Social media

रेडियो सक्रियता GK Questions Set 3

 


Q1.वह प्रणाली क्या कहलाती है जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का कान निर्धारित कने के लिए विघनाभिकता (रेडियोएक्टिविटी )का प्रयोग करती है
A.रेडियम काल निर्धारण
B.युरेनियम काल निर्धारण
C.कार्बन काल निर्धारण
D.ड्यूटेरियम काल निर्धारण
Ans: कार्बन काल निर्धारण
Q2.पृथ्वी की आयु आकलन किया जाता है
A.युरेनियम डेटिंग से
B.कार्बन डेटिंग से
C.परमाणु डेटिंग से
D.जैविक घड़ी से
Ans: युरेनियम डेटिंग से
Q3.रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है
A.मृदा
B.स्मारक
C.जीवाश्म
D.चट्टानें
Ans: जीवाश्म
Q4.सबसे पहले 'रेडियोसक्रियता' शब्द का प्रयोग किसने किया था ?
A.हेनरी बेक्वेरेल
B.मैरी क्यूरी
C.रदरफोर्ड
D.डी ब्रोगली
Ans: हेनरी बेक्वेरेल
Q5.युरेनियम विखंडन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने के लिए किस कण की जरुरत होती है
A.इलेक्ट्रॉन
B.प्रोटॉन
C.न्यूट्रॉन
D.पॉज़िट्रान
Ans: न्यूट्रॉन


Q6.परमाणु बम का अविष्कार किसने किया
A.मैडम क्युरी
B.पियरे क्युरी
C.ऑटो हान
D.अल्बर्ट आइन्स्टीन
Ans: ऑटो हान
Q7.परमाणु शक्ति सयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है
A.विखंडन
B.संलयन
C.तापीय दहन
D.उपरोक्त तीनो का प्रभाव
Ans: विखंडन
Q8.किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होती है
A.संलयन से
B.विखंडन से
C.रासायनिक अभिक्रिया से
D.प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
Ans: विखंडन से
Q9.निम्न में कौन सा सौर उर्जा का स्त्रोत है
A.नाभकीय विखंडन
B.नाभकीय संलयन
C.कृत्रिम रेडियोधर्मिता
D.एक्स किरण उत्सर्जन
Ans: नाभकीय संलयन
Q10.नाभिकीय संयंत्रो में ग्रेफाईट (Graphite) का उपयोग किया जाता है -
A.इंधन की तरह
B.स्नेहक की तरह
C.विमंदक की तरह
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: विमंदक की तरह


Q11.न्युक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है -
A.साथारण पानी
B.भारी पानी
C.द्रव अमोनिया
D.द्रव हाइड्रोजन
Ans: भारी पानी
Q12.रेडियोधर्मिता नापी जाती है -
A.गिगर-मूलर काउंटर
B.पोलरीमीटर
C.कैलोरीमीटर
D.बैरोमीटर
Ans: गिगर-मूलर काउंटर
Q13.हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर काम करता है
A.नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
B.अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
C.नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
D.अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Ans: अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Q14.हाइड्रोजन बम' (Hydrogen Bomb) विकसित किया गया था -
A.एडवर्ड टेलर द्वारा
B.बरनर बॉन ब्रॉन द्वारा
C.जे. रॉबर्ट ओपनहीमर द्वारा
D.सैमुअल कोहेन द्वारा
Ans: एडवर्ड टेलर द्वारा
Q15.रेडियोधर्मी पदार्थ मी किस दौरान कोई परिवर्तन नही होता
A.β उत्सर्जन
B.γ उत्सर्जन
C.ऑक्सीकरण
D.α उत्सर्जन
Ans: γ उत्सर्जन


Q16.निम्न रेडियो तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है
A.रेडियो फॉस्फोरस
B.रेडियो आयोडीन
C.रेडियो आयरन
D.रेडियो सोडियम
Ans: रेडियो सोडियम
Q17.α ,β और γ की वेघन शक्तियां अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती है
A.α ,β ,γ
B.γ ,β ,α
C.β ,α ,γ
D.γ , α ,β
Ans: γ ,β ,α
Q18.रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी ?
A.रदरफोर्ड
B.हेनरी वेक्वेरेल
C.रोएंटजेन
D.आइन्स्टाइन
Ans: हेनरी वेक्वेरेल
Q19.रेडियो सक्रियता किसका गुण है
A.इलेक्ट्रॉन का
B.प्रोटॉन का
C.न्यूट्रॉन का
D.नाभिक का
Ans: नाभिक का
Q20.रेडियोसक्रिय परिवर्तन में भाग लेता है
A.परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन
B.परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन
C.परमाणु के नाभिक
D.इनमे से कोई नहीं
Ans: परमाणु के नाभिक

Post a Comment

0 Comments