Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 11

 


Q1.मोबाइल फोन की बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मुख्यत: उपयोग में लायी जाती है ?
A.ताम्र
B.जस्ता
C.निकेल
D.लिथियम
Ans: लिथियम
Q2.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (रसायन) A. बिना बुझा हुआ चुना B. कॉस्टिक सोडा C. धोबन सोडा D. खाने का सोडा सूची-II (सूत्र) 1. NaHCO₃ 2. Na₂CO₃ 3. NaOH 4. Ca(OH)₂ 5. CaO
A.A → 5, B → 3, C → 2, D → 1
B.A → 5, B →3, C → 1, D → 2
C.A → 4, B → 5, C → 2, D → 1
D.A → 4, B → 5, C → 1, D → 2
Ans: A → 5, B → 3, C → 2, D → 1
Q3.आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है
A.सोडियम
B.मैग्नीशियम
C.बेरियम
D.स्ट्रान्शियम
Ans: बेरियम
Q4.उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है
A.फ़्लोरिन
B.पोटाशियम
C.सीसा
D.एलुमिनियम
Ans: पोटाशियम
Q5.बारूद बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का इस्तेमाल किया जाता है ?
A.मैग्नीशियम सल्फेट
B.पोटेशियम नाइट्रेट
C.सोडियम सिटएरेट
D.कैल्सियम सल्फेट
Ans: पोटेशियम नाइट्रेट


Q6.प्याज लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है
A.लिथियम
B.सोडियम
C.पोटाशियम
D.क्लोरिन
Ans: पोटाशियम
Q7.शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है
A.सोडियम क्लोराइड
B.सल्फ्यूरिक अम्ल
C.मैंगनीज डाइऑक्साइड
D.पोटाशियम हाइड्रोक्साइड
Ans: मैंगनीज डाइऑक्साइड
Q8.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A. नीला थोथा B. एप्सम साल्ट C. बेकिंग सोडा D. कास्टिक सोडा सूची-II 1. सोडियम बाईकार्बोनेट 2. सोडियम हाइड्रोक्साइड 3. मैग्निशीय्म सल्फेट 4. कॉपर सल्फेट
A.A → 3, B → 4, C → 2, D → 1
B.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
C.A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
D.A → 4, B → 3, C → 1, D → 2
Ans: A → 4, B → 3, C → 1, D → 2
Q9.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A. नीला थोथा B. हरा कसीस C. चिली साल्टपीटर D. कैरोमल सूची-II 1. फेरस सल्फेट 2. मरक्युरस क्लोराइड 3. कॉपर सल्फेट 4. सोडियम नाइट्रेट
A.A → 3, B → 1, C → 2, D → 4
B.A → 3, B → 1, C → 4, D → 2
C.A → 1, B → 3, C → 4, D → 2
D.A → 1, B → 3, C → 2, D → 4
Ans: A → 3, B → 1, C → 4, D → 2
Q10.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A. जियोलाईट B. सोडियम थायोसल्फेट C. मैग्नीशियम सल्फेट D. ग्रेफाईट सूची-II 1. शोधक 2. माचिस 3. शुष्क सेल 4. जल शुद्धिकरण 5. फोटोग्राफी
A.A → 3, B → 5, C → 2, D → 4
B.A → 4, B → 1, C → 2, D → 3
C.A → 3, B → 2, C → 1, D → 5
D.A → 4, B → 5, C → 1, D → 3
Ans: A → 4, B → 5, C → 1, D → 3


Q11.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A. पोटेशियम ब्रोमाइड B. पोटेशियम नाइट्रेट C. पोटेशियम सल्फेट D. मोनो पोटेशियम टार्टरेट सूची-II 1. उर्वरक 2. फोटोग्राफी 3. बेकरी 4. बारूद
A.A → 2, B → 4, C → 1, D → 3
B.A → 2, B → 4, C → 3, D → 1
C.A → 4, B → 2, C → 3, D → 1
D.A → 4, B → 2, C → 1, D → 3
Ans: A → 2, B → 4, C → 1, D → 3
Q12.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (अणु) A. विटामिन B₁₂ B. हीमोग्लोबिन C. क्लोरोफिल D. पीतल सूची-II (उपस्थित तत्व) 1. मैग्नीशियम 2. कोबाल्ट 3. ताम्बा 4. लोहा
A.A → 2, B → 4, C → 1, D → 3
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
C.A → 4, B → 1, C → 2, D → 3
D.A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
Ans: A → 2, B → 4, C → 1, D → 3
Q13.निम्न में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं
A.Zn और S
B.K और Hg
C.Sr और Ba
D.Cr और Ni
Ans: Sr और Ba
Q14.एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भण्डार हैं
A.प्लूटोनियम
B.रेडियम
C.थोरियम
D.युरेनियम
Ans: थोरियम
Q15.मोती की रासायनिक सरंचना है
A.कैल्शियम कार्बोनेट
B.कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट
C.कैल्शियम क्लोराइड
D.कैल्शियम सल्फेट
Ans: कैल्शियम कार्बोनेट


Q16.निम्न में कौन सा सीमेंट का मुख्य संघटक है
A.जिप्सम
B.चूना पत्थर
C.राख
D.मटियार
Ans: चूना पत्थर
Q17.निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है
A.लोहा
B.तांबा
C.चांदी
D.ऐलुमिनियम
Ans: ऐलुमिनियम
Q18.कलपक्कम के फ़ास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
A.समृद्ध युरेनियम
B.थोरियम
C.प्लूटोनियम
D.टंग्स्टन
Ans: समृद्ध युरेनियम
Q19.फिटकरी गंदे पानी को किस तरह साफ़ करती है
A.अवशोषण
B.अविशोषण
C.स्कन्दन
D.अपोहन
Ans: स्कन्दन
Q20.गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो एंटीसेप्टिक एवं डिसइन्फेकटेंट की तरह उपयोग होता है -
A.पोटेशियम नाइट्रेट
B.सोडियम थायोसल्फेट
C.पोटेशियम परमैंगनेट
D.कैल्सियम फास्फेट
Ans: पोटेशियम परमैंगनेट


Post a Comment

0 Comments