Social media

परमाणु संरचना GK Questions Set 4

 


Q1.स्थाई नाभिक (हल्का A < 1 0 के साथ ) में
A.न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के समान संख्या होती है
B.प्रोटॉन की अपेक्षा अधिक न्यूट्रॉन होते है
C.कोई न्यूट्रॉन नही होते
D.कोई प्रोटॉन नही होते
Ans: न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के समान संख्या होती है
Q2.यदि कक्षा की संख्या को n से वयक्त किया जाय, तो किसी कक्षा में अधिकतम इलेट्रान की संख्या होगी -
A.n
B.
C.2n²
D.2n³
Ans: 2n²
Q3.इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होते जब तक की इनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाए, यह नियम कहलाता है
A.हुन्ड्स का नियम
B.पाऊली का नियम
C.ऑफ़बाऊ का नियम
D.हाइजेनबर्ग का नियम
Ans: हुन्ड्स का नियम
Q4.अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किया
A.आइन्स्टीन ने
B.हायजनबर्ग ने
C.रदरफोर्ड ने
D.पाऊली ने
Ans: हायजनबर्ग ने
Q5.इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नही किया जा सकता ' यह कथन है
A.हायजनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धांत का
B.पोउली के अपवर्जन सिद्धांत का
C.ऑफबाऊ सिद्धांत का
D.इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी ब्रौगली धारणा का
Ans: हायजनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धांत का


Q6.नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की
A.α कण
B.β कण
C.γ कण
D.X कण
Ans: α कण
Q7.इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की
A.रदरफोर्ड
B.थॉमसन
C.चेड्विक
D.मिलिकन
Ans: मिलिकन
Q8.वह कण जो नाभिकीय कणों को बांधे रखने का काम करता है
A.इलेक्ट्रॉन
B.पॉज़िट्रान
C.न्यूट्रॉन
D.मेसॉन
Ans: मेसॉन
Q9.किसी तत्व की रासंयानिक प्रकृति निर्भर करती है
A.आवेश पर
B.इलेक्ट्रॉन पर
C.संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
D.प्रोटॉन पर
Ans: संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
Q10.किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं
A.परमाणु द्रव्यमान पर
B.परमाणु संख्या पर
C.द्रव्यमान संख्या पर
D.परमाणु भार पर
Ans: परमाणु संख्या पर


Q11.न्यूट्रिनो के खोजकर्ता है
A.एंडरसन
B.पाऊली
C.युकावा
D.गोल्डस्टीन
Ans: पाऊली
Q12.मेसॉन के खोजकर्ता है
A.पाऊली
B.चैडविक
C.युकावा
D.थॉमसन
Ans: युकावा
Q13.निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्लोरीन का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
A.2,7,8
B.2,8,7
C.2,8,8
D.7,8,9
Ans: 2,8,7
Q14.रदरफोर्ड के α कणों ने सबसे पहले दिखाया कि परमाणु में होता है
A.इलेक्ट्रॉन
B.प्रोटॉन
C.नाभिक
D.न्यूट्रॉन
Ans: नाभिक
Q15.आण्विक कक्षा का अभिविन्यास किससे नियंत्रित होता है
A.दिगंशी क्वांटम संख्या से
B.मुख्य क्वांटम संख्या से
C.चुम्बकीय क्वांटम संख्या से
D.प्रचक्रण क्वांटम संख्या से
Ans: चुम्बकीय क्वांटम संख्या से


Q16.एक परमाणु के तीन आधारभूत अव्यव कौन से हैं
A.प्रोटॉन ,न्यूट्रॉन तथा आयन
B.प्रोटॉन ,न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
C.प्रोटियम, ड्यूटेरियम तथा ट्राईटियम
D.प्रोटॉन ,न्यूट्रिनोस तथा आयन
Ans: प्रोटॉन ,न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
Q17.एकधाआयनित कार्बन परमाणु के नाभिक में क्या होता है
A.6 प्रोटॉन ,6 न्यूट्रॉन
B.5 प्रोटॉन , 6 न्यूट्रॉन
C.6 प्रोटॉन ,6 न्यूट्रॉन,6 इलेक्ट्रॉन
D.12 प्रोटॉन , 6 न्यूट्रॉन,6 इलेक्ट्रॉन
Ans: 6 प्रोटॉन ,6 न्यूट्रॉन
Q18.निम्न में कौन सा एक परमाणु भाग नहीं है
A.इलेक्ट्रॉन
B.प्रोटॉन
C.न्यूट्रॉन
D.फोटोन
Ans: फोटोन
Q19.जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्षा में होते है , थो उनमे क्या पाया जाता है
A.एक जैसा चक्रण
B.विपरीत चक्रण
C.एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण
D.कोई चक्रण नहीं
Ans: विपरीत चक्रण
Q20.परमाणु अभाज्य है, यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था ?
A.डाल्टन
B.बर्जीलियस
C.रदरफोर्ड
D.आवोगाद्रो
Ans: डाल्टन

Post a Comment

0 Comments