Social media

gk questions in hindi /g.k questions and answers in hindi 2021 / GK questions with answers /gk questions with answers in hindi

 



1. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था ?

  • (A) जुरैस्सिक लैण्ड का
  • (B) गोंडवाना लैण्ड का
  • (C) आर्यवर्त लैण्ड का
  • (D) अंगार लैण्ड का

2. दिल्ली में स्थित 'शांतिवन' समाधि है -

  • (A) इंदिरा गांधी की
  • (B) जवाहरलाल नेहरू की
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री की
  • (D) राजीब गाँधी की

3. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) केरल

4. सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) हैदराबाद
  • (C) जयपुर
  • (D) लखनऊ

5. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?

  • (A) गरबा नृत्य
  • (B) धूमर नृत्य
  • (C) गैर नृत्य
  • (D) घुड़ला नृत्य

6. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) वैशेषिक दर्शन
  • (B) न्याय दर्शन
  • (C) सांख्य दर्शन
  • (D) योग दर्शन

7. ब्रह्म समाज के संस्थापक है ?

  • (A) राजा राममोहन राय
  • (B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
  • (C) रामकृष्ण परमहंश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है ?

  • (A) सिक्किम में
  • (B) अरुणाचल प्रदेश में
  • (C) केरल में
  • (D) नागालैण्ड में

9. एलोरा के गुहा मन्दिर सम्बन्धित हैं ?

  • (A) हिन्दू धर्म से
  • (B) बौद्ध धर्म से
  • (C) जैन धर्म से
  • (D) (A) और (B)

10. शक कलेण्डर का पहला महीना होता है ?

  • (A) चैत्र
  • (B) भाद्रपद
  • (C) माघ
  • (D) वैशाख


11. चार मीनार कहाँ स्थित है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) हैदराबाद
  • (C) औरंगाबाद
  • (D) आगरा

12. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 फरवरी को
  • (B) 1 मार्च को
  • (C) 1 अप्रैल को
  • (D) 1 मई को

13. नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?

  • (A) तदर्थ
  • (B) दैनिक भोगी
  • (C) स्थायी
  • (D) अस्थायी

14. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?

  • (A) गुजरात
  • (B) उड़ीसा
  • (C) गोआ
  • (D) असम

15. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हअा था ?

  • (A) 1993
  • (B) 1996
  • (C) 1998
  • (D) 1995

16. 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से जाने जाते हैं ?

  • (A) इब्नबतूता
  • (B) असीम
  • (C) अमीर खुसरो
  • (D) दयाराम

17. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?

  • (A) मुहम्मद खुसरो
  • (B) मुहम्मद हसन
  • (C) मुहम्मद खान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. संगीत के दुनिया में 'सितार के जादूगर' नाम से किसे जाने जाते है ?

  • (A) रहीम सेन
  • (B) त्यागराज
  • (C) तानसेन
  • (D) पुरंदर दास

19. गुरु नानक का वास्तविक नाम क्या था ?

  • (A) गुरु
  • (B) गुरु नानक
  • (C) नानक
  • (D) नरेन्द्रनाथ

20. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था ?

  • (A) देवदत्त
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) नरेन्द्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं


21. स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम क्या था ?

  • (A) विवेकानंद
  • (B) नरेन्द्रनाथ दत्त
  • (C) देवदत्त
  • (D) कृष्ण दत्त

22. किसने कहा था 'दिल्ली अभी दूर है' ?

  • (A) निजामुद्दीन औलिया
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) अमीर खुसरो
  • (D) त्यागराज

23. दुःख में सब सुमिरन करें, सुख में करे न कोय, यह पंक्ति किसने कही है ?

  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) मीराबाई
  • (D) कबीरदास

24. कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचना किस धर्म ग्रन्थ की उक्ति है ?

  • (A) रामचरितमानस
  • (B) रामायण
  • (C) श्रीमदभागवत गीता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. किसने कहा था 'राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग-अलग नाम है'

  • (A) कबीर दास
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) स्वामी विवेकानंद
  • (D) तुलसीदास

26. आदि शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) कलादी
  • (B) कांचीपुरम
  • (C) मथुरा
  • (D) काशी

27. ईसा मसीहा का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) बेविलोन में
  • (B) एब्रे में
  • (C) बेथलहेम में
  • (D) बेरुत में

28. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

  • (A) कत्थक
  • (B) भरतनाट्यम
  • (C) अोडिसी
  • (D) कथकली

29. बिरजू महाराज किस क्षेत्र के सुविख्यात कलाकार हैं ?

  • (A) भरतनाट्यम नृत्य के
  • (B) कथकली नृत्य के
  • (C) अोडिसी नृत्य के
  • (D) कत्थक नृत्य के

30. भारती शिवाजी किस शैली के नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) भरतनाट्यम
  • (B) कथकली
  • (C) मोहिनीअट्टम
  • (D) अोडिसी


31. रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) तमिलनाडु

32. 'अल्पना' भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?

  • (A) चंडीगढ़
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) पंजाब
  • (D) केरल

33. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?

  • (A) 1450 ई.
  • (B) 1453 ई.
  • (C) 1469 ई.
  • (D) 1488 ई.

34. त्यागराज कौन थे ?

  • (A) वैज्ञानिक
  • (B) नर्तक
  • (C) संगीतज्ञ
  • (D) राजनीतिज्ञ

35. बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?

  • (A) नामदेव
  • (B) चैतन्य
  • (C) रामानन्द
  • (D) रामानुज

36. भारत में पुनर्जागरण का जनक कहा जाता है ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) राजा राममोहन राय
  • (C) स्वामी विवेकानन्द
  • (D) इनमें से कोई नहीं

37. सन्त कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) हैदराबाद
  • (C) मथुरा
  • (D) दिल्ली

38. महावीर का जन्म किस राजघराने में हुआ था ?

  • (A) क्षत्रिय
  • (B) शाक्य
  • (C) लिच्छवी
  • (D) सातवाहन

39. बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे ?

  • (A) शाक्य
  • (B) शात्रिका
  • (C) कुरु
  • (D) मौर्य

40. ज्ञान प्राप्ति से पूर्व महावीर का नाम क्या था ?

  • (A) वर्द्धमान
  • (B) अंशुमान
  • (C) सुधाकर
  • (D) सोमदत्त


41. निम्न में से कौन संत महाराष्ट्र से थे ?

  • (A) मैत्रेयी
  • (B) तुकराम
  • (C) त्यागराज
  • (D) व्यास

42. दक्षिण भारत के अलवार थे ?

  • (A) सन्त
  • (B) योद्धा
  • (C) व्यापारी
  • (D) मूर्तियों के शिल्पकार

43. सिखों के किस गुरु का जन्म पटना साहिब में हुआ था ?

  • (A) गुरुनानक देव
  • (B) गुरुगोविन्द सिंह
  • (C) गुरु
  • (D) अर्जुन देव

44. सिख गुरु अर्जुनदेव किसके शासनकाल में थे ?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) जहाँगीर
  • (C) हुमायूँ
  • (D) अकबर

45. खालसा की स्थापना किसने की ?

  • (A) गुरु नानक देव
  • (B) गुरु रामदास
  • (C) गुरु गोविन्द सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

46. राग 'मियाँ की मल्हार' का रचियता किसे माना जाता है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) तानसेन
  • (C) स्वामी हरिदास
  • (D) बैजू बावड़ा

47. कत्थक कहाँ की नृत्य है ?

  • (A) उत्तरी भारत
  • (B) मणिपुर
  • (C) उड़ीसा
  • (D) केरल

48. मुख़ौटा नृत्य का सम्बन्ध किस नृत्य शैली से है ?

  • (A) कुचिपुड़ी
  • (B) मणिपुरी
  • (C) कथकली
  • (D) ओडिसी

49. निम्नलिखित में कौन-सा एक शास्त्रीय नृत्य नहीं है ?

  • (A) ओडिसी
  • (B) मणिपुरी
  • (C) गरबा
  • (D) कत्थक

50. निम्नलिखित में से किस नृत्य का उद्भव उत्तर भारत में हुआ ?

  • (A) कत्थक
  • (B) भरतनाट्यम
  • (C) मणिपुरी
  • (D) कथकली


51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देवनृत्य है ?

  • (A) कुचिपुड़ी
  • (B) कथकली
  • (C) मोहिनीअट्टम
  • (D) भांगरा

52. निम्न नृत्य शैलियों में से किसका उद्गम पूर्वी भारत से है ?

  • (A) भरतनाट्यम
  • (B) कथकली
  • (C) कुचिपुड़ी
  • (D) मणिपुरी

53. अच्छन महाराज का क्षेत्र है ?

  • (A) नृत्य
  • (B) पेंटिग
  • (C) लेखन वाद्य
  • (D) संगीत

54. बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुविख्यात हैं ?

  • (A) भरतनाट्यम
  • (B) मणिपुरी
  • (C) कुचिपुड़ी
  • (D) ओडिसी

55. 'रंगोली' भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) केरल

56. कारागार धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है ?

  • (A) पंजाब से
  • (B) कर्नाटक से
  • (C) तमिलनाडु से
  • (D) केरल से

57. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है ?

  • (A) होली
  • (B) गाँवा
  • (C) नवाखानी
  • (D) दिवाली

58. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है ?

  • (A) गीदड़
  • (B) थेर
  • (C) घूमर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

59. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है ?

  • (A) भांगड़ा
  • (B) मेघालय का बम्बू नृत्य
  • (C) कथकली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

60. इकेबाना किसका जापानी रूप है ?

  • (A) युद्ध कला का
  • (B) फूलों की सजावट का
  • (C) आधुनिक चित्रकारी का
  • (D) इनमें से कोई नहीं




61. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) मिजोरम
  • (C) नगालैंड
  • (D) मणिपुर

62. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है ?

  • (A) यक्षगान
  • (B) भवाई
  • (C) भगवत मेला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

63. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है ?

  • (A) बुन्देलखंड का
  • (B) अवध
  • (C) वृजभुमि का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

64. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह सम्बन्धित है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

65. वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली है ?

  • (A) खयाल
  • (B) ठुमरी
  • (C) टप्पा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

66. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

  • (A) पुरन्दर दास
  • (B) स्वाति तिरुपाल
  • (C) त्यागराज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

67. शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) अथर्वेद

68. गजलों का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) उमर खुसरो
  • (B) अमीर खुसरो
  • (C) बहादुरशाह जफर
  • (D) उमर खय्याम

69. राग देस किस प्रहर गाया जाता है ?

  • (A) प्रातः काल में
  • (B) मध्य काल में
  • (C) रात्रि के प्रथम प्रहर में
  • (D) रात्रि के द्वितीय प्रहर में

70. प्रातः काल में गया जाने वाला राग है ?

  • (A) टोड़ी
  • (B) दरबारी
  • (C) भोपाली
  • (D) भीमपलासी

71. शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त की विवेचना कहाँ की गई है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) अथर्वेद

72. पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या होता है ?

  • (A) शिक्षा
  • (B) साहित्य
  • (C) पत्रकारिता
  • (D) शास्त्रीय संगीत

73. प्राचीनतम हिन्दुस्तानी गायन शैली है ?

  • (A) गजल
  • (B) ध्रुपद
  • (C) ठुमरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

74. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है ?

  • (A) बनारस घराना से
  • (B) लखनऊ घराना से
  • (C) जयपुर घराना से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

75. उमाकान्त और रमाकान्त गुंदेचा बंधु क्या है ?

  • (A) ध्रुपद गायक
  • (B) कत्थक नर्तक
  • (C) सरोज संगीतज्ञ
  • (D) तबला वादक

76. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?

  • (A) सितार
  • (B) वीणा
  • (C) तबला
  • (D) सरोद

77. निम्नलिखित में से कौन तंत्री वाद्ययंत्र है ?

  • (A) वाँसुरी
  • (B) वायलिन
  • (C) सारंगी
  • (D) संतूर

78. निम्नलिखित में कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है ?

  • (A) वाँसुरी
  • (B) वायलिन
  • (C) सारंगी
  • (D) सितार

79. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं ?

  • (A) सारंगी
  • (B) सितार
  • (C) तबला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

80. निम्नलिखित में कौन विश्वविख्यात बांसुरी वादक है ?

  • (A) पंडित रविशंकर
  • (B) हरिप्रसाद चौरसिया
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) शिवकुमार शर्मा



81. मोहन-वीणा का आविष्कार किसने किया है ?

  • (A) मनमोहन भट्ट ने
  • (B) चतुर मलिक ने
  • (C) अलाउद्दीन ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुषिर वाद्य है ?

  • (A) सरोद
  • (B) वीणा
  • (C) वाँसुरी
  • (D) संतूर

83. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है ?

  • (A) परवीन सुल्ताना
  • (B) प्रो. टी. एन. कृष्णन
  • (C) सोनल मान सिंह
  • (D) अमृता शेरगिल

84. सितार का जनक निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) तानसेन
  • (C) बैजू बाबड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

85. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य-यंत्र वायु द्वारा संचालित होता है ?

  • (A) वीणा
  • (B) सितार
  • (C) शहनाई
  • (D) संतूर

86. संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किया ?

  • (A) आदिलशाह ने
  • (B) अमीर खुसरो ने
  • (C) तानसेन ने ने
  • (D) बैजू बावड़ा ने

87. अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने में निपुण थे ?

  • (A) सितार
  • (B) गिटार
  • (C) वाँसुरी
  • (D) वायलिन

88. मुह से बजाय जाने वाला वाद्य यंत्र है ?

  • (A) इकतारा
  • (B) अलेगोजा
  • (C) ताशा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

89. गुदई महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?

  • (A) तबला
  • (B) वायलिन
  • (C) सितार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

90. हरिप्रसाद चौरसिया जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे एक ?

  • (A) प्रवीण वंशी वादक
  • (B) प्रवीण सरोद वादक
  • (C) प्रवीण तबला वादक
  • (D) इनमें से कोई नहीं



91. सुप्रसिद्ध चित्र 'बनी-ठनी' किस शैली पर आधारित है ?

  • (A) जयपुर शैली
  • (B) कांगड़ा शैली
  • (C) बूंदी शैली
  • (D) किशनगढ़ शैली

92. 'औरत' नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है ?

  • (A) जैमिनी राय
  • (B) सतीश गुजराल
  • (C) नन्दलाल बोस
  • (D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

93. 'काला-चाँद' नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है ?

  • (A) सतीश गुजराल
  • (B) नन्दलाल बोस
  • (C) सतीश गुजराल
  • (D) जैमिनी राय

94. उस्ताद मंसूर किसके शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे ?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) जहाँगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

95. किसने पेंटिंग की शुरुआत फिल्म के पोस्टरों से की ?

  • (A) सतीश गुजराल
  • (B) एम. एफ. हुसैन
  • (C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
  • (D) नन्दलाल बोस

96. शरण रानी को किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है ?

  • (A) संगीत
  • (B) नृत्य
  • (C) साहित्य
  • (D) चित्रकला

97. मधुबनी लोक कला किस राज्य से सम्बन्धित है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) बिहार
  • (D) गुजरात

98. मोनलिसा क्या है ?

  • (A) गायिका
  • (B) एक चित्र
  • (C) फ्रांसीसी गुप्तचर
  • (D) उपन्यास

99. अजन्ता चित्रकारी किस काल से सम्बन्धित है ?

  • (A) मौर्य काल
  • (B) गुप्त काल
  • (C) बौद्ध काल
  • (D) हड़प्पा काल

100. अजन्ता चित्रकारी का विषय वस्तु निम्न में से किस से सम्बन्धित है ?

  • (A) जैन धर्म
  • (B) शैव धर्म
  • (C) बौद्ध धर्म
  • (D) वैष्णव धर्म

Post a Comment

0 Comments