Social media

भौतिक विज्ञान: ध्वनि GK Questions Set 2

 


Q1.ध्वनि का वेग भिन्न भिन्न माध्यमों में-
A.समान होता है
B.भिन्न भिन्न होता है ठोस में सबसे अधिक होता है
C.भिन्न भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है
D.भिन्न भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है
Ans: भिन्न भिन्न होता है ठोस में सबसे अधिक होता है
Q2.लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
A.हवा
B.ग्रेनाइट
C.पानी
D.लोहा
Ans: लोहा
Q3.निम्न में से कौन सा एक कथन सही नहीं है
A.तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेगा बढ़ता है
B.वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नही करता है
C.आर्द्रता के बढने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है
D.आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नही होता है
Ans: आर्द्रता के बढने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है
Q4.वायु में ध्वनि का वेग-
A.तापमान के बढ़ने से घटता है
B.तापमान के घटने से बढ़ता है
C.तापमान और आश्रित नही रहता है
D.तापमान के घटने से घटता है
Ans: तापमान के घटने से घटता है
Q5.कथन (A) :रेलगाड़ी के इंजन से निकली भाप पहले दिखाई पड़ती है और सीटी के बाद सुनाई पड़ती है | कारण (R) : प्रकाश तरंगो की चाल की तुलना में ध्वनि तरंगो की चाल बहुत कम होती है |
A.A एवं R दोनों सही है तथा R,A का सही स्पष्टीकरण है |
B.A एवं R दोनों सही है, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C.A सही है, परन्तु R गलत है |
D.A गलत है, परन्तु R सही है |
Ans: A एवं R दोनों सही है तथा R,A का सही स्पष्टीकरण है |

Q6.पराध्वनिक विमान उड़ते है-
A.ध्वनि की चाल से
B.ध्वनि की चाल से कम चाल से
C.ध्वनि की चाल से अधिक चाल से
D.प्रकाश की चाल से
Ans: ध्वनि की चाल से अधिक चाल से
Q7.वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम से एवं उन्ही परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं-
A.स्थायित्व संख्या
B.लैम्लास संख्या
C.ओक्टेंन संख्या
D.मैक संख्या
Ans: मैक संख्या
Q8.मैक अंकों का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है-
A.ध्वनि के
B.जलयान के
C.वायुयान के
D.अन्तरिक्ष यान के
Ans: वायुयान के
Q9.ध्वनि या ध्वनि प्रदुषण मापा जाता है-
A.फान में
B.डेसी में
C.डेसिबल में
D.डेसीमल में
Ans: डेसिबल में
Q10.साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है
A.20-30 डेसीबल
B.30-40 डेसिबल
C.50-60 डेसिबल
D.90-100 डेसिबल
Ans: 30-40 डेसिबल

Q11.ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिन्न करती है, क्या कहलाती है ?
A.तारत्व
B.प्रावस्थान
C.गुणता
D.प्रबलता
Ans: तारत्व
Q12.ध्वनि के किस लक्ष्ण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है
A.तीव्रता (Intensity)
B.तारत्व (Pitch)
C.गुणता (Quality)
D.इनमे से कोई नही
Ans: तारत्व (Pitch)
Q13.पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्यूंकि महिलाओं की आवाज का-
A.आयाम कम होता है
B.आयाम अधिक होता है
C.तारत्व कम होता है
D.तारत्व अधिक होता है
Ans: तारत्व अधिक होता है
Q14.एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज प्रिय क्यों लगती है
A.बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज की तारत्व की तुलना में कम होता है
B.बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है
C.बच्चे में अधिक ताकत होती है
D.उपरोक्त में कोई नही
Ans: बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है
Q15.स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली होती है क्यूंकि स्त्रियों की आवाज -
A.की आवृति अधिक होती है
B.की तरंगदैर्ध्य अधिक होती है
C.का आयाम अधिक होता है
D.का वेग अधिक होता है
Ans: की आवृति अधिक होती है

Q16.यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अंतर के कारण किया जा सकता है
A.तारत्व प्रबलता और गुणता
B.केवल तारत्व और प्रबलता
C.केवल ध्वनि प्रबलता
D.केवल ध्वनि गुणता
Ans: केवल ध्वनि गुणता
Q17.निम्नलिखित में से कौन सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नही होता
A.ध्रुवण
B.विवर्तन
C.परावर्तन
D.अपवर्तन
Ans: ध्रुवण
Q18.ध्वनि तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकतम सीमा जिसके उपर व्यक्ति सुन नही सकता-
A.50Db
B.70Db
C.85Db
D.95Db
Ans: 95Db
Q19.निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदुषण होता है
A.मोटर गाड़ी
B.रेलवे इंजन
C.पॉप म्यूजिक
D.हवाई जहाज की उड़ान भरना
Ans: हवाई जहाज की उड़ान भरना
Q20.नजदीक आती रेलगाड़ी की सिटी की आवाज बढती है जबकि दूर जाने वाली रेल के लिय यह घटती है यह घटना उदाहण है-
A.रमन प्रभाव
B.जूल थॉमसन प्रभाव का
C.क्राम्पटन प्रभाव का
D.डॉप्लर प्रभाव का
Ans: डॉप्लर प्रभाव का

Post a Comment

0 Comments