Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 7

 


Q1.लिथोपोन (Lithopone) है -
A.BaSO₄ + ZnS
B.BaS + ZnSO₄
C.BaSO₃ + ZnSO₄
D.ZnSO₃ + BaSO₄
Ans: BaSO₄ + ZnS
Q2.लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ो से बचाने के लिए उस पर किस लेपन किया जाता है
A.जिंक क्लोराइड
B.सोडियम क्लोराइड
C.अमोनियम क्लोराइड
D.सिल्वर ब्रोमाइड
Ans: जिंक क्लोराइड
Q3.कृंतकनाशी के रूप में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है
A.जिंक कार्बोनेट
B.जिंक क्लोराइड
C.जिंक सल्फाइड
D.जिंक फॉस्फाइड
Ans: जिंक फॉस्फाइड
Q4.रंगने के काम आने वाला तीखा पदार्थ है
A.कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
B.एलुमिनियम सल्फेट
C.कैल्शियम कार्बोनेट
D.जिंक फोस्फेट
Ans: जिंक फोस्फेट
Q5.धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजनगैस देती है , वह है
A.Cu
B.Fe
C.Ag
D.Zn
Ans: Zn


Q6.चांदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है
A.अर्जेनटाइट
B.नेटिव सिल्वर
C.केरार्जीराइट
D.कैलामिन
Ans: अर्जेनटाइट
Q7.किसके निष्कर्षण के लिय सायनाइड विधि प्रयुक्त है
A.चांदी
B.सोना
C.तांबा
D.जस्ता
Ans: चांदी
Q8.निम्न में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन सा है
A.माइका
B.तांबा
C.स्वर्ण
D.चांदी
Ans: चांदी
Q9.निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित है
A.सिल्वर आयोडाइड - हॉर्न सिल्वर
B.सिल्वर क्लोराइड - कृत्रिम वर्षा
C.जिंक फास्फाईट - चूहा विष
D.जिंक सल्फाइड - फिलोस्फर वुल
Ans: जिंक फास्फाईट - चूहा विष
Q10.चांदी की बर्तन कुछ समय के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं
A.चांदी पर नाइट्रेट का लेप बन जाने के कारण
B.चांदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण
C.चांदी पर क्लोराइड का लेप बन जाने के कारण
D.चांदी पर ऑक्साइड का लेप बन जाने के कारण
Ans: चांदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण


Q11.हॉर्न सिल्वर क्या है
A.सिल्वर क्लोराइड
B.सिल्वर ब्रोमाइड
C.सिल्वर नाइट्रेट
D.सिल्वर आयोडाइड
Ans: सिल्वर क्लोराइड
Q12.सिल्वर नाइट्रेट को प्रायः रंगीन बोतलों में ही क्यों रखते हैं
A.यह वायु में ऑक्सीकृत हो जाता है
B.यह सफेद बोतलों में वाष्पीकृत हो जाता है
C.यह सूर्य के प्रकाश में विस्फोट करता है
D.यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
Ans: यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
Q13.लूनर कॉस्टिक का रासायनिक नाम है
A.सोडियम सल्फेट
B.सिल्वर नाइट्रेट
C.कैल्शियम कार्बोनेट
D.मरक्यूरिक क्लोराइड
Ans: सिल्वर नाइट्रेट
Q14.फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्न में से किसकी परत चढ़ाई जाती है ?
A.सिल्वर ऑक्साइड
B.सिल्वर ब्रोमाईट
C.सिल्वर क्लोराइड
D.सिल्वर आयोडाइड
Ans: सिल्वर ब्रोमाईट
Q15.कृत्रिम वर्षा कराने के लिए किस तत्व का प्रयोग किया जाता है
A.सोडियम आयोडाइड
B.सिल्वर ब्रोमाइड
C.इथाइल ब्रोमाइड
D.सिल्वर आयोडाइड
Ans: सिल्वर आयोडाइड


Q16.निम्न में से कौन सी धातु स्वतन्त्र अवस्था में पाई जाती है
A.एलुमिनियम
B.सोना
C.लोहा
D.सीसा
Ans: सोना
Q17.सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु कौन सी है
A.सोना
B.सीसा
C.एलुमिनियम
D.चांदी
Ans: सोना
Q18.धातुओं का राजा' क्या है ?
A.सोना
B.चांदी
C.लोहा
D.एलुमिनियम
Ans: सोना
Q19.सोना मुख्यतः किस अयस्क से नकाला जाता है
A.सेल्वेनाइट
B.केलावेराइट
C.ये दोनों
D.इनमे से कोई भी नहीं
Ans: ये दोनों
Q20.सोना निम्न में से किस अम्ल में घुल जाता है
A.सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
B.सान्द्र नाइट्रिक अम्ल
C.ग्लेशियल एसिटिक अम्ल
D.अम्लराज
Ans: अम्लराज

Post a Comment

0 Comments