Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 12

 


Q1.गन पाउडर किस मिश्रण से बनता है ?
A.पोटेशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
B.पोटेशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
C.चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाइट्रेट
D.पोटेशियम सल्फेट एवं चारकोल
Ans: चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाइट्रेट
Q2.निम्न धातु युग्मो में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु सबसे भारी धातु है
A.लिथियम तथा पारा
B.लिथियम तथा ओस्मियम
C.एलुमिनियम तथा ओस्मियम
D.एलुमिनियम तथा पारा
Ans: लिथियम तथा ओस्मियम
Q3.चिली शोर' किसका सामान्य नाम है ?
A.पोटेशियम नाइट्रेट
B.सोडियम नाइट्रेट
C.सोडियम नाइट्राइट
D.पोटेशियम नाइट्राइट
Ans: सोडियम नाइट्रेट
Q4.शुष्क सेल में निम्न में से किनका विद्युत अपघयों के रूप में प्रयोग होता है
A.अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
B.सोडियम और कैल्शियम क्लोराइड
C.मैग्नीशियम और जिंक क्लोराइड
D.अमोनियम और कैल्शियम क्लोराइड
Ans: अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
Q5.समृद्ध युरेनियम होता है -
A.विशेष खोल में रखी युरेनियम की छड़ें
B.प्राकृतिक युरेनियम जिसमे रेडियोधर्मी U²³⁵ आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
C.प्राकृतिक युरेनियम और थोरियम का मिश्रण
D.क्रोमियम की कोटिंग की हुई युरेनियम की छड़ें
Ans: प्राकृतिक युरेनियम जिसमे रेडियोधर्मी U²³⁵ आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है


Q6.निम्न में किस एक में रजत नही होता है
A.हॉर्न सिल्वर
B.जर्मन सिल्वर
C.रूबी सिल्वर
D.लूनर कास्टिक
Ans: जर्मन सिल्वर
Q7.निम्न में से कौन सा एक यशद पुष्प कहलाता है
A.जिंक ब्रोमाइड
B.जिंक नाइट्रेट
C.जिंक ऑक्साइड
D.जिंक क्लोराइड
Ans: जिंक ऑक्साइड
Q8.सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है
A.बेकिंग सोडा
B.सोडा एश
C.सोडा लाइम
D.बेकिंग पाउडर
Ans: बेकिंग सोडा
Q9.मशाला एक मिश्रण होता है , जल , बालू और
A.बुझे हुए चूने का
B.बिना बुझे हुए चूने का
C.चूना पत्थर का
D.जिप्सम का
Ans: जिप्सम का
Q10.फोटोग्राफी में निम्न में कौन सा यौगिक प्रयोग किया जाता है
A.एलुमिनियम हाइड्रोक्साइड
B.सिल्वर ब्रोमाइड
C.पोटेशियम नाइट्रेट
D.सोडियम क्लोराइड
Ans: सिल्वर ब्रोमाइड


Q11.विद्युततापी साथन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है , वह कौन सी है
A.जर्मन सिल्वर
B.सोल्डर
C.मिश्रधातु इस्पात
D.नाइक्रोम
Ans: नाइक्रोम
Q12.स्टेनलेस स्टील में कौन से तत्व शामिल होते हैं
A.क्रोमियम, निकेल और लोहा
B.निकेल , लोहा और कार्बन
C.लोहा, कार्बन और तांबा
D.लोहा , क्रोमियम और कार्बन
Ans: लोहा , क्रोमियम और कार्बन
Q13.जिंक सल्फेट आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है
A.कवकनाशी के रूप में
B.शाकनाशी के रूप में
C.कृन्तनाशी के रूप में
D.गन्धहारक में रूप में
Ans: कवकनाशी के रूप में
Q14.बर्तन के प्रयुक्त होने वाला जर्मन सिल्वर एक एलॉय है
A.कॉपर, सिल्वर और निकेल
B.कॉपर , जिंक और निकेल
C.कॉपर , जिंक और एलुमिनियम
D.कॉपर, निकेल और एलुमिनियम
Ans: कॉपर , जिंक और निकेल
Q15.स्वर्ण का शुद्धतम रूप है -
A.24 कैरेट
B.100 कैरेट
C.20 कैरेट
D.22 कैरेट
Ans: 24 कैरेट


Q16.कठोर स्टील में होता है
A.2 से 5 % कार्बन
B.0.5 से 1.5 % कार्बन
C.0.1 से 0.4 प्रतिशत कार्बन
D.0.01 स 0.04 % कार्बन
Ans: 0.5 से 1.5 % कार्बन
Q17.जर्मन सिल्वर में निम्न में कौन सा नही होता है
A.कॉपर
B.निकेल
C.सिल्वर
D.जिंक
Ans: सिल्वर
Q18.माणिक्य और नीलम किसके ऑक्साइड होते हैं
A.कॉपर
B.टिन
C.आयरन
D.एलुमिनियम
Ans: एलुमिनियम
Q19.उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है
A.फ्लुओरिन
B.पोटेशियम
C.सीसा
D.एलुमिनियम
Ans: पोटेशियम
Q20.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I A. कांसा B. पीतल C. जर्मन सिलवर D. मृद्रण धातु सूची-II 1. सीसा, एन्टिमनी, टिन 2. तांबा, जिंक, निकल 3. तांबा, जिंक 4. तांबा, टिन
A.A → 3, B → 2, C → 1, D → 4
B.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
C.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
D.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
Ans: A → 4, B → 3, C → 2, D → 1


Post a Comment

0 Comments