Social media

रसायन विज्ञान: ईंधन GK Questions Set 2

 


Q1.उष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम की हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णतया जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है ,कहलाती है
A.दहन
B.कैलोरी मान
C.उष्मीय ताप
D.ज्वलन ताप
Ans: उष्मीय ताप
Q2.एक अच्छे ईंधन के लिए आवश्यक शर्ते है
A.उसका उष्मीय ताप अधिक होना चाहिए
B.उसे आसानी से दहनशील होना चाहिए
C.उसका ज्वलन ताप उपयुक्त होना चाहिए
D.इनमे से सभी
Ans: इनमे से सभी
Q3.दहन की क्रिया के लिए आवश्यक शर्ते है
A.दहन शील पदार्थ की उपस्तिथि
B.दहन के पोषक पदार्थ की उपस्थिति
C.ज्वलन ताप की प्राप्ति
D.उपरोक्त सभी
Ans: उपरोक्त सभी
Q4.जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरु करता है , उसे कहते हैं
A.उष्मीय ताप
B.ज्वलन ताप
C.कैलोरी मान
D.इनमे से सभी
Ans: ज्वलन ताप
Q5.श्वसन किस प्रकार की दहन प्रक्रिया है
A.द्रुत दहन
B.मंद दहन
C.स्वतः दहन
D.विस्फोट
Ans: मंद दहन


Q6.बिना किसी बाहरी ऊष्मा के सम्पादित होने वाली दहन क्रिया को कहते है
A.द्रुत दहन
B.मंद दहन
C.स्वतः दहन
D.विस्फोट
Ans: स्वतः दहन
Q7.दहन की वह क्रिया जिसमे उष्मा और प्रकाश अल्प समय में उतपन्न हो जाते है
A.द्रुत दहन
B.मंद दहन
C.स्वतः दहन
D.विस्फोट
Ans: द्रुत दहन
Q8.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (इंधन गैस ) A. CNG B. LPG C. कोल गैस D. जल गैस सूची-II (प्रमुख घटक 1. कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन 2. ब्यूटेन, प्रोपेन 3. मिथेन, इथेन 4. हाइड्रोजन, मिथेन, कार्बन मोनोक्साइड
A.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 4, C → 3, D → 1
C.A → 3, B → 2, C → 4, D → 1
D.A → 3, B → 2, C → 1, D → 4
Ans: A → 3, B → 2, C → 4, D → 1
Q9.अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किस्से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड बनता है
A.नाइट्रिक अम्ल
B.गंधकाम्ल
C.एसीटिक अम्ल
D.कार्बोलिक अम्ल
Ans: गंधकाम्ल
Q10.सोडियम बाइकार्बोनेट को अग्निशामक के रूप में क्यों उपयोग क्या जाता है
A.आग किस गर्मी से यह कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है
B.आग किस गर्मी से यह कार्बन CO उत्पन्न करता है
C.आग किस गर्मी से यह ऑक्सीजन उत्पन्न करता है
D.आग किस गर्मी से यह जल उत्पन्न करता है
Ans: आग किस गर्मी से यह कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है


Q11.निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक दहन पोषक है ?
A.हाइड्रोजन
B.नाइट्रोजन
C.कार्बन डाईऑक्साइड
D.ऑक्सीजन
Ans: ऑक्सीजन
Q12.अग्नि शमन यन्त्र में बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्न में से किसका सान्द्र विलयन रखा जाता है
A.कैल्शियम कार्बोनेट
B.सोडियम क्लोराइड
C.सोडियम बाइकार्बोनेट
D.सोडियम सल्फेट
Ans: सोडियम बाइकार्बोनेट
Q13.साथारण अग्निशमन यन्त्र में कार्बन डाइऑक्साइड निम्न के प्रतिक्रिया से उत्पन्न होती है
A.चूना पत्थर एवं तनु गंधकाम्ल
B.संगमरमर एवं तनु नमक का अम्ल
C.सोडियम बाइकार्बोनेट एवं तनु गंधकाम्ल
D.सोडियम कार्बोनेट एवं तनु नमक का अम्ल
Ans: सोडियम बाइकार्बोनेट एवं तनु गंधकाम्ल
Q14.अग्नि शमन में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है
A.हीलियम
B.कार्बन डाइऑक्साइड
C.CO
D.ऑक्सीजन
Ans: कार्बन डाइऑक्साइड
Q15.जलते पेट्रोल को पानी नही बुझा पाता क्योंकि
A.पेट्रोल और जल के मिश्रण से एक ज्वलनशील रसायन उत्पन्न होता है
B.जलता हुआ पेट्रोल पानी को तुरंत भाप बना देता है
C.अपने सापेक्ष कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी में तैरता है
D.जलते हुए पट्रोल से सम्पर्क पर जल ऑक्सीजन छोड़ता है ,जो जलाने सहायता करता है
Ans: अपने सापेक्ष कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी में तैरता है


Q16.निम्न में कौन इंधन तत्व नही है
A.युरेनियम
B.थोरियम
C.रेडियम
D.हीलियम
Ans: हीलियम
Q17.निम्न में कौन सा जीवाश्म ईंधन नही है
A.कोयला
B.पेट्रोलियम
C.नाइट्रोजन
D.जल गैस
Ans: नाइट्रोजन
Q18.प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित उर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोतम ईंधन कौन सा है
A.हाइड्रोजन
B.मीथेन
C.एथनॉल
D.ब्यूटेन
Ans: हाइड्रोजन
Q19.प्रोड्शुयर गैस इनका मिश्रण है -
A.CO + N₂
B.CO₂ + N₂
C.CO + H₂ + N₂
D.CO₂ + H₂
Ans: CO + N₂
Q20.निम्न में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेट में ईधन के रूप में होता है
A.द्रव हाइड्रोजन+ द्रव नाइट्रोजन
B.द्रव ऑक्सीजन + द्रव नाइट्रोजन
C.द्रव नाइट्रोजन + द्रव ओक्सीन
D.द्रव हाइड्रोजन+ द्रव ओक्सीन
Ans: द्रव हाइड्रोजन+ द्रव ओक्सीन


Post a Comment

0 Comments