Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 2

 


Q1.साल्वे प्रक्रम द्वारा औद्योगिक निर्माण किया जाता है
A.अमोनिया
B.क्लोरिन
C.सोडियम कार्बोनेट्स
D.सल्फ्यूरिक अम्ल
Ans: सोडियम कार्बोनेट्स
Q2.आटे में खाने का सोडा मिलाया जाता है , क्योंकि
A.इसमें रोटियां स्वादिष्ट बनती हैं
B.आटे को गूंथने में कम जल की आवश्यकता होती है
C.खाने वाला सोडा कार्बन डायऑक्साइड मुक्त करता है ,जिससे रोटी फूल जाती है
D.उपरोक्त सभी
Ans: खाने वाला सोडा कार्बन डायऑक्साइड मुक्त करता है ,जिससे रोटी फूल जाती है
Q3.डबल रोटी में प्रयुक्त किये जाने वाला बेकिंग पाउडर क्या होता है
A.सोडियम कार्बोनेट
B.सोडियम बाइकार्बोनेट
C.सोडियम सल्फेट
D.सोडियम क्लोराइड
Ans: सोडियम बाइकार्बोनेट
Q4.सोडियम बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है , क्योंकि
A.गर्म होने पर यह विघटित होकर डायऑक्साइड उत्पन्न करता है , जो आग को बुझा देता है
B.यह आग के लिए आवरण की तरह काम करता है
C.यह पानी छोड़ता है जो आग को बुझा देता है
D.यह झाग उत्पन्न करता है , जो आग बुझा देती है
Ans: गर्म होने पर यह विघटित होकर डायऑक्साइड उत्पन्न करता है , जो आग को बुझा देता है
Q5.निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है
A.कैल्शियम सल्फेट
B.मैग्नीशियम क्लोराइड
C.एल्युमिनियम क्लोराइड
D.सोडियम क्लोराइड
Ans: सोडियम क्लोराइड


Q6.सोडियम कार्बोनेट आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है ?
A.बेकिंग सोडा (खाने का सोडा)
B.धोने का सोडा (वाशिंग सोडा)
C.कास्टिक सोडा (दाहक सोडा)
D.कास्टिक पोटाश (दाहक पोटाश)
Ans: धोने का सोडा (वाशिंग सोडा)
Q7.खाने का नमक बरसात में गीला हो जाता है क्योंकि
A.सोडियम क्लोराइड आद्रता ग्राही होता है
B.सोडियम क्लोराइड पसीजने वाला होता है
C.सोडियम क्लोराइड में कुछ मात्रा सोडियम आयोडाइड की होती है
D.सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता होती है
Ans: सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता होती है
Q8.आयोडीकृत लवण में होता है
A.मुक्त आयोडीन
B.कैल्शियम आयोडाइड
C.मैग्नीशियम आयोडाइड
D.पोटाशियम आयोडाइड
Ans: पोटाशियम आयोडाइड
Q9.फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है
A.सोडियम थायोसल्फेट
B.अमोनियम मोलिब्डेट
C.सोडियम टेट्राथायोनेट
D.बोरेक्स (सुहागा )
Ans: सोडियम थायोसल्फेट
Q10.रक्त कोषों में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलकर रखा जाता है
A.सोडियम नाइट्रेट व् डेक्सट्रेट
B.सोडियम और ऑक्सीजन
C.ऑक्सीजन और क्लोरिन
D.पोटाशियम और कैल्शियम क्लोराइड
Ans: सोडियम नाइट्रेट व् डेक्सट्रेट


Q11.मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण किस अयस्क से किया जाता है
A.मैग्नेसाइट
B.डोलोमाइट
C.कार्नालाइट
D.कीसेराइट
Ans: कार्नालाइट
Q12.निम्न में से कौन सी धातु नाइट्रोजन से जलती है
A.सोडियम
B.कैल्शियम
C.मैग्नीशियम
D.प्लेटिनम
Ans: मैग्नीशियम
Q13.मिल्क ऑफ़ मैग्नीसीया के रूप में बाजार में लाए जा रहे प्रति अम्ल का मुख्य तत्व क्या है ?
A.MgCI₂
B.MgCO₃
C.Mg(OH)₂
D.MgSO₄
Ans: Mg(OH)₂
Q14.क्लोरोफिल अणु में निम्न में क्या मौजूद होता है
A.Mn
B.Mg
C.Fe
D.K
Ans: Mg
Q15.इप्सम साल्ट (Epsom Salt) का रासायनिक सूत्र है -
A.ZnSO₄-7H₂O
B.Na₂SO₄ 10H₂O
C.Na₂CO₃-10H₂O
D.MgSO₄-7H₂O
Ans: MgSO₄-7H₂O


Q16.प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक है
A.कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
B.बेरियम हाइड्रोक्साइड
C.मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
D.सिल्वर हाइड्रोक्साइड
Ans: मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
Q17.रक्तस्त्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एल्युमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?
A.एल्युमिनियम क्लोराइड
B.एल्यूमिनियम नाइट्रेट
C.एल्युमिनियम सल्फेट
D.पोटाश ऐलम
Ans: पोटाश ऐलम
Q18.निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ?
A.सोडियम सल्फेट
B.मैग्नीशियम सल्फेट
C.फेरस सल्फेट
D.एल्यूमिनियम सल्फेट
Ans: एल्यूमिनियम सल्फेट
Q19.बौक्साईट अयस्क है -
A.लोहे का
B.एल्युमिनियम का
C.तांबे के
D.सोने का
Ans: एल्युमिनियम का
Q20.बॉक्साइट से एलुमिनियम का निष्कर्षण किया जाता है
A.प्रभाजी आसवन द्वारा
B.विद्युत अपघटन द्वारा
C.उर्ध्यपातन द्वारा
D.वर्ण लेखन द्वारा
Ans: विद्युत अपघटन द्वारा

Post a Comment

0 Comments