Social media

धातुएं और उनके यौगिक GK Questions Set 15

 


Q1.निम्न में से किस धातु में कॉपर सल्फेट विलयन से तांबे का निपेक्ष हो जाता है
A.स्वर्ण
B.प्लैटिनम
C.पारद
D.लौह
Ans: लौह
Q2.निम्नलिखित कथनों में से कांच के बारे में कौन-से कथन सही है ? 1. कांच अनन्तं श्यानता वाला अतिशीतल द्रव है | 2. बैंगनी रंग का कांच MnO₂ को मिलाने से प्राप्त किया जाता है 3. कांच एक मानव-निर्मित सिलिकेट है | 4. कांच एक क्रिस्टलीय पदार्थ है |
A.1,2 और 4
B.2,3 और 4
C.1,2 और 3
D.1 और 3
Ans: 1,2 और 3
Q3.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (धात्विक ऑक्साइड) A. युरेनियम ऑक्साइड B. ब्यूप्रस ऑक्साइड C. कोबाल्ट ऑक्साइड D. क्रोमियम ऑक्साइड सूची-II (कांच का प्रदत्त रंग) 1. लाल 2. नीला 3. हरा 4. पीला
A.A → 4, B → 1, C → 2, D → 3
B.A → 3, B → 2, C → 1, D → 4
C.A → 4, B → 2, C → 1, D → 3
D.A → 3, B → 1, C → 2, D → 4
Ans: A → 4, B → 1, C → 2, D → 3
Q4.वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था ?
A.सोडियम
B.पोटेशियम
C.प्लूटोनियम
D.युरेनियम
Ans: प्लूटोनियम

इन्हें भी पढ़ें

Post a Comment

0 Comments