Social media

भौतिक विज्ञान: विद्युत GK Questions Set 3

 



Q1.एक फ्यूज तार का उपयोग..... के लिए होता है
A.हानि पहुचाये बिना उच्च विद्युत धारा को प्रवाहित करना
B.अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने
C.किसी व्यक्ति को विद्युत झटकों से बचाने
D.इनमे से कोई नही
Ans: अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने
Q2.घरेलु विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका-
A.प्रतिरोध कम हो
B.गलनांक कम हो
C.विशिष्ट घनत्व कम हो
D.चालकत्व कम हो
Ans: गलनांक कम हो
Q3.विद्युत फ्यूज में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ टिन और सीसा का एक मिश्रधातु होता है इस मिश्रधातु में
A.उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
B.निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
C.निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
D.उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
Ans: निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
Q4.बिजली सप्लाई में मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है बिजली में फ्यूज के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है
A.यह मेन्स स्विच के साथ समानांतर में संयोजित होता है
B.यह मुख्यत: सिल्वर मिश्रधातुओं से बना होता है
C.इसका गलनांक निम्न होता है
D.इसका प्रतिरोध अति उच्च होता है
Ans: इसका गलनांक निम्न होता है
Q5.एक विद्युत सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है
A.संचारण में विद्युत उर्जा के खर्च को कम करने के लिए
B.वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
C.सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत धारा को रोकने के लिए
D.विद्युत तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए
Ans: सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत धारा को रोकने के लिए

Q6.फ्यूज का सिद्धांत है
A.विद्युत का रासायनिक प्रभाव
B.विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
C.विद्युत का उष्मीय प्रभाव
D.विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
Ans: विद्युत का उष्मीय प्रभाव
Q7.फ्यूज तार किससे बनती है
A.टिन और तांबे की मिश्रधातु
B.टिन और सीसा की मिश्रधातु
C.टिन और एल्युमिनियम की मिश्रधातु
D.निकल और क्रोमियम की मिश्रधातु
Ans: टिन और सीसा की मिश्रधातु
Q8.एक बिजली के फ्यूज तार में सामान्य अनुप्रयोगों के लिए निम्नलिखित में से कौन से गुण समूह का होना आवश्यक है
A.मोटा तार,उच्च गलनांक की मिश्रधातु ,कम लम्बाई
B.मोटा तार निम्न गलनांक की मिश्रधातु अधिक लम्बाई
C.कम लम्बाई निम्न गलनांक की मिश्रधातु पतला तार
D.अधिक लम्बाई,निम्न गलनांक की मिश्रधातु,पतला तार
Ans: कम लम्बाई निम्न गलनांक की मिश्रधातु पतला तार
Q9.बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है
A.कॉपर
B.आयरन
C.लेड
D.टंगस्टन
Ans: टंगस्टन
Q10.बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है क्यूंकि-
A.बल्ब के अंदर निर्वात में वायु तेजी से प्रवेश करती है
B.बल्ब के अंदर विस्फोटक गैस होती है
C.बल्ब का फिलामेंट वायु से क्रिया करता है
D.बल्ब के अंदर की गैस अचानक प्रसारित होती है
Ans: बल्ब के अंदर निर्वात में वायु तेजी से प्रवेश करती है

Q11.बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है
A.टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
B.बल्ब के फूट जाने से रोकने के लिए
C.अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए
D.उपरोक्त में से कोई नही
Ans: टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
Q12.बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेंट ट्यूब अधिक पसंद की जाती है क्यूंकि-
A.उसकी रोशनी देने वाली सतह बड़ी होती है
B.वोल्टता की घट बढ़ का उस पर असर नही पड़ता
C.ट्यूब में विद्युत उर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश उर्जा में परिवर्तित हो जाती है
D.रोशनी आँखों के लिए हानिकारक नही होती
Ans: ट्यूब में विद्युत उर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश उर्जा में परिवर्तित हो जाती है
Q13.CFL और LED लैंप में क्या अंतर है
A.प्रकाश उत्पन्न करने के लिए CFL पारो वाष्प और संदीपक का प्रयोग करता है जबकि LED लैंप अर्ध्द्चालक प्रदाथों का प्रयोग करता है
B.CFL की औसत जीवन अवधि LED लैंप से बहुत अधिकहोती है
C.LED लैंप की तुलना में CFL कम उर्जा सक्षम है
D.1 OR 3 विकल्प
Ans: 1 OR 3 विकल्प
Q14.नाइक्रोम के तार हिटिंग एलिमेंट के रूप में प्रयुक्त किये जाते है क्यूंकि-
A.इसके तार खिचे जा सकते है
B.इसका विशिष्ट प्रतिरोध उच्च है
C.लाल तप्त होने परऑक्साइड नही बनता
D.Bऔर C दोनों
Ans: Bऔर C दोनों
Q15.ट्यूब लाइट में व्यय उर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है
A.30-40%'
B.40-50%'
C.50-60%'
D.60-70%'
Ans: 60-70%'

Q16.विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित धरेलू उपकरण है
A.विद्युत हीटर
B.विद्युत बल्ब
C.ट्यूब लाइट
D.उपरोक्त सभी
Ans: उपरोक्त सभी
Q17.100 वाट वाले एक विद्युत लैंप का एक दिन में 10 घंटे प्रयोग होता है एक दिन में लैंप द्वारा कितनी यूनिट उर्जा उपयुक्त होती है
A.1 यूनिट
B.0.1 यूनिट
C.10 यूनिट
D.100 यूनिट
Ans: 1 यूनिट
Q18.एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है तो 5 रु. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा
A.5रु.
B.10रु.
C.25रु.
D.50रु.
Ans: 5रु.
Q19.किलोवाट घंटा किसकी इकाई है
A.विभवान्तर
B.विद्युत शक्ति
C.विद्युत उर्जा
D.विद्युत विभव
Ans: विद्युत उर्जा
Q20.बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ? 1. वाटेज 2. वोल्टेज 3. ओम एम्पियर निम्नांकित कूटों में से सही उत्तर चुनिए -
A.केवल 1
B.1 एवं 2
C.2 एवं 3
D.1 एवं 4
Ans: केवल 1

Post a Comment

0 Comments