Social media

भौतिक विज्ञान: ध्वनि GK Questions Set 4

 


Q1.जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते है तो जैसे जैसे सुराही भरती जाती है वैसे वैसे हमे विशेष प्रकार की ध्वनि सुनाई देती है इसका कारण है-
A.विवर्तन
B.व्यतिकरण
C.अनुनाद
D.परावर्तन
Ans: अनुनाद
Q2.रेडीयो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है
A.परावर्तन
B.अनुनाद
C.व्यतिकरण
D.अपवर्तन
Ans: अनुनाद
Q3.जब किसी स्थान पर दो लाऊडस्पीकर साथ साथ बजते है तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नही सुनाई देती है इसका कारण है
A.परावर्तन
B.व्यतिकरण
C.अपवर्तन
D.अनुनाद
Ans: व्यतिकरण
Q4.सुमुद्र में स्थान स्थान पर ऊँचे प्रकाश घर बनाये जाते है जहा से बड़े बड़े साईरन बजाकर जहाज़ों को संकेत भेजे जाते है कभी कभी जहाज नीरव क्षेत्र में पहुच जाते है जहाँ साईंरन की ध्वनि सुनाई नही डेट है ये नीरव क्षेत्र ध्वनि तरंगो के किस गुण के कारण निर्मित होते है
A.परावर्तन
B.व्यतिकरण
C.अपवर्तन
D.अनुनाद
Ans: व्यतिकरण
Q5.जब हम कमरे के अंदर बैठे रहते है तो यद्यपि हम बराबर के कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नही परन्तु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते है इसका कारण है ध्वनि का-
A.परावर्तन
B.अपवर्तन
C.व्यतिकरण
D.विर्वतन
Ans: विर्वतन

Q6.किसी ध्वनि स्त्रोत की आवृति में होने वाले उतार चड़ाव को कहते है
A.रमण प्रभाव
B.डॉप्लर प्रभाव
C.क्राम्पटन प्रभाव का
D.प्रकाश विद्युत प्रभाव
Ans: डॉप्लर प्रभाव
Q7.डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है
A.ध्वनि
B.जनसंख्या
C.मनोविज्ञान
D.मुद्रा प्रचलन
Ans: ध्वनि
Q8.पास आती हुई रेलगाड़ी की सिटी की आवृति या तीक्ष्णता बढती जाती है ऐसा किस घटना के कारण होता है
A.बिग बैंग सिधांत
B.डॉप्लर प्रभाव
C.चार्ल्स नियम
D.आर्कीमिडिज का नियम
Ans: डॉप्लर प्रभाव
Q9.आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्यूंकि आर्द्र वायु में -
A.शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है
B.शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है
C.शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है
D.शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है
Ans: शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है
Q10.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ? ध्वनि का वेग -
A.माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है
B.गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
C.ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
D.ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है
Ans: ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

Q11.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
A.गैसों में ध्वनि की तरंगो की प्रकृति अनुदैर्घ्य होती है
B.20 हर्ट्ज से कम आवृति की ध्वनि तरंगे अपेक्षाकृत प्रबल होती है
C.उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगे अपेक्षाकृत प्रबल होती है
D.उच्च श्रव्य आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगे तीक्ष्ण होती है
Ans: 20 हर्ट्ज से कम आवृति की ध्वनि तरंगे अपेक्षाकृत प्रबल होती है
Q12.निम्नलिखित में से किस प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि उपकरण में किया जाता है
A.रेडियो तरंग
B.सूक्ष्म तरंग
C.अवरक्त तरंग
D.उपरोक्त में से कोई नही
Ans: अवरक्त तरंग
Q13.निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि चाल सबसे अधिक होती है
A.0°C वायु में
B.100°C पर वायु में
C.जल में
D.लकड़ी में
Ans: लकड़ी में
Q14.एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है जब ध्वनि का वेग 332मी०/से० है तो वायुयान की चाल कितनी है
A.166 मी./से.
B.66.4मी./से.
C.332 मी./से
D.664 मी./से.
Ans: 664 मी./से.
Q15.लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी
A.हवा
B.ग्रेनाईट
C.पानी
D.लोहा
Ans: लोहा

Q16.एक जैव पद्धति जिसमे पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
A.सोनोग्राफी
B.ECG
C.EEG
D.एक्स-रे
Ans: सोनोग्राफी
Q17.कौन सी तरंगे शून्य में संचरण नही कर सकतीं
A.प्रकाश
B.ऊष्मा
C.ध्वनि
D.इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
Ans: ध्वनि
Q18.चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुह के समीप रखते है क्यूंकि-
A.उस स्थिति में ध्वनि उर्जा सिर्फ एक दिशा में इन्गिंत होती
B.ध्वनि पूर्णता ध्वनि की बढ़ जाती है
C.ध्वनि स्वर का उतार चढ़ाव बढ़ जाता है
D.इस कार्यवाही का ध्वनि पर कोई प्रभाव नही होता
Ans: उस स्थिति में ध्वनि उर्जा सिर्फ एक दिशा में इन्गिंत होती
Q19.ध्वनि तरंगे नहीं चल सकती हैं -
A.ठोस माध्यम में
B.द्रव माध्यम में
C.गैसीय माध्यम में
D.निर्वात में
Ans: निर्वात में
Q20.वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है
A.राडार
B.सोनार
C.पुकार
D.उपरोक्त में से कोई नही
Ans: सोनार

इन्हें भी पढ़ें

Post a Comment

0 Comments