Social media

रासायनिक बंधन GK Questions Set 2

 


Q1.हाइड्रोजन क्लोराइड एक गैस है ,परन्तु हाइड्रोजन फ्लोराइड एक निम्न क्वथनांक वाला द्रव है , क्योंकि
A.H - F बन्धप्रबल होता है
B.H - F बन्ध दुर्बल होता है
C.हाइड्रोजन बन्ध के कारण अणुसंगुणित हो जाते हैं
D.हाइड्रोजन फलोराइड एक दुर्बल अम्ल है
Ans: हाइड्रोजन बन्ध के कारण अणुसंगुणित हो जाते हैं
Q2.उस यौगिक को चिन्हित कीजिये जिसमे आयनी, सह्संयोजिता तथा उपसह्संयोजिता वाले आबंध हैं
A.पानी
B.अमोनियम क्लोराइड
C.सल्फ़र ट्राईऑक्साइड
D.सल्फ़र डाईऑक्साइड
Ans: अमोनियम क्लोराइड
Q3.जल के अधिक क्वथनांक का कारण है
A.इसकी विशिष्ट उष्मा
B.इसका अधिक डाईइलेक्ट्रिक स्थिरांक
C.जल के अणुओं का कम वियोजन
D.जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन
Ans: जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन
Q4.द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्धुत धरा प्रवाह का सकता है , क्योंकि इस में उपस्थित होता है
A.मुक्त इलेक्ट्रॉन
B.मुक्त आयन
C.मुक्त अणु
D.सोडियम तथा क्लोरिन के परमाणु
Ans: मुक्त आयन
Q5.सहसंयोजी यौगिक का उदाहरण है -
A.KCL BaO
B.CHCL₃
C.CaH₂
D.RRB ECRC, 2005
Ans: CaH₂


Q6.हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृति होती है , इस प्रवृति की समानता रखता है
A.क्षार धातुओ से
B.अक्रिय गैसों से
C.क्षारीय मृदा धातुओ से
D.हैलोजनो से
Ans: अक्रिय गैसों से
Q7.निम्नलिखित में से कौन-सा एक सहसंयोजक यौगिक है ?
A.कैल्सियम क्लोराइड
B.मैग्नीशियम फ्लुओराइड
C.सोडियम क्लोराइड
D.कार्बन टेट्राक्लोराइड
Ans: कार्बन टेट्राक्लोराइड
Q8.धनायन तब बनता है , जब
A.परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
B.परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
C.परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है
D.परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है
Ans: परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
Q9.ऋणआयन तब बनता है ,जब
A.परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
B.परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
C.परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है
D.परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है
Ans: परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
Q10.आयनों से बने यौगिक का सामान्य नाम है
A.वैद्धुत संयोजक
B.सह संयोजक
C.उप सहसंयोजक
D.इनमे से कोई भी नही
Ans: वैद्धुत संयोजक

Post a Comment

0 Comments