नियॉन
 - (B) ऐलुमिनियम
 - (C) सोडियम
 - (D) फ्लोरीन
 
649. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है ?
- (A) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक
 - (B) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम
 - (C) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक
 - (D) परमाणु में इलेक्ट्रानों की संख्या से कम
 
650. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं ?
- (A) 1
 - (B) 10
 - (C) 11
 - (D) 21
 
651. निम्नलिखित किन कणों में कणीय-तरंग की द्विप्रकृति पायी जाती है ?
- (A) न्यूट्रॉन
 - (B) इलेक्ट्रॉन
 - (C) मेसॉन
 - (D) प्रोटॉन
 
652. कितने प्रकार की क्वान्टम संख्याएँ होती है ?
- (A) 5
 - (B) 2
 - (C) 3
 - (D) 4
 
653. चक्रन क्वान्टम संख्या के कितने मान संभव है ?
- (A) 2
 - (B) 3
 - (C) 4
 - (D) 5
 
654. परमाणु जिसमें प्रोटोनों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रानों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं ?
- (A) समदाबिक
 - (B) समावयवी
 - (C) समन्यूट्रॉनिक
 - (D) समस्थानिक
 
655. एक तत्व के समस्थानिकों के अणु के द्रव्यमान में अंतर का कारण क्या है ?
- (A) उनके नाभिक में प्रोटॉन की अलग-अलग संख्या
 - (B) उनके नाभिक में न्यूट्रॉन को अलग-अलग संख्या
 - (C) उनके नाभिक में इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या
 - (D) संयोजक इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या
 
656. समान तत्व के सभी आइसोटोप में क्या होता है ?
- (A) भिन्न परमाणविक क्रमांक और भिन्न परमाणविक संहति
 - (B) भिन्न परमाणविक क्रमांक
 - (C) एक जैसी परमाणविक क्रमांक, किन्तु भिन्न परमाणविक संहति
 - (D) एक जैसी परमाणविक क्रमांक और एक जैसा परमाणविक संहति
 
657. जब किसी तत्व के परमाणु की एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है, तो उसे क्या कहते हैं ?
- (A) आइसोबार
 - (B) आइसोटोप
 - (C) आइसोटोन
 - (D) आइसोमर
 
658. आइसोटोप्स के रासायनिक गुण ?
- (A) समान होने चाहिये
 - (B) भिन्न-भिन्न होने चाहिये
 - (C) समान होना आवश्यक नहीं है
 - (D) भिन्न-भिन्न होना आवश्यक नहीं है
 
659. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं ?
- (A) ड्यूटीरियम
 - (B) प्रोटियम
 - (C) रेडियम
 - (D) ट्राइटियम
 
660. इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाले परमाणु/अणु/आयन होते हैं ?
- (A) आइसोटोन्स
 - (B) आइसोटोप
 - (C) आइसोइलेक्ट्रॉनिक
 - (D) वैलेंस आइसोइलेक्ट्रॉनिक
 
661. किसी परमाणु के उच्चतम ऊर्जा स्तर में स्थित इलेक्ट्रॉनों की कहा जाता है ?
- (A) संयोजकता प्रोटोंस
 - (B) कक्षीय इलेक्ट्रोन्स
 - (C) संयोजकता इलेक्ट्रोन्स
 - (D) कक्षीय प्रोटोंस
 
662. किसी तत्व के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर करते हैं ?
- (A) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
 - (B) तत्व के समस्थानिकों की संख्या
 - (C) तत्व की द्रव्यमान संख्या
 - (D) तत्व में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
 
663. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ?
- (A) मेरी क्यूरी
 - (B) पियरे क्यूरी
 - (C) हेनरी बेकेरल
 - (D) जे.जे. थॉमसन
 
664. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है ?
- (A) एंग्स्ट्रम
 - (B) क्यूरी
 - (C) कैंडेला
 - (D) फर्मी
 
665. रेडियोधर्मिता नापी जाती है ?
- (A) गिगर-मूलर काउण्टर
 - (B) पोलरीमीटर
 - (C) कैलोरीमीटर
 - (D) बैरोमीटर
 
666. रेडियोधर्मी वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए ?
- (A) सीसा
 - (B) इस्पात
 - (C) लोहा
 - (D) ऐलुमिनियम
 
667. रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं ?
- (A) पराबैंगनी किरणों का
 - (B) अल्फा, बीटा और गामा का विकिरण
 - (C) अवरक्त तरंगें
 - (D) रेडियो तरंगें
 
668. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
- (A) अल्फा किरण
 - (B) बीटा किरण
 - (C) गामा किरण
 - (D) एक्स किरण
 
669. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?
- (A) अल्फा किरण
 - (B) बीटा किरण
 - (C) गामा किरण
 - (D) एक्स किरण
 
670. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है ?
- (A) X- किरण
 - (B) अल्फा किरण
 - (C) बीटा किरण
 - (D) गामा किरण
 
671. अल्फा कण में क्या होते हैं ?
- (A) 2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन
 - (B) 1 प्रोटॉन व 4 इलेक्ट्रॉन
 - (C) 2 प्रोटॉन व 4 न्यूट्रॉन
 - (D) 1 प्रोटॉन व 1 न्यूट्रॉन
 
672. अल्फा पार्टिकल्स होते हैं ?
- (A) बीटा पार्टिकल्स से मात्रा में दोगुने
 - (B) ऋण आवेशित
 - (C) गामा किरणों की तुलना में कम आयनायजिंग क्षमता
 - (D) बिल्कुल हीलियम के केंद्रक के जैसा
 
673. अल्फा कण में दो धनात्मक आवेश (चार्ज) होते हैं, इसका द्रव्यमान निम्न से किस एक के लगभग बराबर होता है ?
- (A) दो प्रोटॉन का द्रव्यमान
 - (B) हीलियम के एक परमाणु का द्रव्यमान
 - (C) दो पॉजिट्रॉन तथा दो न्यूट्रॉन के द्रव्यमानों का योग
 - (D) दो पॉजिट्रॉन का द्रव्यमान, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में एकल धनात्मक आवेश होता है
 
674. रेडियोऐक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरणें क्या हैं ?
- (A) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
 - (B) उदासीन कण
 - (C) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण
 - (D) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन
 
675. गामा-किरणें किससे बनी होती हैं ?
- (A) मेसॉन कण
 - (B) न्यूट्रिनों कण
 - (C) हिग्स बोसॉन
 - (D) विद्युत् चुंबकीय तरंगें
 
676. किसी नाभिक के गामा क्षय से क्या होता है ?
- (A) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या बदलती है, जबकि इसका परमाणु क्रमांक नहीं बदलता है
 - (B) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या नहीं बदलती है, जबकि इसका परमाणु-क्रमांक बदलता है
 - (C) नाभिक की द्रव्यमान संख्या और परमाणु-क्रमांक दोनों बदलते हैं
 - (D) न तो नाभिक की द्रव्यमान संख्या बदलती है और न ही परमुगुण-क्रमांक बदलता है।
 
677. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोसक्रिय तत्व है ?
- (A) पोटैशियम
 - (B) प्लूटोनियम
 - (C) मोलिब्डेनम
 - (D) सीसा
 
678. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ?
- (A) जीवाश्म
 - (B) पौधा
 - (C) चट्टान
 - (D) इनमें कोई नहीं
 
679. ऐम्फोटेरिक (उभयधर्मी) पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है ?
- (A) अम्ल
 - (B) क्षार
 - (C) अम्ल और क्षार दोनों
 - (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 
680. यदि एक पदार्थ का pH मान 7 से कम होता है तो इसे मान जाएगा ?
- (A) न्यूट्रल-निष्पक्ष
 - (B) आयन
 - (C) एसिड-तेजाब
 - (D) क्षार
 
681. अम्ल वर्षा का pH मान कितना होता है ?
- (A) 5.5 या कम
 - (B) 12.5या ज्यादा
 - (C) 10.5या ज्यादा
 - (D) 8.5या ज्यादा
 
682. बहु-आसुत जल के एक नमूने का pH मान है ?
- (A) शून्य
 - (B) शून्य के अतिनिकट
 - (C) 14
 - (D) सात के अतिनिकट
 
683. मानव रक्त के PH का अनुमानित मान क्या है ?
- (A) 7.4
 - (B) 7.9
 - (C) 6.7
 - (D) 8.1
 
684. जलीय घोल में निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक प्रबल क्षारक है ?
- (A) ट्राइएथिलेमाइन
 - (B) अमोनिया
 - (C) एथिलेमाइन
 - (D) डाइएथिलेमाइन
 
685. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है ?
- (A) डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट
 - (B) सोडियम फॉस्फेट
 - (C) फॉस्फोरिक अम्ल
 - (D) सोडियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट
 
686. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबल विद्युत-अपघटय है ?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
 - (B) ऑक्जैलिक एसिड
 - (C) ऐसीटिक एसिड
 - (D) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
 
687. दूध (Milk) है ?
- (A) पायस
 - (B) निलम्बन
 - (C) फोम
 - (D) जेल
 
688. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं और सोल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
- (A) सॉल्वेंट
 - (B) डीकैंटेशन
 - (C) अभिश्रणीय
 - (D) सोल्यूट
 
689. मक्खन, कोलाइड कब बनता है ?
- (A) जब प्रोटीन पानी में छितरा जाता है
 - (B) जब पानी में वसा छितरा जाता है
 - (C) जब वसा की गुलिकाएँ पानी में छितरे जाते हैं
 - (D) जब कार्बोहाइड्रेट पानी में घुल जाता है
 
690. स्मोग किसका संयोजन है ?
- (A) हवा और जलवाष्प
 - (B) पानी और धुआँ
 - (C) आग और पानी
 - (D) धुआँ और कोहरा
 
691. एक घोल किसकी कोलाइडी विलयन होता है ?
- (A) द्रव में द्रव
 - (B) द्रव में ठोस
 - (C) ठोस में गैस
 - (D) ठोस में ठोस
 
692. निम्न में से कौन-सा नियम गैस से संबंधित नहीं है ?
- (A) बॉयल का नियम
 - (B) जूल का नियम
 - (C) एवोगेड्रो का नियम
 - (D) चार्ल्स का नियम
 
693. "समान तापमान एवं दबाव पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या बराबर होती है' इस नियम को कहा जाता है ?
- (A) बॉयल का नियम
 - (B) चार्ल्स का नियम
 - (C) एवोगाड्रो का नियम
 - (D) गे-लुसाक का नियम
 
694. किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान होता है ?
- (A) उसके वाष्पदाब से दुगुना
 - (B) उसके वाष्पदाब के बराबर
 - (C) उसके वाष्पदाब से आधा
 - (D) इसके वाष्पदाब से असम्बद
 
695. “परम शून्य' को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है ?
- (A) वह तापमान जिस पर सब आण्विक गति बंद हो जाती है
 - (B) जिस पर आयतन शून्य हो जाता है
 - (C) जिस पर जल 298 K पर उबलता है
 - (D) जिस पर तरल हीलियस उबलता है
 
696. जिस रासायनिक अभिक्रिया से ऊष्मा निकलती है, उसे अभिक्रिया कहा जाता है ?
- (A) ऊष्माशोषी
 - (B) संयोजन
 - (C) अपघटन
 - (D) ऊष्माक्षेपी
 
697. निम्न में से कौन-सी रासायनिक प्रतिक्रिया की प्रकृति हमेशा ऊष्माशोषी होती है ?
- (A) दहन प्रतिक्रिया
 - (B) अपघटन प्रतिक्रिया
 - (C) विस्थापन प्रतिक्रिया
 - (D) संयोजन प्रतिक्रिया
 
698. प्रकाश ऊर्जा से पानी के अणु के विखंडन की प्रक्रिया को कहते हैं ?
- (A) प्रकाश अपघटन
 - (B) विकिरण अपघटन
 - (C) विद्युत अपघटन
 - (D) ताप अपघटन
 
699. वर्तमान में हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रासायनिक प्रतिकों की उपयोग विधि किसने तैयार की थी ?
- (A) लुई पाश्चर
 - (B) रॉबर्ट बॉयल
 - (C) बर्जिलियस
 - (D) जॉन डाल्टन
 
700. निम्नलिखित में से किसे ऑरम (Aurum) कहा जाता है ?
- (A) काँसा
 - (B) सोना
 - (C) चाँदी
 - (D) ताँबा
 
701. 'भविष्य का ईंधन' किसे कहा जाता है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) हीलियम
 - (C) मिथेन
 - (D) ऑक्सीजन
 
702. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) चारकोल
 - (C) प्राकृतिक गैस
 - (D) गैसोलिन
 
703. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है ?
- (A) हाइड्रोजन
 - (B) मिथेन
 - (C) एथेनॉल
 - (D) ब्यूटेन
 
704. आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व हैं ?
- (A) सक्रमण धातु
 - (B) क्षारीय भू-धातु
 - (C) उत्कृष्ट गैस
 - (D) क्षारीय धातु
 
705. क्षारीय धातुओं का गुण क्या है ?
- (A) कमरे के तापमान पर अति अस्थिर
 - (B) कमरे के तापमान पर वाष्पीकृत होती है
 - (C) इलेक्ट्रोन्स को आसानी से प्राप्त करती है
 - (D) इलेक्ट्रोन्स को आसानी से छोड़ देती है
 
706. धातुएँ विद्युत् का वाहन क्यों करती हैं ?
- (A) कम गलनांक के कारण
 - (B) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण
 - (C) मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण
 - (D) उच्च परमाणु घनत्व के कारण
 
707. पीरियड में बाँए से दाँए संचलन करते समय इलेक्ट्रॉन बन्धुता ?
- (A) कम हो जाती है
 - (B) बढ़ जाती है
 - (C) समान रहती है
 - (D) शून्य हो जाती है
 
708. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं है ?
- (A) 2,8,3
 - (B) 2,8,1
 - (C) 2,6
 - (D) 2,1
 
709. लैंथेनम की परमाणु संख्या है ?
- (A) 55
 - (B) 58
 - (C) 56
 - (D) 57
 
710. सोडियम धातु का संग्रह निम्नलिखित में डुबोकर किया जाता है ?
- (A) केरोसिन में
 - (B) अमोनिया में
 - (C) जल में
 - (D) हवा में
 
711. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडियम
 - (B) नियॉन
 - (C) हाइड्रोजन
 - (D) नाइट्रोजन
 
712. निम्नलिखित में से किसी आमतौर पर वॉशिंग सोडा के रूप में जाना जाता है ?
- (A) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (B) कैल्सियम ऐसिटेट
 - (C) मैग्नीशियम सल्फेट
 - (D) सोडियम कार्बोनेट
 
713. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है ?
- (A) कैल्सियम कार्बोनेट
 - (B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
 - (C) सोडियम कार्बोनेट
 - (D) पोटैशियम कार्बोनेट
 
714. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है ?
- (A) लाइम
 - (B) ग्लास
 - (C) क्वार्ट्ज
 - (D) सोडा
 
715. वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?
- (A) पेयजल के कीटाणुशोधन के लिए
 - (B) पकाने के लिए
 - (C) कठोर जल को नरम करने के लिए
 - (D) एक गैर जहरीले घटक के रूप में घरेलू देखभालपरक उत्पाद के तौर पर
 
716. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?
- (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
 - (B) सोडियम कार्बोनेट
 - (C) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
 - (D) पोटैशियम कार्बोनेट
 
717. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है ?
- (A) बेकिंग सोडा
 - (B) सोडा ऐश
 - (C) सोडा लाइम
 - (D) बेकिंग पाउडर
 
718. खाने का सोडा है ?
- (A) सोडियम कार्बोनेट
 - (B) सोडियम बाइकार्बोनेट
 - (C) सोडियम सल्फेट
 - (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
 
719. जब सोडियम बाइकोर्बोनेट की अत्यधिक गर्म किया जाता है, तो क्या उत्पाद बनता है ?
- (A) सोडियम कार्बोनेट
 - (B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
 - (C) सोडियम पेरोक्साइड
 - (D) सोडियम मोनोक्साइड
 
720. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो' (Hypo) का रासायनिक नाम है ?
- (A) सोडियम थायोसल्फेट
 - (B) सिल्वर आयोडाइड
 - (C) सोडियम नाइट्रेट
 - (D) सिल्वर नाइट्रेट
 
721. फोटोग्राफी में सोडियम थायोसल्फेट विलयन का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
- (A) अपचित चांदी को निकालने के लिए
 - (B) सिल्वर ब्रोमाइड कणों का चांदी में अपचयन करने के लिए
 - (C) अनपघटित सिल्वर ब्रोमाइड को विलेय सिल्वर थायोसल्फेट संकुल के रूप में निकालने के लिए
 - (D) धात्विक सिल्वर को सिल्वर लवण में रूपांतरित करने के लिए
 
722. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में प्रयुक्त होता है ?
- (A) क्रोम रेड
 - (B) सोडियम थायोसल्फेट
 - (C) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
 - (D) कैलोमेल
 
723. फोटोग्राफी में, स्थायीकर (फिक्सर)/विकासक (डेवेलपर) के रूप में उपयोग होने वाला रसायन क्या है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
 - (B) सोडियम सल्फाइड
 - (C) सोडियम थायोसल्फेट
 - (D) सोडियम सल्फाइट
 
724. कार चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाला वायु थैला (Air bag) में क्या होता है ?
- (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
 - (B) सोडियम एंजाइड
 - (C) सोडियम नाइट्राइट
 - (D) सोडियम पेरॉक्साइड
 
725. प्रकृति में पाया जाने वाला सोडियम क्लोराइड अथवा टेबल नमक कौन-सा खनिज होता है ?
- (A) हैलाइट
 - (B) सिल्वाइट
 - (C) स्फैलेराइट
 - (D) टैल्क
 
726. NaCl किसका रासायनिक सूत्र है ?
- (A) अमोनिया
 - (B) चीनी
 - (C) नमक
 - (D) पानी
 
727. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
- (A) सोडियम बाइकार्बोनेट
 - (B) सोडियम क्लोराइड
 - (C) सोडियम सैलिसिलेट
 - (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
 
728. 'चिली शीरा' (Chile Saltpeter) किसका सामान्य नाम है ?
- (A) पोटैशियम नाइट्रेट
 - (B) सोडियम नाइट्राइट
 - (C) पोटैशियम नाइट्राइट
 - (D) सोडियम नाइट्रेट
 
729. 'कॉस्टिक सोड़ा' का रासायनिक नाम है ?
- (A) सोडियम थायोसल्फेट
 - (B) सोडियम क्लोराइड
 - (C) सोडियम कार्बोनेट
 - (D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
 
730. निम्नलिखित तत्वों में से कौन सा एक, ठोस हाइड्रोजन कार्बोनेट नहीं बनाता है ?
- (A) सोडियम
 - (B) लीथियम
 - (C) सीजियम
 - (D) पोटैशियम
 
731. पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग किसके उत्पादन में होता है ?
- (A) स्वास्थ्य पेय
 - (B) उर्वरक
 - (C) सिंथेटिक कपड़े
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
732. बारूद बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) मैग्नीशियम सल्फेट
 - (B) पोटैशियम नाइट्रेट
 - (C) सोडियम स्टिएरेट
 - (D) कैल्सियम सल्फेट
 
733. 'गन-पाउडर' किस मिश्रण से बनता है ?
- (A) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
 - (B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
 - (C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
 - (D) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल
 
734. समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है ?
- (A) पोटैशियम
 - (B) मैग्नीशियम
 - (C) एलुमिनियम
 - (D) बेरीलियम
 
735. अति मुलायम खनिज ‘टाल्क' (सोप स्टोन) मुख्यतः है ?
- (A) मैंगनीज सिलिकेट
 - (B) सोडियम सिलिकेट
 - (C) सोडियम फॉस्फेट
 - (D) मैग्नीशियम सिलिकेट
 
736. निम्नलिखित में किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबंधक के रूप में किया जाता है ?
- (A) मैग्नीशियम ऑक्साइड
 - (B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
 - (C) मैग्नीशियम क्लोराइड
 - (D) मैग्नीशियम सल्फेट
 
737. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है ?
- (A) लैक्सेटिव
 - (B) दर्दनाशक
 - (C) सिडेटिव
 - (D) एंटीबायोटिक
 
738. 'एप्सम' लवण इसका यौगिक है ?
- (A) Ca
 - (B) Mg
 - (C) Ba
 - (D) Pb
 
739. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ?
- (A) ताँबा
 - (B) ऐलुमिनियम
 - (C) लोहा
 - (D) जिंक
 
740. 'बॉक्साइट' अयस्क है ?
- (A) लोहे का
 - (B) ऐलुमिनियम का
 - (C) ताँबे का
 - (D) सोने का
 
741. 'क्रायोलाइट' किस धातु का अयस्क है ?
- (A) एन्टीमनी
 - (B) बेरियम
 - (C) आर्सेनिक
 - (D) ऐलुमिनियम
 
742. किस उद्योग द्वारा 'बॉक्साइट' कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) ऐलुमिनियम
 - (B) स्टील (इस्पात)
 - (C) सोना
 - (D) लोहा
 
743. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
- (A) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फॉटरिक होता है
 - (B) ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है
 - (C) नाइट्रिक अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
 - (D) गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल ऐलुमिनियम के साथ SO, देता है
 
744. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस ऐलुमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) ऐलुमिनियम क्लोराइड
 - (B) ऐलुमिनियम नाइट्रेट
 - (C) ऐलुमिनियम सल्फेट
 - (D) पोटाश ऐलम
 
745. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सिरका
 - (B) बेकिंग सोडा
 - (C) एलम
 - (D) टारटेरिक एसिड
 
746. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ?
- (A) सोडियम सल्फेट
 - (B) मैग्नीशियम सल्फेट
 - (C) फेरस सल्फेट
 - (D) ऐलुमिनियम सल्फेट
 
747. 'जियोलाइट' क्या है ?
- (A) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
 - (B) हाइड्रेटड सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट
 - (C) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
 - (D) सोडियम टेट्राबोरेट
 
748. पसीनारोधी पदार्थों में सामान्यतः निम्नलिखित में से क्या होता है ?
- (A) ऐलुमिनियम यौगिक
 - (B) मैग्नीशियम यौगिक
 - (C) कैल्सियम यौगिक
 - (D) लौह यौगिक
 
749. 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' (PlasterofParis) का रासायनिक नाम है ?
- (A) कैल्सियम क्लोराइड
 - (B) कैल्सियम नाइट्रेट
 - (C) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट
 - (D) इनमें से कोई नहीं
 
750. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सफेद सीमेंट
 - (B) सफेद लेड
 - (C) जिंक ऑक्साइड
 - (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
 
  
0 Comments
Thanks for reading ❤️