Social media

Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान



 1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) इरैटोस्थनीज
  • (B) हेरोडोटस
  • (C) हिप्पार्कस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

  • (A) हेरोडोटस
  • (B) हिकैटियस
  • (C) हिप्पार्कस
  • (D) इरैटोस्थनीज

3. मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?

  • (A) कार्ल रिटर
  • (B) जीन ब्रून्श
  • (C) हम्बोल्ट
  • (D) हिप्पार्कस

4. भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्धान कौन है ?

  • (A) हेटनर
  • (B) जीन ब्रून्श
  • (C) एच. एच. बैरोज
  • (D) इरैटोस्थनीज

5. भू-आकृति विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

  • (A) पेशल
  • (B) डेविस
  • (C) पेंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है, ऐसा किसने कहा था ?

  • (A) वारेनियस
  • (B) टेलर
  • (C) काण्ट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्धान को है ?

  • (A) कॉपरनिकस
  • (B) केप्लर
  • (C) गैलीलियो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?

  • (A) ग्रह
  • (B) उपग्रह
  • (C) पुच्छल तारा
  • (D) ये सभी

9. भूलोग भूतल का अध्ययन है ऐसा किसने कहा था ?

  • (A) वारेनियस
  • (B) टेलर
  • (C) काण्ट
  • (D) कार्ल रिटर

10. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?

  • (A) 12
  • (B) 10
  • (C) 9
  • (D) 8

11. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?

  • (A) पुच्छल तारा
  • (B) ग्रह
  • (C) उपग्रह
  • (D) ये सभी

12. ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया ?

  • (A) केप्लर
  • (B) गैलीलियो
  • (C) न्यूटन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?

  • (A) 12 अगस्त
  • (B) 21 जून
  • (C) 21 जुलाई
  • (D) 21 मार्च

14. सौरमण्डल की खोज किसने की ?

  • (A) कॉपरनिकस
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) कार्ल रिटर
  • (D) केप्लर

15. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शुक्र
  • (C) शनि
  • (D) सूर्य

16. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?

  • (A) पेरिजी
  • (B) अपसौर
  • (C) उपसौर
  • (D) अपोजी

17. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?

  • (A) उपसौर
  • (B) अपोजी
  • (C) अपसौर
  • (D) पेरिजी

18. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल है ?

  • (A) 97
  • (B) 81
  • (C) 95
  • (D) 89

19. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 5
  • (B) 8
  • (C) 4
  • (D) 7

20. ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?

  • (A) उल्का
  • (B) अभिनव तारा
  • (C) धूमकेतु
  • (D) ये सभी



21. निम्नलिखित में से कोन एक तारा है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शुक्र
  • (C) सूर्य
  • (D) चन्द्रमा

22. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?

  • (A) 3-8
  • (B) 8-3
  • (C) 7-4
  • (D) 9-3

23. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?

  • (A) बुद्ध
  • (B) प्लूटो
  • (C) वरुण
  • (D) वृहस्पति

24. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?

  • (A) बुद्ध
  • (B) प्लूटो
  • (C) वृहस्पति
  • (D) शुक्र

25. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं ?

  • (A) मंगल
  • (B) शनि
  • (C) बुद्ध
  • (D) वृहस्पति

26. बुद्ध सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है ?

  • (A) 90 दिन
  • (B) 88 दिन
  • (C) 75 दिन
  • (D) 87 दिन

27. सौरमण्डल का अत्यधिक तीव्र ग्रह कौन है ?

  • (A) मंगल
  • (B) शनि
  • (C) शुक्र
  • (D) बुद्ध

28. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?

  • (A) शनि
  • (B) शुक्र
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) मंगल

29. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है ?

  • (A) पृथ्वी और शनि
  • (B) शुक्र और बुद्ध
  • (C) वृहस्पति और बुद्ध
  • (D) मंगल और शनि

30. किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शनि
  • (C) शुक्र
  • (D) चन्द्रमा


31. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) पृथ्वी
  • (C) शुक्र
  • (D) मंगल

32. पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है ?

  • (A) जनवरी
  • (B) मार्च
  • (C) अप्रैल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

33. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया ?

  • (A) स्वेस
  • (B) डेली
  • (C) होम्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

34. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?

  • (A) सीमा
  • (B) निफे
  • (C) सियाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

35. भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की आवश्यकता है ?

  • (A) निफे
  • (B) सीमा
  • (C) सियाल
  • (D) ये सभी

36. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत क्या है ?

  • (A) प्लेट विवर्तनिकी
  • (B) अप्राकृतिक साधन
  • (C) ज्वालामुखी क्रिया
  • (D) भूकम्प विज्ञान

37. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है ?

  • (A) 40 %
  • (B) 45 %
  • (C) 68 %
  • (D) 90 %

38. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?

  • (A) 110 किमी.
  • (B) 155 किमी.
  • (C) 200 किमी
  • (D) 100 किमी.

39. पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

  • (A) लौह
  • (B) क्रोमियम
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) पोटैशियम

40. पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 30.1
  • (B) 28.4
  • (C) 29.2
  • (D) 38.7


41. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?

  • (A) लौह
  • (B) एलुमिनियम
  • (C) पोटैशियम
  • (D) क्रोमियम

42. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?

  • (A) निफे
  • (B) सीमा
  • (C) सियाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

43. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 70
  • (B) 90
  • (C) 160
  • (D) 180

44. देशान्तरों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 60
  • (B) 360
  • (C) 180
  • (D) 90

45. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

  • (A) सिंगापुर
  • (B) मनीला
  • (C) जकार्ता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

46. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

  • (A) जायरे
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) ये सभी

47. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

  • (A) 180º
  • (B) 120º
  • (C) 270º
  • (D) 90º

48. ग्रीनविच किस देश में है ?

  • (A) यूं. के.
  • (B) हॉलैंड
  • (C) यू. एस. ए.
  • (D) भारत

49. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?

  • (A) 7 मिनट
  • (B) 0 मिनट
  • (C) 4 मिनट
  • (D) 1 मिनट

50. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?

  • (A) 1955
  • (B) 1896
  • (C) 1997
  • (D) 1884

51. भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) दिल्ली
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

52. भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ?

  • (A) 80 %
  • (B) 75 %
  • (C) 95 %
  • (D) 68 %

53. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है ?

  • (A) परतदार चट्टान
  • (B) आग्नेय चट्टान
  • (C) अजैव चट्टान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

54. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है ?

  • (A) ग्रेनाइट
  • (B) स्लेट
  • (C) संगमरमर
  • (D) स्फटिक

55. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?

  • (A) ग्रेनाइट
  • (B) स्लेट
  • (C) संगमरमर
  • (D) स्फटिक

56. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ?

  • (A) जापान
  • (B) नेपाल
  • (C) चीन
  • (D) भारत

57. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है ?

  • (A) एण्डीज
  • (B) अलास्का
  • (C) हिमालय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

58. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ?

  • (A) किलायू
  • (B) फ्यूजीयाम
  • (C) कोटोपैक्सी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

59. कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?

  • (A) न्यूजीलैंड
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) कनाडा
  • (D) इक्वाडोर

60. वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है ?

  • (A) 30 %
  • (B) 80 %
  • (C) 78 %
  • (D) 50 %


61. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है ?

  • (A) क्रिप्टॉन
  • (B) हीलियम
  • (C) ऑर्गन
  • (D) नियॉन

62. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

63. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) जलवाष्प
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

64. लोयस पठार स्थित है ?

  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) रूस
  • (D) चीन

65. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है ?

  • (A) 30 %
  • (B) 65 %
  • (C) 88 %
  • (D) 97 %

66. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ?

  • (A) ओजोन मण्डल
  • (B) क्षोम मण्डल
  • (C) समताप मण्डल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

67. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है ?

  • (A) आर्गन
  • (B) ओजोन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन

68. शांत पेटी किस रेखा के दोनों और पायी जाती है ?

  • (A) कर्क रेखा
  • (B) भूमध्य रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

69. निम्नलिखित में से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ?

  • (A) ज्वालामुखी
  • (B) ओजोन गैस
  • (C) भूकम्प
  • (D) नदियाँ

70. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?

  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) जर्मनी
  • (D) इक्वेडोर


71. निम्न में से कौन एक वलित पर्वत है ?

  • (A) नीलगिरि
  • (B) हिमालय
  • (C) सतपुड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

72. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ?

  • (A) 4 %
  • (B) 6 %
  • (C) 9 %
  • (D) 50 %

73. भूकम्प में धरातलीय तरंगें होती है ?

  • (A) प्राथमिक तरंगें
  • (B) गौण तरंगें
  • (C) L तरंगें
  • (D) प्राथमिक और गौण तरंगें

74. नवीनतम पर्वतमाला है ?

  • (A) अप्लेशियन
  • (B) सतपुड़ा
  • (C) यूराल
  • (D) रॉकीज

75. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है ?

  • (A) गोदावरी
  • (B) टेथिस
  • (C) शिवालिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

76. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?

  • (A) इण्डोनेशिया
  • (B) मैक्सिको
  • (C) इटली
  • (D) कीनिया

77. माउण्ट एरेबस ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है ?

  • (A) अण्टार्कटिका
  • (B) अफ्रीका
  • (C) एशिया
  • (D) यूरोप

78. वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है ?

  • (A) स्ट्रेटोस्फीयर
  • (B) ट्रोपोस्फीयर
  • (C) मीसोस्फीयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

79. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है ?

  • (A) समतल मण्डल
  • (B) क्षोम मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) बहिर्मण्डल

80. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?

  • (A) आयन मण्डल
  • (B) क्षोम मण्डल
  • (C) समतल मण्डल
  • (D) ये सभी


81. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) क्षोभ मण्डल

82. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 % भाग विद्यमान रहता है ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) ओजोन मण्डल

83. सामान्य वायुदाब पाया जाता है ?

  • (A) रेगिस्तान पर
  • (B) पर्वतों पर
  • (C) सागरतल पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

84. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?

  • (A) तूफानी मौसम
  • (B) स्वच्छ मौसम
  • (C) वर्षा मौसम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

85. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?

  • (A) आयन मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) ओजोन मण्डल

86. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की और चलने वाली पवनें होती है ?

  • (A) व्यापारिक पवनें
  • (B) पछुआ हवाएँ
  • (C) समुद्री पवनें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

87. हवाई जहाज प्रायः किसमें उड़ते हैं ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) समताप मण्डल
  • (D) मध्य मण्डल

88. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है ?

  • (A) क्षोभ मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) मध्य मण्डल

89. चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) त्रिभुजाकार
  • (C) अण्डाकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

90. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ?

  • (A) चक्षु
  • (B) परिक्षेत्र
  • (C) केन्द्र
  • (D) गर्त

91. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?

  • (A) कपासी
  • (B) मध्य मेघ
  • (C) पक्षाभ
  • (D) स्तरी

92. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ?

  • (A) मासिमराम
  • (B) चेरापूंजी
  • (C) अमेजन घाटी
  • (D) रीयूनियम

93. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है ?

  • (A) सहारा
  • (B) थार
  • (C) अटाकामा
  • (D) पेटागोनिया

94. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?

  • (A) सुपीरियर झील
  • (B) बैकाल झील
  • (C) मिशीगन झील
  • (D) विक्टोरिया झील

95. किस वायुमण्डलीय परत को मौसमी परिवर्तन की छत के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) ओजोन मण्डल
  • (D) क्षोभ मण्डल

96. निम्नलिखित में कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?

  • (A) मिशीगन झील
  • (B) बैकाल झील
  • (C) टिटिकाका झील
  • (D) विक्टोरिया झील

97. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रताप है ?

  • (A) एंजिल
  • (B) नियाग्रा
  • (C) बोयोमा
  • (D) नियाग्रा

98. नियाग्रा प्रताप है ?

  • (A) यूं. के.
  • (B) चीन
  • (C) यू. एस. ए.
  • (D) रूस

99. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है ?

  • (A) मृत सागर
  • (B) कला सागर
  • (C) एजियन सागर
  • (D) कैस्पियन सागर

100. रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ?

  • (A) कम दबाव
  • (B) कम आद्रता
  • (C) हवा की द्रुतगति
  • (D) कम तापमान


101. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) भारत
  • (B) फ्रांस
  • (C) यू. एस. ए.
  • (D) जापान

102. विश्व का सर्वाधिक लवणीय झील है ?

  • (A) वॉन झील
  • (B) मृत झील
  • (C) सुपीरियर झील
  • (D) बैकाल झील

103. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील है ?

  • (A) वॉन झील
  • (B) टिटिकाका झील
  • (C) मृत झील
  • (D) विक्टोरिया झील

104. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है ?

  • (A) कैस्पियन सागर
  • (B) वॉन झील
  • (C) मिशीगन झील
  • (D) बैकाल झील

105. अरल सागर झील किस देश में स्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) रूस
  • (C) कजाकिस्तान
  • (D) जापान

106. निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है ?

  • (A) सुपीरियर झील
  • (B) कैस्पियन सागर
  • (C) बैकाल झील
  • (D) मृत झील

107. निम्नलिखित में से किस देश को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है ?

  • (A) फिनलैंड
  • (B) जर्मनी
  • (C) थाईलैंड
  • (D) भारत

108. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) नार्वे
  • (C) वेनेजुएला
  • (D) इंग्लैंड

109. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) पराना
  • (C) कोरोनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

110. बोयोमा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) कांगो
  • (C) नील
  • (D) जैर



111. स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारम्भ हुआ ?

  • (A) 1905 ई.
  • (B) 1854 ई.
  • (C) 1897 ई.
  • (D) 1899 ई.

112. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलती है ?

  • (A) सू
  • (B) पनामा
  • (C) कील
  • (D) स्वेज

113. क्रा नहर निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

  • (A) फिनलैंड
  • (B) जर्मनी
  • (C) थाईलैंड
  • (D) भारत

114. विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर है ?

  • (A) कील नहर
  • (B) सू नहर
  • (C) स्वेज नहर
  • (D) पनामा नहर

115. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है ?

  • (A) कजाकिस्तान
  • (B) आर्मेनिया
  • (C) अजरबैजान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

116. निम्नलिखित में कौन-सी एक झील तंजानिया एवं यूगाण्डा के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है ?

  • (A) मलावी
  • (B) चाड
  • (C) विक्टोरिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

117. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील वॉन झील किस देश में स्थित है ?

  • (A) चीन
  • (B) तुर्की
  • (C) इराक
  • (D) फ्रांस

118. स्वेज नहर की लम्बाई कितनी है ?

  • (A) 65.1 km
  • (B) 168 km
  • (C) 155.1 km
  • (D) 98.8 km

119. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुआ हुई ?

  • (A) 1851 ई.
  • (B) 1890 ई.
  • (C) 1869 ई.
  • (D) 1871 ई.

120. किस महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) अंटार्कटिका
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) यूरोप



121. किस महाद्वीप को प्रायद्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

122. निम्नलिखित में किस महाद्वीप को महाद्वीपों का महाद्वीप कहा जाता है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) एशिया

123. निम्नलिखित में कौन-सा एक द्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) एशिया
  • (C) अंटार्कटिका
  • (D) इनमें से कोई नहीं

124. क्षेत्रफल के दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है ?

  • (A) अंटार्कटिका
  • (B) अफ्रीका
  • (C) यूरोप
  • (D) आस्ट्रेलिया

125. प्रतिचक्रवात की आकृति सामन्यतः होती है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) अंडाकार
  • (C) त्रिभुजाकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

126. लोयस का पठार है ?

  • (A) पवनकृत
  • (B) जलकृत
  • (C) नदीकृत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

127. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिस्सा मैदानों में निवास करता है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 70 %
  • (C) 80 %
  • (D) 90 %

128. ड्रैकेन्सबर्ग पर्वत है ?

  • (A) द. अफ्रीका में
  • (B) जाम्बिया में
  • (C) नामीबिया में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. निम्नलिखित में से किस देश में लोयस के मैदान नहीं पाए जाते हैं ?

  • (A) यूक्रेन
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) कम्बोडिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

130. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 33 %
  • (C) 38 %
  • (D) 45 %


131. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) ओजोन मण्डल

132. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?

  • (A) समतल मण्डल
  • (B) मध्य मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) आयन मण्डल

133. निम्नलिखित में से किसे विश्व की छत कहा जाता है ?

  • (A) पामीर
  • (B) काराकोरम
  • (C) तियानशान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

134. पठारी क्षेत्रों में निम्न में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है ?

  • (A) खनिज तेल
  • (B) मैंगनीज
  • (C) कोयला
  • (D) ये सभी

135. यूरोप की एक पर्वत शृंखला है ?

  • (A) आल्पस
  • (B) हिमालय
  • (C) रॉकी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

136. विश्व का सबसे बड़ा महासागर है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) आर्कटिक महासागर
  • (C) प्रशान्त महासागर
  • (D) हिन्द महासागर

137. निम्नलिखित में किस महासागर को छिपता हुआ महासागर कहा जाता है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) हिन्द महासागर
  • (C) आर्कटिक महासागर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

138. विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है ?

  • (A) गोबी
  • (B) लुट
  • (C) काविर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

139. अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में है ?

  • (A) ब्राजील
  • (B) चिली
  • (C) पेरू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

140. सीफ का निर्माण किससे होता है ?

  • (A) नदी से हिमनद से
  • (B) समुद्री लहर से
  • (C) पवन से
  • (D) हिमनद से


141. ड्रमलिन क्या है ?

  • (A) एक संकरी घाटी
  • (B) अंडाकार पर्वत
  • (C) पिरामिडीय चोटी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

142. U आकर की घाटी कहाँ पायी जाती है ?

  • (A) चुना-पथर क्षेत्र में
  • (B) हिमानी क्षेत्र में
  • (C) परिपक्व क्षेत्र में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

143. विश्व का सबसे छोटा महासागर है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) हिन्द महासागर
  • (C) आर्कटिक महासागर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

144. विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है ?

  • (A) आटाकामा
  • (B) सहारा
  • (C) थार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

145. विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप है ?

  • (A) यूरोप
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) अफ्रीका
  • (D) एशिया

146. काला सागर किस देश के दक्षिण में स्थित है ?

  • (A) रूस
  • (B) फ्रांस
  • (C) भारत
  • (D) बिटेन

147. सहारा मरुस्थल कहाँ स्थित है ?

  • (A) यूरोप
  • (B) एशिया
  • (C) अंटार्कटिका
  • (D) उतरी अफ्रीका

148. मरुद्वीप किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) द्वीप
  • (B) रेगिस्तान
  • (C) हिमनदी
  • (D) पर्वत

149. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?

  • (A) सहारा
  • (B) थार
  • (C) कालाहारी
  • (D) गोबी

150. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?

  • (A) गोबी
  • (B) थार
  • (C) सहारा
  • (D) कालाहारी


151. गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित है ?

  • (A) मंगोलिया में
  • (B) आस्ट्रेलिया में
  • (C) भारत में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

152. सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है ?

  • (A) चिली
  • (B) ब्राजील
  • (C) पेरू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

153. हिमनद निर्मित घाटी अँग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है ?

  • (A) O
  • (B) C
  • (C) V
  • (D) U

154. V-आकर की घाटी कौन बनाती है ?

  • (A) नदी
  • (B) पवन
  • (C) समुद्री लहर
  • (D) हिमानी

155. द्वीपों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में देखने को मिलती है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) प्रशान्त महासागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) आर्कटिक महासागर

156. निम्नलिखित में कौन महासागरीय द्वीप नहीं है ?

  • (A) सेंट हेलना
  • (B) एलाइस द्वीप
  • (C) मलागासी
  • (D) हवाई द्वीप

157. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है ?

  • (A) मेडागास्कर
  • (B) बोर्निया
  • (C) ग्रीनलैंड
  • (D) न्यू गिनी

158. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन है ?

  • (A) इण्डोनेशिया
  • (B) जापान
  • (C) अण्डमान-निकोबार
  • (D) फिलीपींस

159. ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है ?

  • (A) भारत के ऊपर
  • (B) यूरोप के ऊपर
  • (C) अफ्रीका के ऊपर
  • (D) अंटार्कटिका के ऊपर

160. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) एशिया



161. किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाया जाता हैं ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) एशिया
  • (C) अंटार्कटिका
  • (D) यूरोप

162. संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?

  • (A) पर्वतीय वर्षा
  • (B) मानसूनी वर्षा
  • (C) संवहनीय वर्षा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

163. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सालोंभर वर्षा होती है ?

  • (A) मानसूनी
  • (B) भूमध्यरेखीय
  • (C) टुण्ड्रा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

164. विश्व में मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) ऊ. अमेरिका
  • (C) एशिया
  • (D) यूरोप

165. किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहते हैं ?

  • (A) यूरोप
  • (B) अफ्रीका
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) एशिया

166. भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ?

  • (A) डेल्फ्ट द्वीप
  • (B) पम्बन द्वीप
  • (C) कच्चा तिवु द्वीप
  • (D) इनमें से कोई नहीं

167. निम्नलिखित में से कौन घुली हुई चट्टानों के निक्षेपित होने से बना है ?

  • (A) लैपीज
  • (B) डोलाइन
  • (C) स्टैलेग्माइट
  • (D) युवाल

168. विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) टैगा
  • (B) स्टेपी
  • (C) प्रेयरी
  • (D) टुण्ड्रा

169. दस्त-ए-काबिर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है ?

  • (A) सऊदी अरब
  • (B) सूडान
  • (C) जॉर्डन
  • (D) ईरान

170. पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?

  • (A) छोटा अंडमान
  • (B) दक्षिणी अंडमान
  • (C) मध्य अंडमान
  • (D) उत्तरी अंडमान

171. निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?

  • (A) प्रशान्त महासागर
  • (B) आर्कटिक महासागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

172. किस सागर का तट नहीं है ?

  • (A) श्वेत सागर
  • (B) तस्मान सागर
  • (C) सारगैसो सागर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

173. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है ?

  • (A) काला चीन सागर
  • (B) जापान सागर
  • (C) भूमध्य सागर
  • (D) दक्षिणी चीन सागर

174. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ?

  • (A) जिब्राल्टर
  • (B) डोवर
  • (C) बेरिंग
  • (D) बास पोरस

175. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

  • (A) डेविस जलसंधि
  • (B) जिब्राल्टर जलसंधि
  • (C) बेरिंग जलसंधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

176. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?

  • (A) क्यूराइल जलधारा
  • (B) लेब्रोडोर जलधारा
  • (C) गल्फस्ट्रीम जलधारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

177. निम्नलिखित में किस जलधारा को 'क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं ?

  • (A) कैलीफोर्निया जलधारा
  • (B) गल्फस्ट्रीम जलधारा
  • (C) अलनिनो जलधारा
  • (D) पेरू जलधारा

178. गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जपानी लोग 'जापान की काली धारा कहते हैं ?

  • (A) सुशीमा जलधारा
  • (B) क्यूराइल जलधारा
  • (C) क्यूरोशियो जलधारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

179. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है ?

  • (A) हम्बोल्ट धारा
  • (B) क्यूरोशियो धारा
  • (C) ब्राजील धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

180. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है ?

  • (A) सोडियम क्लोराइड
  • (B) मैग्नेशियम सल्फेट
  • (C) कैल्सियम सल्फेट
  • (D) कैल्सियम क्लोराइड


181. समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है ?

  • (A) 17 %
  • (B) 35 %
  • (C) 28 %
  • (D) 30 %

182. निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?

  • (A) वेनेजुएला धारा
  • (B) लेब्राडोर धारा
  • (C) ब्राजील की धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

183. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) हिन्द महासागर
  • (C) प्रशान्त महासागर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

184. प्रवाल क्या है ?

  • (A) एक वन काष्ठ
  • (B) एक जड़ी-बुटी
  • (C) एक स्थलीय जीव
  • (D) एक समुद्री जीव

185. 'ग्रेट बेरियर रीफ' किस के समीप स्थित है ।

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) द. अमेरिका
  • (D) आस्ट्रेलिया

186. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) राइन
  • (C) मिसीसिपी
  • (D) रोन

187. सीन नदी कहाँ बहती है ?

  • (A) फ्रांस में
  • (B) जर्मनी में
  • (C) पोलैंड में
  • (D) मिस्र में

188. नील नदी कहाँ गिरती है ?

  • (A) लाल सागर में
  • (B) कैस्पियन सागर में
  • (C) काला सागर में
  • (D) भूमध्य सागर में

189. किस नदी को 'चीन का शोक' कहा जाता है ?

  • (A) आमुर
  • (B) ह्वांगहो
  • (C) साल्वीन
  • (D) यांग्स-क्यांग

190. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) पद्मा
  • (B) मेघना
  • (C) डेन्यूब
  • (D) वोल्गा

191. विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) गंगा
  • (C) अमेजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

192. विश्व का सबसे चौड़ी नदी है ?

  • (A) डेन्यूब
  • (B) अमेजन
  • (C) नील
  • (D) मिसीसिपी

193. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?

  • (A) इराक
  • (B) कुवैत
  • (C) जार्डन
  • (D) ईरान

194. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?

  • (A) कैस्पियन सागर
  • (B) काला सागर
  • (C) लाल सागर
  • (D) भूमध्य सागर

195. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?

  • (A) इनगुरी
  • (B) रोगवन्स्की
  • (C) भाखड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

196. पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

  • (A) सतलज
  • (B) डेन्यूब
  • (C) सीन
  • (D) टाइबर

197. वियना शहर किस नदी के किनारे बसा है ?

  • (A) डेन्यूब
  • (B) टाइबर
  • (C) सतलज
  • (D) सीन

198. रोम नगर किस नदी के किनारे बसा है ?

  • (A) राइन
  • (B) विस्टुला
  • (C) टाइबर
  • (D) एवान

199. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है ?

  • (A) एल्ब
  • (B) राइन
  • (C) सीन
  • (D) रोन

200. निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?

  • (A) नैरोबी
  • (B) अदीस अबाबा
  • (C) खारतूम
  • (D) किन्शासा

Post a Comment

0 Comments