Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 5

 


Q1.जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है -
A.FeO
B.Fe₂O₃
C.Fe₂O₃ -xH₂O
D.e₂O₃-xH₂O
Ans: Fe₂O₃ -xH₂O
Q2.जंग लगने पर लोहे का भार -
A.बढता है
B.घटता है
C.कोई परिवर्तन नही होता है
D.परिवर्तित होता है
Ans: बढता है
Q3.लोहे के सतह पर लगाया जाने वाला पेंट लोहे को जंग से बचाता है , क्योंकि यह -
A.लोहे से रासायनिक क्रिया करता है
B.कार्बन डाइऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
C.लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है
D.ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
Ans: ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
Q4.जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है
A.एलुमिनियम
B.कार्बन
C.क्रोमियम
D.टिन
Ans: क्रोमियम
Q5.लोहे का शुद्धतम रूप है
A.कच्चा लोहा
B.पिटवा लोहा
C.ढलवां लोहा
D.स्टील
Ans: पिटवा लोहा


Q6.लोहे को इस्पात में बदलने के लिए उसमे कौन सी धातु मिलाई जाती है
A.रांगा
B.मैंगनीज़
C.कैडमियम
D.निकेल
Ans: निकेल
Q7.स्टेनलेस स्टील को बनाने के लिए लौह के साथ कौन सी धातु उपयोग में लाई जाती है
A.एलुमिनियम
B.क्रोमियम
C.टिन
D.कार्बन
Ans: क्रोमियम
Q8.स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलाई जाती है
A.कार्बन की मात्रा
B.मैंगनीज की मात्रा
C.सिलिकॉनकी मात्रा
D.क्रोमियम की मात्रा
Ans: मैंगनीज की मात्रा
Q9.निम्न में कौन सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है
A.रबड़
B.इस्पात
C.कांच
D.प्लास्टिक
Ans: इस्पात
Q10.यशदलेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ायी जाती है ?
A.ताम्बा
B.जस्ता
C.टिन
D.निकल
Ans: जस्ता


Q11.हरा कसीस (Green Vitrio) का रासायनिक सूत्र है -
A.CaSO₄-2H₂O
B.CuSO₄-5H₂O
C.FeSO₄-7H₂O
D.ZnSO₄-7H₂O
Ans: FeSO₄-7H₂O
Q12.अयस्क को जंग से बचाने के लिए कौन सी प्रक्रिया लाभकारी नही है
A.अनीलन
B.ग्रीज लगाना
C.जस्ते की परत लगाना
D.पेंट करना
Ans: अनीलन
Q13.मोहर लवण (Mohr's Salt) का रासायनिक सूत्र है -
A.K₂SO₄-AI₂(SO₄)₃-24H₂O
B.FeSO₄(NH₄)₂SO₄-24H₂O
C.NaNH₄-HPO₄-H₂O
D.Na₂B₄O₇-10H₂O
Ans: FeSO₄(NH₄)₂SO₄-24H₂O
Q14.किस पदार्थ को लगाने से कटे हुए भाग से रक्त बहना रुक जाएगा
A.सोडियम क्लोराइड
B.पोटेशियम क्लोराइड
C.अमोनियम क्लोराइड
D.फेरिक क्लोराइड
Ans: फेरिक क्लोराइड
Q15.हर थोथा या हरा कसीस किस रासायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है
A.कॉपर सल्फेट
B.जिंक सल्फेट
C.मैग्नीशियम सल्फेट
D.फेरस सल्फेट
Ans: फेरस सल्फेट


Q16.रक्त लप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है -
A.CO + H₂
B.H₂O₂
C.H₂
D.N₂
Ans: H₂
Q17.मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया
A.सोना
B.चांदी
C.तांबा
D.लोहा
Ans: तांबा
Q18.वे कौन-सी दो धातुएं है जो सिल्वर रंग की नहीं होती ?
A.सिडियम और मैग्नीशियम
B.ताम्बा और सोना
C.पैलिडीनम और प्लैटिनम
D.निकल और जिंक
Ans: ताम्बा और सोना
Q19.वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है ,वह धातु है
A.तांबा
B.चांदी
C.निकेल
D.जस्ता
Ans: तांबा
Q20.निम्न में से कौन धातु पीतल ,कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में अभय घटक के रूप में विद्यमान रहती है
A.एंटीमनी
B.तांबा
C.टिन
D.जस्ता
Ans: तांबा

Post a Comment

0 Comments