Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 13

 


Q1.ऑडियो और वीडिओ टेप में कौन सा रासायनिक पदार्थ का लेप होता है
A.आयरन ऑक्साइड
B.सोडियम ऑक्साइड
C.सिल्वर आयोडाइड
D.इनमे से कोई भी नहीं
Ans: आयरन ऑक्साइड
Q2.निम्न में कौन सा एक लौह अयस्क है
A.बॉक्साइट
B.मैग्नेटाइट
C.लिग्नाइट
D.नाइट्राइट
Ans: मैग्नेटाइट
Q3.किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है
A.तांबा
B.टंग्स्टन
C.नाइक्रोम
D.जस्ता
Ans: नाइक्रोम
Q4.लेड पेन्सिल में लेड कितने प्रतिशत होता है
A.0
B.100
C.77
D.65
Ans: 0
Q5.पोर्टलैंड सीमेंट में निम्नलिखित में से ककून-सा एक चूना (CaCO), (SiO₂) एलुमिना (AI₂O₃) और फेरिक ऑक्साइड (Fe₂O₃) की मात्रा का सही अनुक्रम है -
A.CaO > SiO₂ > AI₂O₃ > Fe₂O₃
B.SiO₂ > CaO > Fe₂O₃ >AI₂O₃
C.AI₂O₃ >SiO₂ > CaO > Fe₂O₃
D.Fe₂O₃ >AI₂O₃ > SiO₂ > CaO
Ans: CaO > SiO₂ > AI₂O₃ > Fe₂O₃


Q6.निम्न धातुओं में सबसे हीन चालक कौन सा है
A.लोहा
B.सीसा
C.सिल्वर
D.स्वर्ण
Ans: सीसा
Q7.पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में मदद मिलती है -
A.सीमेंट का सामर्थ्य बढ़ाने में
B.सीमेंट के शीघ्र जमने में
C.सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने के लिए
D.सीमेंट का लागत कम करने में
Ans: सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने के लिए
Q8.सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण का खूब तप्त किया जाता है
A.चूना पत्थर और ग्रेफाइट
B.चूना पत्थर और मृतिका
C.ग्रेफाइट
D.मृतिका और ग्रेफाइट
Ans: चूना पत्थर और मृतिका
Q9.बेकिंग सोडा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
A.इसका प्रयोग सोडा अम्ल अग्निशामक में होता है
B.यह भोजन पकाने की प्रक्रिया तीव्रतर करने के लिए मिलाया जाता है
C.यह एक संक्षारी क्षारक है
D.यह आमाशय में अम्ल के अधिक्य को निष्प्रभावी करता है
Ans: यह एक संक्षारी क्षारक है
Q10.निम्नलिखित में से किसमें कार्बन का अधिकतम प्रतिशत अंतर्विष्ट होता है ?
A.पिटवा लोहा
B.उच्च वेग इस्पात
C.ढलवां लोहा
D.जंगरोधी इस्पात
Ans: पिटवा लोहा


Q11.पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव है -
A.ताम्बा और जस्ता
B.जस्ता और टिन
C.ताम्बा और टिन
D.ताम्बा, टिन और जस्ता
Ans: ताम्बा और जस्ता
Q12.सोने को घोला जा सकता है
A.सल्फ्यूरिक एसिड में
B.नाइट्रिक एसिड में
C.सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
D.नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण
Ans: नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण
Q13.निम्नलिखित में से किस खनीज में ऑक्सीजन नहीं होती है ?
A.हेमाटाईट
B.बौक्साईट
C.क्रायोलाईट
D.कैल्साइट
Ans: क्रायोलाईट
Q14.सोडा क्षार (धोने का सोडा) किसका नाम है ?
A.सोडियम हाइड्रोक्साइड
B.निर्जल सोडियम कार्बोनेट
C.सोडियम बाईकार्बोनेट
D.हाईड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
Ans: हाईड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
Q15.निम्न में कौन सी मिश्रधातु नही हैं
A.स्टील
B.पीतल
C.ब्रॉन्ज
D.तांबा
Ans: तांबा


Q16.निम्न में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भण्डार हैं
A.रेडियम
B.थोरियम
C.प्लूटोनियम
D.युरेनियम
Ans: थोरियम
Q17.फ्यूज तार किससे बनी होती है
A.टिन और तांबे की मिश्रधातु से
B.टिन और सीसा की मिश्रधातु से
C.टिन और एलुमुनियम की मिश्रधातु से
D.निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु से
Ans: टिन और सीसा की मिश्रधातु से
Q18.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A. मारफीन B. सोडियम C. बोरिक अम्ल D. जर्मन सिल्वर सूची-II 1. एंटीसेप्टिक 2. मिश्रधातु 3. एनाल्जेसिक 4. किरोसिन तेल
A.A → 4, B → 3, C → 1, D → 2
B.A → 2, B → 4, C → 3, D → 1
C.A → 3, B → 1, C → 4, D → 2
D.A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
Ans: A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
Q19.किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जे बनाने के काम आता है
A.तांबा
B.लोहा
C.एलुमिनियम
D.इनमे से कोई भी नही
Ans: एलुमिनियम
Q20.स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषालु धातु प्रदूषक है
A.कॉपर
B.लेड
C.कैडमियम
D.मरकरी
Ans: लेड


Post a Comment

0 Comments