Social media

भौतिक विज्ञान: प्रकाश GK Questions Set 4

 


Q1.साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगो का बनना किस परिघटना का परिणाम है
A.भूलीं परावर्तन और व्यतिकरण
B.बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
C.अपवर्तन और परिक्षेपण
D.ध्रुवण और व्यक्तिकरण
Ans: भूलीं परावर्तन और व्यतिकरण
Q2.वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?
A.उत्तल लेंस
B.अवतल लेंस
C.उत्तल दर्पण
D.अवतल दर्पण
Ans: उत्तल दर्पण
Q3.निम्न में से क्या वायुमण्डलीय अपवर्तन का परिणाम नही है
A.सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना
B.सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना
C.रात के समय तारों का टिमटिमाना
D.सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊंचाई से ज्यादा ऊंचाई पर दिखाना
Ans: सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना
Q4.रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है -
A.उत्तल
B.अवतल
C.समतल
D.इनमे से कोई नहीं
Ans: अवतल
Q5.वाहनों के अग्रदीपों में किस प्रकार का दर्पण का इस्तेमाल होता है
A.समतल दर्पण
B.उतल दर्पण
C.अवतल दर्पण
D.परवलयिक दर्पण
Ans: परवलयिक दर्पण

Q6.दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते है
A.अवतल दर्पण
B.समतल दर्पण
C.उतल दर्पण
D.इनमे से कोई नही
Ans: अवतल दर्पण
Q7.इनमे से कौन सही है ?
A.1/f = 1/u - 1/v
B.f= D/2
C.1/f = 1/u +1/v
D.f= u+v
Ans: 1/f = 1/u +1/v
Q8.किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहाँ बनता है ?
A.कॉर्निया
B.आइरिस
C.प्यूपिल
D.रेटिना
Ans: रेटिना
Q9.रेटिना का नेत्र द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब होता है -
A.वास्तविक, उल्टा, छोटा
B.वास्तविक, सीधा, बड़ा
C.वास्तविक, सीधा, छोटा
D.अवास्तविक, उल्टा, छोटा
Ans: वास्तविक, उल्टा, छोटा
Q10.किस व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होती है
A.व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
B.व्यक्ति की ऊंचाई की आधी
C.व्यक्ति की ऊंचाई की एक चौथाई
D.व्यक्ति की ऊंचाई की दोगुनी
Ans: व्यक्ति की ऊंचाई की आधी

Q11.जब कोई वस्तु दो समानांतर दर्पणों के बीच रखी जाती है तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होती है
A.दो
B.तीन
C.चार
D.अनंत
Ans: अनंत
Q12.दो समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबती जल रही है दर्पण में मोमबती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे
A.2
B.3
C.4
D.अनन्तं
Ans: 3
Q13.जब समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए
A.
B.60°
C.90°
D.45°
Ans: 90°
Q14.यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60० कोण पर आनत है के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे
A.3
B.4
C.5
D.6
Ans: 5
Q15.अभिसारी लेंस वह होता है जो-
A.किरणें फैलाता है
B.किरणें एकत्रित करता है
C.काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है
D.वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
Ans: किरणें एकत्रित करता है

Q16.अपसारी लेंस वह होता है जो-
A.किरणें फैलाता है
B.किरणें एकत्रित करता है
C.काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है
D.वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
Ans: किरणें फैलाता है
Q17.प्रकाश का रंग निर्धारित होता है इसके-
A.आयाम से
B.तरंगदैर्घ्य से
C.तीव्रता से
D.वेग से
Ans: तरंगदैर्घ्य से
Q18.पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसे करता है
A.उतल दर्पण
B.उत्तल लेंस
C.अवतल दर्पण
D.अवतल लेंस
Ans: अवतल लेंस
Q19.हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते है ये प्रकाश के किस प्रकार के किरणपुंज है
A.अपसारी
B.बेतरतीब
C.समांतर
D.अभिसारी
Ans: समांतर
Q20.डाईऑप्टर किसकी इकाई है
A.लेंस की क्षमता की
B.लेंस की फोकस दूरी की
C.प्रकाश की तीव्रता की
D.ध्वनि की तीव्रता की
Ans: लेंस की क्षमता की

Post a Comment

0 Comments