Social media

गैसों के सामान्य गुण GK Questions Set 2

 


Q1.ऑक्सीजन और हाइड्रोजनके विसरण की दर का अनुपात है
A.1:4'
B.1:1'
C.1:2'
D.2:1'
Ans: 1:4'
Q2.ताप और दाब की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है
A.परमाणु की
B.अणु की
C.मूलक की
D.इलेक्ट्रॉन की
Ans: अणु की
Q3.गैसीय समीकरण में pV = nRT में र सूचित करता है
A.गैस की किसी भी परमाणु को
B.एक ग्राम गैस को
C.एक मोल गैस को
D.एक लीटर गैस को
Ans: एक मोल गैस को
Q4.निम्न में कौन सा नियम गैस से सम्बन्धित नही है
A.बोयल का नियम
B.चार्ल्स का नियम
C.गे लुसाक का नियम
D.फैराडे का नियम
Ans: फैराडे का नियम
Q5.किसी गैस को दबाने पर
A.केवल दाब बढता है
B.आयतन बढता है
C.दाब तथा तापमान दोनों बढते है
D.दाब बढता है और ताप घटता है
Ans: दाब तथा तापमान दोनों बढते है


Q6.आदर्श गैस की उर्जा निर्भर करती है
A.दाब पर
B.आयतन पर
C.तापमान पर
D.मोल की संख्या पर
Ans: मोल की संख्या पर
Q7.सभी गैसें शून्य आवतन प्राप्त करते हिं जब तापक्रम है -
A.-273ºC
B.27.3ºC
C.273ºC
D.180ºC
Ans: -273ºC
Q8.परम ताप का मान होता है ?
A.0ºC
B.-273ºC
C.100ºC
D.180ºK
Ans: -273ºC
Q9.परम शून्य ताप है
A.किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भिक बिंदु
B.सैद्धान्तिक रूप से न्यूनतम संभव ताप
C.वह ताप जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते है
D.वह ताप जिस पर सभी द्रव पदार्थ वाष्पीय आवस्था में होते हैं
Ans: सैद्धान्तिक रूप से न्यूनतम संभव ताप
Q10.निश्चित ताप पर किसी गैस के दिए हुए द्रव्यमानका दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है' ,यह नियम है
A.चार्ल्स का नियम
B.बॉयल का नियम
C.डॉल्टन का नियम
D.ग्राह्म का नियम
Ans: बॉयल का नियम

Post a Comment

0 Comments